आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की वो कौन से बैंक हैं जो सबसे सस्ता पर्सनल लोन देते हैं | तो इस ब्लॉग में अंत तक बने रहिये ताकि आप जब लोन लेने जाय तो आपको पता हो की कौन सा बैंक पर्सनल लोन में कितना व्याज लेता है ?
सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है 2023

सबसे सस्ती व्याज दर पर यदि आप भी लोन लेना चाहते हैं, तो मैंने यहाँ नीचे आपको कुछ बैंक तथा उनकी व्याज बताई हैं | जिन्हे आप पढ़ सकते हैं | यहाँ मैंने आपको 23+ बैंक्स बताये हैं |
23+ बैंक्स जो कम व्याज में पर्सनल लोन देते हैं -
बैंक का नाम व्याज दर
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 8.45%
पीएनबी बैंक 8.90%
सिटीबैंक 8.90%
यूनियन बैंक 8.90%
इंडियन बैंक 9.05%
पंजाब एंड सिंध बैंक 9.50%
आईडीबीआई बैंक 9.50%
एसबीआई बैंक 9.60%
बैंक ऑफ बड़ोदा 10.01%
यूको बैंक 10.05%
कोटक महिंद्रा बैंक 10.25%
बैंक ऑफ इंडिया 10.35%
यस बैंक 10.40%
फेडरल बैंक 10.49%
आईडीएफसी बैंक 10.49%
एचडीएफसी बैंक 10.50%
आईसीआईसीआई बैंक 10.50%
साउथ इंडियन बैंक 10.50%
आईओबी बैंक 10.80%
इंडसइंड बैंक 11.00%
कनाडा बैंक 11.25%
धनलक्ष्मी बैंक 11.90%
एक्सिस बैंक 12.00%
केनरा बैंक 12.00%
कर्नाटका बैंक 12.45%
ये कुछ बैंक हैं, जिनसे आप पर्सनल लोन लेने के लिए प्रयास कर सकते हैं | आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूँ की बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एक ऐसा बैंक है, जो सबसे कम व्याज में आपको लोन प्रदान करता है | जिसकी व्याज 8.45 % है |
सस्ती ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त करें?

यदि आप भारत के नागरिक हो तो भारत में पब्लिक और प्राइवेट दोनों सेक्टर के अंदर बहुत सारे बैंक्स आते हैं, जो आपको तुरंत पर्सनल लोन देने की सुविधा देते है. इन बैंकों से आप अलग अलग काम और ज्यादा हर तरह की व्याज दर पर लोन ले सकते हैं, यदि आप बैंको से लोन लेना चाहते हैं तो यह बहुत आसान होता है, क्यूंकि यदी आपको एमर्जेन्सी में तुरंत लोन चाहिए तो आप अपने डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करके तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं |
यदि आपको बैंको से लोन चाहिए तो इसके लिए आपको बैंक में कुछ भी गिरवी नहीं रखने की जरूरत नहीं पड़ती यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हैं तो आपको इसके आधार पर भी आसानी से पर्सनल लोन मिल जाता हैं |
How To Apply Cheapest Personal Loan Online

अभी हम आपको धनी मोबाइल एप् से लोन अप्लाई करना सिखाने वाले हैं. आप जिस भी बैंक में आवेदन करना चाहते हैं, इसके लिए सबसे पहले उस बैंक की दी गई मोबाइल ऐप, बैंक के अनुसार चुने,
Step 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Dhani App को डाउनलोड करना होगा |
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर जो आप हमेशा अपने पास रखते हैं उससे Sign up कर लें |
Step 3. इतना होने के बाद आपको जिस तरह का लोन चाहिए उसकी केटेगोरी चुने | जैसे - पर्सनल, होम, बिज़नेस लोन आदि में से चुने |
Step 4. अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलता है, जिसमें आपको जॉब वा सेल्फ एम्प्लोये दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं | यदि आप जॉब कर रहे हैं, तो जॉब और यदि आप सेल्फ एम्प्लोये हैं तो उसे सेलेक्ट करें |
Step 5. इसे सेलेक्ट करने के बाद आपको अपनी डिटेल्स डालनी हैं, जैसे - अपनी कमाई, पिनकोड, पैन नो. और साथ ही रेफर कोड डालें | और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |
Step 6. जब आप केटेगिरी तय कर लें तो आपको जितना भी लोन चाहिए, अमाउंट डाले |
Step 7. जब पूरा फॉर्म भर जाय तो इसे सुबमिट कर दें |
Step 8. जैसे ही लोन अप्रूवल होगा आपके खाते में लोन का पैसा आ जायगा |
आज हमने क्या सीखा -
आज के ब्लॉग में हमने सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है 2023 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ, आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है 2023 से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you )