शेयर बाजार में निवेश करने का मतलब है, पैसा बनाना, लेकिन यह तब संभव है, जब आप सही तरीके से पैसे निवेश करें, इसलिए हम आपको शेयर मार्किट में भविष्य के लिए निवेश करने के लिए 6 पॉइंट बताने वाले हैं, जिनकी मदद से शेयर मार्किट में निवेश करके आप अपना 2030 तक करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं | या कहें आप इन तरीको को जानकर ऐसे शेयर चुन सकते हैं, जिनमे निवेश करके आप अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं |
तो चलिए जानते हैं - bhavishya me kaun sa share sabse jaada return deta hai
भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है? Which stock gives the highest returns in future

शेयर मार्किट से भविष्य में सबसे ज्यादा return प्राप्त करना चाहते हैं, तो शेयर में निवेश करने से पहले आपको इन 6 Point को ध्यान में रखते हुए शेयर चुनकर निवेश करना चाहिए |
कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?
- छोटी या माध्यम साइज़ की कंपनी
- कम वैल्यूएशन में वाले स्टॉक
- हाई ग्रोथ वाली कंपनी
- Turn Around कंपनी
- मोनोपोली कंपनी
- अच्छा बिज़नस और मैनेजमेंट वाली कंपनी
6 Point में समझे कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है ? Which stock gives the highest returns
भविष्य में सबसे अच्छा रिटर्न पाने के लिए इन 6 point की हेल्प से शेयर चुने |
1. छोटी या माध्यम साइज़ की कंपनी -
भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है - की लिस्ट में जो सबसे पहला और जरूरी पॉइंट आता है, वो है Small और Mid कैपिटलाइजेशन वाले शेयर.
Small और Mid कैपिटलाइजेशन वाले शेयर कंपनी का मार्केट कैप बहुत कम होता है, जिससे इन कम्पनी का बिज़नस भी बहुत छोटा होता है, इसलिए भविष्य में इन कंपनियों की अच्छी अच्छी ग्रोथ की बहुत ज्यादा सम्भावना होती है.
ऐसे कंपनियों का बिज़नस शुरू में बहुत छोटे एरिया तक ही सिमित रहता है, ऐसे में यदि आप ऐसी कंपनी के शेयर में निवेश करते है, और धीरे धीरे कंपनी का बिज़नस कुछ सालो तक बढ़ता जाता है, तो भविषय में आपको बहुत ज्यादा रिटर्न दे सकती है.
परन्तु ऐसी कंपनियों में निवेश करने से पहले आपको ध्यान रहे की इन कंपनियों में बहुत ज्यादा रिस्क होता है, कम्पनी नयी होने की वजह से Bankrupt या आउट ऑफ़ बिज़नस होने का भी खतरा होता है.
2 कम वैल्यूएशन में वाले स्टॉक
शेयर मार्किट में बहुत सी ऐसी कंपनिया भी होती है, जिनके बारे में ज्यादातर लोगो को पता नहीं होता, जिसकी वजह से आप इन कंपनी को दूसरी कंपनियों की तुलना में बहुत कम प्राइस में खरीद सकते है, यानि ये Intrinsic वैल्यू से कम प्राइस में मिल जाती है.
यदि आप ऐसी कुछ कंपनियों को ढूंढ लेते है, और इस तरह की कम्पनियो में लम्बे समय के लिए इनवेस्ट करते है तो भविष्य में आपको अच्छा Return प्राप्त हो सकता है.
3 हाई ग्रोथ वाली कंपनी
मार्किट में कुछ ऐसी भी कम्पनिया होती है, जो आने वाले समय में अत्यधिक ग्रो करती हैं, इन कंपनियों में निवेश करना बहुत ज्यादा लाभदायक हो सकता है.
इसके लिए आपको ऐसी Industries खोजनी है, जो 5 10 या 15 साल तक बढ़ने वाले है, इसके साथ ही आपको उस इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्टॉक के बिज़नेस व वैल्यूएशन देखना है, तभी उनमें निवेश करना है. ऐसी हाई ग्रोथ वाले शेयर भविष्य में Multi-bagger स्टॉक बन सकते है.
4 Turn Around कंपनी
वो कम्पनिया जो बहुत बुरी स्थिति से बाहर निकलकर अच्छी स्थति बना रही होती है turn around कम्पनी होती है। शेयर मार्किट में बहुत सी कंपनी ऐसी होती है, जिनका बिज़नस पहले लगातार खराब चल रहा होता है, या बहुत सारा कर्ज व किन्ही अन्य कारणों की वजह कंपनियां दिवालिया होने वाली होती है |
ऐसे में इन कंपनियों के शेयर इतने ज्यादा गिर जाते है, की आप इन कंपनियों के शेयर कोणीयो के भाव में खरीद सकते है, परन्तु यदि किसी गवर्नमेंट पालिसी के Change होने या इंडस्ट्री में किसी तरह का Change होता है, तो ये ये कंपनीया फिर से तेज़ी से ग्रो करती है, और इन कंपनियों के शेयर का प्राइस तेज़ी से बढ़ जाता है | तब यदि आप ऐसी कम्पनी में निवेश किये होते हैं, तो आपको अच्छा रिटर्न देखने को मिलता है | लेकिन मार्किट में ऐसी कम्पनियाँ बहुत कम होती हैं |
5. मोनोपोली कंपनी
वो कंपनियां जिनका मार्किट में कोई कॉम्पिटिटर नहीं होता उन्हें मोनोपोली कंपनी कहते हैं, ऐसी कम्पनी किसी एक प्रोडक्ट या सेवा को अकेले मार्किट में दे रही होती हैं, जैसे - pidilite आपको ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहिए ऐसी कम्पनी के भविष्य में लगातार बढ़ने के चांस होते हैं, क्यूंकि ये 100 परसेंट मार्केट शेयर को कवर किये होती है.
इसके अलावा ये कम्पनी अपने बिज़नस में किसी दूसरी कंपनी को भी नहीं आने देती या फिर किसी अन्य कारण से कोई और बिज़नस में इंटर नहीं कर पाता, तो यदि आप ऐसी ही किसी मोनोपाली कंपनी में निवेश करते हैं, तो आपको अच्छा Return दे सकती है.
exanple - pidilite, Asian paint, Hindustan Unilever आदि
6. अच्छा बिज़नस और मैनेजमेंट वाली कंपनी -
जो योजनाबद्ध तरीके से बिज़नस करती है | शेयर मार्किट में ऐसी बहुत सी कंपनी है, जो बहुत अच्छा बिज़नेस कर रही होटी है, इसके साथ ही लोगों को इनके प्रोडक्ट बहुत पसंद होते है, जो कंपनियों अपने बिज़नस में प्रेजेंट में अच्छा कर रही होती है, उनके भविष्य में 10 से 20 सालो ग्रो होने की सम्भावना ज्यादा होती है.
दुनिया में होने वाले किसी भी तरह के बदलाव का इन कंपनीयो के बिज़नस में कभी भी फर्क नहीं पड़ता है, या फर्क पड़ता भी है, तो बहुत कम है. इसके अलावा ऐसी कंपनियों में निवेश करने का एक और फायदा यह भी होता है, की इनके प्रमोटर बहुत ज्यादा भरोसेमंद होते है, और इन कंपनियों के Fundamental बहुत ज्यादा मजबूत होने की वजह से भविष्य में अच्छा रिटर्न देते हैं |
Example – Hindustan Unilever, Asian paint, Page industry, Ultra Tech Cement, Titan लिमिटेड ETC.
निष्कर्ष
उम्मीद है, की भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है? इस प्रश्न का का उत्तर आपको मिल गया होगा.
शेयर मार्किट में किसी कंपनी के शेयर के अच्छा प्रदर्शन के बहुत से कारण होते है, लेकिन यदि किसी छोटी कंपनी जो अच्छा बिज़नस कर रही हो, और मैनेजमेंट भी अच्छा है, व जिस इंडस्ट्री में काम कर रही है, और आपको लगता है, की भविष्य के 10 सालो तक वो कम्पनी 30 से 40 परसेंट की ग्रोथ कर सकती है, तो आप उस कंपनी में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है.
आज हमनेज जाना -
आज के ब्लॉग में 6 Point से जाने भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है? | ऐसे निवेश करके 2030 तक बनिये करोड़पति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है? से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप comment करके जरूर बताएं। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
FAQ - भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2024
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2024 - स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, जोमाटो, हीरो मोटोकॉर्प, कोल् इंडिया, टाटा कंस्यूमर, कजारिया, आयल इंडिया, spadana sphoorty, डालमिया भारत, LNT,
भारत में सबसे महंगा शेयर कौन सा है?
MRF Ltd. एमआरएफ भारत का सबसे महंगा शेयर है और इसके एक शेयर की कीमत 1,29,500.00 रुपए है. .
शेयर मार्केट की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?
- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
- TCS HDFC Bank
- ICICI Bank
- Infosys
- Hindustan Unilever
- Bharti Airtel
- SBI
- ITC
- Life Insurance .
भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?
भविष्य में सबसे ज्यादा रिटर्न Small और Mid कैपिटलाइजेशन का शेयर देता है .
टाटा कंपनी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?
टाटा का सबसे सस्ता शेयर – 1 Tayo Rolls Ltd (Share Price – 95 रू ) .