35 शक्तिशाली कैंडलस्टिक पैटर्न | All 35 Candlestick Pattern in Hindi

35 शक्तिशाली कैंडलस्टिक पैटर्न | All 35 Candlestick Pattern in Hindi
यदि आप ट्रेडिंग करते हैं, तो आपको कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में जानना बहुत जरूरी है, क्यूंकि ये पैटर्न आपको बड़ा प्रॉफिट कमाने और अपनी ट्रेडिंग को बेहतर बनाने में काफी मदद करेगा, टेक्निकल एनालिसिस की दुनिया में कैंडलस्टिक पैटर्न का बहुत बड़ा नाम है, और हर बड़ा ट्रेडर इन पैटर्न को सीखकर ही बड़ा बना है | तो यदि आप भी 35 शक्तिशाली कैंडलस्टिक पैटर्न को जानना चाहते हैं, तो आज की इस पोस्ट को पूरा पढ़ें | 

तो चलिए जानते हैं -  All 35 Candlestick Pattern in Hindi 

35 शक्तिशाली कैंडलस्टिक पैटर्न | All 35 Candlestick Pattern in Hindi 

35 शक्तिशाली कैंडलस्टिक पैटर्न | All 35 Candlestick Pattern in Hindi  
शेयर बाजार ट्रेडिंग में यदि आप कैंडलस्टिक पैटर्न को अच्छे से समझ जाते हैं, तो आप अपनी ट्रेडिंग को काफी हद तक सुधार सकते हैं | यहाँ नीचे सारे 35 शक्तिशाली कैंडलस्टिक पैटर्न की लिस्ट दी गई है | 

35 शक्तिशाली कैंडलस्टिक पैटर्न
  1. Hammer candlestick pattern 
  2. Hanging man candlestick pattern
  3. Inverted hammer candlestick pattern 
  4. Shooting star candlestick pattern
  5. Morning star candlestick pattern 
  6. Evening star candlestick pattern 
  7. Doji candlestick pattern 
  8. Dragonfly doji candlestick pattern 
  9. Gravestone doji candlestick pattern 
  10. Engulfing candlestick pattern 
  11. Bullish engulfing candlestick pattern 
  12. Bearish engulfing candlestick pattern 
  13.  Bullish harami candlestick pattern 
  14. Bearish harami candlestick pattern 
  15. Marubozu candlestick pattern 
  16. Bullish Marubozu candlestick pattern 
  17. Bearish Marubozu candlestick pattern 
  18. Spinning Top candlestick pattern 
  19. Bullish Spinning Top candlestick pattern 
  20. Bearish Spinning Top candlestick pattern 
  21. Double Top candlestick pattern 
  22. Double Bottom candlestick pattern 
  23. Head and shoulders candlestick pattern 
  24. Piercing Line candlestick pattern 
  25. Dark cloud cover candlestick pattern 
  26. Flag candlestick pattern 

Types of Candlestick Pattern Hindi (Single, double, triple)

कैंडल स्टिक पैटर्न के अंदर कुछ और भी पैटर्न आते हैं, जहाँ सिंगल, डबल, व ट्रिपल पैटर्न हैं | यहाँ मैं आपको सिंगल, डबल, व ट्रिपल पैटर्न के अंदर आने वाले सबसे अच्छे पैटर्न की लिस्ट देने वाला हूँ | 

सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न

वो कैंडलस्टिक पेटर्न होते है, जिन्हे बनने के लिए कम से कम एक कैंडल की आवश्यकता होती है। Single candlestick pattern कहलाते हैं | 

सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न के अंदर आने वाले सबसे ताकतवर कैंलड - 
  1. मारुबोज़ू
  2. डोजी
  3. हथौड़ा यानी हैमर पैटर्न 
  4. शूटिंग स्टार
  5. इनवर्टेड हथौड़ा
  6. पेंडुलम

डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न

वो कैंडलस्टिक पेटर्न जिन्हे बनने के लिए एक से ज्यादा या कहें कम से कम 2 कैंडल की आवश्यकता होती है उन्हें double candlestick pattern कहा जाता है | 

डबल कैंडलस्टिक पैटर्न के अंदर आने वाले सबसे ताकतवर कैंडल -
  1. बुलिश एंगल्फिंग
  2. बेयरिश एंगल्फिंग
  3. बुलिश हरामी
  4. बेयरिश हरामी
  5. थ्री व्हाइट सोल्जर्स
  6. थ्री ब्लैक क्रो

ट्रिपल कैंडलेस्टिक पेटर्न:

जिन कैंडलस्टिक पेटर्न को बनने के लिए कम से कम 3 कैंडल की आवश्यकता होती है। उन्हें ट्रिपल candlestick pattern कहा जाता है |  

ट्रिपल कैंडल पैटर्न के अंदर आने वाले सबसे ताकतवर कैंडल -
  1. एवेनिंग स्टार
  2. मॉर्निंग स्टार
  3. थ्री लाइन स्ट्राइक
  4. थ्री इनसाइड अप

कैंडलस्टिक पेटर्न क्या हैं?

जब किसी शेयर के चार्ट में लाल और हरी कैंडल बनते हुए शेयर का प्राइस ऊपर या नीचे जाता हैं, तो इन कैंडल के  द्वारा जो पैटर्न बनते हैं, उन्हें ही कैंडलस्टिक पेटर्न कहते हैं। ये दो तरह के होते हैं, जैसे बुलिश और बियरिश प्रकार जब किसी शेयर के चार्ट में बुलिश कैंडलस्टिक पेटर्न बनता है, तो इससे यह अंदाजा लगाया जाता है, की अब शेयर का प्राइस बढ़ने वाला है, और जब किसी शेयर की चार्ट में बियरिश कैंडलस्टिक पेटर्न बनता है, तो इससे शेयर का प्राइस नीचे जाने लगता है।

शेयर चार्ट में किसी भी तरह के कैंडलस्टिक पेटर्न को बनने के लिए कम से कम एक कैंडल (लाल या हरी) की जरूरत होती है।
  • यदि किसी शेयर के चार्ट पर bullish candle बनती है, तो यह downtrend आने का एक संकेत होता है, और ऐसे में  शेयर का प्राइस reverse होकर ऊपर जाता है । 
  • इसके दूसरी तरफ यदि यह uptrend में किसी शेयर की चार्ट में bearish candle बनती है, तो यह शेयर के नीचे जाने का एक संकेत है, और यहाँ से शेयर का price reverse होकर नीचे जाने लगता है | 

कैंडलस्टिक पेटर्न कितने प्रकार के होते हैं?

कैंडलस्टिक पेटर्न दो प्रकार के होते हैं– बुलिश कैंडलस्टिक पेटर्न, बियरिश कैंडलस्टिक पेटर्न
  • बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न वो पैटर्न होते हैं, जहाँ से शेयर की कीमत ऊपर जाना शुरू होती हैं |
  • किसी शेयर की चार्ट में बनने वाले बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न वो पैटर्न होते हैं, जहाँ से बनने शेयर की कीमत ऊपर जाना शुरू होती हैं।

कैंडलस्टिक पेटर्न कैसे स्टडी करें?

How to study candlestick pattern in hindi: कैंडलस्टिक पेटर्न को पढ़ने व समझने के लिए आपको सभी तरह की बुलिश और बियरिश candles को जानना होगा, इसके साथ ही आपको टेक्निकल एनालिसिस और चार्ट पेटर्न के प्रकार जानना होगा। यदि आप शेयर बाजार ट्रेडिंग में नए हैं, तो सबसे पहले आपको जानना है की candles कितने तरह की होती हैं, और कौन सी कैंडल क्या बता रही है।

कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न कैसे पढ़ें

How to read candlestick pattern in hindi: कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न पढ़ने के लिए सबसे पहले आपको single, double और triple इन तीनो तरह की कैंडलस्टिक पैटर्न को जानना व इनकी प्रैक्टिस करनी होगी। इसके लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस को समझना होगा जो आपको प्राइस मूवमेंट को समझने में मदद करेगा। और सबसे बढ़िया हैं, चार्ट पैटर्न को पढ़ने के लिए आपको बैटेस्ट करनी चाहिए यानी आपको किसी भी शेयर की चार्ट को खोलकर पीछे से देखना है, की प्राइस कैसे आगे बढ़ रहा है, और कौन कौन से पैटर्न बन रहे हैं |  

कैंडलस्टिक पेटर्न कैसे सीखें?

कैंडल पेटर्न को सीखने के लिए आपको पहले सभी तरह की कैंडलस्टिक पैटर्न के प्रकार को जानना होगा इसके बाद आपको इनकी चार्ट में प्रैक्टिस करनी होगी, और इन कैंडल पैटर्न की बेसिक्स को क्लियर करना होगा। जब आप लगातार धीरे - धीरे सभी तरह की कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में सीखते जाएंगे तो आपकी इन्हे देखने की प्रैक्टिस होगी | इसके साथ ही आपको सभी तरह के टाइम फ्रेम में किस प्रकार चल रहा है, इसे भी देखना होगा इससे आपकी चार्ट देखने की प्रैक्टिस भी अच्छी हो जाएगी।

आज हमने क्या सीखा -

आज के ब्लॉग में हमने आज 35 शक्तिशाली कैंडलस्टिक पैटर्न | All 35 Candlestick Pattern in Hindi तक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। 

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको जिओ कैंडलस्टिक पैटर्न से जुडी कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 
 

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.