5 स्टेप्स शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे इन हिंदी | step by step

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे इन हिंदी | step by step जाने सबसे आसान तरीका

शेयर मार्किट अपने पैसों को तेज़ी से बढ़ाने का एक बहुत ही आसान तरीका है, यहाँ इन्वेस्ट करके आप अन्य इंवेस्टमेंट्स से कई गुना ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करके आप 1 साल में 30 से 40 प्रतिशत, और यदि मर्कट अच्छा परफॉर्म करती है, तो आप अपने इन्वेस्टमेंट पर 50 रतिशत से ज्यादा तक का रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं, ऐसे में जो सबसे पहला सवाल आता है, वो है की "शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे" तो मैं आपको आज के इस ब्लॉग में शेयर मार्किट में इंवेवेस्ट करने के सबसे आसान तरीके स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूँ, जिससे शेयर मार्किट इन्वेस्टमेंट से जुड़े आपको बहुत सारे उत्तर मिल जायेंगे | 

Table of Contents
 

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे इन हिंदी | step by step जाने सबसे आसान तरीका 

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे इन हिंदी | step by step जाने सबसे आसान तरीका  
शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करके पैसे कामना बहुत ही आसान तरीका है, और ये आपको अन्य इन्वेस्टमेंट की तुलना में अधिक रिटर्न भी देता है, तो आपको अपनी कमाई का कुछ हिस्सा शेयर मार्किट में इन्वेस्ट जरूर करना चाहिए | 

शेयर माक्रेट में इन्वेस्ट करने के 5 आसान तरीके - 

1. सबसे पहले एक ब्रोकर चुनें
2. डिमैट अकाउंट खोलें
3. शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए बैंक अकाउंट लिंक करें
4. अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसा ऐड करें
5. अपने पसंदीदा शेयर में निवेश करें

1. सबसे पहले एक ब्रोकर चुनें

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे इन हिंदी | step by step जाने सबसे आसान तरीका  
शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा ब्रोकर चुनना होगा, जिसके जरिये आप आसानी से शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर पाएंगे | ब्रोकर जिसे हिंदी में दलाल भी कहा जाता है, वह व्यक्ति होता है, जो आपको मार्किट में शेयर खरीदने व बेचने में सहायता करता | 

जैसा की पुराने समय में शेयर खरीदने के लिए ब्रोकर (एक इंसान) होता था,  लेकिन आज के ऑनलाइन के जमाने में  शेयर मार्केट में Angel one, Zerodha और Upstox आदि ऑनलाइन ब्रोकर उपलब्ध हैं, ये ब्रोकिंग ऐप्स होती हैं, जिनकी सहायता से आप किसी भी जगह बैठकर अपने मोबाइल के जरिये ऑनलाइन शेयर खरीद व बेचने के साथ ट्रेडिंग भी कर सकते हैं।

शेयर मार्किट में ब्रोकर की बात की जाए तो ये २ तरह के होते हैं - 
  1. डिस्काउंट ब्रोकर 
  2. फुल टाइम सर्विस ब्रोकर.
यदि आपका मकसद बहुत ज्यादा ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट करना है, तो आपको फुल सर्विस ब्रोकर में डिमैट अकाउंट खुलवाना चाहिए, क्यूंकि यहाँ आपको 24 घंटे एक अच्छा कस्टमर सपोर्ट मिलता है, जैसे - Sharekhan व मोतीलाल ओसवाल. में खुलवा सकते हैं | 
 
वहीँ यदि डिस्काउंट ब्रोकर की बात की जाए तो डिस्काउंट ब्रोकर में भी आप कस्टमर सपोर्ट तो प्राप्त करते है, लेकिन ये फुल सर्विस ब्रोकर की तुलना कम अच्छा होता है. इस तरह के ब्रोकर नए निवेशक, व जो शेयर बाजार में पहली बार निवेश करने की सोच रहे हैं, उनके लिए अच्छा हो सकता .

आज के समय में टेक्नोलॉजी के चलते शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करना बहुत आसान है, जिससे कर किसी के पास खुदका अपना डिमैट अकाउंट हैं. और काफी मात्रा में लोग शेयर मार्किट में निवेश व ट्रेडिंग करके पैसा का रहे हैं, इसमें आपको निवेश व ट्रेडिंग में बहुत काम ब्रोकरेज और चार्जेस लगते हैं. जिसे आप आसानी से इंटरनेट में चैक कर सकते हैं |  पढ़ें -  भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप | Best Trading App in India 2023, कौन से हैं 

2. डिमैट अकाउंट खोलें

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे इन हिंदी | step by step जाने सबसे आसान तरीका  
एक अच्छा ब्रोकर चुनने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी है, एक demat account खुलवाना. जिसके जरिये आप इन्वेस्ट व ट्रेड करते हैं, डिमैट खाता खोलने के लिए आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी जो यहाँ नीचे चीजें दिए गए हैं―
  1. आधार कार्ड,
  2. पैन कार्ड,
  3. बैंक पासबुक,
  4. मोबाइल नंबर,
  5. ईमेल आईडी.
सबसे पहले आपको देखना है की आपके पास ऊपर दी गई सभी चीजें हैं, यदि हाँ, तो आप आसानी से डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं | इसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना चहिये - 
  1. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे जहाँ आपको upstox डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा | तो आपको इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है | 
  2. डाउनलोड होने के बाद आपको आप में जाकर ‘Sign up’ पर क्लिक करना है | 
  3. इसमें क्लिक करते ही आप upstox अकाउंट ओपनिंग पेज पर पहुंच जाएंगे, जहाँ आपको अपनी सारी जरूरी जानकारी ध्यान से भरनी होती है, जैसे नाम, date of birth, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि।
  4. अलग अलग डिटेल्स भरते जाएंगे अगला पेज खुलता जाएगा जहाँ आपको और भी बाकी चीजें वेरीफाई करनी होंगी, जैसे - अपनी live फोटो कैमरा खींचकर वेरीफाई करना होगा, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा।
  5. जब आप सभी चीजें verify कर लेते हैं, तो 1-2 अंदर आपके ईमेल आईडी पर Login details और client ID आ जाएगा जिसकेे जरिये आप Upstox लॉगिन कर सकते हैं। और इन्वेस्ट या ट्रेड कर सकते हैं | 

3. शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए बैंक अकाउंट लिंक करें

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे इन हिंदी | step by step जाने सबसे आसान तरीका  
जब आप एक बार डिमैट अकाउंट खुलवा लेते हैं, तो आप किसी भी समय अपनी Login details के जरिये ब्रोकर ऐप में लॉग इन कर सकते हैं, जब आप ब्रोकर ऐप में लॉगिन कर लेते हैं,  तब शेयर मार्किट में पैसा इन्वेस्ट या ट्रेड करने के लिए आपको अपना प्राइमरी बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना होगा | 

ध्यान रखने यही बातें - 
  • आप अपने demat account में जो भी बैंक खता जोड़ रहे हैं, वो चालू हालत में होना चाहिए. चाहे आओ saving account जोड़े या फिर current account.
  • आप जो बैंक अकाउंट, डिमैट अकाउंट से जोड़ रहे है, उस बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है जस मोबाइल न. से आपने डिमैट खाता खोला है।

4. अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसा ऐड करें

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे इन हिंदी | step by step जाने सबसे आसान तरीका  
जब आप ऊपर दिए गए सारे स्टेप्स पूरे कर लेते हैं, तो इसके बाद सबसे जरूरी चीज़ आपको अपने ब्रोकर ऐप में ‘Add fund‘ में जाकर, फण्ड ऐड करना है, आप जितना अमाउंट ऐड करना चाहते हैं, कर सकते हैं | यह फण्ड आप अपने बैंक अकॉउंट, नेट बैंकिंग व UPI के जरिये आसानी ऐड कर सकते हैं. फण्ड ऐड करने के बाद आप इन्वेस्ट या ट्रेडिंग कर सकते हैं, और शेयर मार्किट से पैसे कमाने की यात्रा शुरू कर सकते हैं | 

5. अपने पसंदीदा शेयर में निवेश करें

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे इन हिंदी | step by step जाने सबसे आसान तरीका  
जब एक बार आप पैसा ऐड कर लेते हैं, तो अब आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट व ट्रेडिंग के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके होते हैं, अब आप अपने पसंद के जिस भी शेयर में invest करना चाहते हैं,  उसका नाम सर्च बॉक्स में टाइप करें, और अच्छी तरह से रिसर्च करने के बाद आप buy बटन पर क्लिक करके अपने पहले शेयर में इन्वेस्ट या ट्रेड  कर सकते हैं।

आशा करता हूं की अब आपको समझ आ चुका होंगा कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाया जाता हैं.

शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले जरूरी बातें जान ले

अब जब आप जान चुके हैं, की शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कैसे करें, तो अब आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले जरूरी बातें जान ले ताकि आप कुछ गलतिया जो शेयर मार्किट में ज्यादातर लोग करते हैं, ऐसी गलतियों को ना करें - 

1. कभी भी एक साथ पूरा पैसा ना लगाएं

शेयर मार्किट में चाहे आप इन्वेस्ट करें या ट्रेड आपको अपना पूरा पैसा किसी एक शेयर में एक साथ नहीं लगाना चाहिए, ज्यादातर नए लोग लालच के चक्कर में अपना सारा पैसा  किसी एक शेयर में लगा देते हैं, और किसी कारण से यदि वो शेयर अचानक नीचे चला जाता है, तो उनका सारा पैसा डूब जाता है, इसलिए आपको ध्यान रखना चाहिए की शेयर मार्केट में किसी एक शेयर में अपना सारा पैसा नहीं लगाना, इसकी जगह आपको अपने पैसों को कुछ बराबर भागों में बाँटकर अलग अलग शेयर में इन्वेस्ट करना चाहिए | 

2. रिस्क मैनेज करने के लिए स्टॉपलॉस जरूर लगाएं 

आप शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कर रहे हों या इन्वेस्टमेन्ट आपको स्टोलोस्स जरूर लगाना है, स्टॉपलॉस आपको रिस्क मैनेज करने में सहायता करता है, और इसकी सहायता से आप कैलकुलेटेड रिस्क लेते हैं, स्टॉपलॉस आपको अपने पासिओं को ज्यादा लोस्स से बचाता है, यदि किसी कारण से कोई शेयर अचानक गिरता है तो स्टॉपलॉस आपको जायदा नुक्सान होने से बचाता है | इसलिए बिना  स्टॉपलॉस के इन्वेस्ट या ट्रेड ना करें | 

3. शेयर मार्केट को सीखकर निवेश करें

नए लोग  शेयर मार्किट में एक सबसे बड़ी जो गलती करते हैं, वो है बिना सीखें इन्वेस्ट व ट्रेड करना जिससे वो शेयर मार्किट में सही समय पर सही निर्णय नहीं ले पाते, और उन्हें नुक्सान का सामना करना पड़ता है, लकिन आपको यह बड़ी गलती करने से बचना है, शेयर मार्किट से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं, आपको इसे बिना सीखे इसमें इन्वेस्ट या ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए | पढ़ें -  share market ke liye best book in hindi | 10 सबसे अच्छी किताबे

4. सस्ते शेयर के चक्कर में ना पड़े

नए लोग जो पहली बार शेयर मार्किट में आते हैं, उनके पास कम पैसा होने के कारण वो अक्सर सबसे सस्ते शेयर की तरफ भगते हैं, और ऐसे में उन्हें बड़ा नुक्सान झेलना पड़ता है, हां कुछ पेनी शेयर आगे जाकर अच्छा रिटर्न दते हैं, लेकिन ऐसा सभी शेयर में नहीं होता जादातार सस्ते शेयर आपको नुक्सान ही देते हैं, क्योंकि ऐसी कंपनियो का शेयर प्राइस अचानक नीचे जाता है, जिससे एक समय पर आप उसे बेच देते हैं, जिससे आपको नुकसान होता हैं. इसीलिए आपको ध्यान रखना है, की जिस कम्पनी में आप इन्वेस्ट कर रहे हैं, वो फंडामेंटली मजबूत है ।

5. दूसरों की बातों व टिप्स पर इन्वेस्ट करना 

कभी भी दूसरों की टिप्स पर शेयर मार्किट में निवेश ना करें मैंने ऐसे बहुत से लोगों को देखा है, जो दूसरों की टिप्स में अपना सारा पैसा लगा देते हैं, और उन्हें बहुत बड़े नुकसान का सामना करना पड़ता हैं, इसलिए किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले आपको अच्छी तरह से फंडामेंटल रीसर्च करनी चाहिए तभी अपना पैसा लगाना चाहिए | 

FAQ - शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे | step by step जाने सबसे आसान तरीका 


शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए क्या जरूरी है?

यदि आप शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक डिमैट, ट्रेडिंग अकाउंट और एक बैंक अकाउंट, व कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है। जिन्हे आप ऊपर पढ़ सकते हैं |    .

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के क्या फायदे हैं?

शेयर शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने का सबसे बड़ा फायदा है, की ये आपको अन्य इंवेस्टमेंट्स से कई गुना ज्यादा रिटर्न दे सकता हैं। यदि आप किसी पेनी स्टॉक या सस्ते शेयर में इन्वेस्ट कर देते हैं, और आपके द्वारा खरीदा गया शेयर मल्टीबैगर बन जाता है, तो आप कुछ ही समय में अपने इन्वेस्टमेंट पर कई गुना जायद पैसा कमा सकते हैं। .

शेयर कब खरीदना चाहिए?

यदि आप जानना चाहते हैं की share कितने बजे खरीदना चाहिए, इसका कोई निश्चित समय नहीं है लेकिन आपको मार्केट बंद होने से पहले ही share खरीदने चाहिए, यदि आप ट्रेडिंग कर रहे हैं तो मार्केट खुलने के तुरंत बाद share नहीं खरीदने चाहिए, और यदि आप निवेश कर रहे हैं तो आप मार्केट खुलने के बाद बंद होने से पहले किसी भी समय share खरीद सकते हैं..

शेयर कितने दिन तक रख सकते हैं?

यदि आप किसी शेयर में इन्वेस्ट करते हैं, तो आप जब तक चाहे शेयर रख सकते हैं, इसके विपरीत यदि आप ट्रेडिंग कर रहे हैं, तो आपको अपना टारगेट पूरा होते ही शेयर बेच देना चाहिए, यदि आप किसी शेयर में 1 साल या उससे ज्यादा समय के लिए इन्वेस्ट करते हैं, तो इसे एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट माना जाता है, और बिक्री से लाभ या हानि के अनुसार आपको टैक्स लगता है। .

share ko kab sell kare

यदि आप लॉन्ग टर्म के गोल के लिए इन्वेस्ट कर रहे हैं, तो जब आपका वो गोल प्राप्त हो जाए तो शेयर को बेच देना है, वहीँ यदि आप ट्रेड करते हैं, तो आप अपना टारगेट पूरा होने पर शेयर बेच सकते हैं | 

 

आज हमने जाना   -

आज के ब्लॉग में (10  तरीको से जाने) कल निफ्टी कैसा रहेगा, बढ़ेगा या गिरेगा?  के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। 

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको  कल निफ्टी कैसा रहेगा से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप comment करके जरूर बताएं। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 

धन्यवाद 

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.