Share Kis Time Kharidna Chahiye 7 tips, Right Buy/Sell Time In hindi

शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए ? , Buy/Sell Time
यदि आप भी फाइनेंसियल फ्रीडम  प्राप्त करना चाहते हैं? तो आपको इन्वेस्टमेंट करने पर थोड़ा विचार करना  चाहिए। इन्वेस्टमेंट से आपके पैसे आपके लिए काम करते है और आपके पैसों को समय के साथ बढने में मदद करते हैं,  इन्वेस्टमेंट  करने के कई अलग-अलग तरीके हैं, लेकिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि जितनी जल्दी हो सके शुरुआत करें। पढ़ें -  5 बड़े कारण जिससे शेयर मार्केट में 90% लोग फेल क्यों होते हैं? 

इस ब्लॉग पोस्ट में, मैं स्टॉक मार्किट इन्वेस्टमेंट  के महत्व के बारे में बताऊंगा, मैं कुछ टिप्स  भी दूंगा कि इसे आसानी से कैसे शुरू किया जाए। यदि आपको भी नहीं पता की शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए ? तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इससे आप आसानी से  समझ जायँगे की "शेयर कब खरीदे और कब बेचे, शेयर खरीदने के नियम, Buy/Sell Time" 

बहुत सारे  लोग शेयर मार्किट में इन्वेस्ट तो करना चाहते हैं लेकिन सही जानकारी न होने की वजह से वो ऐसा करने से डरते है, और कभी इन्वेस्टमेंट पर विचार नहीं करते, शेयर मार्किट अपने पैसों को काम पर लगाने इन्वेस्ट करने और अच्छा प्रॉफिट कमाने का एक बेहतरीन तरीका है, यदि आपको शेयर मार्किट की सही जानकारी है तब यह आपको इतना पैसा दे सकता है जो आप सोच भी नहीं सकते लकिन यह बहुत सी बातों पर निर्भर करता है, लकिन सबसे जरूरी जो बात हैं वह यह की "शेयर को कब खरीदना और कब बेचना है" जिससे आपको अच्छा प्रॉफिट मिल सके, शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने से पहले यह जानना सबसे ज्यादा जरूरी है । पढ़ें - Share खरीदने से पहले क्या करना चाहिए? | महत्वपूर्ण बातें ? 

Table of Contents
         

तो चलिए जानते हैं : share market buy and sell time

शेयर कब खरीदने और कब बेचने चाहिए: (when to buy and sell stocks)

शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए ? , Buy/Sell Time 

शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने से हमे बहुत सारी बातों को जानना जरूरी है,  जिनमे  से सबसे ज्यादा जरूरी है, share kab kharide kab beche,  मित्र, आपका प्रश्न उचित है। शुरुआती दौर में मेरे मन मे भी यही प्रश्न रहता था कि शेयर कौन सा खरीदें और कब खरीदें? लेकिन शेयर खरीदने का सबसे अच्छा समय ट्रेडिंग और इन्वेस्ट इन दोनों में अलग - अलग हो सकता है | शेयर बाजार में कब पैसा लगना चाहिए या कब शेयर बेचना चाहिए इसका कोई फ़ॉर्मूला नहीं है

विश्व के सबसे बड़े इन्वेस्टर वारेन बुफे का कहना है शेयर को तब खरीदों जब वह अपनी इन्टरेन्सिक वैल्यू से नीचे प्राइस पर हो  और  तब बेचें जब यह ओवरवालुएड हो , यह बात सही है लेकिन जब आप शेयर खरीदते हैं तो उस समय आपको कुछ अन्य बातें भी ध्यान में रखनी चाहिए, और शेयर में इन्वेस्ट करते समय इनका पालन करना  चाहिए पढ़ें -  Over trading se kaise bache | ओवर ट्रेडिंग से बचने के 10 आसान तरीके 

शेयर को कब खरीदें | शेयर खरीदने का सही समय

share kab kharidna chahiye - जब आप शेयर खरीदना चाहते हैं तब सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए की कौन से शेयर खरीदने हैं, और आपको share kharidne ka time या best time to buy shares पता होना चाहिए, ताकि आपको अच्छा मुनाफा मिल सके, और कम रिस्क वाले हैं| 

यदि आप भी नहीं जानते की stock kharidne ka sahi samay तो आपको यहाँ नीचे शेयर खरीदने के नियम जरूर पढ़ने चाहिए - 
  1. अंडरवैल्यूड शेयरों में निवेश करें
  2. कंपनी के क्वार्टरली रिजल्ट देखकर ― (Share kab kharide)
  3. आईपीओ के समय ― (Share kab kharide)
  4. शेयर मार्केट क्रैश होने के बाद ― (Share kab kharide)
  5. कंपनी के ग्रोथ को देख कर
  6. अच्छे रिजल्ट और रिटर्न के समय (Share Kab Kharide)
  7. सेक्टर की PE Ratio कम हो 
  8. कंपनी के वास्तविक प्राइस में खरीदना
तो चलिए इन सभी को एक एक करके डिटेल में जानते हैं | 

1. अंडरवैल्यूड शेयरों में निवेश करें -

image_title_here

अंडरवैल्यूड स्टॉक वे होते हैं, जो निवेश के वास्तविक आंतरिक मूल्य से कम कीमत पर बाजार में बिक रहे होते हैं। अगर कोई शेयर कम मूल्य का हो जाता है, तो आप इससे भविष्य में लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि मैं आपको बताऊँ की share kab kharidna chahie तो इसका सबसे सरल उत्तर यह है, की जब शेयर अपनी इंटरिंसिक वैल्यू या वास्तविक वैल्यूएशन से काम कीमत में बिक रहा हो तब आपको उसे खरीदना चाहिए|

लकिन आपको यह भी याद रखना चाहिए की काम मूल्य के चक्कर में कभी ऐसे शेयर नहीं खरीदें जो एक रूपए से कम कीमत के हों या दस रूपए से काम कीमत के हों ये पेनी स्टॉक्स कहलाते हैं, बहुत से लोग काम पैसे देखकर ऐसे स्टॉक्स खरीद लेते हैं जिससे बाद में उन्हें बड़ा नुक्सान होता है | 

याद रखने योग्य बात - आपको न ऐसे शेयर खरीदने हैं जो बहुत सस्ते हों और ना ऐसे शेयर खरीदने हैं जो बहुत महंगे हो , ना तो बहुत ज्यादा return के चक्कर में फसना है, क्यूंकि मार्किट में ऐसे भी शेयर हैं जो आप्को 1000% या 2000% या 5000% तक के रिटर्न भी दे सकते हैं, लकिन आपको ध्यान रखना होगा की ये शेयर आपको जितना अधिक फायदा दे सकते है, उतनी ही जल्दी कंगाल भी कर सकते हैं | पढ़ें - निफ्टी का मतलब क्या होता है, निफ्टी में पैसा कैसे लगाते हैं ? 

इसलिए कोई भी शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के फंडामेंटल चेक कर लेने चाहिए | 

2. कंपनी के क्वार्टरली रिजल्ट देखकर ― (Share kab kharide)

image_title_here

Share Market Tips: शेयर मार्केट के हर इन्वेस्टर की स्थिति अलग-अलग हो सकती है, यदि आप भी सोच रहे हैं, की share market me share kab kharide - तो मैं आपको बता दूँ की की शेयर मार्किट में लिस्टेड प्रत्येक कंपनी हर तीन महीने में अपना क्वार्टरली Quarterly results पेश करती है, जिसमें कंपनी की साड़ी जानकारी जैसे - कंपनी ने कितना रेवेन्यू बनाया, कितना खर्चा किया, कितना नेट प्रॉफिट कमाया आदि चीज़ों की सारी जानकारी दी जाती है | जब आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीदें तो इन सभी चीज़ों को जरूर देखें | यदि कंपनी के Quarterly results अच्छे हैं   तो आप उस कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं | लकिन यदि आपको लगता है की पिछली साल की के मुकाबले इस साल के Quarterly resultsअच्छे नहीं हैं तो आपको ऐसी कंपनी को ignore  करना चाहिए | पढ़ें - इन्वेस्ट का मतलब क्या होता है, निवेश करना कितना जरूरी है?

इसी प्रकार हर कंपनी साल भर का रिजल्ट भी पब्लिश करती है , जिसमें कंपनी ने पूरे साल में क्या किया यह सब जानकारी होती है | इसके साथ आपको यह भी पता चलता है कंपनी भविष्य में क्या करने वाली है उसके Future plans  क्या हैं | इसलिए आपको किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसकी साल भर की रिपोर्ट को भी पढ़ना चाहिए | चूँकि साल भर की जो रिपोर्ट होती है, वह काफी बड़ी होती है इसलिए आपको उसे पूरा न पढ़के कुछ मुख्य पॉइंट्स को जरूर पढ़ना चाहिए - 

जैसे -

  • बैलेंस शीट
  • प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट (इनकम स्टेटमेंट) 
  • कैश फ्लो स्टेटमेंट

जब आप किसी भी कंपनी की फंडामेंटल रीसर्च करते हैं तो आपको इन तीन चीज़ों  को देखना जरूरी होता है, अगर आप देखना चाहे तो आपको गूगल में बहुत सी वेबसाइट  मिल जाएगी जिनके जरिये आप इन्हे देख सकते हैं | जैसे - moneycontrol वेबसाइट

जब आप किसी कंपनी का फाइनेंसियल स्टेटमेंट देख लेते हैं तो आपको उस कंपनी के बारे बमन बहुत सारी information  मिल जाती है, जो आपको निवेश के समय बहुत काम आती है | पढ़ें -  6 Point से जाने भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है? | ऐसे निवेश करके 2030 तक बनिये तक करोड़पति 

3. आईपीओ के समय ― (Share kab kharide) 

image_title_here

best time to buy stocks - जब कोई नई कंपनी शेयर मार्किट में पहली बार लिस्टेड होती है, तो यह IPO (इनिशियल पब्लिक आफरिंग) कहलाता है. जब कोई कप्म्पनी अपने बिज़नेस को बड़ा करने की बारे में सोंचती है, तो वह छोटे निवेशकों से या जनता से पैसे जुटाने के लिए अपना ipo  निकालती है | जिसमें प्राथमिक मार्किट द्वारा आप और हम जैसे आम लोग खरीदते हैं, और जब कंपनी पूरा पैसा इकठ्ठा कर लेती है, तो तो कुछ दिनों बाद वह शेयर द्वितीयक मार्केट में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो जाती है। वो लोग जो IPO के समय उस कंपनी के शेयर खरीद लेते हैं, उनको भविष्य में अधिक मुनाफा मिलता है, पढ़ें - कॉल और पुट का मतलब क्या होता है? 

याद रखने योग्य बात - बहुत साड़ी ऐसी कम्पनिया होती हैं, जो अपना IPO तो निकालती हैं लकिन हमे उसमें बिलकुल भी लिस्टिंग गेन नहीं मिलता और हमें नुक्सान होता है,इसलिए ऐसी कम्पनयों से बचना चाहिए |

ज्यादातर कंपनियों का जो IPO है वो हमेसा बुल रन मार्केट में ही आता है, बुल  रन मार्किट का मतलब है जब nifty  व sensex ऊपर जाता है | इसी समय नई कंपनी शेयर मार्किट में अपना IPO लाती हैं | और जब nifty  व sensex नीचे जाता है यानी बेयर रन मार्किट तब बहुत काम कंपनियां अपना ipo लाती हैं | 

शेयर मार्किट जब ऊपर की ओर जाता है (up trend) तब इसे बुल मार्किट कहते हैं, और जब नीचे की ओर जाता है ( Down ट्रेंड ) तो इसे बेयर मार्किट कहते हैं, और जब न ऊपर न नीचे बस बीच में चल रहा होता है तो इसे sideways मार्किट कहते हैं  |                                               

4. शेयर मार्केट क्रैश होने के बाद ― (Share kab kharide) 

image_title_here

when to buy stocks - सायद आपमें से बहुत लोगों को नहीं पता की शेयर मार्केट क्रैश होने के बाद शेयर खरीदने का सबसे अच्छा समय होता है, बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे की यह क्या बकवास है, हर कोई शेयर मार्किट क्रैश होने पर अपना पोर्टफोलियो बेचता है, और मैं यहाँ शेयर खरीदने की बात कर रहा हूँ, मैं आपको बता दूँ यह कोई बकवास नहीं बलकी सच है |

एक बात आपको जरूर याद रखनी चाहिए की शेयर मार्किट में वही लोग सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं जो - 

  1. जो undervalued price पर शेयर को खरीदते हैं,
  2. जो उस समय शेयर को खरीदते हैं जब कोई नहीं खरीदता या सब बेच रहे होते हैं ,
  3. जो शेयर के चार्ट पर नहीं बल्कि कंपनी के बिजनेस और फंडामेंटल पर भरोसा करते हैं
  4. जो मार्केट क्रैश होने का कारण जानते हैं, और इसमें अवसरों को ढूंढ लेते हैं | 
  5. जो जानते हैं कि यदि मार्केट नीचे आया है तो यह कब रिवर्स हो सकता है | 

वारेन बुफे के अनुसार जो लोग इन सब चीज़ों को जानते हैं वही इंटेलिजेंट इन्वेस्टर कहलाते हैं, 

Be Fearfull when market is Greedy
Be Greedy when market is Fearfull

                                                 -   वारेन बुफे

इसका मतलब है की जब पूरा बाज़ार डरा हुआ हो और अपने शेयर बेचने में लगा हो तब आपको उन्हें खरीना है, और जब लोग लालची होकर शेयर को खरीद रहे हों तो आपको उन्हें बेचता है | पढ़ें -  स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए ? 

इसके ऊपर शेयर मार्किट की सबसे अच्छी किताब जो वरीन बुफे के गुरु बेंजामिन ग्रैहम द्वारा लिखी गई है, यह एक बेस्ट सेल्लिंग बुक है. और शेयर मार्किट की सबसे अच्छी किताब है, जिसे आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए | वारेन बुफेट खुद इस बुक को पढ़ने की सलाह देते हैं - 

वारेन बुफे इस बुक के बारे में कहते हैं, की यह दुनिया की सबसे अच्छी किताब है, जो शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले हर एक इंसान को जरूर पढ़नी चाहिए | यह ऐसी बुक है जिसने मेरे अलावा बहुत सारे लोगो की जिंदगी को पूरी तरह चेंज कर दिया | अब तो आपको यह पता ही चल गया होगा की शेयर को कब खरीदें तब जब मार्किट क्रास हो | 

शेयर मर्केट क्रैश उदहारण  -

  • 2020 में भारत में lockdown लगा था और कोविड के कारण पूरा मार्केट क्रैश हुआ था, उस समय आधे से ज्यादा लोगों ने अपने खरीदे हुए शेयर को बेच दिया था |  
  • लेकिन वो लोग जिन्होने मार्केट क्रैश के बाद भी शेयर को नहीं बेचा, और होल्ड करे रहे या फिर वो लोग जिन्होंने मार्केट क्रैश के समय शेयर खरीदे और होल्ड किये उन्होंने मार्केट से सबसे ज्यादा पैसा कमाया।

 ये सिर्फ कोरोना के समय नहीं बल्कि और भी बार हो चूका है जब मार्किट क्रेश हुआ है, ऐसे में आपको घबराना नहीं चाहिए बल्कि अवसरों को खोजना चाहिए और शेयर मार्किट को समझना चाहिए | 

People also read -

Share market में invest करना चाहिए या नहीं ? 

- शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं?

5. कंपनी के ग्रोथ को देख कर-

image_title_here

जब कोई कंपनी अपने व्यवसाय को विकसित करने के लिए निवेश करती है, इस समय कमपनी की वित्तीय स्थति में ज्यादा बढोतरी नहीं दिखती इसलिए उस समय निवेशक उस कंपनी में निवेश करना पसंद नहीं करते, और इस समय उन कम्पनयों में निवेश करना अच्छा होता है, जो ग्रो हो रही हों | जब कंपनी में ग्रोथ हो रही होती है तो आपको निवेश करना चाहिए ऐसे में जब आप निवेश करते हैं तो आपको भविष्य में अधिक मुनाफा प्राप्त होता है | 

किसी भी शेयर को  खरीदने से पहले आपको कंपनी की ग्रोथ को जरूर देखना चाहिए यह सबसे ज्यादा मायने रखती है, क्यूंकि यदि कोई कंपनी ग्रो ही नहीं कर रही तो आपका पैसा बर्बाद जा सकता है, इसलिए किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले आपको उस कंपनी की ग्रोथ को जरूर देखना चाहिए | पढ़ें - सबसे सुरक्षित निवेश कौन से हैं ? 

6.अच्छे रिजल्ट और रिटर्न के समय (Share Kab Kharide)

image_title_here

share kab buy karna chahiye - किसी कंपनी के रिजल्ट और रिटर्न बहुत मायने रखते हैं, जब भी आप किसी कंपनी में निवेश कर रहे हों तो आपको देखना चाहिए की वो कंपनी कैसे बढ़ रही है, यदि कोई कंपनी तेज़ी से लगातार अच्छे परिणाम दे रही है, तो आप मान सकते हैं की भविष्य के लिए उस कंपनी के शेयर खरीदना फायदेमंद हो सकता है, किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले आपको देखना है की उस कंपनी के फाइनेंसियल परफॉमेंस में धीरे धीरे अच्छी ग्रोथ  हो रही है | 

इस समय आपको कंपनी से जबरजस्त return  देखने को मिल सकता है, और आपको ऐसे में निवेश करना चाहिए, यदि कोई कंपनी वह चाहे जितनी ही बड़ी क्यों न हो यदि अच्छे रिजल्ट और रिटर्न नहीं दे रही तो उसमें निवेश करने का कोई फायदा नहीं है, इससे आपका पैसा बर्बाद ही जाएगा | पढ़ें - निवेश और ट्रेडिंग में क्या अंतर है?

यदि आपको भी नहीं पता ली शेयर  खरीदें तो यह सबसे अच्छा तरीका है एक बार कंपनी के रिजल्ट और रिटर्न को जरूर देखें | 

7. सेक्टर की PE Ratio कम हो 

image_title_here

यदि आप भी जानना चाहते हैं, की आपको कैसे पता चलेगा कि शेयर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी? तो जब आप किसी कम्पानी के शेयर में निवेश कर रहे हैं, तो आपको सेक्टर के PE को जरूर देखना चाहिए, इससे  आपको कैसे पता चलेगा कि शेयर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी? अगर कंपनी के PE सेक्टर की PE से कम होता है, तो उसमे काम पैसे निवेश करने चाहिए, यह लम्बे समय में अच्छा return  पाने का एक अच्छा तरीका है, बस आपको अच्छी तरह से रासरच  तभी शेयर को खरीदना है | पढ़ें - कैसे पता करे शेयर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी?

शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए ? से जुड़े कुछ जरूरी प्रश्नो के उत्तर यहाँ दिए गए हैं जिन्हे आपको एक बार जरूर जानना चाहिए -

वारेन बुफे के अनुसान शेयर कब खरीदना चाहिए - 

दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर के अनुसान - शेयर कब खरीदें और कब बेचें का उत्तर दुनिया के सबसे बड़े और सफल निवेशक वॉरेन बफेट कहते हैं, कि जब पूरा शेयर बाजार डरा हुआ हो तब आपको शेयर खरीदना चाहिए, इसके दूसरी तरफ जब पूरा शेयर मार्केट लालची हो उस समय आपको शेयरों को बेचना चाहिए। उनके कहने का सीधा अर्थ है - कि जब पूरा मार्केट डर की वजह से शेयर बेच रहा हो तब आपको लालची होकर शेयर खरीदना चाहिए और जब बाजार लालची होकर शेयर खरीद रहा हो, उस समय आपको तो डरकर शेयर बेचने चाहिए।

शेयर खरीदने के नियम

यदि आप शेयर बाजार में किसी भी कम्पनी के शेयर खरीदते हैं, तो आपको शेयर खरीदने के कुछ नियमों को ध्यान में रखने की बहुत जरूरी क्यूंकि इससे आप सही शेयर चुन सकते हैं | 

शेयर खरीने के 5 आसान नियम - 
  1. अपने फाइनेंशियल गोल्स बनाये और ध्यान में रखें। 
  2. उस शेयर का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करें। 
  3. सही कीमत पर शेयर खरीदें।
  4. समय-समय पर और भी शेयर खरीदते रहे और निवेश बढ़ाते रहें |    
  5. सेबी के जरूरी नियमों का पालन करें | 

नुकसान पर स्टॉक कब बेचना चाहिए?

जब आपके खरीद हुए स्टॉक में आपको अच्छा लाभ हो रहा हो, तो आपको इसे होल्ड करके रखे रहना है। चूँकि कोई भी शेयर सीधे एक बार में ऊपर नहीं जाता, नीचे ऊपर होता हुआ ऊपर जाता है, और वो किसी एक पॉइंट तक ही नीचे आता है, और जब वो शेयर उस पॉइंट से नीचे जाए तब आपको उस शेयर को बेच देना चाहिए, क्यूंकि उस पॉइंट को तोड़ते ही शेयर और भी तेज़ी से नीचे जा सकता है | और ज्यादा गिरने देने की तुलना में आपको उस स्टॉक को छोटे नुकसान पर बेचना बेहतर होता है।

क्या हम उसी दिन शेयर खरीद और बेच सकते हैं?

इंट्राडे ट्रेडिंग में यह संभव है, आप उसी दिन शेयर खरीद व बेच सकते हैं, और प्रॉफिट कमा सकते हैं | इसमें आप सुबह शेयर बाजार खुलने पर खरीद और साम को बंद होने से पहले आप इसे बेच सकते हैं | और आप जितना प्रॉफिट हो उसे कमा सकते हैं | आज के समय इंट्राडे ट्रेडर हर दिन 10000 से लेकर 100000 रूपए तक कमा रहे हैं, और इसमें आपको मार्जिन की सुविधा भी मिलती है | 

शेयर को कब बेचें 

जब आप जान चुके हैं की शेयर को किस किस समय खरीदना चाहिए तो अब आपको यह भी जानना चाहिए शेयर को बेचने का सही समय क्या है, जब आप अच्छी तरह से सभी नियमों का पालन करके और रिसर्च करके किसी शेयर को खरीद लेते हैं तो अब आपको सही समय का इंतज़ार करना चाहिए जब आपको उसे बेचना है, 

शेयर को कब बेचें यह पूरा आपपर निर्भर करता है, की आपके गोल्स  क्या हैं, यदि आपके गोल्स शार्ट टर्म के हैं तो आप इसे जल्दी बेच सकते हैं और यदि आपके गोल्स लॉन्ग टर्म के हैं तो आपको इसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने पर ही बेचना चाहिए, यदि आपको पैसों की जरूरत है तो आप इन्हे बेच सकते है, नहीं तो इन्हे होल्ड करके रखें ताकि आप और अधिक मुनाफा कमा पाएं , पढ़ें - ट्रेडिंग के 6 प्रकार क्या हैं? | ट्रेडिंग के प्रकार | 6 types of trading

नोट - यदि आपको पैसों की जरूरत नहीं है, और आप अपने शेयर को होल्ड करके रखते हैं तो आपको डिविडेंड तो मिलता ही रहेगा जो एक तरह की पैसिव इनकम कहलाती है | 

अमीर लोग यही करते हैं वो अच्छे शेयर खरीदते हैं और लम्बे समय तक होल्ड करके रखते हैं, जिससे उन्हें  डिविडेंड मिलता रहता है | 

क्या आपको पता है- जितने भी अमीर लोग हैं जैसे - माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक बिल गेट्स और अमेज़ॅन कंपनी के मालिक जैफ बेजॉस ये अमीर क्यों हैं, इसका सबसे बड़ा कारण है, ये अपने शेयर को हमेसा होल्ड करके रखते हैं कभीबेचते नहीं हैं | 

इनके पास इतना पैसा है फिर भी ये अपने शेयर को होल्ड करके रखते हैं, क्यूंकि जिस कंपनी का मालिक अपने कंपनी के जितने अधिक शेयर होल्ड करके रखते हैं, जनता जो उस कंपनी में निवेश करती है, उनका उस कंपनी में भरोसा बना रहता है | यदि कोई मालिक अपने कंपनी के शेयर बेचने लगेगा तो जनता भी उस कंपनी के शेयर बेचने लगेगी जिससे कुछ ही समय में वो कंपनी पूरी तरह डूब जायेगी |  

यदि फिर भी आप शेयर को बेचना चाहते हैं, और आपको नहीं पता share kab bechna chahiye तो   - 

  • तब बेचें जब आपको पैसों की अत्यधिक जरूरत हो नहीं तो होल्ड करके रखें 
  • जब आपके वित्तीय गोल्स पूरे हो गे हों तब आप शेयर को बेच सकते हैं 
  • जब आपको लगता है की कंपनी डूबने वाले है तब अपने शेयर को बेचें 
  • जब आपको लगे की कंपनी नीचे जाने वाली है और आप पैसे निकलना चाहते हैं तब बेचें 
  • जब आप अधिक रिस्क नहीं ले पा रहे हों तब बेचें 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQ 

हमें शेयर कब खरीदना चाहिए?

यदि आप जानना चाहते हैं की share कितने बजे खरीदना चाहिए, इसका कोई निश्चित समय नहीं है लेकिन आपको मार्केट बंद होने से पहले ही share खरीदने चाहिए, यदि आप ट्रेडिंग कर रहे हैं तो मार्केट खुलने के तुरंत बाद share नहीं खरीदने चाहिए, और यदि आप निवेश कर रहे हैं तो आप मार्केट खुलने के बाद बंद होने से पहले किसी भी समय share खरीद सकते हैं.

शेयर कितने बजे खरीदना चाहिए? 

share kitne baje kharidna chahiye - इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए 9:30 से लेकर 10:30 के बीच में ही शेयर खरीद लेना चाहिए।.

आपको कैसे पता चलेगा कि शेयर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी?

कंपनी की परफॉर्मेंस , इंडस्ट्री ट्रेंड , इकोनामिक इंडिकेटर्स और मार्केट सेंटीमेंट। आदि को देखकर आप पता लगा सकते हैं की किसी कंपनी के शेयर की कीमत कब घटेगी या बढ़ेगी आप कंपनी के फाइनेंशियल रिपोर्ट और इंडस्ट्री ट्रेंड को ट्रैक करके इसके बारे मे जान सकते हैं।

भविष्य के लिए कौन सा शेयर खरीदे?

शेयर बाजार की भविष्यवाणी - ऐसी कंपनी जिसमें ये सब बाते हों उन्हें खरीदें जैसे - फंडमेंटली स्ट्रॉंग, वोलैटिलिटी कम हो, अच्छी मूवमेंट वाली हो इस तरह के कंपनियों का शेयर खरीदना भविष्य के लिए अच्छा होता है।

क्या शेयर की कीमत कम होने पर उसे खरीद लेना चाहिए?

अगर शेयर मजबूत कंपनी का है तो उसे कम प्राइस होने पर खरीद लेना चाहिए. यह शेयर की क्वालिटी पर भी निर्भर करता है. यदि आप पेनी स्टॉक्स केवल इस लिए रहे हैं क्यूंकि उसका प्राइस बहुत कम है तो आपको बड़ा नुक्सान हो सकता है |

मैं खरीदने के बाद शेयर कब बेच सकता हूं?

ब्रोकर लेन-देन के दिन के बाद वाले दिन को टी+1 दिन कहा जाता हैं। टी+1 दिन, आपके द्वारा पिछले दिन खरीदा गया स्टॉक आप बेच सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप "आज खरीदें, कल बेचें" (बीटीएसटी) या "आज प्राप्त करें, कल बेचें" (एटीएसटी) नामक एक त्वरित व्यापार कर रहे हैं। याद रखें, स्टॉक अभी तक आपके डीमैट खाते में नहीं है।.

शेयर बाजार से करोड़पति कैसे बने?

समय लगेगा लगातार ममेहनत करते हैं और नियमों को फॉलो करते हुए शेयर मार्किट में काम करते हैं तो आप करोरेपति बन सकते हैं | .

अच्छे शेयर को कैसे पहचाने?

जिस भी शेयर को खरीदें उस कंपनी के फंडामेंटल को जरूर स्टडी करें इससे आप अच्छे शेयर को पहचान सकते हैं | .

share kharidne ka sahi sama

when to buy a stock - शेयर खरीदने का सही समय वह होता है जब शेयर की कीमत कम होती है और आपको लगता है कि उसका मूल्य बढ़ने की संभावना है। आप अच्छे तरह मार्किट को समझ कर इस समय शेयर खरीद सकते हैं |

एक शुरुआत करने वाले को स्टॉक कब खरीदना चाहिए

शेयर बाजार में शुरुआत करने वालों को सबसे पहले शेयर मार्किट को अच्छे से सीखना चाहिए, जैसे - ट्रेंड को पहचानना, एक अच्छी स्ट्रेटेजी, रिस्क मैनेज करना, व इमोशन को कण्ट्रोल करना, और तभी स्टॉक खरीदने चाहिए | नए लोगों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, की वो मार्किट को ध्यान से सीखे और बाजार कैसा चल रहा है, उसे समझें, ताकि सही समय पर शुरुआत कर सकें।

शेयर मार्केट से 1 लाख प्रति महीना कैसे कमाए?

स्विंग ट्रेडिंग के द्वारा आप शेयर मार्किट से हर महीना एक लाख रूपए तक कमा सकते हैं |.


conclusion 

शेयर मार्किट एक ऐसी जगह है जहा से आप इतना अधिक पैसा कमा सकते हैं जो आपने कभी सोंचा भी नहीं होगा, बस आपको नियमों का पालन करना है और अच्छे शेयर चुनने है तभी अपने पैसे लगाने है, जब आप शेयर मार्किट में लगातार प्रैक्टिस करते हैं, तो आपको अपने आप पता चलने लगता है की शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए | 

आज हमने क्या सीखा:-

आज के ब्लॉग में हमने  शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए ? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की हमने Buy/Sell Time के आसान तरीके सीखे तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। 

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको शेयर मार्किट से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 

धन्यवाद ( Thank you)

इन्हे भी पढ़ें - 








About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.