Marubozu Candlestick Pattern In Hindi - यदि आप शेयर मार्किट में ट्रेड या इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, या करते हैं, तो आपको शेयर चार्ट और कैंडलस्टिक पैटर्न को जानना और समझना बहुत ज्यादा जरूरी है, किसी शेयर चार्ट में बनने वाले ये पैटर्न प्राइस मूवमेंट के आधार पर काम करते हैं, और ट्रेडर को सही समय पर शेयर खरीदने या बेचने के लेवल का संकेत देते हैं।
आज के इस ब्लॉग में मैं आपको मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे बताऊंगा, जिसमें हम जानेंगे कि मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है, ये कितने प्रकार के होते हैं, इसे चार्ट पर कैसे पहचाने, इस पैटर्न का क्या महत्व है, इस पैटर्न में ट्रेड कहाँ और कब लें और स्टॉप लॉस कहाँ लगाएं।
Marubozu Candlestick Pattern In Hindi
जब किसी शेयर की चार्ट में Marubozu Candlestick Pattern तो इस कैंडल की बॉडी बाकी दिनों की तुलना में बड़ी होती है, इसके साथ ही इस कैंडल में अपर या लोअर शैडो नहीं होता, यही मारुबोजू कैंडल होती है। "मारुबोजू" एक जापानी शब्द है |
मारुबोज़ू कैंडल दो प्रकार के होते है :-
- बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक(Bullish Marubozu Candlestick)
- बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक(Bearish Marubozu Candlestick)
बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक(Bullish Marubozu Candlestick)
जब किसी दिन मार्किट के खुलते ही आपको दिखे की कोई शेयर तेज़ी से खरीदा जा रहा है, तो उस शेयर में डिमांड बढ़ जाती है और एक बड़ी हरी बुलिश कैंडल बनती है। इसे बुलिश मारुबोजू कैंडल कहा जाता है। इस कैंडल में या तो शैडो नहीं होती, या बहुत ही कम होती है।
जब किसी शेयर की चार्ट में आपको इस तरह की कैंडल बनती दिखती है, तो इसका मतलब होता है, की उस शेयर में किसी बड़े इन्वेस्टर ने बड़ा पैसा इन्वेस्ट किया है, या फिर उस कंपनी से जुडी को बहुत अच्छी व पॉजिटिव न्यूज़ आई हो।
किसी शेयर की चार्ट में इस तरह की कैंडल ज्यादातर समय तब बनती है, जब शेयर का प्राइस अपने सपोर्ट लेवल पर आकर रुकता है। और जब किसी शेयर की कीमत उसकी असली कीमत से कम हो जाती है, तो इस समय बहुत से इन्वेस्टर और ट्रेडर उस शेयर को buy करने लगते हैं, और इसकी वजह से शेयर की कीमत में बहुत बड़ी बढोतरी देखने को मिलती है।
बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न(Bullish Marubozu Candlestick Pattern) किसे कहते है
किसी शेयर में जब हरे रंग की कैंडल बड़े बॉडी वाली बिना किसी शैडो के या बहुत कम शैडो की बनती है, तो इस तरह की कैंडल को बुलिश मारुबोज़ू कैंडल कहते हैं। लेकिन जब किसी शेयर के डाउनट्रेंड में यह बुलिश मारुबोज़ू कैंडल बनती है, तो इसे बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न (Bullish Marubozu Candlestick Pattern) कहा जाता हैं।
बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न(Bullish Marubozu Candlestick Pattern) का निर्माण
जब किसी कंपनी के शेयर की कीमत और लगातार नीचे ही जाटी है और बहुत ज्यादा गिर जाती है, तो एक लेवल पर इन्वेस्टर्स को लगता है, कि शेयर अपनी असली कीमत (इंट्रिन्सिक वैल्यू) से काफी कम कीमत पर मिल चल रहा है। इस वजह से इन्वेस्टर उस शेयर को बहुत ज्यादा buy करने लगते हैं। इस वजह से बेचने के सारे आर्डर पूरे हो जाते हैं, और उस शेयर में बड़ी और नई तेजी देखने को मिलती है। और इस तरह बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक बनती है।
बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न(Bullish Marubozu Candlestick Pattern) की पहचान
इस पैटर्न को चार्ट में पहचानने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐसा शेयर ढूढ़ना है, जिसका प्राइस लगतार नीचे जा रहा हो या अपने सपोर्ट (समर्थन) पर खड़ा हो। यदि आप इस तरह के चार्ट ढूढ़ लेते हैं, और आपको निचले हिस्से से या सपोर्ट में बहुत ज्यादा व बड़ी खरीदारी होती दिखाई देती है, और उस चार्ट में बड़ी हरी कैंडल बनती है, तो इसे ही बुलिश मारुबोज़ू कैंडल कहा जाता हैं। इस तरह की कैंडल की पहचान करने के लिए आपको केवल यही देखना होता है |
बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेड कब लें, स्टॉपलॉस व टारगेट कहाँ रखें -
यहाँ आप बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेड कब लें, स्टॉपलॉस व टारगेट कहाँ रखें रक रक करके देख सकते हैं -
- बुलिश मारुबोज़ू कैंडल ट्रेड कब लें - जब बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक के बाद अगली कैंडल बनती है, और वो इस बुलिश मारुबोज़ू कैंडल के हाई से ऊपर निकल जाती है, तो ऐसे में ट्रेडर व इन्वेस्टर उस शेयर में ट्रेड/निवेश कर सकते है |
- बुलिश मारुबोज़ू कैंडल स्टॉपलॉस - इस पैटर्न में ट्रेडर को अपना स्टॉप लॉस बुलिश मारुबोज़ू कैंडल का low लगाना चाहिए
- बुलिश मारुबोज़ू कैंडल टारगेट कहाँ रखें - कभी भी ट्रेड लेने से पहले किसी ट्रेडर को उस तारादे का टार्गेट और स्टॉप लॉस का पता होना बहुत जरूरी है | यदि बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेड लेते हैं, तो आपका टारगेट उस कैंडल के हाई और लौ के बीच का अंतर का दोगुना होगा |
बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक(Bearish Marubozu Candlestick)
जब किसी कंपनी में कोई बुरी खबर या फंडामेंटल दिक्कत आ जाती है, तब कंपनी के शेयर में अचानक बड़ी गिरावट होती है। इस वजह से एक बड़ी, लाल कैंडल बनती है। अगर इस कैंडल का शैडो (छाया) बहुत छोटा हो या बिल्कुल ना हो, तो इसे बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक (Bearish Marubozu Candlestick) कहा जाता है।
यह कैंडल तब बनती है जब कंपनी से जुड़ी कोई खराब खबर हो या कंपनी का शेयर अपने रेजिस्टेंस लेवल पर हो। इस स्थिति में शेयर का ट्रेडिंग वॉल्यूम अचानक बढ़ जाता है।
बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न(Bearish Marubozu Candlestick Pattern) किसे कहते है
जब किसी कंपनी के शेयर में लगातार तेजी होती रहती है और वह ऊंचे-ऊंचे स्तर (Higher-High) बनाते हुए ऊपर जा रहा होता है, तो इसे अपट्रेंड कहते हैं। ऐसे में, जब अपट्रेंड के सबसे ऊंचे स्तर या किसी रेजिस्टेंस लेवल पर शेयर में बड़ी बिकवाली होती है और एक बड़ी, लाल कैंडल बनती है, तो इसे बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न (Bearish Marubozu Candlestick Pattern) कहते हैं।
यह एक ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न है जो तेजी के ट्रेंड को मंदी के ट्रेंड में बदल देता है। यह पैटर्न हमेशा चार्ट में ऊपरी स्तर पर या रेजिस्टेंस लेवल पर बनता है।
बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक(Bearish Marubozu Candlestick Pattern) पैटर्न का निर्माण
जब कोई शेयर लगातार अपट्रेंड में होता है, तो एक समय ऐसा आता है जब उसकी कीमत उसकी असली (इंट्रिन्सिक) वैल्यू से ज्यादा हो जाती है। इस लेवल पर ज्यादातर खरीदार पहले ही खरीदारी कर चुके होते हैं। अब अगर इस लेवल पर कंपनी या शेयर बाजार से कोई बुरी खबर आ जाए, तो शेयर के अपने टॉप या रेजिस्टेंस लेवल पर होने के कारण उसमें बड़ी बिकवाली शुरू हो जाती है।
इस बिकवाली से एक बड़ी, लाल कैंडल बनती है। अगर इस कैंडल का शैडो (छाया) नहीं हो या बहुत छोटा हो, और कैंडल की बॉडी बहुत बड़ी हो, तो इसे बेयरिश मारुबोज़ू कैंडल कहते हैं। जब यह कैंडल अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर बनता है, तो इसे बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न (Bearish Marubozu Candlestick Pattern) कहते हैं।
बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न की पहचान कैसे करें
इस पैटर्न को पहचानना बहुत आसान है। जब अपट्रेंड में चल रहे किसी शेयर के टॉप पर एक बड़ी बेयरिश कैंडल बनती दिखे, तो समझ लें कि यह बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न बनने वाला है। अगर टाइम फ्रेम खत्म होने तक कैंडल का शैडो बहुत छोटा हो या बिलकुल न हो, तो आपकी तलाश पूरी हो गई है। यही बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न (Bearish Marubozu Candlestick Pattern) है।
बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेड कब लें स्टॉपलॉस व टारगेट कहाँ रखें -
यहाँ आप बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न(Bearish Marubozu Candlestick Pattern) में ट्रेड कब लें ट्रेड कब लें, स्टॉपलॉस व टारगेट कहाँ रखें रक रक करके देख सकते हैं -
- बेयरिश मारुबोज़ू कैंडल ट्रेड कब लें - इन दोनों कैंडल के बाद बनने वाली कैंडल जैसे ही बेयरिश कैंडल का low ब्रेक करें तो ट्रेडर शॉर्ट सेलिंग कर बिकवाली में अपना ट्रेड बना सकते है |
- बेयरिश मारुबोज़ू कैंडल स्टॉपलॉस - बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेडर को अपना स्टॉप लॉस बेयरिश मारुबोज़ू कैंडल के हाई पर लगाना चाहिए।
- बेयरिश मारुबोज़ू कैंडल टारगेट कहाँ रखें -
आज हमने जाना -
आज के ब्लॉग में Marubozu Candlestick Pattern In Hindi के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको Marubozu Candlestick जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप comment करके जरूर बताएं। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद