तो चलिए जानते हैं - kal bank nifty kaisa rahega
Table of Contents
6 तरीकों से जाने कल बैंक निफ्टी कैसा रहेगा? ऊपर जायेगा या नीचे

बैंक निफ़्टी में ट्रेड करके पैसा कमाने के लिए बहुत जरूरी है, की आप एक दिन पहले पता लगा लें की बैंक निफ़्टी कल कैसा रहेगा यदि आप ये जान जाते हैं की कल बैंक निफ़्टी बढ़ेगा या घटेगा तो आप ट्रेड करके आसानी से प्रॉफिट बना सकते हैं, मैंने यहाँ 6 ऐसे तरीके बताये हैं, जिससे आप एक दिन पहले पता कर सकते हैं, की कल बैंक निफ़्टी ऊपर जाएगा या नीचे |
कल बैंक निफ़्टी कैसा रहेगा बढ़ेगा या घटेगा जानने के 6 आसान तरीके -
- बॉक्स स्ट्रेटजी द्वारा जाने बैंक निफ्टी ऊपर जाएगा या नीचे
- Red candle स्ट्रेटजी निफ़्टी टारगेट फॉर टुमारो
- सपोर्ट रेजिस्टेंस देखना सीखें देखकर जाने बैंकनिफ्टी कहां तक जाएगा
- 15 minute ओपनिंग कैंडल स्ट्रेटेजी फॉर बैंकनिफ्टी
- Gap up और Gap down बैंकनिफ्टी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी
- बड़े बैंकों के मूवमेंट देखकर जाने बैंक निफ्टी कब ऊपर व नीचे जायेगा
1. बॉक्स स्ट्रेटजी द्वारा जाने बैंक निफ्टी ऊपर जाएगा या नीचे

ध्यान रखें यह strategy तभी काम करती है, जब बैंक निफ्टी चार्ट sideways बंद होगा, यानी यदि bank nifty कुछ समय sideways रहकर किसी दिन close हो जाती है, box strategy के द्वारा आप पता लगा सकते हैं, की अगले दिन बैंक निफ्टी कैसा रहेगा.
उदहारण - मान लें यदि आज बैंक निफ्टी sideways होते हुए या घूमते हुए close हो जाती है, यानी मार्केट बंद होते समय में बना किसी मूवमेंट के sideways या flat बंद होती है | तब आपको अपने ट्रेडिंग में banknifty के 15 मिनट के चार्ट में जब आप last में क्लोज हुई सभी 15 मिनट की candles के चारों तरफ एक बॉक्स बना देते हैं तो सिंपल सी बात है कि कल जब बैंक निफ्टी खुलेगा तो जिस तरफ बॉक्स टूटेगा उसी तरफ बैंकनिफ्टी जाएगी.
यह एक सिंपल सी theory है जिसकी 95% accuracy होती है। अगर आप बैंक निफ्टी की इस trading strategy को फॉलो करते हैं तो आप बैंक निफ्टी कब ऊपर जाएगा और कब नीचे इसका आसानी से पता लगा सकते हैं.
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा यह bank nifty chart strategy तो केवल तभी काम करेगी जब बैंकनिफ्टी flat बंद होगी. लेकिन अगर बैंकनिफ्टी फ्लैट बंद ना होकर थोड़ा बहुत ऊपर नीचे होकर या किसी अन्य trend को फॉलो करके बंद होती है तो आप कैसे पता करोगे कि bank nifty किस तरफ जाएगी?
2. Red candle स्ट्रेटजी निफ़्टी टारगेट फॉर टुमारो

इस स्ट्रेटेजी में आपको देखना होता है, की last time बैंकनिफ्टी में बड़ी Red candle कब और कहाँ बनी थी. जिसके लिए -
- सबसे पहले आपको अपने ट्रेडिंग ऐप में जाकर banknifty का 1 day chart खोल लेना है,
- इसके बाद आपको लास्ट टाइम बानी बड़ी Red candle कहा और कब बानी है, देखना है |
- जब आप 1 day banknifty चार्ट में बड़ी Red candle ढूढ़ लेते हैं |
- अब आपको उस कैंडल के high व low पर एक-एक horizontal trend line खींचकर उस कैंडल के high और low के बीच का range बना लेना है.
- अब जब अगले दिन बैंक निफ़्टी खुलेगा तो जिस तरफ ऊपर या नीचे इस रेंज को तोड़के बहार जाएगा बैंक निफ़्टी के उस तरफ जाने के चांस है,
- यदि बैंक निफ़्टी की रेंज ऊपर की तरफ टूटती है, तो बैंकनिफ्टी ऊपर जाएगी वहीँ यदि बैंक निफ़्टी नीचे की तरफ रेंज टूटती है, तो बैंक निफ्टी के नीचे जाने के चांस हैं
नोट : - जरूरी नहीं है, की बनने वाली बड़ी Red candle 1 दिन पहले की ही हो, यदि ये 2, 3 या 4 दिन पहले की भी है, लेकिन उस candle की रेंज किसी भी दिन टूटती है, तो वहां से banknifty के ऊपर या नीचे जाने के चांस बढ़ जाते है. बैंक निफ्टी का ऊपर या नीचे range टूटने की दिशा पर निर्भर करता है।
सरल भाषा में कहें तो आपको केवल red candle के ऊपर और नीचे एक निशान लगा देना है, और जब अगले दिन या 2 3 दिन के अंदर bank nifty chart पर ऊपर या नीचे बनने वाली कैंडल उस बड़ी रेड कैंडल के हाई या low को तोड़ती है, तो हाई को तोड़ने पर बैंक निफ़्टी ऊपर और low को तोड़ने पर बैंक निफ्टी नीचे जा सकता है | और बैंक निफ़्टी जिस तरफ भी रेंज को तोड़ेगा आपको उसी तरफ ट्रेड करना है |
आशा है, banknifty prediction की यह strategy आपको अच्छे से समझ आ गई होगी.
याद रखने योग्य बात :- आपको ध्यान रखना है, day candle का high या low टूटने में थोड़ा समय लगता है, तो आपको थोड़ा इंतजार करना है. और डे कैंडल का Low जल्दी ही टूट जाता है, लेकिन high टूटने में थोड़ा समय लेता है।
3. सपोर्ट रेजिस्टेंस देखना सीखें देखकर जाने बैंकनिफ्टी कहां तक जाएगा

जैसा की हमने ऊपर की दो स्ट्रेटेजी में जाना की बैंक निफ़्टी कब ऊपर वा कब नीचे जा सकता है, लेकिन आपको यह भी पता होना बहुत जरूरी है, की यदि बैंकनिफ्टी ऊपर जा रहा होगा तो कितना ऊपर जाएगा और नीचे जा रहा होगा तो कितना नीचे जाएगा, यानी ऊपर या नीचे जाने पर किस level तक जा सकता है, और ये लेवल हम support और resistance level द्वारा पता करेंगे, जिससे आपको entry और exit पॉइंट्स पता चलेंगे |
तो चलिए इसे पिछली strategy के जरिये जानने की कोशिश करते हैं -
मान लीजिए अगले दिन बनने वाली कोई कैंडल पीछे की बड़ी red candle का high तोड़कर ऊपर निकल जाती है, यानी बैंक निफ्टी के ऊपर जाने के चांस हैं, तब banknifty कहां तक ऊपर जाएगा यानी उसका resistance लेवल क्या होगा? क्यूंकि यदि आप resistance लेवल को पहचान लेते हैं, तो आपको अपना टारगेट व exit पॉइंट पता चल जाता है | और आप trade से exit ले सकते है।
तब रेजिस्टेंस लेवल जानने के लिए आपको 1 day banknifty चार्ट में उसी बड़ी red candle के पहले बनने वाली सबसे बड़ी अन्य red candle कैंडल का पता करना है, और उस रेड कैंडल के high व low पर निशान लगा देना है. और उस सबसे बड़ी red कैंडल का high ही आपका resistance लेवल कहलायेगा। वहीँ यदि नीचे की बात करें, तो सबसे बड़ी पीछे red कैंडल का low - support लेवल कहलायेगा |
आशा है, आपको यह बात अच्छी तरह से समझ आ गई होगी. यदि आपको अब भी थोड़ी बहुत समझ नहीं आया तो आप दोबारा से इसे जरूर पढ़ें, हो सकता है, नए लोगों को इसे समझने में थोड़ी कठनाई जाए, जिसे लिए उन्हें एक बार इसे और पढ़ लेना चाहिए,|
4. 15 minute ओपनिंग कैंडल स्ट्रेटेजी फॉर बैंकनिफ्टी

यह बैंकनिफ्टी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी सबसे जायदा सरल और सिंपल है। इस स्ट्रेटजी का यूज करके आप केवल एक 15 मिनट की candle देखकर, बैंक निफ्टी के ऊपर या नीचे जाने का पता ला सकते हैं. इस स्ट्रेटेजी में आपको शेयर मार्किट खुलते ही बैंक निफ्टी चार्ट में बनने वाली पहली 15 मिनट की कैंडल के high व low पर निशान लगान है |
इस strategy के द्वारा, यदि अगली 15 minute की बनने वाली candle पहली कैंडल का high या low तोड़ती है, तो उस दिशा में आपको 300 से 400 point का एक बड़ा मूवमेंट आसानी से देखने को मिलता है। इस banknifty स्ट्रेटेजी को कोई भी trader आसानी यूज करके बैंक निफ्टी से मोटा पैसा कमा सकती है.
ध्यान रखने योग्य बात - यह strategy सिर्फ तभी काम कर सकती है, जब कैंडल का आकर अच्छा ख़ासा बड़ा होगा, यदि पहली कैंडल छोटी- मोटी बनती, तो आपको ट्रेडिंग के लिए इस strategy का यूज नहीं करना चाहिए. क्यूंकि यदि छोटी कैंडल बनती है, तो ऐसे में आपको अगली बड़ी candle बनने के लिए थोड़ा wait करना चाहिए।
5. Gap up और Gap down बैंकनिफ्टी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी

Gap up और Gap down बैंकनिफ्टी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी – ऐसा हो सकता है कि आपने सुना हो कि रोज़ दुनियाभर के शेयर बाजार में कोई अच्छी या बुरी खबर आती रहती है, जिससे बैंकनिफ्टी पर भी इसका असर होता है और यह gap up या gap down से खुलती है। जब बाजार में कोई सकारात्मक खबर आती है, तो बैंकनिफ्टी gap up होती है, और जब कोई नकारात्मक खबर आती है, तो gap down होती है।
लेकिन यदि किसी दिन बिना किसी न्यूज (बैंक निफ्टी आज की खबर) के कारण बैंकनिफ्टी gap down होती है, तो बैंकनिफ्टी को वापस उचित होने के 95% चांसेस होते हैं। लेकिन अगर बाजार खबरों पर निर्भर है तो यह स्ट्रैटेजी काम नहीं करेगी। अब यदि इसका विपरीत हो, तो अगर किसी दिन बैंकनिफ्टी बिना किसी खबर के gap up होती है, तो बहुत ज्यादा चांसेस हैं कि बैंकनिफ्टी गिरेगी।
दोस्तों, आपको समझना चाहिए कि यह बैंक निफ्टी स्ट्रैटेजी कैसे और क्यों काम करती है, इसके पीछे की लॉजिक क्या है। चलिए, मैं आपको समझाता हूं।
मान लीजिए आज बैंकनिफ्टी 42,200 पर बंद हुई है, तो स्पष्ट है कि बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिन्होंने कॉल ऑप्शन या पुट ऑप्शन खरीदा होगा। अब मान लीजिए जैसे ही अगले दिन बैंकनिफ्टी 42,700 पॉइंट पर gap up होती है, तो क्या होगा?
हाँ, आपने सही सोचा है, जो लोग पिछले दिन ने बैंकनिफ्टी का कॉल ऑप्शन खरीदा था, वह प्रॉफिट बुक करेंगे। क्योंकि उन्हें 42,200 से सीधा 42,700, यानी 500 पॉइंट का प्रॉफिट मिल रहा है, तो वे निश्चित ही अपने कॉल ऑप्शन को बेचने लगेंगे और प्रॉफिट कमा लेंगे। जब इतने सारे लोग अचानक से अपने कॉल ऑप्शन बेचने लगेंगे तो बैंकनिफ्टी गिरना शुरू हो जाएगा।
ठीक इसके विपरीत, जब बाजार gap down होता है, तो पिछले दिन जितने लोग पुट ऑप्शन खरीदा था, वह सभी उसे बेचने लगते हैं जिससे बैंकनिफ्टी ऊपर जाने लगता है। और यही कारण है कि जब बैंकनिफ्टी बिना किसी नई खबर के gap up या gap down होता है, तो उसके ऊपर या नीचे जाने के चांसेस बहुत ज्यादा होते हैं।
6. बड़े बैंकों के मूवमेंट देखकर जाने बैंक निफ्टी कब ऊपर व नीचे जायेगा

आपने सुना होगा कि बैंकनिफ्टी को ऊपर या नीचे ले जाने में सबसे बड़ा योगदान HDFC बैंक का है, क्योंकि इस बैंक का वजन बैंकनिफ्टी इंडेक्स में लगभग 30% से ज्यादा है। तो, अगर किसी दिन HDFC 5% ऊपर जाता है, तो बैंकनिफ्टी भी उस दिन ऊपर जाएगा, और अगर 5% नीचे जाता है, तो बैंकनिफ्टी भी नीचे जा सकती है।
यह जरूरी नहीं है कि 5% ही मूव करे, बल्कि अगर 3% या 2% भी ऊपर या नीचे मूव करता है, तो बैंकनिफ्टी भी उसी दिशा में जाएगी। आपको टॉप 5 बैंकों पर नजर रखनी चाहिए। मान लीजिए, अगर किसी दिन HDFC 2% ऊपर जाता है, लेकिन उसी दिन ICICI और Axis bank दोनों 2-2% नीचे जाते हैं, तो उस दिन बताना मुश्किल है कि बैंकनिफ्टी ऊपर जाएगा या नीचे, क्योंकि खरीदार और बेचने वाले दोनों के बीच टक्कर है।
अक्सर देखा गया है कि जिस दिशा में HDFC बैंक मूव करता है, वही दिशा में अगर टॉप 5 बैंकों में से कोई और भी 2 बैंक मूव करते हैं, तो बैंकनिफ्टी भी उसी दिशा में जा सकती है। अब आपने समझ लिया होगा कि बैंकनिफ्टी के चार्ट का पूर्वानुमान कैसे किया जाता है और हम कैसे पता कर सकते हैं कि कल बैंक निफ्टी ऊपर जाएगी या नीचे। अब हम कुछ सामान्य प्रश्नों के जवाब भी देखते हैं जो इस विषय से संबंधित हैं।
आज हमने जाना -
आज के ब्लॉग में (10 तरीको से जाने) कल निफ्टी कैसा रहेगा, बढ़ेगा या गिरेगा? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको कल निफ्टी कैसा रहेगा से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप comment करके जरूर बताएं। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद