10 टिप्स आपको कैसे पता चलेगा कि निफ्टी ऊपर या नीचे जाएगा?

(15 तरीको से जाने) कल निफ्टी कैसा रहेगा, बढ़ेगा या गिरेगा?
शेयर मार्किट में आप इन्वेस्ट करें, या ट्रेड आपको निफ़्टी देखकर मार्किट की बहुत जानकारी मिल जाती है, ज्यादातर ट्रेडर ऑप्शन ट्रडिंग निफ़्टी व बैंक निफ़्टी में ही करते हैं, जिससे उनके मन में हर रोज यह प्रश्न जरूर आता है, की कल निफ्टी कैसा रहेगा, बढ़ेगा या गिरेगा? और जो ट्रेडर एक दिन पहले पता लगा लेता है, की कल निफ़्टी बढ़ेगा या गिरेगा वो ट्रेडिंग करके आसानी से प्रॉफिट कमा लेता है, लेकिन बहुत सारे लोगो को अभी भी यह पता लगाना मुश्किल होता है, की "कल निफ्टी कैसा रहेगा, बढ़ेगा या गिरेगा?" यदि आप भी उनमें से है, जो पता नहीं लगा पाते के कल निफ़्टी कैसा रहेगा तो आज की इस पोस्ट में आपके इस प्रश्न का उत्तर बहुत ही सारल भाषा में मैं देने वाला हूँ | 

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको 10+ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप आसानी से पता लगा सकेंगे की कल निफ़्टी बढ़ेगा या गिरेगा ? तो इस लेख में अंत तक बने रहें | 

तो चलिए जानते हैं - Kal nifty badhega yaa girega   

10 टिप्स आपको कैसे पता चलेगा कि निफ्टी ऊपर या नीचे जाएगा?

(10  तरीको से जाने) कल निफ्टी कैसा रहेगा, बढ़ेगा या गिरेगा?   

निफ़्टी इंडियन शेयर मार्किट में इंडेक्स फण्ड है, जो हमे मार्किट को जानने में मदद करता है, इससे हमे पता चलता है, की मार्किट कैसा परफार्म करेगा इसलिए यदि आप ये पता लगा लेते हैं, की निफ़्टी कल कैसा रहेगा तो आपको पूरी मार्किट की परफॉरमेंस का पता चल जाता है | 

10  तरीके - निफ़्टी कब ऊपर जाएगा या नीचे, कैसे पता करें? (How to predict Nifty movement)

  1. NASDAQ का चार्ट देखें
  2. S&P Vix पर नजर रखें
  3.  Nifty के सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल देखें
  4. बैंकनिफ्टी के चार्ट देखें
  5. Indiavix पर नजर रखें
  6. SGX Nifty पर नजर रखो
  7. Option chain डेटा पढ़कर
  8. Put call रेश्यो देखकर
  9. Price Action देखकर
  10. मूविंग एवरेज का उपयोग करके

1. NASDAQ का चार्ट देखें

यह अमेरिका के शेयर मार्केट में IT का इंडेक्स है, जिसके अंदर अमेरिका की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कम्पनिया जैसे एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल आदि, आती हैं, और Nasdaq का चार्ट देखकर हम इन कंपनियों की परफॉरमेंस का पता लगा सकते हैं, यह हमारे भारत के शेयर मार्किट Nifty IT इंडेक्स जैसा ही है, जिसे देखकर हम भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियां जैसे; TCS, Infosys, wipro आदि की परफॉरमेंस का पता करते हैं | 

अब सबसे जरूरी बात जो आती है, वह है - कि किस तरह हम nasdaq के चार्ट को देखकर इंडिया में अगले दिन निफ्टी का परफॉर्मेंस को जान सकते हैं | 

तो आपको पता होना चाहिए की पूरी दुनिया की ज्यादातर शेयर मार्किट में जो मूवमेंट यानी मार्किट ऊपर नीचे होता है, उसका कारण अमेरिकन शेयर मार्केट ही है, यदि अमेरिकन मार्किट नीचे या ऊपर जाता है, तो इसका असर पूरे यूरोपियन मार्केट के साथ एशियन मार्केट में भी पड़ता है।

अमेरिका शेयर मार्केट के दो सबसे बड़े इंडेक्स जो हैं वो हैं -  Nasdaq व Dow jones और इंडिया के ज्यादातर बड़े ट्रेडर नैस्डेक को closely track करते हैं, क्योंकि इसमें अमेरिका की 100 सबसे बड़ी कंपनियों के शेेेयर आते हैं, इसके साथ ही इसमें आईटी व फाइनेंसियल स्टॉक्स का weitage सबसे ज्यादा है | 

यानि कारण है, की अमेरिका का शेयर मार्किट में बाकी इंडेक्स की तुलना में NASDAQ का नाम ज्यादा है | 

ऐसे में बहुत सी लोगों के दिमाग में यह प्रश्न आना लाजमी है, की S&P 500 को क्यूंकि शामिल नहीं किया,  जो अमेरिका का ही एक इंडेक्स है. तो इसका कारण है, S&P 500 में शेरों की संख्या का ज्यादा होना, चूँकि इसमें अमेरिका की 500 कपनियों के शेयर्स आते हैं, जिससे डायवर्सिफाई ओवर हो जाता हैं, और इसकी वजह से मार्केट को सही से समझने में परेशानी होती है ।

वहीँ दूसरी तरफ NASDAQ इंडेक्स dow jones के अंदर 30 शेयर आते हैं, और यह s&p 500 के बीच का इंडेक्स है, जिससे हम अमेरिका के मार्किट की परफॉरमेंस को ज्यादा सही दिखाई देता है।

कल बढ़ेगा या गिरेगा? इसका सही से पता लगाने के लिए आपको एक बार nasdaq के चार्ट को  daily, weekly व  monthly में analyse करना होगा. इसका daily वाला चार्ट देखने में यदि आपको क्लोजिंग low दिखाई दे रही है, तो अगले दिन मार्केट नीचे जाने के ज्यादा चांस होते हैं, वहीँ दूसरी तरफ यदि डेली चार्ट में closing उस दिन के high दिख रही है, तो आपको समझना चाहिए की अगले दिन मार्केट या nifty ऊपर जाएगा।

और वहीँ यदि आप weekly व  monthly चार्ट देखते हैं, और यदि weak या month के अंत में nasdaq index का closing प्राइस उसके वीकली या मंथली High के आस पास बंद होता दिखाई दे, तो यह संकेत है, कि अगले हफ्ते या महीने मार्केट तेज़ी से ऊपर जा सकता है, इसके विपरीत यदि closing price low के आस पास बंद हो तो यह संकेत है, कि अगले हफ्ते या महीने बाजार तेज़ी से नीचे जा सकता है ।

2. S&P Vix पर नजर रखें

यह एक volatility index है, जिसे देखकर आप मार्केट में इन्वेस्टर्स की परफॉरमेंस का पता लगा सकते है, इसे देखकर यदि आपको दीखता है, की पूरे मार्किट में मार्किट नीचे जाने के डर से इन्वेस्टर्स पैनिक में आकर शेयर sell करते हैं, तो इससे S&P Vix के ऊपर जाने के चांस होते है.

वहीँ यदि इन्वेस्टर मार्केट में तेजी आने का सोंचकर लालच (greed) की वजह से और ज्यादा पैसा इन्वेस्ट कर रहे होते है, तो S&P Vix नीचे जाने लगता है | 

आपने इंडेक्स के चार्ट में देखा होगा की इंडेक्स का चार्ट मार्केट से उल्टा चलता है, यानी यदि मार्किट बढ़ रहा होता है, तो इंडेक्स नीचे जा रहा होता है, वहीँ जब मार्किट में नीचे जा रहा होता है, तो ज्यादातर समय index ऊपर जा रहा होता है।

यदि आप S&P Vix देखते तो आप अमेरिका के शेयर मार्केट में इन्वेस्टर्स के बीच के माहौल को जान सकते हैं, यदि आप अमेरिका के इन्वेस्टर्स के माहौल को पहचान  जाते हैं, तो आप आसानी से पता कर सकते हैं,  कि इंडिया के इन्वेस्टर्स के बीच का महौल भी जान सकते हैं, जो की अमेरिका के इंवेटर्स के जैसा हो होता है | क्योंकि directly ओर indirectly ग्लोबल मार्केट अमेरिका से बहुत हद तक linked हैं।

3. Nifty के सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल देखें

यदि आप निफ्टी के सपोर्ट व रेजिस्टेंस लेवल्स को पहचानना सीख लेते हैं, तो इसे देखकर आप बहुत आसानी से निफ़्टी के ऊपर वा नीचे जाने का पता लगा सकते हैं, सपोर्ट चार्ट में वह पॉइंट होता है, जिस पॉइंट में आकर स्टॉक का प्राइस और नीचे जाना रुक जाता है, और ऊपर की तरफ बढ़ सकता है। 

वहीँ रेजिस्टेंस लेवल वो पॉइंट होता है, जहां स्टॉक का प्राइस और ऊपर जाना रुक जाता है, और नीचे जा सकती है। इन दोनों लेवल्स को पहचानकर ट्रेडर व निवेशक सही समय buy व sell का निर्णय लेते हैं। यह मार्किट में खरीदने वा बेचने के अच्छे पॉइंट्स कहते हैं, और प्रॉफिट बनाने में मदद करते है।

इस तरह आप इन दोनों पॉइंट्स को पहचानना सीखकर कल निफ्टी कैसा रहेगा, बढ़ेगा या गिरेगा? का पता लगा सकते हैं | 

4. बैंकनिफ्टी के चार्ट देखें

निफ़्टी इंडेक्स में बैंक निफ्टी का योगदान 30-40% है, जिससे बैंक निफ्टी के ऊपर या नीचे जाने से निफ़्टी में बहुत असर पड़ता है, और यदि आप nifty prediction करना चाहते हैं, तो बैंक निफ़्टी चार्ट देखना आपके लिए काफी मददगार हो सकता है.

याद रखने योग्य बात - यदि किसी दिन बैंक निफ्टी नीचे जाता है, तो बहुत चांस होते हैं, की निफ्टी भी नीचे जा सकता है, और यदि किसी दिन बैंक निफ़्टी बढ़ रहा है या ऊपर जा रहा है,  तो निफ्टी के भी ऊपर जाने के चांस बढ़ जाते हैं,  इसलिए निफ़्टी बढ़ेगा या घटेगा इसका पता लगाने के लिए आपको  banknifty का chart जरूर देखना चाहिए  ।

5. Indiavix पर नजर रखें

इंडिया विक्स S&P Vix अमेरिका के वोलेटिलिटी इंडेक्स जैसा ही है, जो हमे शेयर मार्केट में बताता है, की इन्वेस्टर्स buy ज्यादा कर रहे हैं, या सेल इस इंडेक्स को  देखने से आपको बहुत हद अगले दिन निफ्टी और सेंसेक्स कहां जा सकता है, पता लग जाता है | 

निफ़्टी कल कैसा रहेगा यह जानने में इंडिया विक्स आपकी बहुत मदद  कर सकता हैं। इंडिया विक्स आपको शेयर मार्केट का एक महत्वपूर्ण आंकड़ा देता है, जो भारतीय स्टॉक मार्केट की ऊपर या नीचे जाने की स्तिथि बताता है। यदि इंडिया विक्स उच्च होता है, तो यह मार्किट ऊपर जाने का इसारा हो सकता है, वहीँ कम हो तो पता चलता है, की मार्किट नीचे जा सकता है, इस तरह इंडिया विक्स को देखकर आप कल निफ़्टी कैसा रहेगा आसानी से पता लगा सकते है।

6. SGX Nifty पर नजर रखो

इंडिया के शेयर मार्किट में अधिकतर इन्वेस्टर व ट्रेडर्स निफ्टी बढ़ेगा या गिरेगा का पता लगाने के लिए SGX यानी सिंगापुर निफ्टी को देखना पसंद करते हैं। भारत का शेयर मार्केट खुलने से पहले यदि आप sgx nifty का चार्ट देखते हैं, तो इंडियन मार्किट 9:15 पर खुलेगा ही आपको वही देखने को मिल सकता है, जो movement आपने सिंगापुर निफ्टी में देखी है। सिंगापुर निफ़्टी का भारतीय शेयर बाजार से बहुत ज्यादा लिंक होने के कारण बहुत बड़ा असर पड़ता है | 

7. Option chain डेटा पढ़कर

ऑप्शन चैन डाटा आपके लिए  nifty prediction मे मददगार हो सकता हैं? यदि आपको ऑप्शन चैन डाटा पढ़ना आता है, तो आप बहुत आसानी से पता लगा सकते हैं, की कल निफ्टी बढ़ेगा या गिरेगा?

ऑप्शन चेन डाटा देखकर देखकर आप मार्किट की दिशा का पाता कर सकते है, जिससे आप buy व sell के लिए सही  निर्णय ले सकते है। इससे आप मार्किट की चाल को समझकर आसानी से निवेश भी कर सकते हैं| 

Option chain डेटा को देखकर आप निफ्टी में सपोर्ट व रेजिस्टेंस लेवल का पता लगा सकते हैं, वैसे तो यदि आपको चार्ट देखना अच्छे से आता है, तो आप सपोर्ट और रेजिस्टेंस चार्ट देखकर आसानी से पता कर सकते हैं, लेकिन accurate सपोर्ट और रेजिस्टेंस levels पता करने के लिए ऑप्शन चैन डाटा आपको जरूर देखना चाहिए।

इसके साथ ही यदि आप ऑप्शन चेन डेटा डाटा देखते हैं, तो आपको अगले दिन के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटजी बनाने में आसानी होती है। इसके अलावा यह डाटा आपको आपको बताता है, की ट्रेड में प्रॉफिट option की expiry में बुक करना है, या पहले या बाद में बुक करना है, इसीलिए nifty की दिशा का पता या निफ़्टी की भविष्यवाणी करने  के लिए आपको एक बार option chain डेटा जरूर पढ़ना चाहिए.

8. Put call रेश्यो देखकर

Put Call Ratio को शार्ट में PCR भी कहा जाता हैं, यदि आपको PCR डाटा देखना आता है, तो आप मार्केट की डायरेक्शन को आसानी से पता कर सकते हैं, बड़े ट्रेडर इसका उपयोग मार्किट डायरेक्शन का पता करने में सबसे ज्यादा करते हैं, क्योंकि PCR data आपको बताती है, की माक्रेट में buyer ज्यादा है या seller  | 

तब यदि मार्किट में buyers ज्यादा होते हैं, तो मार्केट के ऊपर जाने के होते हैं, और यदि sellers ज्यादा होते हैं, तो मार्केट नीचे जाने के चांस ज्यादा होते हैं ।

पुट व कॉल ऑप्शन ट्रेडिंग के महत्वपूर्ण अंग है, यदि ट्रेडर को लगता है, की मार्किट नीचे जायेगा तो आप पुट खरीदता हैं, और प्रॉफिट कमाता है, वहीँ यदि उसे लगता है, मार्किट ऊपर जायगा तो एक  ट्रेडर कॉल खरीदता है ।

इंट्राडे में ज्यादातर बड़े ट्रेडर PCR डाटा का उपयोग करके मार्किट का पता लगते हैं, क्यूंकि यह 70% सही होता है। इस तरह आप put और call रेश्यो का डाटा देखकर, मार्केट कल कैसा रहेगा पता लगा सकते  है।

9. Price Action देखकर

इसके नाम से ही समझ आता है, कि price को देखकर actions लेना है, यानी प्राइस का एक्शन देखकर ट्रेडिंग करना ही प्राइस एक्शन ट्रेडिंग कहलाता है.

बड़े ट्रेडर मार्किट में इसका सबसे जायदा उपयोग करते हैं, और इसे सीखना एक ट्रेडर के लिए  काफी इंपोर्टेंट माना जाता है, क्योंकि कई बहुत बार किसी न्यूज़ के आने से मार्केट में बहुत बड़ा मूवमेंट आ सकता है, लेकिन प्राइस न्यूज़ से हटकर बता रहा होता है, ऐसे में ज्यादातर समय प्राइस को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय mostly सही होता है. Price Action को सीखकर आप बहुत आसानी से निफ्टी की मूवमेंट का पता लगा सकते हैं | 

10. मूविंग एवरेज का उपयोग करके

मूविंग एवरेज एक ऐसा इंडिकेटर है, जो आपको मार्केट के मूवमेंट बताता है, इससे आप जान सकते हैं, कि किसी पार्टिकुलर टाइम में मार्केट कितना ऊपर या नीचे जा सकता है.

अलग अलग ट्रेडर अपनी सुविधा अनुसार अलग - अलग moving average का यूज करते हैं. कोई 50 day मूविंग एवरेज तो कोई 20 day मूविंग एवरेज का यूज करके ट्रेडिंग करता है, यह कोई तय नहीं होता है, आप भी अपनी सुविधा वा आपके सिस्टम में जो सही बैठता है, उस मूविंग एवरेज को ले सकते हैं.

निफ़्टी 1 हफ्ते या 1 महीने में निफ्टी कितना ऊपर या नीचे जा सकता, यह देखने में मूविंग एवरेज आपकी काफी मदद कर सकता है | 

निफ्टी ऊपर और नीचे कैसे पता करें?

यदि शेयर बाजार का रुख नीचे की ओर होता है, तो ऐसे समय में निफ़्टी 50 भी नीचे की ओर चलेगा, इसी तरह यदि शेयर बाजार का रुख ऊपर की ओर है तो ऐसे में निफ़्टी 50 भी ऊपर की ओर जाएगा, शेयर बाजार का रुख देखकर हम यह जान सकते हैं, कि निफ़्टी 50 ऊपर जाएगा या नीचे।

निफ्टी गैप ऊपर या नीचे कैसे पता करें?

गैप अप और गैप डाउन का मतलब लगातार दो दिन के प्राइस लेवल्स के बीच का अंतर कहलाता है, यह शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते समय सही निर्णय लेने में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, जब निफ़्टी में किसी दिन का शुरुआती प्राइस उसके एक दिन पहले के सबसे ऊंचे प्राइस से ज्यादा होता है, तो उसे पूर्ण गैप अप कहा जाता हैं।

बैंक निफ्टी पर विशेषज्ञों की राय

भविष्य में बैंक निफ्टी के बारे में अलग - अलग विशेषज्ञों की राय अभी लग-अलग है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है, कि भविष्य में बैंक निफ्टी बढ़ सकता है, वहीं दूसरी तरफ कुछ विशेषज्ञ यह भी मानते हैं, कि इसमें थोड़ी - बहुत गिरावट आ सकती है। इस सभी विशेषज्ञों राय बाजार की स्थिति, आर्थिक नीतियों और बाजार के अन्य कारकों पर आधारित होती है। इसीलिए, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले आपको अच्छी तरह से सोच-विचार जरूर करना चाहिए ।

आज हमने जाना   -

आज के ब्लॉग में (10  तरीको से जाने) कल निफ्टी कैसा रहेगा, बढ़ेगा या गिरेगा?  के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। 

जैसे - 
  1. निफ्टी ऊपर और नीचे कैसे पता करें?
  2. निफ्टी गैप ऊपर या नीचे कैसे पता करें?
  3. बैंक निफ्टी पर विशेषज्ञों की राय

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको  कल निफ्टी कैसा रहेगा से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप comment करके जरूर बताएं। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 

धन्यवाद 

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.