यदि आप भी ड्राई क्लीनिंग बिज़नेस करने की सोच रहे हैं, लेकिन आपको नहीं पता की यह बिज़नेस कैसे शुरू करें, तो आज मैं आपके लिए ऐसा "ड्राई क्लीनिंग बिज़नेस प्लान" लाया हूँ, जिसे फॉलो करके आप अपने ड्राई क्लीनिंग बिज़नेस में जल्दी सफलता प्राप्त कर सकेंगे, इसलिए आपको इस लेख को ध्यान से पढ़ना चाहिए, ताकि आप इस बिज़नेस को तेज़ी से आगे बढ़ा सकें | व आपको इसे शुरू करने में आसानी हो |
तो चलिए जानते हैं - Dry Cleaning Business Plan
ड्राई क्लीनिंग बिज़नेस प्लान | ड्राई क्लीनिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
ड्राई क्लीनिंग बिज़नेस जैसा की नाम से ही पता चलता है, की यह क्लीनिंग का एक बिज़नेस है, जहाँ कपड़ों को साफ़ करने का काम किया जाता। इस बिज़नेस में लोगों के कपड़ों की सफाई सफाई का काम किया जाता है, ड्राई क्लीनिंग से कपड़ों की सुंदरता हमेशा बरकरार रहती हैं। साथ ही लोगों का समय भी बचता है, व लोगों के कपडे साफ व नए दिखने लगते है। ड्राई क्लीनिंग में कपड़ों बहुत ही सावधानी से साफ़ करना होता है, ताकि हम अपने ग्राहकों को सबसे अच्छे साफ़ कपडे दे सकें। और यदि आप भी इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं, तो आप "ड्राई क्लीनिंग बिज़नेस प्लान" को यहाँ नीचे पढ़ सकते हैं |
Dry Cleaning Business Plan Step by Step
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको जिन चीज़ों की जरूरत होगी यहाँ नीचे सारे एक एक करके बताये गए हैं - How To Start Laundry and Dry Cleaning Business in Hindi
1. बिजनेस के लिए जगह चुनना
यदि आप भी लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आपको इस बिज़नेस के लिए सबसे पहले अच्छी जगह चुन्नी बहुत जरूरी है, आपको ऐसी चुन्नी है, जहा इस बिजनेस की मांग ज्यादा हो, आपको किसी ऐसे क्षेत्र में बिज़नेस शुरू करना है, जहां लोग ड्राई क्लीन कराते हो। जैसा की हॉस्पिटल, होस्टल, होटल, व बड़े शहर चूँकि ऐसी जगहों में रहने वाले लोग को कपडे धुलाने के लिए ज्यादातर लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग ही जाते हैं, इसलिए आप ऐसी जगहों पर लांड्री और ड्राई क्लीनिंग का शॉप खोल सकते है, लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग के बिज़नेस के लिए आपके पास बिजनेस कम से कम 300 से 500 फीट की जगह तो होनी ही चाहिए, जहाँ आसानी से कपड़ों की धुलाई और सुखाई हो सके|
2. लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कराना
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको कानूनी तौर पर लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है,
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस शुरू करने से पहले आपको ये जरूरी रजिस्ट्रेशन कराने है-
- Udhyog रजिस्ट्रेशन - बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको उद्दोग रेसिस्टेशन करवाना चाहिए |
- Business का रजिस्ट्रेशन - जिमें आपके ब्रांड व ट्रेडमार्क का रजिस्ट्रेशन होता है, जिससे कोई और उसे न ले सके |
- कमर्शियल बिजली कनेक्शन - जैसा की बिज़नेस में इस मशीनों का इस्तेमाल होता है, जिससे बिजली बचाने के लिए आपको कमर्शियल बिजली कनेक्शन कराना जरूरी है, इससे कम बिजली बिल आता है |
- जमीन या रेंट के कागज - इन एग्रीमेंट के कागज होना बहुत जरूरी है, आप चाहे खुदकी जमीन में इस बिज़नेस को चालू करें, या रेंट की जगह में आपके पास दस्तावेज जरूर होना चाहिए |
ये मुख्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन लेकर कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस कर सकता है।
3. बिजनेस में इस्तेमाल मशीनें और फर्नीचर को खरीदना व सेटअप करना
इस बिज़नेस में मशीनों का होना सबसे जरूरी चीज़ों में है, यदि आपके पास मशीने होंगी तो आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा कपड़ो की सफाई व इस्त्री कर सकते हैं जिससे आप ज्यादा कमा सकते हैं ।
लांड्री व ड्राई क्लीनिंग के लिए जरूरी मशीने निम्न है-
- इंडस्ट्रियल वाशिंग मशीन
- स्टीम जेनेरेटर
- टम्बल
- आयरन मशीन
- प्रेस के टेबल
- कैलेंडरिंग मशीन
लांड्री व ड्राई क्लीनिंग में इन मशीनों से ही कपड़ों की धुलाई है, और इसके साथ ही साफ़ किये गए कपड़ों का रख-रखाव भी होता है, यदि आप लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग का बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो आपको इन मशीनों की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ेगी, जब आप इन सभी मशीनो का सेटअप सही जगह पर कर लें तभी काम करना शुरू करें। इसके अलावा आपके पास जरूरी फर्नीचर जैसे - कुर्सी , टेबल, डेस्क व अन्य चीज़े भी होनी चाहिए।
4. वर्कर चुने -
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग के काम की शुरुआत के लिए आपको कम से कम 3 से 4 लोगों की जरूरत होगी, आपको ऐसे लोग चुनने हैं, जो इस काम को करना जानते व समझते हो, तभी आप तेज़ी से इस बिज़नेस को आगे ले जा सकते हैं, और बिज़नेस में मुनाफा कमा सकते हैं, यदि आप चाहें तो बाद में इस बिज़नेस को बड़े रूप में करने के लिए और ज्यादा लोगो को भी रखकर इस काम को कर सकते है।
5. लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग के लिए कच्चा माल खरीदना
इस बिज़नेस में कपड़ो की सफाई व ड्राई क्लीनिंग के लिए आपको कच्चे माल की भी जरूरत होगी होगी, जो यहाँ नीचे दिए गए है-
- लिक्विड डिटर्जेंट
- साल्वेंट
- परफ़्यूम
- पैकेजिंग मटेरियल, इत्यादि
ये कुछ सबसे जरूरी कच्चे माल हैं, जो ड्राई क्लीनिंग व लांड्री में कपड़ों की सफाई के लिए यूज किये जाते हैं, और सफाई होने के बाद कपड़ों अच्छी पैक करके ग्राहकों दिया या उन तक पहुंचाया जाता है, इन कच्चे माल को आप थोकविक्रेता से खरीद सकते हैं, और इनका इस्तेमाल कर सकते है। थोक विक्रेता से कच्चा माल खरीदने पर आपको यह काफी सस्ता मिल जाता है |
6. कपड़ो को लांड्री व ड्राई क्लीनिंग में लेकर तैयार करना
लिक्विड डिटर्जेंट व साल्वेंट जैसे प्रोडक्ट्स से आप ज्यादा से ज्यादा कपड़ो को एक बार में वाशिंग मशीन में धुल सकते हैं, और ड्राई क्लीनिंग व स्त्री कर तैयार किया जाता हैं।
7. ग्राहकों से मुनाफा कमाना
जब आप सारे कपडे साफ़ करके पैक कर लेते हैं, तो कपड़ों की कॉन्टिटी के आधार पर ग्राहको से मुनाफा कमाते है, इस तरह आप अपने बिज़नेस को आसानी से बढ़ाकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते ।
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस में कितनी लागत लगती है?
"लॉन्ड्री या ड्राई क्लीनिंग का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए, लगने वाली लागत आपके बिज़नेस के आकर व उद्देश्य पर निर्भर करती है, जैसे की इस बिज़नेस में सामान्यत - जगह जहाँ आप काम करेंग, मशीने, कच्चा माल व वर्कर के अलावा अन्य चीजे भी शामिल है। इसलिए यदि आप छोटे रूप में लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग का बिज़नेस शुर करना चाहते हैं, तो आपको कम पैसों की जरूरत होगी, और यदि बड़े रूप में करने का विचार है, तो आपको ज्यादा लागत लगानी होगी, जैसा की आपको वाशिंग मशीन, सुखाने के रैक्स, और साफ़ करने के अन्य उपकरणों की जरूरत होगी। मान लेते हैं, आप इस बिज़नेस को छोटे रूप में शुरू कर रहे हैं तब भी आपको लगभग ₹4 लाख से 6 लाख रुपये की जरूरत तो होगी ही |
जैसा की इस बिजनेस में आपको लागत मशीनों , मैन पावर, जमीन , कच्चे माल की कीमत को लेकर बताई गई है।
- मशीनों में लगने वाला पैसा - 3 से 4 लाख रुपये तक
- कच्चे माल में लगने वाला पैसा - 5 से 10000 करीब महीने का (डिटर्जेंट, साल्वेंट, परफ्यूम) -प्रतिदिन 100 किलो कपड़े पर लगभग)
- वर्कर्स के लिए - 5000 से 10000 शुरुआत में monthly (4 से 5 वर्कर पर)
इस तरह कुल लगने वाली लागत लगभग 4 से 6 लाख तक पड़ सकती है, जो बड़े शहरों में और भी बढ़ सकती है।
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस में मासिक कितना मुनाफा होगा
लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस को विकसित करने के लिए सबसे पहले आपको काम करने की क्षमता बढ़ाना चाहिए, और काम की क्वालिटी को बढ़ाने पर भी ध्यान देना चाहिये, और सबसे जरूरी आपको अपने काम को ईमानदारी से करना चाहिए, और आपको अपने गृहको को उनके कपड़े साफ करके समय पर देना होगा, ताकि वो दोबारा भी आपसे ही dryclean के लिए आये, ताकि लोग आपके काम से संतुष्ट हो, और वो आपके काम को देखकर आपसे जुड़ना पसंद करें
इन सभी बातों को फॉलो करके आप लांड्री और ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस को धीरे-धीरे विकसित कर सकते हैं, किसी भी बिज़नेस में जब आप काम को बढ़ाते है, तो साथ ही आपको मशीन और वर्कर्स भी ज्यादा रखने होते हैं, इ जिससे काम तेज़ी से होता है, और काम में क्वालिटी बानी रहती है |
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस को शुरू करने से पहले कुछ धयान देने वाली बातें
जब आप लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग का बिजनेस की शुरआत कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान चाहिए जो यहाँ बताई गई हैं |
- जब आप इसे शुरू करें तो छोटे स्तर पर शुरू करें, व एक साथ सारा पैसा ना लगाकर धीरे धीरे इसे बड़ा करें, जिससे आपका मुनाफा भी धीरे-धीरे बढ़ता जायेगा |
- लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस में सफलता पाने के बिजनेस की सर्विस क्वालिटी पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें|
- अपने ग्राहकों को समय पर उसका कपडा साफ़ करके देना बहुत जरूरी है, इससे आपके ग्राहक आपके साथ हमेसा बने रहेंगे |
- बिज़नेस को शुरू करने से पहले इसके बारे में ज्ञान, प्लान, इन्वेस्ट करने के लिए पैसा और एक सही रणनीति बनाना बहुत जरूरी है | इस तरह बिजनेस की शुरूआत पूरी तैयारी के साथ करना चाहिए |
इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आप लांड्री व ड्राई क्लीनिंग के बिज़नेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं व भविष्य में अपने बिजनेस को और भी आगे बढ़ा सकते है।
आज हमने क्या सीखा -
आज के ब्लॉग में ड्राई क्लीनिंग बिज़नेस प्लान | ड्राई क्लीनिंग बिजनेस कैसे शुरू करें? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको ड्राई क्लीनिंग बिज़नेस से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप comment करके जरूर बताएं। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you )
FAQ - ड्राई क्लीनिंग बिज़नेस प्लान
ड्राई क्लीनिंग कैसे की जाती है?
इसके लिए सबसे पहले आपको कपड़ों को मशीन डालना है, और दरवाजा बंद करके. और सॉल्वेंट डालकर मशीन को स्टार्ट किया जाता है, इस मशीन में पानी और डिटर्जेंट का यूज नहीं किया जाता है. मशीन अंदर के ड्रम को घुमाते हुए सॉल्वेंट को कपड़ों में मिला देती है जिससे कपड़े साफ होते हैं. .
कौन से कपड़े ड्राई क्लीन होने चाहिए?
वैसे तो किसी भी कपडे कों ड्राई क्लीन नहीं किया जा सकता है. लेकिन आपको कढ़ाई वाले कपड़े, लहंगा, फेदर से बनी ड्रेसेस, सिल्क, पॉलिएस्टर, कॉटन, लिनन, टेफेटा और ऊनी कपड़ों को ड्राई क्लीन करवाना करवाना चाहिए. .
क्या ड्राई क्लीनिंग से दाग-धब्बे दूर होते हैं?
हाँ, ड्राई क्लीनिंग से आप अपने कपड़ों के कई तरह के दाग धब्बे दूर कर सकते हैं, क्योंकि इसमें जब कपड़े धुले जाते हैं, तो पानी की जगह सॉल्वैंट्स का यूज किया जाता है। यह प्रक्रिया नाजुक कपड़ों को साफ़ करने के लिए सबसे अच्छा है, इस तरह की सफाई से आपके कपडे ज्यादा दिनों तक चलते है, और सिकुड़न जैसी समस्या नहीं आती |
वाशिंग मशीन क्लीनिंग पाउडर का उपयोग कैसे करें?
कैसे उपयोग करें: पाउडर को सीधे ड्रम में या मुख्य वॉश चैंबर में डालें। किसी भी कपड़े के बिना सबसे लंबा कार्यक्रम चुनें और चलाएं। धोने के बाद फुल फिल्टर को साफ करें। .
ड्राई क्लीन में क्या प्रयोग किया जाता है?
सूखी धुलाई (Dry Cleaning) या शुष्क धुलाई में कार्बनिक विलायकों का उपयोग होता है। .