10+ आसान तरीके यूटूबर कैसे बने | Successful Youtuber kaise bane

Youtuber kaise bane | Successful Youtuber बनने के आसान तरीके
क्या आप भी यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, लकिन आपके मन में यह सवाल आ रहा है की Youtuber kaise bane कोई भी व्यक्ति जब अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट करता है, तो उसके मन में यह सवाल आना आम बात है, यदि आप भी एक Successful Youtuber बनना चाहते हैं लकिन आपको नहीं पता की कैसे बने तो आज मैं  आपको Successful Youtuber बनने के आसान तरीके बताने वाला हूँ ,  जिन्हे फॉलो करके आप बड़े youtuber जैसे ही एक सफल यूटूबर जरूर बन जायेंगे | 

इस ब्लॉग में आपको Youtuber kaise bane तथा अन्य महत्वपूर्ण चीज़ें बताने वाले हैं, जिससे आप मोबाइल से ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं | 

तो चलिए शुरू करते हैं - Successful Youtuber kaise bane 

Table of Contents 

Youtuber kaise bane - इन आसान तरीकों को फॉलो करके सफल यूटूबेर बने

Youtuber kaise bane | Successful Youtuber बनने के आसान तरीके 
एक सफल यूटूबेर बनने के लिए आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना जरूरी है, लकिन यदि आप नया यूट्यूब चैनल बनाने जा रहे हैं तो आपको इन बातों के विशेष रूप से ध्यान में रखना चाहिए | 

Youtuber kaise bane इसके लिए यहाँ नीचे  Successful Youtuber बनने के आसान तरीके बताएं गए  हैं - 

1. सही विषय का चुनाव करें

यूट्यूब चैनल बनाते समय आपको यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है की आप सही विषय का चुनाव करें, सही विषय का मतलब है, कोई टॉपिक जिसमें आपका इंटरेस्ट हो, आपको ज्ञान हो तभी आप एक ऐसी विडिओ बना सकते हैं जो लोगों को पसंद आ सकेगी | यूट्यूब में विडिओ बनाने के लिए बहुत सी केटेगरी हैं जैसे - Gaming, Entertainment, Educational, Technology आप अन्य टॉपिक्स में भी विडिओ वन सकते हैं | 

आपको किसी भी ऐसे टॉपिक को नहीं चुनना जिसमें पैसे तो ज्यादा मिल रहे हैं लकिन आपको उस टॉपिक  में न तो इंटरेस्ट है, और ना ही आपको उस टॉपिक के बारे में ज्यादा ज्ञान है, यदि आप किसी ऐसे टॉपिक को चुनते हैं जिसमें आपका कोई इंटरेस्ट न हो तो आप लम्बे समय तक काम नहीं कर पाएंगे | 

Youtuber kaise bane - यदि आप भी एक सफल यूटूबेर बनना चाहते हैं, तो अपने चैंनले के लिए ऐसा टॉपिक चुने जिसमें आपको इंटरेस्ट हो और आपको उस टॉपिक का ज्ञान भी हो तभी आप लम्बे समय तक यूट्यूब में बने रह सकते हैं | पढ़ें - Blog वा Blogging क्या है?

2. तय करे कि YouTuber क्यों बनना चाहते हो

यूट्यूब एक लॉन्ग टर्म यात्रा है, इसलिए आपको यह तय करना चाहिए की आप यूटूबेर क्यों बनना चाहते हैं, क्या आप सिर्फ पैसे कमाने के लिए यूट्यूब चैंनले स्टार्ट करना चाहते हैं, यदि आप पैसे से मोटीवेट होकर यूट्यूब चालू करना चाहते हैं, तो सायद आप सफल न हों, 

क्यूंकि जब आप केवल पैसों के लिए इसे चालू करते हैं और आपको जल्दी रिजल्ट नहीं मिलते तो आप इसे छोड़ देते हैं, लेकिन जब आप इसे अपने अपने इंटरेस्ट को देखकर और दूसरों तक अपना ज्ञान पहुँचाने के लिए चालू करते हैं तो आप इसमें लम्बे समय तक काम कर सकते हैं, और जब आप लम्बे समय तक किसी चीज़ को करते हैं तो आपको उसमें सफलता जरूर मिलती है | 

इसलिए कण भी यूट्यूब चैंनले स्टार्ट करने की सोंचें यह तय करने की आप यूट्यूब में क्यूंकि आना चाहते हैं, आपका पर्पस क्या है | पढ़ें - Affiliate marketing क्या है, कैसे सीखें, और इससे पैसे कैसे कमाए? 

3. अपने Audience को पहचाने

आपको अपनी ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए विडिओ बनानी चाहिए आपको देखना है की आपकी जो ऑडियंस है वो किस प्रकार की विडिओ देखना पसंद करती है, क्यूंकि यदि आप कोई ऐसा टॉपिक चुन लेते हैं जिसे लोग देखना ही पसंद नहीं करते तो आप यूट्यूब में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते | अपनी ऑडियंस को पहचाने समझें और फिरर विडिओ बनायें - 

जैसे - 
  • आप कौन से उम्र के लोगों के लिए यूट्यूब वीडियो बना रहे है।
  • आपके ऑडिएंस क्या चाहती है?
  • आपकी Audience क्या नहीं चाहती है? 
इन तीन बातों को ध्यान रखना एक यूटूबेर के लिए बहुत जरूरी है, ताकि यह एक ऐसी विडिओ बना सके, जिसे ज्यादा लोग देखना पसंद करते हों | 

4. एक निश्चित समय पर वीडियो को अपलोड करें

एक समय तय करें जिसमें आप विडिओ अपलोड करेंगे, यह एक ध्यान में रखने वाली बात है और जरूरी भी है, यदि आप एक तय समय में विडिओ अपलोड करते हैं तो आपकी ऑडियंस उसका इंतज़ार कर रही होती है, जिससे आपकी वेडिओ अपलोड करते ही ज्यादा लोगों द्वारा देखी जाती है | 

लेकिन यदि आपका कोई तय समय नहीं हैं जिसमें आप अपनी विडिओ अपलोड करें तो ऐसे में आपकी ऑडियंस को पता नहीं होता की आपकी विडिओ कब आने वाली है, और इससे आपकी विडिओ में आने वाले VIWE पर काफी असर पड़ता है | 

और एक बात  जो आपको जरूर ध्यान में रखनी चाहिए वह है, आपको अपनी विडिओ अपलोड करने में ज्यादा लम्बे समय का गैप नहीं रखना, ऐसे में आपकी यूट्यूब रैंकिंग ख़राब होती हैम जिससे आपके चैनल पर बुरा प्रभाव पड़ता है | इससे आपके चैनल में काम VIWE और सब्सक्राइबर आते हैं | 

इसलिए आपको ध्यान रखने है अपने चैनल में एक तय समय में विडिओ अपलोड करें,  ताकि आपके चैनल की रैंकिंग बानी रहे | 

इन्हे भी पढ़ें - 


5. Consistency बनाए रखे

कन्सिस्टेन्सी किसी भी काम में एक सबसे ज्यादा जरूरी चीज़ों में से के है, किसी भी काम में कन्सिस्टेन्सी ही एक एआईसी चीज़ है जो आपको बहुत ऊपर तक लेकर जा सकती है, यही यूट्यूब के साथ भी है, यदि आप अपने चैंनले में कंसिस्टेंट विडिओ अपलोड करते  हैं तो आप जल्दी ही इसमें सफल हो सकते हैं | क्यूंकि जब आप कंसिस्टेंट विडिओ अपलोड करते हैं,  तो आपकी विडिओ वायरल होने के जादा चांस होते हैं | और इससे आपके VIWES भी बढ़ते हैं, जिससे आपके चैनल की ग्रोथ होती है | 
CONSISTANCY IS THE KEY TO SUCCES 
Youtuber kaise bane - यदि आप  कन्सिस्टेन्सी के साथ यूट्यूब में बने  रहते हैं और विडिओ अपलोड करते हैं तो आप इसमें जल्दी सफलता प्राप्त कर सकते हैं | पढ़ें - Consistancy कैसे लाएं?

6. ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करे-

ट्रेंडिंग टॉपिक वो होते  जो वर्तमान में सबसे ज्यादा चल रहे होते हैं, आपको इसपर भी ध्यान देना चाहिए, ट्रेंडिंग टॉपिक्स में विडिओ बनाने का सबसे बड़ा फायदा होता है, आपकी विडिओ जल्दी रैंक करती है, जिससे आपकी विडिओ ज्यादा लोगों द्वारा देखी जाती है, और इससे आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ते हैं| 

जैसे आपने देखा होगा  कोई - कोई गाना बहुत ज्यादा वायरल होता है, जिससे उसमें बहुत सारे लोग विडिओ बनाते हैं, उसे ट्रेंडिंग सांग कहते है, उसी प्रकार ट्रेंडिंग टॉपिक्स होते हैं, जो लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये जाते हैं | ट्रेडिंग टॉपिक  विडिओ बनाने के बहुत सारे फायदे होते हैं |  

जैसे - 
  • आपका टॉपिक सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है जिससे आपकी विडिओ में ज्यादा विव आने के चांस बढ़ जाते हैं|
  • आपके सब्सक्राइबर बढ़ते हैं | 
  • आपके चैनल में नयी ऑडियंस आती है |
  • आपका चैनल जल्दी ग्रो होता है | 

7. अपने वीडियो को मजेदार बनाए

अपनी विडिओ को मजेदार बनाने में भी थोड़ा ध्यान दें, यह बहुत जरूरी है, क्यूंकि यदि आपकी विडिओ बोरिंग होगी तो कोई भी व्यक्ति आपकी विडिओ को दुबारा देखने सायद ही आएगा, ऐसी विडिओ बनाय जो जिसे लोग एन्जॉय भी करें और दुबारा विडिओ देखने आएं | यदि लोगों को आपकी विडिओ अच्छी लगती है, तो वह आपके चॅनेल को सब्सक्राइब करता है | और नयी विडिओ देखने के लिए इंतज़ार करते है | 

आप जिस भी टॉपिक में विडिओ बनायें उसे मजेदार बनाने की कोशिश करें, साथ ही ऐसे एडिटिंग करें ताकि लोगों को आसानी से आपके द्वारा  दी गई जानकारी समझ आ सके | अपनी विडिओ को मजेदार बनाने के लिए आप कुछ ग्राफिक्स, एनीमेशन और भी बहुत सारी चीज़ों का उपयोग कर सकते हैं | मजेदार विडिओ बनाने के बहुत से फायदे हैं| 

जैसे -
  1. आपकी विडिओ लोगों को अधिक पसंद आती है |  
  2. आपकी विडिओ को लोग पूरा देखते हैं | जिससे वाच टाइम बढ़ता है | 
  3. आपकी विडिओ में लोग दोबारा आना पसंद करते हैं | 
  4. आपकी विडिओ शेयर ज्यादा की जाती है | 
  5. आपकी ऑडियंस बढ़ती है | 
इन सभी करने को देखते हुए आप समझ सकते हैं की अपनी विडिओ को मजदार बनाना कितना जरूरी है | 

8. Attractive Thumbnail को बनाए 

आपको अपने विडिओ के  Thumbnail को आकर्षक बनाने में ध्यान देना चाहिए,  क्यूंकि यदि आपका Thumbnail  आकर्षक होता है तो उसमें लोगों द्वारा क्लिक करने के ज्यादा चांस होते हैं | जब आपको ज्यादा क्लिक मिलते हैं तो यूट्यूब को  भी लगता है की आपकी विडिओ में क्वालिटी है| जिससे आपकी विडिओ जल्दी रैंक होती है | 

इसलिए अट्रैक्टिव  Thumbnail  बनाना बहुत जरूरी है, हमेसा ऐसा  Thumbnail  बनायें जिसे देखकर लोग तुरंत क्लिक  मजबूर हो जाएँ - आकर्षक  Thumbnail  बनाने के बहुत से फायदे हैं | 

जैसे - 
  1. Boost Video Conversion Rates
  2. Maximize your Video and Search Traffic
  3. Spread your Content/Message through Thumbnails
  4. Save Space with Thumbnails
  5. Thumbnails are remarkably User-Friendly
  6. Thumbnails increase Interactivity
  7. Thumbnails Speak about your Skills and Prowess
इन सभी का फायदा लेने के लिए आपको आकर्षक थंबनेल बनाना बहुत जरूरी है | पढ़ें - Blog par traffic kaise laye in hindi 2023

9. अपने Audience को Google Analytics के मदद से पहचाने

 Google Analytics एक टूल है जो आपको बताता है की आपकी ऑडिएंस को आपका चैनल व विडिओ कितनी पसंद आ रही हैं, व आपकी विडिओ के प्रति उनका responce कैसा है | इसे seo  भी कह्ते हैं, आपको  Google Analytics को समझना व जानना बहुत जरूरी है क्यूंकि यही आपको आपकी विडिओ कैसे चल रही हैं इसकी सही जानकारी देता है | 

 Google Analytics से आपको क्या क्या पता लगता है - 
  1. ऑनलाइन ट्रैफ़िक ट्रैक करें
  2. उपयोगकर्ता के व्यवहार को समझें
  3. ऑफलाइन से ऑनलाइन ट्रैकिंग
  4. डेटा रिपोर्ट और अनुकूलन
  5. मार्केटिंग एनालिटिक्स के साथ ऑनलाइन विज्ञापन में सुधार करें
  6. खोज इंजन अनुकूलन और सामग्री विपणन में सुधार करें
  7. Google Analytics रूपांतरण ट्रैकिंग
  8. अपने लक्षित दर्शक खोजें
  9.  गूगल एनालिटिक्स लागत
  10. Google Analytics वेबसाइटों को बेहतर बनाता है
  11. आरंभ करना आसान है
  12. व्यापार के लिए नए विचार
  13. ईकॉमर्स प्रदर्शन
यदि आप  Google Analytics सीख  लेते हैं तो आपको ऐसे बहुत से फायदे होते हैं, जो आपकी विडिओ और चैनल की ग्रोथ में बहुत मदद करते हैं | 

10. YouTube SEO को सीखे

यह एक सबसे जरूरी चीज़ है, जो आपके चैंनले के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, YouTube SEO इससे ही आप अपने चैनल को जल्दी से ग्रो कर सकते हैं, और यूट्यूब में रैंक कर सकते हैं | यदि आपको अपने यूट्यूब को तेज़्ज़ी से ग्रो करना है तो आपको YouTube SEO सीखना बहुत जरूरी है | यूट्यूब seo  के बहुत से फायदे हैं जिनमें से कुछ ये इस प्रकार हैं | पढ़ें -  मोबाइल से ऑनलाइन अर्निंग कैसे करें? | How to earn online by mobile

जैसे - 
  •  Increases Overall Visibility
  • Boosts Engagement
  • Drives Traffic
  • Builds Brand Awareness
  • Improves Conversions
यदि आप YouTube SEO सीखते हैं तो आपको ऐसे बहुत से फायदे मिलते हैं | 

11. अपनी Video का Link Share करें

जब आपकी विडिओ बांके तैयार हो जाय और आप उसे अपलोड कर दें तो फिर उस  विडिओ के लिंक को अधिक से आशिक जगहों पर शेयर करने पर ध्यान दें, जब आप विडिओ को शेयर करते हैं तो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपकी विडिओ पहुँचती है, और ज्यादा लोग आपकी विडिओ को देखते हैं, जिससे आपकी विडिओ जल्दी रैंक करने लगती है, साथ ही आपके सब्सक्राइबर व विडिओ के viwe  भी तेज़्ज़ी से बढ़ते हैं | 

वर्तमान समय में अपनी विडिओ को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के बहुत से साधन हैं जो पहले नहीं हुआ करते थे और इन साधनों की मदद से आप अपनी विडिओ को जल्दी से जल्दी रैंक करवा सकते हैं | 

यूटूबेर कैसे बने इसके लिए जरूरी है की आपकी विडिओ ज्यादा से ज्यादा लोग देखें ताकि आपके सब्सक्राइबर बढ़ें और लिंक शेयर करने से इसे आसान बनाया जा सकता है, अपनी लिंक को शेयर करने के लिए आप बहुत से प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं जैसे - facebook, Instagram, Pinterest, आदि और भी ऐसे प्लेटफार्म हैं जहाँ आप अपनी लिंक शेयर करके ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं | 

इसके आलावा आप अपने दोस्तों परिवार व  रिश्तेदारों  से भी अपने विडिओ  की लिंक को शेयर करने के लिए बोल सकते हैं | आपकी लिंक जितनी ज्यादा  विडिओ में उतने  viwes  मिलेंगे और आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे जिससे आपका चैनल ग्रो होगा | यदि आप इन सभी चीज़ों में मेहनत और फोकस के साथ काम करते हैं तो आप जल्दी ही एक सफल यूटउबर बन सकते हैं |

12 .Competition का पता लगाइए

आप जब भी कोई नई विडिओ बनाने जा रहे हों देखें की उस टॉपिक में कितना कम्पटीशन है, क्यूंकि  यदि आप हाई कम्पटीशन वाले टॉपिक  पर विडिओ बनाते हैं तो आपकी विडिओ रैंक होने के चांस बहुत काम होते हैं, इसलिए देखने की आपने जो टॉपिक चुना है उसमें कम्पटीशन कितना है | पढ़ें - Goal setting kya hai | कैसे करें गोल सेट 

यदि आप काम कम्पटीशन वाले टॉपिक्स पर विडिओ बनाते हैं तो आपकी विडिओ तेज़ी से रैंक होगी जिससे आपका चैनल जल्दी ग्रो होगा, साथ ही आपके चैनल में नए सब्सक्राइबर भी आयेंगे | इससे आपका चैनल  होने की अधिक सम्भावना है |  

13 .शुरुआत में Short Video बनाएं

आज के समय में लोग शार्ट विडिओ देखना बहुत पसंद  कर रहे हैं, इसलिए आपको भी अपने टॉपिक से रिलेटेड शार्ट विडिओ बनानी चाहिए और अपने चैनल पर डालनी चाहिए शार्ट विडिओ जल्दी रैंक करती हैं और आपको अधिक सब्सक्राइबर दे सकती हैं | शार्ट विडिओ बनाने से आप अपने चैनल को तेज़ी से ऊपर ले जा सकते हैं | 

शॉर्ट विडिओ बनाने के बहुत से फयदे हैं, जिनमे से ये कुछ खास हैं -

जैसे - 
  • ये आपके चैनल को तेज़्ज़ी से बढ़ने में मदद करता है 
  • ये आपको नए सब्सक्राइबर  देता है 
  • इससे आपको अपने चैनल में अधिक viwes प्राप्त होते हैं | 

14. Quality पर ध्यान दीजिए

जब आप यूट्यूब के लिए विडिओ बना रहे हैं तो एक बात जरूर ध्यान रखें, अपनी विडिओ क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें, यह एक चैंनले ले लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज़ है, क्यूंकि लोग क्वालिटी विडिओ देखना पसंद करते हैं, यदि आपकी विडिओ में क्वॉलिटी नहीं होगी तो आपकी विडिओ को लोग न तो पसंद करेंगे और ना ही दुबारा आपकी विडिओ देखने आएंगे | 

आपको अपनी विडिओ एडिट करते समय कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना चाहिए - 

जैसे - 
  1. क्वालिटी विडिओ एडिटिंग 
  2. विडिओ हर क्वालिटी में होनी चाहिए 144p से 1080p  तक | 
  3. आवाज आदि सही होनी चाहिए 
  4. विडिओ में फ़ालतू की बाहरी आवाजें नहीं आणि चाहिए 
  5. वडिओ देखते समय लोग बोर ना हों इसका विशेष ध्यान रखें 
यदि आप इनसब को याद रखें तो आप एक अच्छी विडिओ एडिटिंग कर सकते हैं | 

15. Creative Video बनाइए

जब आप विडिओ बनायें तो ऐसी बनायें की अन्य विडिओ से हटकर हो, हर चीज़ में आपकी विडिओ दूसरों से बेहतर हो, साथ ही अपनी विडिओ में कुछ क्रिएटिव ऐड करने पर ध्यान दें, ताकि आपकी विडिओ अन्य लोगो से बेहतर लगे और लोगो को ज्यादा पसंद आये | 

क्रिएटिव विडिओ बनना अपने यूट्यूब चैंनले को जल्दी से ग्रो करने का एक अच्छा तरीका है | 

नए यूट्यूब चैनल पर क्या करना चाहिए

जब आप नया यौतुबे चैंनले बनाने जा रहे हों तब अपने चैंनले को जल्दी से रैंक करवाने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष शयन रखना चाहिए यदि आप भी जानना चाहते हैं की नए यूट्यूब चैनल पर क्या करना चाहिए तो यहाँ कुछ जरूरी बातें पढ़ सकते हैं | 

नए चैनल में सबसे ज्यादा ध्यान देने योग्य जरूरी बातें - 
  1. शार्ट विडिओ जी हाँ शार्ट विडिओ आपके चैनल को तेज़ी से ग्रो करने  बहुत मदद कर सकती हैं, इसलिए शुरुआत में ज्यादा से ज्यादा शार्ट विडिओ बनायें | 
  2. जब आपका चैनल नया हो तो आप किसी बड़े यूट्यूब चैनल के साथ collab करने पर विचार कर सकते हैं ये आपके चैनल को बढ़ने में मदद कर सकता है | 
  3. अपने टाइटल और थंबनेल में ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें क्यूंकि यही आपकी विडिओ में अधिक क्लिक्स लाने में आपकी मदद करेगी | 
  4. ऑडियंस रिएक्शन पर ध्यान दें देखें की आपकी विडिओ में आने वाली ऑडिएंस कितनी देर आपकी विडिओ को देखती है, या विडिओ में बानी रहती है | यह पूरा आपके कंटेंट पर निर्भर करता है | यदि आप अच्छा कंटेंट बनाते हैं तो लोग आपके कंटेंट में ज्यादा देर तक रुकते हैं | 
  5. अपनी विडिओ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने पर ध्यान दें, इससे आपका चैनल ग्रो होने में काम समय लगेगा और यह जरूरी भी है | 

कुछ महत्वपूर्ण बातें व टिप्स 

यदि आप भी एक यूट्यूब चैंनले स्टार्ट करने जा रहे हैं तो बहुत से प्रश्न आपके दिमाग में आते हैं जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नो के उत्तर यहाँ मैंने दिए हैं, आप पढ़ सकते हैं | 

यूट्यूब पर सफल होने के लिए क्या करें

यदि आप भी यूट्यूब में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन आपको नहीं पता की यूट्यूब में सफल होने के लिए क्या करें तो आपका यह जानना बहुत जरूरी है, क्यूंकि यूटूबेचैनेल तो हर कोई बना लेता है, लकिन कुछ लोग ही इसमें सफलता प्राप्त कर पाते हैं | यदि आप भी यूट्यूब में सफल होना चाहते हैं तो इन बातों को ध्यान में रखें | 
  1. वीडियो बनाते रहें और लगातार अपलोड करें
  2. विषय के बारे में अच्छी तरह से शोध करने के बाद वीडियो बनाएं
  3. अपने वीडियो से संबंधित Thumbnail का प्रयोग करें
  4. सभी वीडियो के लिए description और tags लिखें
  5. Target audience के साथ वीडियो share करें
  6. अपने काम की समीक्षा करने के लिए YouTube Analytics की जांच करते रहें
इन सभी बातों को अपना कर आप यूट्यूब में सफलता प्राप्त कर सकते हैं | पढ़ें - Financially फ्री कैसे बने | 7 नियम By- the richest men in बेबीलोन 

Gaming youtuber kaise bane

यदि आपको गेम्स खेलने में इंटरेस्ट है, तो आप गेमिंग यूटूबेर बनने पर विचार कर सकते हैं, और अपने मन पसंद गेम खेलकर विडिओ दाल सकते हैं, लेकिन आपको नहीं पता की गेमिंग यूटूबेर कैसे बने 
  1. अपने Niche और टारगेट ऑडियंस को चुनें। - अपने गेमिंग Niche का पता लगाएं, अपनी टारगेट ऑडियंस का पता लगाएं।, उन गेम्स को चुनें जिनको आप फोकस करना चाहते है।
  2.  यूट्यूब चैनल सेटअप करें-  गूगल अकाउंट क्रिएट करना, यूट्यूब चैनल बनाने का तरीका, अपने चैनल को कस्टमाइज करना
  3. कंटेंट क्रिएशन के बारे में जाने-  रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर चूज करें, Gameplay Footage रिकॉर्ड करना, अपने वीडियो में कमेंट्री (वॉइस-ओवर) ऐड करना।
  4. वीडियोस को एडिट करना-  वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर चूज करना,  गेमप्ले फुटेज को एडिट करना, स्पेशल इफ़ेक्ट और म्यूजिक ऐड करना
  5. अपनी वीडियोस को प्रमोट करना-  सोशल मीडिया पर शेयर करना, दूसरे यूट्यूबर के साथ Collabration करना, अपनी ऑडियंस के साथ इंटरैक्ट करना
  6. अपने गेमिंग चैनल को Grow करन - कन्सिस्टेन्सी से कंटेंट पोस्ट करें,  वीडियो क्वालिटी इम्प्रूव करन,     Sponsorships और Networking से गेमिंग चैनल Grow करना
  7. Copyright Claims से डील करें,  Copyright Laws को समझना।, Copyright infringement से बचना,, Copyright Claims का Response देना।
इन सभी को ध्यान में रखकर ही यूट्यूब चैंनले बनायें |

प्रश्न - भारत का सबसे बड़ा गेमिंग यूटूबेर कौन सा है ? ( कमेंट करके जरूर बताएं )

Best youtuber kaise bane

बेस्ट यूटूबेर बनने के लिए मैंने आपको ऊपर जो तरीके बताएं हैं सबसे पहले तो उन्हें फॉलो व अप्लाई करना बहुत जरूरी है, यदि आप भी उन तरीकों को कन्सिस्टेंटली फॉलो करते हैं तो आप भी बेस्ट यूटुबर की गिनती में जल्द ही आ सकते हैं, इसके साथ ही सबसे जरूरी जो बात है, वह  है अपने कॉम्पिटिटर पर नज़र रखना देखना की वो क्या कर रहा है, आपका कंटेंट उससे कितना अच्छा है, यदि आपका कम्पटीटर आपसे अच्छा कंटेंट बना रहा है तो आपको देखना चाहिए की वह ऐसा क्या अपने कंटेंट में ऐड कर रहा है | 

जब आप इनसब चीज़ों में ध्यान देंगे तभी आप बेस्ट यूटूबेर बन सकेंगे, बेस्ट यूटूबेर बनने के लिए क्या करना चाहिए -
  1. अपने कंटेंट की क्वालिटी अच्छी रखें 
  2. Consistancy के साथ काम करते रहें 
  3. SEO का विशेष ध्यान दें 
  4. कॉम्पिटिटर के बारे में जानकारी रखें 
  5. अपनी ऑडियंस की जरूरतों को पूरा करें 
यदि आप भी बेस्ट यूटुबेरस की गिनती में आना चाहते हैं,  तो आप ऊपर दिए गे नियमों का पालन जरूर करें | 

Professional youtuber kaise bane

प्रोफेशनल  यूटूबर बनना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है यदि आप अपने टॉपिक के बारे में ज्ञान रखते हैं, और कंसिस्टेंसी के साथ काम करते हैं, तो आप भी प्रोफेशनल यूटूबेर आसानी से बन  आपको लगातार काम करने और म्हणत करने की जरूरत है | यही आपको प्रोफेशनल यूटूबेर बना सकती है | 

 बहुत से लोग गूगल में सर्च करते रहते हैं, की घर बैठे पैसे कैसे कमाएं मैं आपको बताना चाहूंगा यदि आप यूट्यूब में एक बार अच्छे से मेहनत कर लेते हैं, तो आप यूट्यूब से हर महीने घर बैठे अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं | 

Successful youtuber kaise bane

यदि आप भी भविष्य में एक Famous YouTuber बनना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों को खासकर ध्यान रखना चाहिए  - सबसे पहली तो यह है  कि आपको अपने एक Goal पर पूरा  focus करना होगा | 

यदि आप वाकई में आप सफल और अच्छा YouTuber बनना चाहते हैं, तो आपको एक Niche Decide करना होगा। इससे आपकी Audience और Viewers बढ़ने के काफी चांस बढ़ जाते हैं | इसके अलावा आपको अपना ज्यादा से ज्यादा समय Youtube पे देना होगा, ताकि आप जल्दी से जल्दी एक सफ़ल Youtuber बनने में कामयाब हो सके | पढ़ें - कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए ?

Youtuber kaise bane - FAQ 

यूट्यूबर बनना कितना मुश्किल है?

अगर आपका बजट कम है तो मेरे हिसाब से आपका स्मार्ट फोन ही काफी है जिससे आप सारा काम कर सकते है जैसे सस्ते माईक से आवाज़ रिकॉर्ड करेंगे तो साफ नहीं आएगा और बाकी माईक काफी महंगे आते है तो यहां मोबाइल का माईक सर्वश्रेष्ठ है इसी तरह आप मोबाइल पर वीडियो एडिटिंग एप्लिकेशन डाउनलोड करके बिना अतरिक्त खर्च के वीडियो अपलोड कर सकते है। लेकिन आप के पास पैसों की कमी नहीं है तो आप फिर ये सामान ले सकते है ।

यूट्यूबर बनने में कितना समय लगता है?

1 यूट्यूबर बनने में कितना समय लगता है? इसका सरल और सीधा उत्तर है - YouTube की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आपके पास monetize करने से पहले 1,000 subscriber और 4,000 घंटे का watch time होना चाहिए , इसलिए इसमें कुछ समय और मेहनत करने की जरूरत होती है , लेकिन एक बार जब आप वहां पहुंच जाते हैं तो प्रक्रिया सरल होती है।

भारत में नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?

दोस्तों , Carryminati भारत के नंबर 1 Youtuber है। उनका असली नाम अजय नागर है और वह फ़रीदाबाद के रहने वाले है। उनके यूट्यूब के ऊपर 39.1 Million Subscriber है। उन्हें अभी तक यूट्यूब से 3.2 बिलियन व्यूज प्राप्त हुए है।

यूट्यूब कितने सब्सक्राइब पर पैसे देता है?

कम से कम 1000 सबक्राइबर्स होंने चाहिए यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं .

यूट्यूब पर लोग कैसे फेमस हो जाते हैं?

YouTube पर फेमस होने के लिए आपको लगातार पोस्ट करने और बार-बार पोस्ट करने की आवश्यकता होती है .

यूट्यूब के सारे वीडियो देखने में कितने दिन लगेंगे?

सारे यूट्यूब वीडियोज देखने के लिए आपको 1700 सालों का टाइम लगेगा.

यूट्यूब पर कॉपीराइट से क्या होता है?

यूट्यूब पर कॉपीराइट से क्या होता है? इसका सीधा और सरल उत्तर है - कभी-कभी कॉपीराइट का मालिक हमारी साइट पर अपने कुछ वीडियो ही दिखाने की अनुमति देता है

अपने मोबाइल फोन से यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?

Step 1. Youtube App Open करे Step 2. Logo आइकन पर कि्लक करे Step 3. Email ID से लॉगइन करे Step 4. अपना चैनल पर कि्लक करे Step 5. यूट्यूब चैनल का नाम डाले और चैनल बनाएं पर कि्लक करे .

यूट्यूब पर चैनल का नाम क्या रखें?

आपके चैनल का नाम आपके यूट्यूब चैनल के कंटेंट से जुड़ा हुआ होना चाहिए।

आपको कैसे पता चलेगा कि कोई वीडियो कॉपीराइट है या नहीं?

आज हमने क्या सीखा -

आज के ब्लॉग में हमने Youtuber kaise bane | Successful Youtuber बनने के आसान तरीके के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की हमने Successful Youtuber बनने के आसान तरीके सीखे तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। 

हमने सीखा - 
  1. नए यूट्यूब चैनल पर क्या करना चाहिए
  2. यूट्यूब पर सफल होने के लिए क्या करें
  3. Gaming youtuber kaise bane
  4. Best youtuber kaise bane
  5. Professional youtuber kaise bane
  6. Successful youtuber kaise ban
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको Youtube से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 

धन्यवाद ( Thank you )

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.