बहुत सी महिलायें जो गाँव में रहती हैं, और खुदका कोई बिज़नेस करके पैसा कमाना चाहती हैं, लेकिन गाँव में ज्ञान की कमी के चलते उन्हें पता नहीं होता की ऐसे कौन से बिज़नेस हैं, जो वो गाँव में रहकर कर सकती हैं और पैसा कमा सकती हैं, तो आज के इस लेख में मैं "गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस आईडिया" लेकर आया हूँ, जहाँ मैं 50+ ऐसे बिज़नेस के बारे में बताऊंगा जो गांव की महिलायें आसानी से कर सकती हैं, और हर महीने 50 हजार रुपये से ज्यादा कमा सकती हैं |
तो चलिए जानते हैं -
50+ गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस आईडिया

गांव में रहकर जो महिलायें खुदका बिज़नेस करके पैसा कमाना चाहती हैं, उनको मैं 50+ ऐसे आईडिया बताने वाला हूँ, जिन्हे करके वो गांव में रहकर अच्छा पैसा कमा सकती हैं, यदि आप भी गावं में निवास करते हैं, और आपके घर में भी महिलायें हैं, और बिज़नेस करके पैसे कामना चाहती हैं, तो यहाँ मैंने "50+ गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस आईडिया" की एक लिस्ट दी है, जिसे आप देख सकते हैं, और अपने पसंद का बिज़नेस चुन सकते हैं |
पशुओं व जानवरों से जुड़े गांव की महिलाओं के लिए बेस्ट बिजनेस आईडिया

जैसा की गाँव में लोग पशु पालते हैं, और पशुओं से जुड़े से बिज़नेस भी हैं, जो वहां की महिलायें कर सकती हैं, यदि आपको पशुओं से जुड़े बिज़नेस नहीं पता तो यहाँ नीचे पशुओं व जानवरों से जुड़े गांव की महिलाओं के लिए बेस्ट बिजनेस आईडिया बताये गए हैं जिनपर आप विचार कर सकते हैं -
1. गाय, भैस व बकरी बेचने व खरीदने का बिज़नेस
2. गाय, भैस व बकरी के दूध को बेचने का बिज़नेस
3. बकरी पालन
4. मुर्गी पालन
5. मछली पालन
6. दूध डेरी
7. गाय-भैंसों के बच्चों की बिक्री
8. पशुओं के लिए देखभाल सेवाएं
9. पशुओं के लिए रहने का स्थान बनाने का बिज़नेस
10. पशुओं के लिए बेहतर खाने के सामन बनाने का बिज़नेस
खेती से जुड़े गांव की महिलाओं के लिए बेस्ट बिजनेस आईडिया

गाँव खेती के लिए तो सबसे ज्यादा जाने जाते हैं, जिन्हे महिला व पुरुष दोनों ही करते हैं, इसलिए खेती से कुछ बिज़नेस भी जुड़े हुए हैं, यदि आपको खेती से जुड़े बिज़नेस जानना हैं, तो आप खेती से जुड़े गांव की महिलाओं के लिए बेस्ट बिजनेस आईडिया यहाँ नीचे देख सकते हैं -
11. फल सब्जी उत्पादन
12. फूलों और पौधों का व्यापार
13. खेती उपकरण किराय पर देना
14. बीज उत्पादन करना व बेचना
15. फसलों की सुरक्षा का ठेका लेना
16. मौसमी फलों की खेती
17. खेती संबंधित शिक्षा केंद्र
18. बीज बैंक का बिज़नेस
19. खेती से जुडी समस्यां के सलूशन देने का बिज़नेस
20. दूसरों की खेती बटाई में लेना
खाने का सामन बनाने से जुड़े गांव की महिलाओं के लिए बेस्ट बिजनेस आईडिया

गांव में रहने वाली बहुत सी महिलायें कुछ न कुछ खाने का सामान बनाने में तो अच्छी होती ही हैं, यदि आपको भी खाने का सामन बनना अच्छा लगता है, तो आप खाने का सामन बनाने से जुड़े गांव की महिलाओं के लिए बेस्ट बिजनेस आईडिया यहाँ नीचे दी गई लिस्ट पढ़ सकते हैं -
21. अचार बनाने का व्यवसाय
22. मठाई नमकीन बनने का बिज़नेस
23. केक & बेकरी के प्रोडक्ट बनाने का बिज़नेस
24. Home Made जूस बनाकर बेचना
25. चाय की दुकान
26. पापड़ का बिज़नेस
27. किराने की दूकान
28. घी बनाकर बेचना
29. माठा का बिज़नेस
30. खाने का सामान बनाने का केटरिंग सेवा
गांव की महिलाओं के लिए बेस्ट डिजिटल बिज़नेस या ऑनलाइन बिज़नेस

यदि आप गावं में रहती हैं, और ऑनलाइन पैसे कमाना चाहती हैं, तो यहाँ नीचे गांव की महिलाओं के लिए बेस्ट डिजिटल बिज़नेस या ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया बताये गए हैं, जिन्हे आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए -
34. गाँव के विशेष खाद्य उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री
35. ऑनलाइन खाना बनाने की शिक्षा
36. मिटी के बर्तनो व अन्य सामन को ऑनलाइन बेचना
37. ऑनलाइन की दूकान
38. हैंड मेड प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना
39. फ्रीलांसिंग का काम करना
40. ऑनलाइन पढ़ाने का काम
गांव की महिलाओं के लिए बेस्ट हैंडमेड सामान के बिज़नेस

यदि आपके पास हाथ से सामन बनाने की कला है, तो आप गांव में रहकर अच्छा पैसा कमा सकती हैं, यहाँ नीचे मैंने गांव की महिलाओं के लिए बेस्ट हैंडमेड सामान के बिज़नेस बताये हैं, जिसमे से आप अपने पसंद का हैंडमेड प्रोडक्ट्स बिज़नेस चुनकर काम कर सकते हैं -
41. हैंडमेड लेदर आइटम्स
42. हैंडमेड आभूषण बनाना
43. हैंडमेड कपड़ा वस्त्र बनाना
44. हैंडमेड साबुन बनाना
45. हैंडमेड लैम्प बनाना
46. हैंडमेड तकिया और कुशन
47. हैंडमेड खादी उत्पादों का निर्माण
48. खड़े मसाले का व्यवसाय
49. मिठाई बनाने का बिज़नेस
50. हैंडमेड खिलौने बनाकर बेचना
गांव की महिलाओं के लिए बेस्ट दूकान का बिज़नेस

यदि आप भी गाँव में रहकर दूकान खोलना चाहती हैं, लेकिन आपको नहीं पता की आप कौन सी दूकान खोल सकती हैं, तो मैंने यहाँ नीचे गांव की महिलाओं के लिए बेस्ट दूकान का बिज़नेस की लिस्ट दी है -
51. किराने की दूकान
52. दूध, दही, पनीर की दूकान
53. मिठाई दूकान
54. ज्वैलरी की दुकान
55. खाने की दूकान
56. चाय की दुकान
57. साड़ी की दूकान
58. स्थानीय फल और सब्जी की दुकान
59. दवा और मेडिकल स्टोर
60. घी की दूकान
आज हमने क्या सीखा -
आज के ब्लॉग में 50+ गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस आईडिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस आईडिया से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप comment करके जरूर बताएं। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you )