हमारी आज की इस हिंदी ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है ! आज हम आपको भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में बताने वाले हैं, जहाँ हम जानेगे की "एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें ?" जिसे सरल भाषा में "SBI नेट बैंकिंग" कहते हैं। जब से टेक्नॉलजी विकसित जुई है, हर क्षेत्र ने अपनी सेवायें देने का तरीका चेंज कर दिया है, उसमें से एक बैंकिंग क्षेत्र भी है, जिसके अंदर भारतीय स्टेट बैंक या SBI भी लगातार आगे बढ़ रहा है।
SBI नेट बैंकिंग आपको अपने बैंक खाते में अपने mobile या लैपटॉप से कहीं भी कभी भी काम करने की अनुमति देती है। जिसके द्वारा आप अपने SBI BANK ACCOUNT की सारी जानकारी देख सकते हैं, व किसी भी जगह रहकर आसानी लेन-देन कर सकते हैं, इसके अलावा नेट बैंकिंग की सहायता से आप लोन या लिए हुए लोन की सारी जानकारी कुछ ही सेकेंड में प्राप्त कर सकते हैं | इसके साथ भी आपको इसे चालू करने पर और भी बहुत सी बैंकिंग सुविधाएँ मिल जाती हैं |
जैसा की हम इस ब्लॉग पोस्ट में जानने वाले हैं, हम बात करेंगे SBI नेट बैंकिंग के लाभ, सुरक्षा उपाय, और उपयोग के बारे में भी जंगेंगे | इसलिए इस लेख में अंत तक बने रहने -
तो चलिए जानते हैं -
एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें ? SBI Net Banking Kaise Chalu Karen

एसबीआई नेट बैंकिंग चालू व इसे यूज करना बहुत सरल है, और यह आपको अपने SBI BANK ACCOUNT से जुड़े सारे कामों को आसानी से करने की सुविधा देती है। इसे चालू करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है, जिसके बाद आप घर बैठे लेन-देन, लोन व अपने बैंक खाते से जुडी सारी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इस ब्लॉग में हम आपको "एसबीआई नेट बैंकिंग शुरू करने के स्टपेस्ट" व इससे कैसे आप अपनी बैंकिंग यूज को और भी सरल बना सकते हैं। पढ़ें - Home loan ke liye document
एसबीआई नेट बैंकिंग शुरू करने के स्टपेस्ट
स्टेप-1 onlinesbi.com में जाइये -
SBI Net Banking शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले State Bank Of India की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। जो आपको Chrome या गूगल में आसानी से मिल जाएगी, इसके लिए Chrome या गूगल में जाकर सर्च करें - https://www.onlinesbi.com इसके अलावा आप यहाँ दिए गए लिंक का उपयोग भी कर सकते हैं। इस लिंक में क्लिक करके आप सीधे sbi की वेबसाइट में जा सकते हैं- क्लिक - onlinesbi
स्टेप-2 New User Registration को चुनें-

जब आप SBI की ऑफिसियल वेबसाइट खोल लें इसके बाद स्क्रीन में आपको अलग – अलग विकल्प देखने को मिलेंगे। जैसा की यहाँ हमें अपनी नेट बैंकिंग चालू करनी है, इसलिए यहाँ Login बटन के नीचे New User Registration पर जाएं और सेलेक्ट करें ।
स्टेप-3 अकाउंट की डिटेल्स एंटर करें

यहाँ आपको सबसे पहले अपना अकाउंट व CIF नंबर भरना होगा । इसके बाद बैंक में state bank of india सेलेक्ट करें। फिर अपने ब्रांच का IFSC कोड डालें । अब Country में india सेलेक्ट करें । इसके साथ ही अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी डालें। Facility Required में अपने अनुसार full transaction या View Rights चुनें। इसे आप जब चाहे बदल सकते है। अब दिए गए कॅप्टचा कोड को भरकर Submit कर दें।
स्टेप-4 ओटीपी कोड वेरीफाई करें

जब आप सारी अकाउंट डिटेल्स सबमिट कर देंंगे तो आपको आपके स्टेट बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसे ध्यान से बॉक्स में भरने के बाद Confirm कर दें।
स्टेप-5 I have My ATM विकल्प को चुनें

SBI Net Banking शुरू करने के लिये आपको ऑनलाइन व ब्रांच दोनों सुविधाये दी जाती है। जैसा की हमें घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग शुरू करनी है, इसलिए यहाँ I have My ATM Card को सेलेक्ट करने और Submit पर क्लिक करें ।
स्टेप-6 डेबिड कार्ड (ATM) डिटेल्स भरें

अब अपने एटीएम कार्ड का नंबर भरें। और दुसरे बॉक्स में एक्सपायरी डेट व कार्ड होल्डर का नाम डालें। इसके बाद अपने एटीएम कार्ड के 4 अंको का पिन डालें। इसके बाद स्क्रीन में दिए गए कॅप्टचा कोड को भरें व Proceed बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-7 नेट बैंकिंग का पासवर्ड बनाएं

आपके डेबिट कार्ड की डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद, स्क्रीन पर आपको टेम्पररी यूजरनेम दिखाई देगा। अब आपको अपना नया नेट बैंकिंग पासवर्ड बनाना होगा | यहाँ आपको अपने अनुसार 8 से 20 अंको का एक ऐसा पॉसवर्ड बना लेना है, जो सरल हो और आपको याद रहे | जैसे – BG89guru# दोनों बॉक्स में पासवर्ड सालकर Submit पर क्लिक करें।
स्टेप-8 एसबीआई की नेट बैंकिंग चालू करें

जब आप SBI Net Banking पॉसवर्ड भरके सबमिट कर देते हैं, तो आपकी स्क्रीन में आपका एसबीआई यूजर आईडी सफलतापूर्वक बनने का मैसेज आता है। इसके बाद आपको दुबारा से https://www.onlinesbi.com को ओपन करना है। और अपने टेम्पररी यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करना है । और अपने पसंद की permanent user id और प्रोफाइल पासवर्ड बना लेना है।
सारांश Conclusion -:
SBI Net Banking को यूज करना बहुत आसान है, व इससे द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़े कामों को बहुत आसानी से पूरा कर सकते है। इसके सहारे, हम घर बैठे ही अपने SBI BANK ACCOUNT का लेन-देन, लोन, व बैंक से जुडी अन्य सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा और सेवाओं का भी लाभ ले सकते हैं। इससे एसबीआई नेट बैंकिंग हमें समय और प्रयास की बचत करने में मदद करती है, जिससे हम अपनी वित्तीय जिम्मेदारियों को बेहद आसानी से संभाल सकते हैं।