तो चलिए जाते हैं - option trading ke liye sabse achhe indicator kaun se hain
Table of Contents
ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा इंडिकेटर कौन सा है?

यदि आप भारत के हैं, और भारत की शेयर बाजार में ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं, तो आपको भारत में ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ संकेतक या कहें best indicators for option trading जरूर जानने चाहिए जो यहाँ नीचे बताये गए हैं |
भारत के 10 सबसे अच्छे ऑप्शन ट्रेडिंग इंडिकेटर
- मोविंग एवरेजेस
- बोलिंजर बैंड्स
- रेलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI)
- इचिमोकु क्लाउड
- MACD (Moving Average Convergence Divergence)
- स्टोकास्टिक्स
- वॉल्यूम
- ओपन इंटेरेस्ट
- ऑप्शन ग्रीक्स
- फंडामेंटल एनालिसिस
ऑप्शन ट्रेडिंग में प्रॉफिट कैसे होता है?
कोई ट्रेडर ऑप्शन ट्रेडिंग में किसी तय समय के लिए तय प्राइस का प्रीमियम खरीदता है, और जब उस तय प्राइस तक शेयर पहुँचता है, तो प्रीमियम भी बढ़ता है जिससे ट्रेडर फायदा कमाता है | इसे आपको उदहारण से समझना चाहिए -
उदहारण -
मान लो किसी शेयर का प्राइस अभी 100 रुपये चल रहा है, और आपको लगता है, की यह किसी तय समय यानी कोई तरीक तक 120 रूपए तक जाएगा तब आप 120 रुपये तक पहुंचने का अनुमान लगाकर प्रीमियम खरीद लेते हैं, और यदि यह शेयर उस तय तरीक तक या उससे पहले ही 120 तक पहुंच जाता है, तो आपका प्रीमियम भी बढता है, जिससे आपको फायदा मिलता है |
ऑप्शन का प्राइस कब बढ़ता है?
ऑप्शन के प्राइस के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण वोलैटिलिटी है। जैसे जैसे किसी शेयर या इंडेक्स की वोलैटिलिटी बढ़ती है, उसके ऑप्शन का प्राइस भी बढ़ता है, इसके अलावा किसी स्टॉक या इंडेक्स के ऑप्शन की एक्सपायरी टाइम जैसे जैसे नजदीक आता है, तब भी ऑप्शन का प्राइस बढ़ता हैं, साथ ही अन्य फैक्टर कांस्टेंट रहते हैं। इस तरह कुछ अन्य कारण भी हैं, जिससे ऑप्शन का प्राइस बढ़ता है |
ऑप्शन कब खरीदना चाहिए?
आप चाहे किसी शेयर या इंडेक्स में ट्रेडिंग कर रहे हों, ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय आपको ऑप्शन तब खरीदना है जब उस शेयर या इंडेक्स की वोलैटिलिटी ज्यादा वा ऊपर जाने की उम्मीद ज्यादा हो। और ऑप्शन तब बेचना चाहिए जब वोलैटिलिटी नीचे जाने की उम्मीद जादा हो। वोलैटिलिटी के अलावा आपको शेयर या इंडेक्स के एक्सपायरी में कितना समय बचा है, टारगेट कितने दिनों में पूरा होगा इसका भी ध्यान देना है, क्यूंकि ये सब भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम
ऑप्शन ट्रेडिंग में सफलता प्राप्त करने व ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए आपको इसके नियमो को ध्यान में रखकर फॉलो करना जरूरी है- जो इस प्रकार हैं -
ऑप्शन ट्रेडिंग के 8 महत्वपूर्ण नियम
- पोजीशन साइजिंग
- इंवेट्स पर ट्रेड करने से बचें
- ऐसे स्टोक्स में ट्रेड करने से बचे जो न्युज में हो
- होल्डिंग अवधि निर्धारित करना
- एक साथ ज्यादा ट्रेड न रखे
- जोखिम का प्रबंधन करने में सक्षम हो
- अनुशासन रखें
- रिकॉर्ड बनाए रखें
आज हमने क्या सीखा -
आज के ब्लॉग में ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा इंडिकेटर कौन सा है? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको ऑप्शन ट्रेडिंग से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप comment करके जरूर बताएं। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you )