म्यूचुअल फंड के यूनिट्स रिडीम करने पर क्या खर्च आता है? | mutual fund units rideem kharch

म्यूचुअल फंड के यूनिट्स रिडीम करने पर क्या खर्च आता है? | mutual fund ke units rideem krne par kya kharch aata hai
क्या आप भी म्यूच्यूअल फण्ड यूनिट्स रिडीम करते हैं, या करना चाहते हैं, तो आपके मन में यह प्रश्न जरूर आ रहा होगा की म्यूचुअल फंड के यूनिट्स रिडीम करने पर क्या खर्च आता है? यदि आप जानना चाहते हैं तो आपको आअज के इस ब्लॉग को पूरा पढ़ना चाहिए क्यूंकि यहाँ मैं आपको म्यूच्यूअल फण्ड रिडीम से जुडी सारी बातें बताने वाला हूँ | 

तो चलिए जानते हैं - mutual fund ke units rideem krne par kya kharch aata hai  

म्यूचुअल फंड के यूनिट्स रिडीम करने पर क्या खर्च आता है?

म्यूचुअल फंड के यूनिट्स रिडीम करने पर क्या खर्च आता है?  
अगर स्कीम के दस्तावेज़ में दिए गए समय से पहले यूनिट्स रिडीम किए जाते हैं, तो NAV के प्रतिशत के रूप में एग्ज़िट लोड लगता है। मान लीजिए, किसी स्कीम में एक साल से पहले रिडीम करने पर 1% एग्ज़िट लोड लगता है। अगर स्कीम की NAV 100 रुपये है और आप एक साल से पहले अपनी यूनिट्स को रिडीम करते हैं, तो आपको अपनी यूनिट्स के लिए केवल 99 रुपये मिलेंगे क्योंकि समय से पहले रिडेम्प्शन के लिए फंड हाउस द्वारा 1% रकम काट ली जाएगी।

म्यूचुअल फंड में रिडीम क्या होता है?

हर किसी के जीवन में कभी न कभी एक ऐसा समय आता हैं, जब उसे अपनी खुद की फाइनेंसियल जरूरतों की वजह से या किसी बेहतर निवेश योजना में पैसा लगाने के लिए अपने पुराने इन्वेस्टमेंट से पैसा पैसा निकलना होता है, और वैसे ही म्यूचुअल फंड है, जब आप म्यूचुअल फंड से पैसा निकलते हैं, तो इसी प्रक्रिया को म्यूचुअल फंड रिडेम्प्शन कहते हैं।

म्युचुअल फंड यूनिट्स को रिडीम कैसे करें?

यदि आप म्यूचुअल फंड में एसेट मैनेजमेंट कंपनी के द्वारा सीधे खरीदारी करते है, तो आपको पोर्टल पर लॉग-इन करने के लिए एक आई.डी और एक पासवर्ड प्राप्त होता है । जब आप पोर्टल में लॉग-इन करते हैं, तो इसके बाद, आप म्यूच्यूअल फंड्स की ऑनलाइन यूनिट खरीद सकते हैं, और मौजूदा फंड यूनिट को आसानी से रिडीम या कहें बेच सकते हैं।

म्यूचुअल फंड रिडीम होने में कितना समय लगता है?

जब आप म्यूच्यूअल फंड को रिडीम करते हैं, तो आप जितना फंड निकलना चाहते हैं, वो आपके बक अकाउंट में तुरंत आ जाता हैं, यह प्रक्रिया सरल और बहुत तेज होती है, जिससे आप एमर्जेन्सी में जरूरी फाइनेंसियल जरूरतों को तुरंत ही पूरा कर सकते हैं। रिडेम्प्शन के बाद फंड एक या दो कार्यदिवसों में आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं। इस तरह, म्यूचुअल फंड रिडेम्प्शन आपके निवेश को लिक्विडिटी और लचीलापन प्रदान करता हैं, जिससे आप किसी भी समय पैसा निकाल सकते हैं | 

म्यूचुअल फंड से पैसा कब निकालना चाहिए?

पहले तो आपको जो ध्यान रखना है की जब भी आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करें तो कम से कम 2 साल या उससे ज्यादा समय के लिए इन्वेस्ट करें, और जब भी पैसा निकालें, तो पहले कम से कम दो साल का प्रदर्शन देखकर ही पैसा निकालें। कई बार कंपनियां अपनी निवेश योजनाओं (Mutual Fund Scheme) में बदलाव करती हैं। हो सकता है कि यह बदलाव आपके निवेश के लक्ष्य के लिए सही न हो।

आज हमने जाना   -

आज के ब्लॉग में म्यूचुअल फंड के यूनिट्स रिडीम करने पर क्या खर्च आता है? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। 

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको  म्यूचुअल फंड  से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप comment करके जरूर बताएं। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 

धन्यवाद 


About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.