होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ? SBI, HDFC, ICICI, PNB

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ? SBI, HDFC, ICICI, PNB
लोन लेते वक्त सिविल स्कोर एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता है, जो बैंक द्वारा चेक किया जाता है, बैंक आपका सिविल स्कोर देखकर तय करता है, की आपको कितना लोन दिया जाए | हर तरह के लोन के लिए अलग अलग सिविल स्कोर तय रहता है, लेकिन आज की इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ? ताकि जब कभी आप होम लोन के लिए अप्लाई करें तो आपको पहले से ये जरूरी बात पता रहे - 

तो चलिए जानते हैं -  Home Loan Ke Liye Cibil Score Kitna Hona Chahiye

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?  
होम लोन के लिए सिबिल स्कोर: इसका सीधा और सरल उत्तर है - यदि आपका सिविल स्कोर 750 या फिर उससे ज्यादा है, तो होम लोन लेने के लिए यह एक अच्छा सिविल स्कोर माना जाता है | सिविल स्कोर को क्रेडिट स्कोर भी कहा जाता है | यह सिबिल स्कोर एक तीन अंको की संख्या होता है। यह संख्या 300 से 900 तक के बीच की होती है। 

सिविल स्कोर क्या होता है ? what is civil score 

सिबिल स्कोर को 'क्रेडिट स्कोर' भी कहा जाता है, केवल नाम में अंतर है,  सिबिल स्कोर तीन अंकों का एक नंबर होता है, जिसकी रेंज 300 से 900 तक की होती है। यह स्कोर 'ट्रांसयूनियन सिबिल लि.' नामक कंपनी द्वारा तय व तैयार किया जाता है। इसी कम्पनी द्वारा किसी व्यक्ति का क्रेडिट या सिविल स्कोर तय किया जाता है, जिससे लोन लेने वालों की लोन चुकाता करने की क्षमता का पता लगता है।

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कहां और कैसे चेक करें:

यदि आप भी होम लोन लेने के लिए अपना सिविल स्कोर जानना चाहते हैं, तो इसकी ऑफिसियल CIBIL वेबसाइट पर जाएँ यहां आप अपने सिबिल स्कोर व उससे जरूरी अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
  1. इसके लिए सबसे पहले CIBIL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं: जो ये हैं -  https://www.cibil.com/
  2. यहाँ जाने के बाद यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो साइन अप करें, और अकाउंट है तो लॉग इन करें | 
  3. इसके बाद आपसे मांगे जाने वाली अपनी जरूरी personal information देते हुए आगे जाएं।
  4. सुरक्षितता के लिए आवश्यक प्रमाणपत्र अपलोड करें।
  5. जरूरी अधिकारिक प्रक्रिया के बाद, आप अपना सिबिल स्कोर व रिपोर्ट देख सकते हैं।
जब आप एक बार यह कर लेते हैं, तो आप किसी भी समय आसानी से अपना सिबिल स्कोर देख सकते हैं | 

बैंक व home loan के लिए जरूरी क्रेडिट स्कोर 

अच्छा क्रेडिट स्कोर आपको अधिक लोन, कम व्याज दर, साथ ही लोन की मंजूरी जल्दी प्राप्त कराने में मदद करता है, 

कुछ बैंक व home loan के लिए जरूरी क्रेडिट या सिबिल स्कोर 
  1. SBI से होम लोन प्राप्त करने के लिए सिविल स्कोर 650 से 700
  2. HDFC से होम लोन प्राप्त करने के लिए सिविल स्कोर 720 से 750 के बीच होना जरूरी है।
  3. ICICI से होम लोन लेने के लिए सिविल स्कोर 650 से 750 के बीच होना सबसे अच्छा माना जाता है
  4. यदि आप होम लोन के लिए सेंट्रल बैंक में अप्लाई करते हैं, तो सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए | 
  5. PNB से होम लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 700-750 के बीच होना जरूरी है | 

SBI होम लोन प्राप्त करने के लिए आपका CIBIL स्कोर क्या होना चाहिए?

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?  
यदि आप sbi से होम लोन लेना चाहते हैं, तो आपका सिविल स्कोर 650 से 700 या उससे अधिक होना चाहिए, sbi से आसानी से होम लोन प्राप्त करने के लिए यह एक अच्छा सिविल स्कोर माना जाता है | यदि आप sbi से home loan लेना चाहते हैं, और आपका क्रेडिट स्कोर 650 से कम है, तब भी आप होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते है, लेकिन इसका प्रभाव लोन चुकाते समय बुरा पड़ सकता है। और यदि आपका आपका CIBIL स्कोर अच्छा है, तो आपको होम लोन लेने पर आपको ज्यादा लोन मिल सकता है, और ब्याज दर भी कम लगती है | 

HDFC होम लोन प्राप्त करने के लिए आपका CIBIL स्कोर क्या होना चाहिए?

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?    
यदि आप HDFC से होम लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपका सिविल या क्रेडिट स्कोर 720 से 750 के बीच होना जरूरी है। यदि आपका क्रेडिट या सिविल स्कोर 720 से 750 ले बीच है, तो यह बैंक आपको ज्यादा से ज्यादा लोन देने के तैयार हो सकता है, व आपको लोन चुकाने में व्याज भी कम देना होगा | व आपको अन्य सुविधाओं का भी फायदा मिलता है | 

ICICI  होम लोन प्राप्त करने के लिए आपका CIBIL स्कोर क्या होना चाहिए?

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?    
यदि आप ICICI bank se loan लेना चाहते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर 650 से 750 के बीच होना सबसे अच्छा माना जाता है, जैसे की आईसीआईसीआई में सिबिल स्कोर 300 से 900 की रेंज में होता है। जिसमें 300 को सबसे कम क्रेडिट स्कोर माना जाता है, जबकि 900 को सबसे उच्च क्रेडिट या सिबिल स्कोर माना जाता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर 650 से 750 के बीच या फिर उससे ज्यादा है, तो ICICI आपको आसानी से होम लोन दे देता है | 

Central  होम लोन प्राप्त करने के लिए आपका cibil स्कोर क्या होना चाहिए?

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?  
यदि आप सेंट्रल बैंक से होम लोन लेने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए,  यदि आप होम लोन के लिए सेंट्रल बैंक में अप्लाई करते हैं, और आपका क्रेडिट स्कोर 700 से ऊपर है तो आपका होम लोन मंजूर होने की संभावना काफी बढ़ जाती है | अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर सेंट्रल बैंक का लोन चुकाने के लिए ज्यादा परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ता है | 

PNB  होम लोन प्राप्त करने के लिए आपका cibil स्कोर क्या होना चाहिए?

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?    
PNB से होम लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर न्यूनतम 700-750 तो  होना ही चाहिए, अच्छे क्रेडिट स्कोर होने से आपको होम लोन की मंजूरी जल्दी व आसानी से प्राप्त हो जाती है, इसके अलावा अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर ये बैंक अधिक लोन भी दे देता है, जिससे आपके वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलती है। इस तरह अच्छा क्रेडिट या सिबिल स्कोर आपको PNB से होम लोन लेने में सहायता कर सकता है | 

आज हमने जाना   -

आज के ब्लॉग में होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?  के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। 

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको होम लोन  से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप comment करके जरूर बताएं। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 

धन्यवाद 

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.