4 Steps Mutual Fund Distributor Kaise Bane

4 Steps Mutual Fund Distributor Kaise Bane
म्यूचूअल फंड की बात करें तो यह एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है, जैसा की लोग इन्वेस्टमेंट को लेकर जागरूक हो रहे हैं, इस जाकरूकता को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है की मार्च 2024 तक म्यूचूअल फंड इंडस्ट्री की सभी स्कीमों में लगभग 50 लाख करोड़ रुपये तक इन्वेस्ट होने के चांस है। आप खुद सोच सकते है, कि यह इंडस्ट्री आपको इन्वेस्टमेंट के रूप में कितने अवसर दे सकती है, इस सब को ध्यान में रखते हुए मैं आपको म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर बनने के एक अवसर के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसमें मैं आपको बताऊंगा की - "म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने ? या Mutual Fund Agent Kaise Bane"

इतनी डिजिटल ग्रोथ होने के बाद भी कोई भी इंसान अपने पैसे को भी जोखिम भरी जगह में इन्वेस्ट नहीं करना चाहता। म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करना सरल तो है, पर आज भी लोगों के लिए यह पता करना कठिन है, की कौन सा म्यूचूअल फंड उनके लिए सही है। इसे देखते हुए म्यूचूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनना आपके लिए अवसरों से भरा हुआ एक करियर ऑप्शन हो सकता है । और म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनने की प्रक्रिया भी काफी सीधी है।

तो चलिए जानते है, कि"म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने" 

म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर या एजेंट कैसे बने ? Mutual Fund Distributer Kaise Baneम्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने ? Mutual Fund Distributer Kaise Bane

इससे पहले की आप जाने की भारत में म्यूचुअल(Mutual) फंड एजेंट कैसे बने? ( म्यूच्यूअल फण्ड डिट्रिब्यूटर को ही एजेंट भी कहा जाता है ) आपको इससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए की म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर क्या होता है ? 

म्यूचूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर क्या होता है ? |  (Mutual Fund Distributor Kya Hota Hai) 

म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर एक ऐसा व्यक्ति होता है, जिसका काम लोगों को म्यूच्यूअल फण्ड्स में इन्वेस्ट करने में सहायता करने का होता है। म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर लोगों को उनके लिए सही और एक अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड्स चुनकर उसमें इन्वेस्ट करने के लिए प्लान बनाने में हेल्प करता है।

ये लोगों को अलग अलग तरह के के फाइनेंसियल इन्वेस्टमेंट व अन्य फाइनेंसियल जानकारी देते हैं, इसके अलावा म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर लोगों को उनकी जरूरत और गोल्स को ध्यान में रखते हुए इन्वेस्टमेंट करने में मदद करते हैं। इसके लिए उन्हें खुदको as a best म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर प्रूफ करना करना होता है, ताकि वे यह सुनिश्चित कर सकें कि वे लोगों को फाइनेंसियल एडवाइस देने के योग्य हैं।

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने 4 आसान स्टेप्स - 

यदि आप भी एक म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड एजेंट या वितरक बनना एक आसान प्रक्रिया है, लेकिन इसमें कई चरण शामिल होते हैं। यदि आप भी इसमें अपना करियर बनाने की सोंच रहे हैं तो म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए स्टेपों की आवश्यकता होती है, जो यहाँ नीचे दिए गए हैं | 

How To Become A Mutual Fund Distributor 4 स्टेप्स - 
  1. NISM VA परीक्षा के लिए पंजीकरण करें
  2. NISM VA परीक्षा उत्तीर्ण करें
  3. Know Your Distributor(KYD) प्रक्रिया को पूरा करें
  4. AMCs या National Broker के साथ रजिस्टर करें
ये 4 स्टेप्स म्यूच्यूअल आपको म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर बनने में मदद करेंगे | 

स्टेप- 1. NISM VA परीक्षा के लिए पंजीकरण करें

If You Want To Become Mutual Fund Distributor यानी यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड डिट्रिब्यूटर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले NISM-Series-V-A: Mutual Fund Distributors Certification Examination देना होता है। 

Mutual Fund Agent बनने के इच्छुक व्यक्ति को इस एग्जाम में पंजीकरण करने के लिए आप NISM के ऑफिसियल वेबसाईट पर लॉगिन कर सकते हैं,  इसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती है, जैसे - नाम , पता, शैक्षिक जानकारी, फोटो व सिग्नेचर जो आपको ध्यान से भरकर आगे बढ़ना होता है, जहाँ आपको ₹1500 के पंजीकरण फीस का पेमेंट करना होता है।

इसके  बाद आपको अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा का केंद्र चुन लेना है। जब एक बार आपका पंजीकरण हो जाए, तो आपको एक PDF फाइल डाउनलोड करने को मिल जायगी हैं, जो आपको परीक्षा की तैयारी करने में हेल्प करती है।

यदि आप चाहें तो इस Exam की तैयारी किताब या अनलाइन दोनों तरह से कर सकते है। यहाँ आपको NISM VA Exam के लिए एक अच्छी किताब की हार्ड कॉपी दी गई है, जो आप नीचे दिए गए लिंक से खरीद सकते है । पढ़ें - Gold me invest kaise kare | सोने में निवेश करने के तरीके

स्टेप -2. NISM VA परीक्षा उत्तीर्ण करें

यदि आप NISM VA Exam में टॉप करते हैं, तो आपको म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनने का Certificate मिल जाता है। इस Exam को देने के 30 दिनों बाद आपको हार्ड कॉपी के रूप सर्टिफिकेट उपलब्ध हो जाएगा, लेकिन यदि आप चाहें तो परीक्षा परिणाम आने के तुरंत बाद इसका ई-प्रारूप डाउनलोड कर सकते है।

आपको यह जरूर याद रखना चाहिए की - यह सर्टिफिकेट सिर्फ 3 वर्षों के लिए मान्य होता है | 

स्टेप - 3. Know Your Distributor(KYD) प्रक्रिया को पूरा करें

NISM VA Exam में पास होने और प्रमाणित होने के बाद, आपको Know Your Distributor(KYD) करवानी होती है । इसके बाद ही एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) आपको भारत में म्यूचुअल फंड योजनाओं की बिक्री के लिए AMFI Registration Number (ARN) जारी करते हैं । यह जरूरी प्रोसेस होती है । इसके बाद आपको ARN के लिए आवेदन पत्र में अपना PAN, NISM Distribution certificate Enrollment Number, आधार और भी जानकारी देनी होती है ।

इसके साथ ही आपको इन सभी दस्तावेज को CAMS-KRA (KYC पंजीकरण एजेंसी) के कार्यालय में जमा करना होता  है । इन जरूरी दस्तावेजों के वेरीफाई होने के बाद, आपको (अब एक म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर ) ARN Number दिया जाता है, और आपका ARN कार्ड भी कुछ ही दिनों के अंदर आपके द्वारा आवेदन पत्र में डाले गए पते पर आ  जाता है।

स्टेप - 4. AMCs या National Broker के साथ रजिस्टर करें

एक बार जब आप म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में अपना ARN नंबर प्राप्त कर लेते हैं, तो अब आप पूर्ण रूप से म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर कहलाते हैं। तो अब आप अपने ग्राहकों को म्यूचूअल फंड योजनाए बेच सकते और कॉमिसन प्राप्त कर सकते हैं। पर किसी भी तरह की AMC म्यूचूअल फंड स्कीम को बेचने के लिए पहले आपको उनके साथ जुड़ना होता है।

इसलिए कुछ म्यूचूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर अपने निवेशको और अपनी सुविधा के लिए नैशनल ब्रोकर के साथ जुड़ जाते है। ऐसा करने से उनको कॉमिसन तो काम प्राप्त होता है लेकिन उनको काफी आसानी हो जाती है । क्योंकि ऐसा करने से वो बिना AMCs से जुड़े उन AMCs के म्यूचूअल फंड स्कीम अपने ग्राहकों को बेच पाते है ।

म्यूच्यूअल फण्ड डिट्रिब्यूटर बनना चाहते है, तो आपको इससे जुड़े कुछ जरूरी प्रश्नो के उत्तर यहाँ नीचे दिए गए हैं, जिन्हे आपको जरूर पढ़ना चाहिए | 

म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट एग्जाम के लिए योग्यता (Mutual Fund Agent Exam Eligibility)

NISM म्यूच्यूअल फंड परीक्षा देने के लिए किसी भी व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए, कोई भी 18 साल से ज्यादा उम्र का व्यक्ति NISM परीक्षा दे सकता है, और यदि वो इस परीक्षा पास होता है, तो वो म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर/एडवाइजर बन सकता है | 

How To Register As Mutual Fund Distributor

एक बार जब आप NISM की परीक्षा पास कर लेते हैं, तो उसके बाद, आपको AMFI रजिस्ट्रेशन संख्या (ARN) दी जाती है। यह हर म्यूच्यूअल फण्ड डिट्रिब्यूटर के लिए एक युनीक कोड होता है, जो आपको AMFI में register करने पर दिया जाता है। इसके साथ ही ARN नंबर के साथ, उम्मीदवारों को एक कर्मचारी पहचान संख्या जिसे EUIN कहा जाता है, एक कोड के रूप में मिलती है ।

म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट कमीशन

म्‍यूचुअल फंड के रूप में आपके मन में भी यह प्रश्न आ सकता है, की म्युचुअल फंड एजेंट कितना कमिशन कमाते हैं? क्या वे प्रत्येक एसआईपी पर कमिशन कमाते हैं या फिर वार्षिक कमीशन कमाते हैं? तो जैसा की डिस्‍ट्रीब्‍यूटर बनने पर आपको कमीशन के रूप में पैसा मिलता है, यह जो कमिशन है वो हर तरह के फंड के लिए अलग हो सकती है | 

 उदाहरण के लिए जैसे - 
  1. ईएलएसएस फंड्स में आपको 4.5% से 10% तक का कमीशन मिलता है | 
  2. यहीं आपको इक्विटी म्यूचुअल फंड में 0.5% से 2.5% तक का कमीशन मिल सकता है | 

म्यूचुअल फंड सलाहकार कैसे बनें?

म्यूच्यूअल फण्ड सलाहकार जो की म्यूच्यूअल फण्ड की दुनिया का एक अच्छा करियर ऑप्शन है, जिन्हे म्यूच्यूअल फण्ड की अच्छी सटीक जानकारी है, वो म्यूच्यूअल फण्ड सलाहकार बनकर भी इससे पैसा कमा सकते हैं, यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड सलाहकार बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उन्ही चरण को  फॉलो करना होता है, तो आपने ऊपर म्यूच्यूअल फण्ड डिट्रिब्यूटर बनने के लिए पढ़े थे | तब भी मैं एक बार उन्हें रेपेट करना चाहूंगा | 
  1. सबसे पहले आपको एनआईएसएम का एग्जाम देने के पंजीकरण करना होता है | 
  2. इसके बाद आपको इस एनआईएसएम की परीक्षा में उत्तीर्ण करना होता है | 
  3. अपने क्लाइंट को जानें और समझें 
  4. एएमसी या वितरकों के साथ पंजीकरण करें | 

म्यूचुअल फंड निवेश सलाहकार की भूमिका

यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड सलाहकार बनते हैं, तो इसमें आपको क्या क्या करना होता है, यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड सलहकार बनते हैं, तो आपको अपने क्लाइंट को सलाहकार के रूप में कुछ जरूरी मार्गदर्शन करने होते हैं, जो यहाँ नीचे बताये गए हैं | 
  1. आपको अपने क्लाइंट जो म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहते हैं, उनकी जरूरतों को समझना होता है | 
  2. अपने क्लाइंट को म्यूच्यूअल फण्ड से जुडी सारी चीज़ों के लिए शिक्षित करना होता है | 
  3. आपको जानना होता है, की आपका क्लाइंट कितना रिस्क ले सकता है, और योजना बनानी होती है | 
  4. निवेश के अलग अलग ऑप्शन  का एनालिसिस करना होता है | 
  5. उसका पोर्टफोलियो बनाना व मैनेज करने सहायता और विविधीकरण करना होता है | 
  6. क्लाइंट का वित्तीय रिकॉर्ड बनाए रखना होता है | \

म्यूच्यूअल फण्ड सलाहकार कैसे बने ? (Mutual Fund Advisor Kaise Bane)

यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड सलाहकार बनना चाहते हैं, तो आपको इन 7 चीज़ों पर ध्यान देना चाहिए | 
  1. म्यूच्यूअल फण्ड सलाहकार बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी एक विषय में ग्रेजुएशन करनी होगी।
  2. म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आपको एक एग्जाम देना होता है, जो है NISM (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स) और इस परीक्षा को पास करना होता है।
  3. NISM परीक्षा पास करने के बाद, AMFI (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया) में रेसिसट्रेशन करना होता है, जिससे आपको ARN (AMFI रजिस्ट्रेशन नंबर) मिलता है।
  4. SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) से आपको कुछ जरूरी लाइसेंस प्राप्त करने होते हैं।
  5. इसके साथ ही आपको म्यूचुअल फंड हाउस और वितरकों द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग को ज्वाइन करना चाहिए जिससे आप अपने ज्ञान को अपडेटेड रख सकते हैं।
  6. जो म्यूच्यूअल फण्ड सलाहकार ढूंढ रहे हैं, ऐसे ग्राहकों तक पहुँचने के लिए आपको सोशल मीडिया, वर्कशॉप और सेमिनार्स का उपयोग करना चाहिए, इससे आपका नेटवर्क भी मजबूत होता।
  7. म्यूचुअल फंड उद्योग में लगातार हो रहे बदलावों और नए नियमों के बारे में जानकारी रखें। नियमित रूप से सेमिनार्स और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स को ज्वाइन करें और नयी नयी चीज़ें सीखते रहें | 

Conclusion 

हर इन्वेस्टर को एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाने के लिए एक म्यूचूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर जरूरी होता है। क्यूंकि ये इन्वेस्टर के पोर्ट्फोलीओ में रिस्क को मैनेज करने में मदद करते हैं, अपने ग्राहकों के फाइनेंसियल गोल्स, को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा इन्वेस्टमेंट प्लान बनाना इनका काम होता हैं। म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनने की प्रोसेस सीधी और सरल है । जो आपने ऊपर पढ़ी है, साथ ही NISM Certified और AMFI Registered डिस्ट्रीब्यूटर को पूरे भारत में म्यूचुअल फंड के विक्रेता होने का अधिकार देता है।

FAQ - म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने 

म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने?

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आपको "NISM Series V-A: म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स सर्टिफिकेशन परीक्षा" पास करना जरूरी है। .

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर को कितना कमीशन मिलता है?

डिस्ट्रीब्यूटर/एजेंट को सालाना आधार पर 1-1.25 फीसदी तक कमीशन मिलता है. .

म्यूचुअल फंड की शुरुआत कैसे करें?

म्यूचुअल फंड में पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों को अपना KYC पूरा करना होगा जो एक बार की प्रक्रिया है। .

                   

आज हमने क्या सीखा -

आज के ब्लॉग में म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने ? Mutual Fund Distributer Kaise Bane के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।

जैसे -
  1. म्यूचूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर क्या होता है ? 
  2. म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने 4 आसान स्टेप्स 
  3. म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट एग्जाम के लिए योग्यता )
  4. How To Register As Mutual Fund Distributor
  5. म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट कमीशन
  6. म्यूचुअल फंड सलाहकार कैसे बनें?
  7. म्यूचुअल फंड निवेश सलाहकार की भूमिका
  8. म्यूच्यूअल फण्ड सलाहकार कैसे बने ?  

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको म्यूच्यूअल फण्ड से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप comment करके जरूर बताएं। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.