तो चलिए जानते हैं - SBI mutual fund me kitna vyaj milta hai
एसबीआई म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है ?

SBI या कोई भी अन्य म्यूच्यूअल फंड कितना व्याज देता है, यह कोई तय नहीं है, यह समय पर निर्भर करता है, आप कितने समय के लिए निवेश कर रहे हैं, मॉर्केट कैसा चल रहा है, और देश की फाइनेंसियल स्थति कैसे है, अभी की बात करें तो पिछले 3 व 5 सालों में SBI फंड ने साल भर में 28.42% और 23.97% रिटर्न दिया है। इस म्यूच्यूअल फण्ड में आप कम से राशि के साथ इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं, एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड के लिए एकमुश्त न्यूनतम राशि ₹500 है और एसआईपी के लिए यह ₹500 है।
एसबीआई म्यूचुअल फंड में निवेश करने की जरूरी शर्तें करें?
म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के बहुत से फायदे तो हैं, ही इसके साथ ही चूँकि इस इन्वेस्टमेंट में आपके पैसों को अलग-अलग जगह इन्वेस्ट किया जाता है, जिससे आपके इन्वेस्टमेंट में रिस्क भी कम होता है। यदि आप एसबीआई बैंक के म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने की सोंच रहे हैं, तो आप अपना पैसा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से इन्वेस्ट कर सकते हैं। यदि आप एसबीआई बैंक के म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो नीचे एसबीआई म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन निवेश करने के आसान तरीके बताये गए हैं।
- इसके लिए आपका SBI bank में अकाउंट होना चाहिए |
- आपके अकाउंट की KYC होना जरूरी है |
घर बैठे अपने डीमैट अकाउंट से एसबीआई बैंक के म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कैसे करें ?
यदि आप भी भारत के सबसे बड़े और लाभदायक बैंक एसबीआई के म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट के द्वारा इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो यह एक आसान प्रक्रिया है। चूँकि हमारे भारत में सबसे ज्यादा लोग जिस ऐप के यूजर हैं, और शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग व इन्वेस्टमेंट करते हैं, वह ग्रो ऐप है, इसलिए हम एक्साम्पल के लिए ग्रो ऐप से जानेंगे की यदि आपका भी ग्रो ऐप में डीमैट अकॉउंट है, तो जाने एसबीआई बैंक के म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कैसे करें ?
- चरण 1: सबसे पहले, आपको अपने Groww ऐप के अकॉउंट में लॉग इन करना है। और यदि आपके पास अभी तक किसी तरह का डीमैट अकाउंट नहीं है, तो आपको एक नया खाता बनाना चाहिए।
- चरण 2: अपनी पहचान बताने के लिए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। इसके लिए वैध दस्तावेजों के रूप में आप आधार, पैन, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी आईडी अपलोड कर सकते हैं।
- चरण 3: अपना सही एड्रेस प्रूफ अपलोड करें। इसमें आप अपना कोई भी पहचान डॉक्यूमेंट जिसमें आपका स्थायी पता हो, व मान्य है।
- चरण 4: आप कितने समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं, अपने इन्वेस्टमेंट का समय तय करें।
- चरण 5: आप अपने इन्वेस्टमेंट में जितना रिस्क ले सकते हैं, रिस्क मात्रा तय करें- चाहे वह उच्च, निम्न या मध्यम रिस्क हो।
- चरण 6: अपने फाइनेंसियल लक्ष्यों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ एसबीआई म्यूचुअल फंड का चयन करें।
- चरण 7: यदि आप एक बार में पैसा इन्वेस्ट करना करना चाहते हैं, तो “एक बार इन्वेस्ट करें” पर क्लिक करें। वैकल्पिक रूप से, आप "स्टार्ट एसआईपी" पर क्लिक करके एक एसआईपी शुरू कर सकते हैं।
आपका एसबीआई म्यूचुअल फंड निवेश 3-4 कार्य दिनों के अंदर आपके ग्रो खाते में दिखाई देने लगेगा।
एसबीआई का सबसे अच्छा म्युचुअल फंड कौन सा है?
एसबीआई गोल्ड डायरेक्ट प्लान ग्रोथ प्रदर्शन के आधार पर सबसे अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड माना जाता है, यदि इस फण्ड के रिटर्न की बात करें तो एसबीआई गोल्ड फंड ने पिछले तीन सालों में 14.24% और पिछले 5 सालों में 16.93% का वार्षिक रिटर्न दिया है। एसबीआई गोल्ड फंड एसबीआई म्यूचुअल फंड की अन्य श्रेणी के अंदर आता है। यदि आप लम्बे समय के लिए एसबीआई म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो एसबीआई गोल्ड फंड आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है |
एसबीआई म्यूचुअल फंड से पैसे कैसे निकाले?
एसबीआई म्यूचुअल फंड से पैसे कैसे निकालें? इसके लिए पहला तो आप अपने पास के एसबीआई म्यूचुअल फंड कार्यालय में जाकर इन्वेस्टमेंट निकाल सकते हैं। और दूसरा आप एसबीआई म्यूचुअल फंड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट पर अपने फोलियो नंबर के साथ लॉगिन करना होगा और आप अपना इन्वेस्टमेंट निकाल सकते हैं।
एसबीआई म्यूचुअल फंड में कितने दिन में पैसा डबल हो जाता है?
यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते हैं, और आपको 12 फीसदी रिटर्न मिल रहा है, तो केवल 6 साल में आपका पैसा डबल हो जाएगा। वहीं यदि 15 फीसदी रिटर्न मिल रहा है, तो 5 साल से भी कम समय में आपके द्वारा इन्वेस्ट किया गया पैसा दोगुना हो जाएगा। डिस्क्लेमर : यहां निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। निवेश करने का फैसला आपका है, क्यूंकि म्यूचुअल फंड में रिस्क होता है, इसलिए म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट अपने जोखिम पर करें।
आज हमने क्या सीखा -
आज के ब्लॉग में हमने आज एसबीआई म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है ? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको एसबीआई म्यूचुअल फंड शेयर से जुडी कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you )