फेसबुक से पैसा कैसे कमाए ? | फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स, like व व्यू पर पैसे मिलते है ? पूरी जानकारी

Facebook par kitne followers par paise milte hain
यदि आप भी सोच रहें हैं, की फेसबुक से पैसे कमाने के लिए facebook par kitne followers hone chahiye, तो और आप फेसबुक से पैसे कामना चाहते हैं, तो ऐसे में आपके दिमाग में बहुत से अन्य सवाल भी आ रहे होंगे जैसे - Facebook par kitne followers par paise milte hain, क्या फेसबुक से पैसे कमाकर अमीर बना जा सकता है ? फेसबुक से जुड़े आदि सवाल आपके दिमाग में आ सकते हैं | 

यदि आप भी फेसबुक से जुडी जानकारी चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर अंत तक बने रहें इसमें आपको हम बताने वाले हैं, facebook se paise kaise kamaye वा facebook से जुडी और भी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलेगी, इसलिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें | 

तो चलिए शुरू करते हैं - 

फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स, like व व्यू पर पैसे मिलते है ? पूरी जानकारी ?

Facebook par kitne followers par paise milte hain

फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं लिस्ट - 

Facebook Followers -kitne paise milte hain
  1. 10k से 20k                 -15000 से 20000 रु.
  2. 20k से 50k                 -30000 से 70000 रू.
  3. 50k se 100k                -70000 से 150000 रू.
  4. 1M से अधिक                -500000 रू.
facebook के बारे में जरूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यह विडिओ जरूर देखें - 

 

फेसबुक पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?   

यदि आप भी जानना चाहते हैं, फेसबुक पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?  तो इसके पहले आपको यह जानना जरूरी है, की  facebook se paise kab milte hai - आपके फेसबुक पेज पर 5k followers और 60k मिनट का वाच टाइम कम्पलीट होने पर आप अपने फेसबुक पेज को Monetize कर सकते है। इसके बाद आपके फेसबुक पेज में उप्लोडेड वीडियो पर व्यूज के आधार पर पैसे मिलने लगते है। जितने ज्यादा व्यूज आपकी विडिओ में होंगे आप फेसबुक से उतना ही अधिक पैसा कमा सकते हैं | 
फेसबुक पर पैसे कब मिलते हैं - फेसबुक पेज पर 5 हजार followers और 60 हजार मिनट का वाच टाइम पूरा  हो जाने पर आपको फेसबुक पर पैसे मिलते हैं | 
यदि बात करें आज के समय की तो आप अपने फेसबुक पेज को 6 तरीको से Monetize कर सकते है, और जब आपका फेसबुक पेज एक बार Monetize हो जाता है, तब आने वाली व्यूज पर आपको पैसे मिलने लगते है। 
याद रखने योग्य बातें - यदि आप भी फेसबुक पेज से पैसे कमाना चाहते हैं तो एक बात का ध्यान रखे फेसबुक पर आपको फॉलोअर्स के कोई पैसे नहीं मिलते है। फेसबुक आपको वीडियो के Views और Engagement के आधार पर पैसा देता है। पढ़ें - मोबाइल से ऑनलाइन अर्निंग कैसे करें? | How to earn online by mobile

Facebook par kitne like par Paise milte hain 

फेसबुक पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं? - यदि बात करें तो फेसबुक में लाइक के कोई पैसे नहीं मिलते, Facebook एक बड़ा social media प्लेटफॉर्म है, फेसबुक अपने users को लाइक, शेयर, और कमेंट के लिए किसी तरह के पैसे नहीं देता है। जबकि कुछ बिज़नेस Facebook पर एड्स चलाकर भी पैसे कमा रहे हैं। इन विज्ञापनों को देखने वाले users से बिज़नेस करने वालो को पैसे मिलते हैं।

यदि आप Facebook पर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको एड्स चलाने, उत्पाद, सेवा बेचने पर ध्यान देना चाहिए।

कुछ users ऐसा भी दावा करते हैं, कि आप Facebook पर लाइक खरीदकर बढ़ा सकते है, और इससे भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन यह एक धोखा है। Facebook खरीदे हुए लाइक्स पर कोई पैसा नहीं देता है, और यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपका फेसबुक अकाउंट बंद भी किया जा सकता है। पढ़ें - फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए ? 

यहां कुछ विशिष्ट उदाहरण दिए गए हैं कि कैसे व्यवसाय Facebook पर पैसे कमा सकते हैं:
  1. कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट या किसी भी तरह की सेवा के लिए Facebook पर एड्स चलकर जनता को जागरूक कर सकती है।
  2. कोई भी कंपनी  Facebook पर एक पेज बनाकर । अपने प्रोडक्ट या सेवा को बेचने के लिए Facebook पर एक पेज बना सकती है।
  3. एक कंपनी अपने प्रोडक्ट या किसी तरह की सेवा के बारे में लोगों से उनके reaction प्राप्त करने के लिए Facebook पर एक ग्रुप बना सकती है।
  4. Facebook पर पैसे कमाने ले और  भी  बहुत से तरीके हैं। आप अपनी knowladge, स्किल को सीखकर या किसी प्रोडक्ट या सेवा का प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक पर 10k फॉलोअर्स मिलने से क्या होता है?  

यदि आप फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं, लेकिन आपको नहीं पता फेसबुक से पैसा कैसे कमाए तो मैं बता दूँ जब आपके फेसबुक पेज में 10000 फॉलोअर्स कम्पलीट हो जाते है। तो आप अपने facebook पेज में Subscription फीचर्स वाला Monetization चालू कर सकते हैं। इसके बाद यदि आपके फॉलोअर्स चाहे तो पेज का Subscription भी ले सकते है। ऐसा करने पर आपके जो भी फोल्लोवेर Subscription लेना चाहते हैं तो आपके द्वारा तय किए पैसे देकर ये आपका Subscription  ले सकते हैं, और इस Subscription  का पैसा आपके फेसबुक Ad Account में जमा होने लगता हैं। और जब आपके 100$ कम्पलीट हो जाते हैं, तो ये पैसे आपके फेसबुक पेमेंट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा। पढ़ें - Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye | तरीके ( स्टूडेंट और महिलाएं ) 

Facebook par kitne views par paise milte hain  

आपको फेसबुक में 1000 व्यूज पर 50 से 500 रुपए तक मिल सकते है। लेकिन यह पूरी तरह आपकी वीडीयो के Niche, Views, और Engagement पर depend करता है। लेकिन इसके साथ ही आपको यह याद रखना चाहिए की फेसबुक में व्यूज पर पैसे पेज Monetize होने के बाद ही मिलते है। यदि आपका फेसबुक पेज मोनेटाईज नही है तो आपको पैसे नही मिलेंगे। 

चार्ट - facebook पर कितने व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?

व्यू             मिलने वाले पैसे  

1. 1000 -100 से 500 रूपये तक
2. 10000   -1000 से 5000 रुपए तक
3. 100k -10000 से 50000 रुपए तक
4. 1M    -1 लाख से 6 लाख तक

दोस्तो यह एक संभावित आंकड़ा है। जिसे हमने RPM के आधार पर तैयार किया। आप इससे अधिक की कमाई भी कर सकते है।

Facebook kitne views par kitna paisa deta hai

Facebook आपको हर 1000 व्यूज के लिए पैसे नहीं देता है। बल्कि यह पैसा दर्शकों क्या पसंद कर रहे हैं, ट्रेंड और अन्य कुछ चीज़ों में भी निर्भर करता है, जिसके आधार पर आपको पैसे मिलते है। यदि बात की जाय तो आपके viwe जब बड़े देशों से आते हैं तो प्रति 1000 व्यूज के लिए आपको बहुत अधिक पैसा मिल सकता है | 

यदि आप Facebook से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए, आपके पास एक व्लॉग या पेज होना जरूरी है, जिसमें आपकी niche से रिलेटेड उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री हो | और आप अपने ब्लॉग में जो भी चीज़े डाल रहे हैं, वो आपकी ऑडियंस को पसंद आनी चाहिए। यदि आपके ब्लॉग में बहुत ज्यादा ऑडियंस है, तो आप हर 1000 व्यूज के लिए $1 से $5 तक कमा सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं ? (facebook se paise kaise kamaye)

यहां कुछ चीजें हैं जो आप अपने Facebook पेज या व्लॉग पर अधिक पैसा कमाने के लिए कर सकते हैं:

1. उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री बनाएं:

यदि आप जो कंटेंट डाल रहे हैं, वो अच्छी नहीं है, तो ऑडियंस इसे देखना पसंद नहीं करेंगे । इसलिए  उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री बनाएं | 

2. नियमित रूप से पोस्ट करें:

आपको अपने ब्लॉग व पेज में लगातार नयी नयी चीज़ें डालनी हैं, यदि आप लगातार नई सामग्री अपलोड नहीं करेंगे तो आपकी ऑडियंस आपके पेज या व्लॉग पर वापस नहीं आएगी।

3. अपने दर्शकों से जुड़ें:

आपको अपनी ऑडियंस के साथ जुड़ना और उन्हें वापस अपने पेज व ब्लॉग पर आने के लिए मोटिवेट करने के लिए कमेंट और प्रश्नों के उत्तर दें।

4. अपने दर्शकों को समझें:

जाने की आपकी ऑडियंस को क्या पसंद है, और उनकी जरूरतों को समझकर उनके पसंद की आकर्षित कंटेंट बनाने की कोशिश करें | 


फेसबुक पैसे कैसे देता है?

फेसबुक पर आप अपने कॉन्टेंट को 6 अलग - अलग  तरीको से मोनेटाइज कर सकते है। और पैसे कमा सकते हैं आप -
  1. स्ट्रीम एड, 
  2. इन-स्ट्रीम लाइव, 
  3. स्टार, सब्सक्रिप्शन, 
  4. रील बोनस, 
  5. पैड इवेंट, 
इन सभी के जरिए मोनेटाइज करके फेसबुक से पैसे कमा सकते है। पढ़ें - Youtuber kaise bane

फेसबुक से भुगतान प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

फेसबुक से पैसे मिलने में आपको कम से कम 10 से 15 दिन का समय लग सकता है। इसमें दो तरह से पैसे मिल सकते हैं - 
  1. पहला - फेसबुक द्वारा 1 से 15 तारिक के बीच भुगतान किया जाता है, जो अगले महीने की 2 तारिक तक आपके बैंक अकॉउंट में आ जाता हैं। 
  2. दूसरा - यदि ये 16 से 21 तारीख के बीच किया जाता है, तो आपका पैसा अगले महीने की 21 तक बैंक अकाउंट में डाल दिया जाता है।

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें  

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए, आपको निम्नलिखित चीजें आवश्यक हैं:

1. एक फेसबुक अकाउंट:

यदि आप भी फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले जरूरी है, आपके पास एक फेसबुक अकॉउंट होना | 

2. एक फेसबुक पेज:

जब आप  फेसबुक अकॉउंट बना लेते हैं, तो इसके बाद उसपर आपका एक फेसबुक पेज होना चाहिए जो आप किसी भी नाम से बना सकते हैं, अच्छा होगा ये पेज आप अपने कंटेंट से  रिलेटेड नाम से बनाये | 

3. एक विशिष्ट लक्ष्य दर्शक:

इसके बाद आपके पास एक ऑडियंस होनि चाहिये आप जो कंटेंट डालेंगे उसी के आधार पर आपकी ऑडियंस बनेगी | 

4. उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री:

आप जो भी कंटेंट अपने पेज पर डाले वो आकर्षित और ऑडियंस को पसंद आने वाली होनी चाहिए।

5. एक सक्रिय और प्रतिभागी समुदाय:

एक ग्रुप बनाये यह आपके पेज को सफल बनाने में बहुत हेल्प कर सकता है। साथ ही ये आपकी ऑडियंस को आपके साथ जुड़ने और आपके कंटेंट को लगतार पसंद करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए टिप्स  

फेसबुक से पैसे कमाना कठिन तो हो सकता है, लेकिन इसमें आप लाभदायक अवसर भी खोज सकते है। यदि आप मेहनत और समर्पण के साथ अपने पेज में काम करें, तो आप अपने फेसबुक पेज से बहुत पैसा कमा सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए टिप्स - आपको फेसबुक से पैसे कमाने में मदद करने वाले कुछ टिप्स -
  1. एक टारगेट ऑडियंस पर ध्यान देने की कोशिश करें। यह आपको अपने कंटेंट को अधिक पसंदीदा और प्रभावी बनाने में हेल्प करेगा।
  2. अच्छा कोन्टेनेट पोस्ट करें। यह आपकी ऑडियंस को आपके पेज पर दुबारा आने और कंटेंट को कंसुएम करने में हेल्प करेगा | 
  3. लगातार पोस्ट करें अपने ऑडियंस की पसंद देखें व उनके पसंद का कंटेंट पोस्ट करें, आपको लगातार नई जानकारी पोस्ट करनी चाहिए | 
  4. अपनी ऑडियंस के साथ बातचीत करें, व अपनी ऑडियंस के साथ बातचीत कर उनके साथ अच्छे रिलेशन बनाने  की कोशिश करें, और उन्हें अपने पेज पर दुबारा लाने पर ध्यान दें।
  5. कंटेंट को आसान रखने की कोशिश करें ताकि आपकी ऑडियंस को उसे समझने में आसानी हो और आपकी ऑडियंस आपके पेज पर लम्बे समय तक बानी रहे |  
  6. फेसबुक के एड्स और मार्केटिंग के कुछ टूल का उपयोग कर, आप अपनी ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं, और उन्हें अपने पेज तक ला सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके (facebook se paise kamane ke tarike)

यदि आप फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं, तो ये 9 तरीके आपको जरूरी ट्राई करने चाहिए ये फेसबुक से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके हैं |  

फेसबुक से पैसे कमाने के 9 तरीके 
  1. फेसबुक पर Freelancing करके
  2. Referral link शेयर करके पैसे कमाए
  3. Affiliate Marketing से पैसे कमाएं
  4. Facebook Page से पैसे कमाएं
  5. Ad Manager बनके पैसे कमाएं
  6. Facebook पर Sponsorship से पैसा कमाएं
  7. Brand Promotion करके
  8. Facebook Group/Page बेचकर
  9. Facebook पर Sponsored  Post से पैसे कमाए

फेसबुक पेज को मोनेटाइज कैसे करें (facebook page ko monetize kaise karen)

FACEBOOK पेज को MONETIZE कैसे करे?

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने जरूरत होती है, जब आपके पास एक फेसबुक पेज होता है, तो फिर आपको उस फेसबुक पेज पर वीडियो डालनी होती हैं, और जब आपकी विडिओ वायरल होती हैं, और ज्यादा से ज्यादा लोग देखते हैं, तब आप फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं, इसके लिए आपके पेज पर 10000 फॉलोअर्स और मिनट व्यू 30000 घंटे हो जाता हैं | 

बूस्ट की गई पोस्ट के बारे में जानकारी | boost post on facebook meaning in hindi

facebook par boost post ka kya matlab hai - फेसबुक बूस्ट पोस्ट आपके द्वारा फेसबुक में अपलोड किये हुए कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है, बूस्ट पोस्ट से आपकी पोस्ट आपके पेज को पहले से फॉलो करने वाले लोगों के अलावा अन्य लोगों तक भी पहुंचती है। आपके द्वारा बूस्ट की गई पोस्ट विज्ञापन के रूप में लोगों को दिखाई जाती है, पोस्ट को बूस्ट करने से आपको ज्यादा मैसेज, वीडियो व्यू, लीड या कॉल मिल सकते हैं। जिससे आपके बिज़नेस या कंटेंट को नए लोगों तक भी पहुँचाने में आसानी सकते हैं, आपकी यह पोस्ट ऐसे लोगों तक पहुंचती है, जो आपके पेज या बिजनेस में दिलचस्पी रखते हैं, भले ही वे अभी आपको फॉलो न किये हों ।

फेसबुक पेज कैसे बनाये | facebook page kaise banaen

कोई भी व्यक्ति फेसबुक पेज बना सकता है, और अपना कंटेट या बिज़नेस को बढ़ाना आसान बना सकता है | 

पेज बनाने के लिए स्टेप
  1. सबसे पहले facebook.com/pages/create में जाएँ | 
  2. अब अपने फेसबुक पेज का नाम, पेज की जरूरी जानकारी और कैटेगरी डालें | 
  3. इतना करने के बाद 'पेज बनाएँ' पर क्लिक करें. | 
  4. यदि आप अपना फेसबुक पेज कस्टमाइज़ करना चाहते हैं, तो इसमें आप अपने फेसबुक पेज की जानकारी, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो व कवर फ़ोटो जोड़ सकते हैं.
  5. इतना करने के बाद अब आपको 'ओके' पर क्लिक करना है, और आपका फेसबुक पेज बन जाएगा | 

फेसबुक रील वायरल कैसे करें ? | facebook reels viral kaise kare

फेसबुक रील वायरल करने के आसान तरीके यहाँ नीचे देख सकते हैं -
  1. क्रिएटिव कंटेंट बनाकर अपलोड करें | 
  2. ध्यान आकर्षित करने वाली पोस्ट डालें | 
  3. अपनी विडिओ में ट्रेंडिंग म्यूजिक का यूज करें | 
  4. पोस्ट अपलोड करते समय सही हैशटैग का इस्तेमाल करें | 
  5. विडिओ व पोस्ट डालने में कंसिस्टेंट रहें | 
  6. अपने कंटेंट की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखें | 
  7. पोस्ट की हुए सामग्री का एंगेजमेंट बढ़ाने में ध्यान दें | 
  8. पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए क्रिएटिव टूल्स का उपयोग करें | 
  9. पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर और प्रमोट करें | 
  10. हॉरिजॉन्टल वीडियो से बचें और हमेसा वर्टिकल वीडियो बनाने की कोशिस करें | 

फेसबुक पर फोल्लोवर्स कैसे बढ़ाएं ? | facebook par follower kaise badhaye

फेसबुक के फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए आपको कुछ चीज़ों पर विशेष ध्यान देना चाहिए | 
  1. सबसे जरूरी है, अच्छा और नियमित कंटेंट पोस्ट करें | 
  2. समय - समय पर अपने फॉलोअर्स से इंटरैक्ट करते रहे | 
  3. अपनी केटेगरी के ग्रुप्स और कम्युनिटीज में शामिल हों | 
  4. कंटेस्ट और गिवअवे आयोजित करें | 
  5. पेड प्रमोशन का उपयोग करें | 
  6. ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर पोस्ट करें | 
  7. विजुअल कंटेंट का उपयोग करें | 
  8. कॉल टू एक्शन जोड़ें | 
  9. अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करें | 
  10. कंसिस्टेंसी बनाए रखें | 

फेसबुक पर मोनेटाइज कब होता है | facebook par monetization kab hota hai

Facebook Paise Kab Deta Hai - यदि आपके फेसबुक पेज में 10,000 फॉलोअर्स हो जाते हैं, और आपने पिछले 60 दिनों में 3 मिनट से लंबे वीडियो अपलोड किए हैं, और इन साड़ी वीडियो को मिलाकर 30,000 मिनट के व्यूज हो चुके हैं, तो आपका पेज मोनेटाइजेशन के लिए योग्य हो जाता है। इसके बाद, आप फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो में जाकर और बाईं तरफ मोनेटाइजेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

FAQ - फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स, like व व्यू पर पैसे मिलते है ? पूरी जानकारी  

1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

.फेसबुक लाइक पर तो नहीं लेकिन , फेसबुक आपको 1000 व्यूज पर 50 से 500 रुपए तक देता है।

how much facebook pay for 1000 views

 1000 व्यूज पर 50 से 500 रुपए जो की कभी जादा व कभी कम भी हो सकता है |  .

फेसबुक पर कितने व्यूज पर पैसे मिलते हैं

 यदि फेसबुक पर आपकी व्यू इतनी हैं की, आपका  60 हजार मिनट का वाच टाइम पूरा हो गया है,  तो इस वाच टीमें के पूरा जाने पर आपको फेसबुक पर पैसे मिलते हैं | 

kya facebook paise deta hai

जी हाँ फेसबुक पैसे देता हैं, लेकिन तब जब आपके फेसबुक पेज पर 5000 फॉलोअर्स और 60000 मिनट का वाच टाइम पूरा हो गया हो | 

facebook kitna paisa deta hai

यह आपके फेसबुक में डाली हुई विडिओ की व्यूज पर डिपेंड करता है, जितनी ज्यादा आपकी फेसबुक व्यूज होंगी आपको फेसबुक उतना ही अधिक पैसा देता है | 

facebook pe kitne followers par paise milte hain

1000 फोल्लोवर व जब आपकी विडिओ पर अच्छी व्यूज आती हैं | तब आपको फेसबुक से पैसे मिलते हैं |  .

आज हमने क्या सीखा -

आज के ब्लॉग में हमने Facebook par kitne followers par paise milte hain के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। 

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको Facebook in hindi  से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 

धन्यवाद ( Thank you )

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.