6+ बैंक शेयर जाने कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है ?

6+ बैंक शेयर जाने कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है ?
दोस्तों शेयर मार्किट अपने पैसों को इन्वेस्ट करने का एक अच्छा माध्यम है, जहाँ आप अन्य इंवेस्टमेंट्स से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए बहुत से सेक्टर के शेयर आपको मिल जाते हैं, जैसे - फार्मा सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर, एनर्जी सेक्टर, ऑटोमोबाइल सेक्टर,  लेकिन आज के इस ब्लॉग में हम सबसे बड़े सेक्टर बैंकिंग सेक्टर के बारे में जानने वाले हैं, जहाँ मैं आपको बताने वाला हूँ की कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है ? यदि आप भी शेयर मार्केट में बैंकिंग सेक्टर के अंदर इन्वेस्ट करने की सोंच रहे हैं तो आज की यह पोस्ट आपको जरूर पढ़नी चहिये | 

तो चलिए जानते हैं - kaun sa bank share bhavishy ke liye achha hai 

Table of Contents
 

6+ बैंक शेयर जाने कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है ? 

6+ बैंक शेयर जाने कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है ?  
बैंक शेयर सेक्टर भारत के शेयर बाजार में एक सबसे बड़ा सेक्टर माना जाता है, और यह एक ऐसा सेक्टर है, जो हर साल तेज़ी से बढ़ता है, यदि आप बैंक शेयर में इन्वेस्ट करते हैं, तो आप कुछ सालों बाद इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं, लेकिन बैंकिंग सेक्टर में आपको इन्वेस्ट करने के लिए अच्छे शेयर पता होने बहुत जरूरी है, इसी को ध्यान में रखते हुए मैं आपको 6+ बैंक शेयर बताने जा रहा हूँ, जो भारत में खरीदने के लिए सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग स्टॉक 2024 मे हैं, जिनमें निवेश करना आपके भविष्य के लिए अच्छा साबित हो सकता है | 

बैंकिंग सेक्टर में इन्वेस्ट करने के लिए 6+ सबसे अच्छे बैंक शेयर-  
  1. HDFC BANK LTD 
  2. SBI STATE BANK OF INDIA 
  3. ICICI BANK LTD 
  4. AXIS BANK LTD 
  5. KOTAK MAHINDRA BANK LTD 
  6. FEDERAL BANK LTD 
भारत के शेयर मार्किट के बैंकिंग सेक्टर के अंदर ये  6 बैंक शेयर भविष्य के लिए-भयंकर रिटर्न दे सकता हैं।
और ये कुछ ऐसे बैंक शेयर हैं, जिनमें इन्वेस्ट करके भविष्य में आप अच्छा मुनाफा प्राप्त  कर सकते हैं | तो चलिए इन सबको एक एक करके जाने - 

1. HDFC BANK

यदि HDFC BANK शेयर की बात करें तो यह एक फ़ण्डामेंटली स्ट्रांग शेयर माना जाता है, जिसमें बहुत से बड़े इन्वेस्टर इन्वेस्ट किये हुए हैं, और हमे भी इस स्टॉक में इंवेट्स करने की सलाह देते हैं, यदि इस शेयर में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की बात करें तो लॉन्ग टर्म के लिए यह शेयर काफी अच्छा साबित हो सकता है, यदि अगले 5 साल यानी 2030 तक की बात करें तो इस शेयर का प्राइस न्यूनतम 7457 व अधिकतम 7920 तक जा सकता है | 

2. SBI STATE BANK OF INDIA 

भारतीय स्टेट बैंक के शेयर की बात करें तो इसके हर साल 2.5% की कमी हो सकती है। लेकिन यदि इसकी साल भर की आय की बात करें तो ये हर साल 6.7% से बढ़ सकती है । और ईपीएस बढ़ने की भी उम्मीद नजर आ रही है जो हर साल 6.5% हो सकती है। इसके अलावा तीन सालों में इक्विटी पर 14.7% का रिटर्न होने की उम्मीद है।

3. ICICI BANK LTD 

ICICI BANK LTD भारत के बड़े बैंक्स में से एक है, जिसके शेयर का प्राइस लगातार बढ़ता आ रहा है, और भविष्य में भी इसके काफी बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है, यदि 2030 की बात करें ICICI BANK LTD का शेयर प्राइस 4700 से ऊपर जाने की सम्भावना है |

4. AXIS BANK LTD 

यह एक बड़े भारतीय बैंक्स की लिस्ट में आता है, जो साल दर साल तेज़ी से बढ़ रहा है, और इसके आगे कुछ सालों तक लगातार बढ़ने की सम्भावना बताई जा रही है, यदि 2030 की बात करें तो इस शेयर का प्राइस 2030 तक 5500 रूपए तक जाने की संभावना है | चूँकि यह शेयर साल दर साल लगातार  बढ़ता आ रहा है, ऐसे में इस शेयर में लोंगटर्म के लिए इन्वेस्ट करना काफी लाभदायक हो सकता है | 

5. KOTAK MAHINDRA BANK LTD 

कोटक महिंद्रा बैंक के साथ हो रही बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण उसने जल्दी से जल्दी अपडेट किया है और नए-नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने में कामयाब हुआ है। टेक्नोलॉजी के साथ लगातार बढ़ने व अपडेट होने की वजह से यह अनुमान लगाया जा सकता है की Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2030 तक बिज़नस में बहुत अच्छा ग्रोथ देखने को मिल सकता है, वइस  शेयर का प्राइस 6000 रूपया के आसपास जाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

6. FEDERAL BANK LTD 

यदि फेडरल बैंक लिमिटेड की बात करें तो यह अंदाजा है की 2030 में शेयर मूल्य 675 रुपया तक या इससे ऊपर जा सकता है, लेकिन यह टारगेट रिस्की हो सकता है।

क्या बैंकिंग शेयर में निवेश करना भविष्य के लिए अच्छा है ? 

 जी हाँ, बैंकिंग सेक्टर्स के स्टॉक में इन्वेस्ट करना भविष्य के लिए अच्छा साबित हो सकता है, क्यूंकि यह एक ऐसा सेक्टर है जो साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है, और भविष्य में भी इसके बढ़ने की उम्मीद है, बैंकिंग सेक्टर व सेक्टर है, जिसके पास सबसे ज्यादा कस्टमर है, क्यूंकि आज भारत में हर किसी के पास एक बैंक खता तो है ही और जैसे जैसे देश  की जनसँख्या बढ़ेगी बैंक में कस्टमर की संख्या में भी बढ़होत्तरी होगी जिससे बैंकिंग स्टॉक भी तेज़ी से बढ़ेंगे, इसलिए यदि आप बैंक शेयर में लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट  करते हैं, तो भविष्य में आप अच्छा प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं | 

यदि बैंक निफ़्टी इंडेक्स की बात करें तो यह हर साल 17.6 प्रतिशत की रेट से ग्रो हुआ है | जो की एक अच्छा ग्रोथ रेट माना जाता है | और यह संकेत है की बैंकिंग सेक्टर फ्यूचर के लिए एक अच्छा इन्वेस्टमेंट सेक्टर हो सकता है | लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप बैंकिंग सेक्टर के किसी भी शेयर में पैसा इन्वेस्ट करें, जब आप किसी भी बैंक शेयर में इन्वेस्ट करें तो सबसे पहले आप उस शेयर की अच्छी तरह से फंडामेंटल रिसर्च करें, तभी आप उस बैंक शेयर में निवेश करें | यदि आप बिना किसी रिसर्च के किसी भी शेयर में निवेश करते है | तो आपको भविष्य में नुक्सान भी हो सकता है | 

कितने समय के लिए बैंक स्टॉक खरीदें ? 

किसी शेयर को कितनी समय तक होल्ड करके रखना चाहिए यह बहुत सारी चीज़ों पर निर्भर करता है, जैसे - आपके फाइनेंसियल गोल्स, आपकी आर्थिक कंडीशन, व शेयर मार्किट में आने वाली बहुत सी खबरे, लेकिन फिरभी यदि बात करें की  किसी स्टॉक को कब तक होल्ड करके रखना चाहिए तो मैं आपको बताना चाहूंगा की किसी स्टॉक को आपको 1 साल से 2 साल तक तो होल्ड करके रखना चाहिए, ताकि आप अच्छा प्रॉफिट प्राप्त कर सकें | 

बैंक स्टॉक कितना रिटर्न देता है ? 

बैंक स्टॉक हो या कोई अन्य स्टॉक उसका रिटर्न बहुत सी बातों पर निर्भर करता है जैसे- आप कितने समय के लिए इन्वेस्ट कर रहे हैं, आपने कितना पैसा इन्वेस्ट किया है, उस स्टॉक का फंडामेंटल कितना स्ट्रांग है, वह स्टॉक हिस्ट्री में कैसा परफॉर्म  किया है, इसके साथ ही यदि स्टॉक का फंडामेंटल स्ट्रांग है, तो आप जितने लम्बे समय के लिए उसमें इन्वेस्ट करेंगे आपको उतना ही अच्छा और ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिलेगा | 

क्या बैंक स्टॉक में इन्वेस्ट करना सुरक्षित है ? 

दोस्तों किसी भी स्टॉक को सुरक्षित या असुरक्षित नहीं कहा जा सकता, क्यूंकि हर स्टॉक अपने आप में अलग है, भविष्य में कोई स्टॉक कैसा रहेगा इसका केवल अंदाजा लगाया जा सकता है, लेकिन यदि आप फंडामेंटल को समझना जानते हैं, तो एक अनुमान लगा सकते हैं की कौन से स्टॉक भविष्य में आपको प्रॉफिट दे सकते हैं | कोई स्टॉक सुरक्षित है या नहीं यह पूरी तरह उस बैंक की फंडामेंटल व मैनेजमेंट पर निर्भर करता है | यदि किसी स्टॉक में निवेश करना है, चाहे वह बैंकिंग स्टॉक हो या किसी अन्य सेक्टर का स्टॉक आपको उसके फंडामेंटल देखने जरूरी होते हैं | 

FAQ - कौन सी बैंक का शेयर खरीदें जिससे एक साल में ज्यादा लाभ मिल जाए

कौन सा बैंक शेयर खरीदना सबसे अच्छा है?

यदि आप बैंकिंग सेक्टर के शेयर में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो मैं आपको कुछ सबसे अच्छे बैंकिंग शेयर बताना चाहूंगा जो हैं -

  1. ऐक्सिस बैंक लिमिटेड.
  2. HDFC बैंक लि.
  3. आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड.
  4. इंडसइंड बैंक लिमिटेड.
  5. कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड.
  6. पन्जाब नेशनल बैन्क लिमिटेड.
  7. स्टेट बैन्क ओफ इन्डीया लिमिटेड.
  8. बंधन बैंक लिमिटेड.

लॉन्ग टर्म के लिए कौन सा बैंक स्टॉक बेस्ट है?

यदि आप लम्बे समय के लिए किसी बैंकिंग शेयर में निवेश करने की सोंच रहे हैं, तो लम्बे समय के लिए आप एसबीआई, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर खरीदने की सोंच सकते हैं, इसके अलावा यदि आप निजी बैंक सेगमेंट में लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप आईसीआईसीआई खरीदने पर विचार कर सकते हैं। व भारत के गिरते शेयर बाजार में आपके लिए एक्सिस बैंक में इन्वेस्ट करना एक अच्छा कदम हो सकता  हैं। .

भारत में स्टॉक के लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है?

वैसे तो भारत में बहुत सारे बैंकिंग स्टॉक्स हैं, लेकिन एक अच्छे फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर की बात करें तो आप hdfc बैंक शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करने की सोंच सकते हैं | एचडीएफसी बैंक भारत का एक बड़ा और अच्छा निजी क्षेत्रीय बैंक माना जाता है। और इस बैंक की बहुत बड़ी शाखा नेटवर्क है। इसलिए, इन्वेस्टर इन्वेस्ट करने के लिए इसे भारत में सबसे अच्छा बैंक शेयर मानते हैं।


मुझे बैंक शेयरों में क्या देखना चाहिए?

यदि आप किसी बैंकिंग सेक्टर के शेयर में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आपको बैंक शेयर खरीदने से पहले बैंकों का विश्लेषण करना बहुत जरूरी है, जिसमें आपको मूल्य-से-आय (पी/ई) अनुपात, (पी/बी) अनुपात, दक्षता अनुपात, ऋण-से-जमा अनुपात (एलडीआर), और पूंजी अनुपात शामिल हैं। देखना बहुत चाहिए |

share market me share kab kharide

यदि आपको भी नहीं पता की share बाजार में शेयर कितने बजे खरीदना चाहिए, तो इसका कोई तय समय तो नहीं है, लेकिन यदि आप शेयर खरींदना चाहते हैं, तो आपको शेयर मार्केट बंद होने से पहले share खरीदना चाहिए, वहीँ यदि आप ट्रेडिंग कर रहे हैं, तो आपको ध्यान रखना है की मार्केट खुलने के तुरंत बाद share नहीं खरीदने हैं, और यदि आप लम्बे समय के लिए निवेश कर रहे हैं, तो आप शेयर मार्केट खुलने के बाद बंद होने से पहले किसी भी समय share खरीद सकते हैं.

share market kitne baje open hota hai

शेयर मार्किट 9:15 पर ओपन होता है, और 3:30 तक खुला रहता है |

share market me profit kaise kamaye

यदि आप लम्बे समय के लिए शेयर मार्किट से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको एक स्ट्रेटेजी सीखनी चाहिए और उसकी रोज प्रैक्टिस करनी चाहिए, तभी आप शेयर मार्किट में ट्रैड करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकेंगे | .

share kharidne se pahle kya dekhna chahiye

यदि आप इंट्राडे के लिए शेयर खरीदना चाहते हैं, तो आपको शेयर का वॉल्यूम देखना चाहिए, वहीं दूसरी तरफ यदि आप लॉन्ग टर्म के लिए किसी शेयर में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आपको उस शेयर के फडामेंटल में नजर डालनी चाहिए | .

 

आज हमने क्या सीखा -

आज के ब्लॉग में हमने 6+ बैंक शेयर जाने कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है ?    के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। 

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको बैंक शेयर  कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 

धन्यवाद ( Thank you )

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.