12 Safe Investments With High Returns In India | ज्यादा रिटर्न वाली सबसे सुरक्षित निवेश कौन सा है?

12 Safe Investments With High Returns In India | ज्यादा रिटर्न वाली सबसे सुरक्षित निवेश कौन सा है?
यदि आप लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं, और ज्यादा रिटर्न वाली सबसे सुरक्षित निवेश में ढूंढ रहे हैं, तो यहाँ मैंने 12 Safe Investments With High Returns In India के बताये हैं, जो आपको लोंगटर्म में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं | और आपके भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं | 

हर कोई अपने फ्यूचर को फाइनेंसियल सुरक्षित करना चाहते हैं, जिससे वो आने वाले समय में अपने फाइनेंसियल लक्ष्य प्राप्त कर सकें | और रिटायरमेंट के बाद अपने जरूरी खर्चो को पूरा करने के लिए पर्याप्त पैसा जुटा सकें |  

12 Safe Investments With High Returns In India | ज्यादा रिटर्न वाली सबसे सुरक्षित निवेश कौन सा है? 

12 Safe Investments With High Returns In India | ज्यादा रिटर्न वाली सबसे सुरक्षित निवेश कौन सा है?  
यहाँ मैंने आपको 12 सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट बताये हैं, जो आपको लोंगटर्म में काफी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं, तो चलिए इन सबको एक एक करके जानते हैं | 

12 सेफेस्ट इन्वेस्टमेंट इन इंडिया 

1. Gold सोने में इन्वेस्ट करें 

Gold इन्वेस्टमेंट यानी सोने में पैसा इन्वेस्ट करना, इस इन्वेस्टमेंट में आप सोने के आभूषण, गोल्ड बिस्किट्स या सोने की बार जिसे सिल्ली भी कहा जाता है, ले सकते हैं, इसके अलावा आप गोल्ड म्यूचुअल फंड्स व ईटीएफ में भी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं, यह सबसे पैसा इन्वेस्ट करने का एक सब सुरक्षित तरीका है, जो पुराने समय से चला आ रहा है, सोने की कीमत हमेसा बढ़ती आ रही है, तो आप सोने की कीमत में बढ़ोतरी होने पर कमा सकते हैं।

2. RBI Bonds में इन्वेस्ट करें 

RBI Bonds में इन्वेस्ट करना यानी भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी बांड में पैसा इन्वेस्ट करना होता है, यदि आप अपने पैसों को इन्वेस्ट करने के लिए एक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो ये आप इस बांड में निवेश करने की सोंच सकते हैं | ये काफी सुरक्षित होने के साथ अच्छी ब्याज प्रदान करते हैं।

 RBI Bonds में इन्वेस्ट करने के लिए, आप बैंक या वित्तीय संस्थान के जरिये बांड खरीदते हैं, आप इस इन्वेस्टमेंट को ऑनलाइन या सीधे बैंक शाखा में जाकर इन्वेस्ट कर सकते हैं, यह एक स्थिर और सुरक्षित इंवेटमेंट ऑप्शन माना जाता है ।

3. Real Estate में इन्वेस्ट करें 

Real Estate इन्वेस्टमेंट एक फायदेमंद और सुरक्षित इन्वेस्टमेंट ऑप्शन माना जाता है, रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट जिसमें आपको अपना पैसा ज़मीन, घर या दुकान में इन्वेस्ट करना होता है । रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करने के लिए, आप प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं, जैसे घर या फ्लैट। 

यदि आपके पास काफी पैसा है, तो आप 2 से 3 बिल्डिंग्स बनाकर उन्हें किराए में दे सकते हैं, और एक रेगुलर इनकम प्राप्त कर सकते है, या बेच भी सकते हैं, और एक साथ पैसा प्राप्त कर सकते हैं | 

इसके अलावा, आप रियल एस्टेट म्यूचुअल फंड्स या रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं, और जब प्रॉपर्टी के रेट बढ़ेंगे तो आप इसे बेचकर लाभ कमा सकते है।

4. Debt Mutual Funds

Debt Mutual Funds ऐसे फंड्स हैं, जिनमें पैसा लगाने से आपका पैसा मुख्य रूप से बांड्स और डेब्ट फण्ड में इन्वेस्ट होता हैं, यदि आप कम रिस्क में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, ये कम जोखिम वाला काफी अच्छा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन हो सकता हैं, साथ ही इसमें आपको नियमित रूप से ब्याज भी मिलता हैं।

Debt Mutual Funds में इन्वेस्ट करने के लिए, आप बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों से यूनिट्स खरीद सकते हैं, आप इस इन्वेस्टमेंट को ऑनलाइन या किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार के जरिये भी कर सकते हैं, यह इन्वेस्टमेंट आपको कादि सेफ और स्थिर इनकम दे सकता है।

5. Fixed Deposits (FDs)

यदि आप एक बार में कुछ पैसा इन्वेस्ट करने की सोंच रहे हैं, तो ऐसे में Fixed Deposits (FDs) एक काफी सुरक्षित इनवस्टमेंट ऑप्शन है, जिसमें आप जितना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं, एक तय समय के लिए बैंक में पैसा जमा करते हैं। अब जब यह समय पूरा हो जाता है, तो अब आप अपने इन्वेस्टमेंट को उसमें प्राप्त निश्चित ब्याज के साथ प्राप्त कर सकते है।

 Fixed Deposits (FDs) में इनवस्ट करना चाहते हैं, तो इसे लिए आपको किसी भी अच्छे बैंक में FD खाता खोलना होता है, और एक तय पैसा जितना आप इन्वेस्ट करना कहते हैं, जमा करना होता है और एक तय समय के लिए पैसे लॉक हो जाते है। समय पूरा होने पर व्याज के साथ आप अपना पैसा निकाल सकते हैं | 

6. Public Provident Fund (PPF)

Public Provident Fund (PPF) एक लम्बे समय का इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है, उसे पूरी तरह भारत सरकार कण्ट्रोल करती है | इस इनवस्टमेंट पर आपको अच्छा ब्याज के साथ सेकुरिटी भी मिलती है | 

इसमें इन्वेस्टमेन्ट योजना में इन्वेस्ट करने के लिए, आपको एक PPF खाता ओपन करना होता है, जो आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में भी खोल सकते हैं, इस इन्वेस्टमेंट में आपको हर साल एक तय पैसा जमा करना होता हैं, यह योजना 15 साल की है, यानी आपको 15 साल तक एक फिक्स अमाउंट जमा करना होता है | 

7. Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) इन्वेस्टमेंट प्लान खास तौर में उनके लिए है, जिनकी बेटी हैं, यदि आपके भी बेटी है, तो उसके भविष्य के लिए यह एक अच्छा इन्वेस्टमेंट है, जो उनकी भविष्य की पढ़ाई व शादी के खर्चे के लिए बचत करने में मदद करती है।

इस इन्वेस्टमेंट में आपको काफी अच्छा ब्याज मिलता है, और टैक्स की बड़ी छूट भी मिलती है। इसमें इन्वेस्ट करने  करने के लिए, आप अपने पास के किसी अच्छे बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर एक SSY खाता खोल सकते हैं। इसके बाद आपको 21 साल तक यहाँ एक तय पैसा जमा करना होता हैं | 

8. Government Bonds and Securities

Government Bonds and Securities इनवस्टमेंट प्लान में आप सरकार को कर्ज़ देते हैं और इसके बदले में ब्याज प्राप्त करते हैं, इसमें आपको एक तय ब्याज तो मिलता ही है, साथ ही ये काफी सुरक्षित माने जाते हैं |  

Government Bonds and Securities में इन्वेस्ट करने के लिए, आप बैंक, वित्तीय संस्थान, या सरकारी वेबसाइट से बांड्स और सिक्योरिटीज खरीद सकते हैं, आप इस इन्वेस्टमेंट को ऑनलाइन या सीधे भी खरीद सकते हैं। ये एक स्थिर और सुरक्षित इन्वेस्टमेंट ऑप्शन हैं।

9. National Savings Certificates (NSC)

National Savings Certificates (NSC) एक काफी सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है, जो भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है। इसमें आप एक तय राशि जमा करते हैं | और एक निश्चित ब्याज मिलता है | 

इसमें निवेश करने के लिए, आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में NSC खरीद सकते हैं, निवेश की राशि पर टैक्स छूट भी मिलती है। यह एक सुरक्षित और अच्छा लंबी अवधि का निवेश विकल्प है।

10. Unit-Linked Insurance Plans (ULIPs)

Unit-Linked Insurance Plans (ULIPs) एक ऐसा निवेश है जिसमें आपको बीमा और निवेश दोनों का लाभ मिलता है। इसमें आप अपनी राशि को स्टॉक्स, बांड्स, और फंड्स में निवेश कर सकते हैं। ULIP खरीदने के लिए, आपको एक बीमा कंपनी से पॉलिसी लेनी होगी। यह निवेश लंबी अवधि के लिए होता है और इसके साथ बीमा कवर भी मिलता है। इसमें निवेश पर अच्छा रिटर्न और टैक्स छूट भी मिलती है।

11. Senior Citizens Savings Scheme (SCSS)

Senior Citizens Savings Scheme (SCSS) एक काफी इन्वेस्टमेंट प्लान मन जाता है, और यह विशेष रूप से 60 साल या उससे ज्याद उम्र के लोगों के लिए होता है। इस इन्वेस्टमेंट में आप एक बार में एक तय पैसा जमा करते हैं और हर तीन महीने में ब्याज के रूप में एक फिक्स व्याज ले सकते हैं।

Senior Citizens Savings Scheme (SCSS) में इन्वेस्ट करने करने के लिए, आप अपने पास के किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में SCSS खाता खुलवा सकते हैं, इस प्लान से अनुसार आपको 5 साल के लिए पैसा जमा करना होता है,  इस इन्वेस्टमेंट प्लान में इन्वेस्ट करने पर आपको टैक्स की छूट भी मिलती है।

12. Post Office Monthly Income Scheme (POMIS)

Post Office Monthly Income Scheme (POMIS) एक इन्वेस्टमेंट प्लान काफी, सुरक्षित है | जिसमें आप एक बार में एक तय पैसा जो आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं, जमा करके हर महीने उसकी ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना सुरक्षित और स्थिर आय का अच्छा स्रोत है।

इसमें इन्वेस्ट करने करने के लिए, आप अपने पास के किसी भी पोस्ट ऑफिस में POMIS खाता खुलवा सकते हैं। और आपकी जमा किये गए पैसों पर हर महीने नियमित रूप से ब्याज प्राप्त कर सकते है। इस योजना के तहत आपका पैसा 5 साल के जमा होता है, और ब्याज आपको हर महीने मिलती है।

सुरक्षित इन्वेस्टमेंट ऑप्शन कैसे चुने | How To Choose Safe Investment Options?

सही और सुरक्षित इन्वेस्टमेंट ऑप्शन चुनने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान देना होता है -

1. अपने रिस्क लेने की कैपेसिटी को जाने - 

इन्वेस्ट करने से पहले जाने की आपके रिस्क लेने की क्षमता कितनी है। यदि आप कम रिस्क ले सकते हैं, तो ऐसे में FDआपको या सरकारी बांड्स जैसे इन्वेस्टमेंट ऑप्शन चुनने चाहिए ।

2. अपने फाइनेंसियल गोल्स तय करें:

अपने फाइनेंसियल गोल्स जाने जैसे घर खरीदना, शिक्षा, रिटायरमेंट, या इमरजेंसी फंड बनाना,और फिर ऐसी जगह इन्वेस्टमेंट करें, जहाँ आपको लगता है, की उससे आपके फाइनेंसियल गोल्स प्राप्त हो सकते हैं | जैसे घर खरीदना, शिक्षा, रिटायरमेंट, या इमरजेंसी फंड बनाना।

3. लिक्विडिटी को देखकर इन्वेस्ट करें

यदि आपको लगता है, की आपको इन्वेस्ट किये हुए पैसों की जरूरत किसी भी समय पड़ सकती है, तो अपना पैसा इन्वेस्ट ऐसी जगह करें जहाँ से आपको जरूरत पड़ने पर जल्दी से पैसे प्राप्त हो जाएँ, और इसके लिक्विड इन्वेस्टमेंट का ऑप्शन चुनना चाहिए, जैसे लिक्विड म्यूचुअल फंड्स या सेविंग्स अकाउंट्स।
लिक्विड इन्वेस्टमेंट - वह इन्वेस्टमेंट जिसे आप किसी भी समय पैसे में बदल सकते हैं, तो उसमें आपको ज्यादा समय नहीं लगता उसे लिक्विड इन्वेस्टमेंट कहा जाता है |  

4. एक जगह इन्वेस्ट न करके कई जगह पैसे लगाए 

आपके पास जो भी पैसा है, उस पैसे को किसी एक प्रकार के इन्वेस्टमेंट में इनवस्ट ना करके, अलग अलग कुछ अच्छे इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में इन्वेस्ट करें, ऐसे में आपके इनवस्टमेंट का रिस्क कम हो जाता है।

5. प्रॉफिट बढ़ाने पर ध्यान दें:

इन्वेस्टमेंट में सुरक्षा जरूरी है, लेकिन आपक किसी ऐसा इन्वेस्टमेंट चुनना है, जहाँ इन्वेस्ट करने से आपका इन्वेस्टमेंट समय के साथ लगातार बढ़े भी, इसके लिए आप बहुत से अलग - अलग सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के प्रॉफ़िट्स की तुलना करनी चाहिए और जो अच्छे प्रॉफिट देते हैं, उनमें इन्वेस्ट करें | 

6. जरूरी टेक्स को जाने 

आप जहाँ भी इन्वेस्ट करते हैं, वहां कितना टैक्स देना पड़ेगा इसे जाने। कुछ ऑप्शन कर-मुक्त प्रॉफिट दे सकते हैं, और बहुत से इन्वेस्टमेंट में आपको टैक्स भी देना पड़ सकता है।

7. बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखकर इन्वेस्ट करें 

जब आप प्रॉफिटेबल इन्वस्टमेंट चुन लें तो अब आपको बढ़ रही महंगाई की दर को ध्यान में रखना जरूरी है । आपका इन्वेस्टमेंट ऐसी दर पर बढ़ना चाहिए जो बढ़ती महंगाई को भी पीछे छोड़ दे, तभी आप बड़ा फायदा कमा सकते हैं | 

8.  जहाँ इन्वेस्ट करने उन संस्थाओं की प्रतिष्ठा और स्थिरता को देखें

ऐसे इन्वेस्टमेंट ढूंढें जो रियल, स्थिर व जिनमें आप विश्वास कर सकें, ऐसे इन्वेस्टमेंट में ही निवेश करना चाहिए | 

सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के फायदे |  Benefits Of Choosing A Safe Investment Option

यदि आप सुरक्षित इंवेस्टमेंट्स में इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको कुछ फायदे होते हैं, जो यहाँ नीचे बताये गए हैं | 

1.  पैसा नुकसान होने रिस्क कम  - 

सुरक्षित इन्वेस्टमेंट में पैसे इन्वेस्ट करने से आपका पैसा नुकसान होने का होने का रिस्क कम होता है, और इसका सबसे बड़ा फायदा उन्हें होता है, जो कम जोखिम लेना चाहते हैं।

2. नियमित रूप से प्रॉफिट होना  -

हालांकि सुरक्षित इन्वेस्टमेंट ऑप्शन चुनने से प्रॉफिट बहुत ज्यादा नहीं होता, लेकिन यह आपको पैसे इकट्ठे करने के साथ उसपर कुछ न कुछ प्रॉफिट कमाने में मदद करता है।

3.  पैसा की पूरी तरह से सुरक्षा -  

ऐसे इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित होता हैं, यह इन्वेस्टमेंट खास तौर पर उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है, जो रिटायरमेंट के करीब हैं या जिनके पास शार्ट टर्म समय के फाइनेंसियल गोल्स हैं ।

4. चक्रवृद्धि ब्याज का बड़ा लाभ -

भारत में  बहुत से ऐसे इन्वेस्टमेंट, जैसे - PPF या FD, जिनमें आपको चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ बड़ा लाभ प्राप्त होता हैं, जिससे आपका इन्वेस्ट किया हुआ पैसा समय के साथ धीरे-धीरे बढ़ता रहता है।

5.  टैक्स में बड़ा लाभ मिलना -

बहुत से सुरक्षित इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में आपको टैक्स का बड़ा लाभ मिलता है, जिससे आपको कम टैक्स देना होता है।

6. मेन्टल शांति रहती है 

सेफ इन्वेस्टमेंट का सबसे बड़ा फायदा है, मानसिक शांति क्यूंकि जब आपको पता होता है कि आपका इन्वेस्टमेंट सुरक्षित है, तो इससे आपका दिमाग शांत रहता है, जो अमूल्य है।

7.  इन्हे समझना काफी आसान होता है 

सुरक्षित इन्वेस्टमेंट ऑप्शन चुनने से आपको इन्हे समझने में काफी आसानी होती हैं, जिससे इस तरह के इन्वेस्टमेंट नए या कम अनुभवी इन्वेस्टर्स के लिए काफी सही होते हैं।

आज हमने जाना   -

आज के ब्लॉग में 12 Safe Investments With High Returns In India के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।  

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको Safe Investments With High Returns से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप comment करके जरूर बताएं। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 

धन्यवाद 

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.