नमस्ते दोस्तों , शेयर मार्किट अपने पैसों को तेज़ी से बढ़ाने का एक आसान तरीका है, लेकिन शेयर मार्किट में ज्यादातर लोग नुकसान ही करते हैं, क्यूंकि उन्हें पता नहीं होता की
शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है ? शेयर मार्किट में नुकसान होने के बहुत से कारण होते हैं, जो आपको पता होने चाहिए, लेकिन शेयर मार्किट में नुक्सान कैसे होता है, जब आपको यह पता चल जाता है, तो आप शेयर मार्किट को ज्यादा अच्छे से जानने लगते हैं, जिससे आप अपने नुक्सान को कम कर सकते हैं, इसलिए मैं आपको यहाँ 5 कारण बताने जा रहा हूँ जिससे आपको यह क्लियर हो जायगा की
share market me nuksaan kaise hota hai
तो चलिए जानते हैं - शेयर मार्किट में नुक्सान होने के 5 बड़े कारण
शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है ?
शेयर मार्किट में नुकसान होने के बहुत से कारण हो सकते हैं, लेकिन आपको ये जरूरी 5 कारण जरूर पता होने चाहिए, क्यूंकि इन गलतियों की वजह से शेयर मार्केट में डूब सकता है आपका पैसा, निवेश से पहले समझ लें ये बातें इन बातों को जनन्ने से आपको पता चल जाएगा की शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है ?
1. सीखना लेकिन होमवर्क नहीं करना -
शेयर मार्किट एक रिस्की बिज़नेस है, जिसमें आपको लगातार सीखना और उसकी प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी होता है, लोग जो शेयर मार्किट में एक सबसे बड़ी गलती करते हैं, वो है सीखना लेकिन होमवर्क न करना जिससे वो जो सीखते हैं, उसे शेयर मार्किट में सही ढंग से अप्लाई नहीं कर पाते, और सही निर्णय नहीं ले पाते और यह शेयर मार्किट में नुक्सान होने का एक सबसे बड़ा कारण बन जाता है |
शेयर मार्किट में लगातार हर दिन सीखना एक जरूरी काम है, क्यूंकि इससे आप मार्किट को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं, आप चाहे किसी से भी सीखें यूट्यूब, गूगल, या किसी कोर्स से आपको सीखने के बाद होमवर्क में उसकी प्रैक्टिस जरूर करनी चाहिए इससे आप धीरे धीरे अपने नुक्सान को कम कर सकते हैं |
2. खुद की रीसर्च न करके, भीड़ के पीछे भागना -
शेयर मार्किट में सबसे ज्यादा लोग जिस वजह से नुक्सान कर बैठते हैं, वो है भीड़ को देखकर निर्णय लेना और खुदकी रिसर्च न करना, जब आप भीड़ को देखकर निर्णय लेते हैं, तो आप शेयर मार्किट में सहीं निर्णय नहीं ले पाते, क्यूंकि भीड़ एक दो बार तो सही हो सकती है, लेकिन हर बार नहीं इसलिए जब आप खुदकी रिसर्च ना करके भीड़ को देखते हुए निर्णय लेते हैं, तो आप बड़ा नुक्सान कर बैठते हैं |
इसलिए हमेसा याद रखें, आप शेयर मार्किट में कोई भी निर्णय खुदकी रिसर्च पर लें ना की किसी के कहने पर ऐसा करने से आप धीरे धीरे शेयर मार्किट को ज्यादा अच्छे से समझने लगेंगे और आपको नुकसान होने के कारण पता चलेंगे जिससे आप उन नुक्सान को आसानी से कम कर सकेंगे |
3. खुद को एक्सपर्ट समझने की भूल
खुदको एक्सपर्ट समझने की भूल जो शेयर मार्किट में ज्यादातर लोग करते हैं, और बड़ा नुकसान कर बैठते हैं, शेयर मार्किट एक ऐसी जगह है, जहाँ आपको हर दिन नयी चीज़ें सीखने वा प्रैक्टिस करने की जरूरत होती है, लेकिन लोग थोड़ा सा सीखकर एक दो बार प्रॉफिट बनाकर खुदको शेयर मार्किट का एक्सपर्ट समझने लगते हैं, और फिर सीखना बंद कर देते हैं, जिससे जब उन्हे नुकसान होता है, तो वो नहीं जान पाते की नुकसान होने का कारण क्या है, और इसकी वजह से वो लगातार नुक्सान करते हैं |
इसलिए मैं आपसे कहना चाहूंगा की शेयर मार्किट में कभी भी खुदको एक्सपर्ट समझने की भूल न करें, बल्कि लगातार सीखते रहें, और खुदको जितना हो सके बेहतर बनाने की कोशिश करें, ताकि आप लम्बे समय तक इसमें टिककर प्रॉफिट बना सकें |
4. धैर्य रखना बेहद जरूरी
शेयर मार्किट में पैसा कमाने के लिए धैर्य रखना सीखना बहुत जरूरी है, जब आप धैर्य रखने की प्रैक्टिस कर लेते हैं, तो आपको नुकसान होना अपने आप कम हो जाता है, क्यूंकि शेयर मार्किट में धैर्य रखने से ही आप बड़ा प्रॉफिट कमा पाते हैं, क्यूंकि जब मार्केट में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव चल रहा होता है तो उस समय शेयर खरीदना या बेचना सही नहीं माना जाता है, इसलिए आपको इसमें धैर्य के साथ शेयर को सही समय में खरीदना व बेचना बहुत जरूरी होता है |
5. रिस्क लेने की क्षमता को पहचाने -
जल्दी से पैसा बनाने की लालच में शेयर मार्किट में निवेश मत कीजिए. क्यूंकि शेयर मार्केट में आपकी छोटी सी गलती बड़ा नुकसान करवा सकती है. इसलिए अपने रिस्क लेने की क्षमता को पहचाने और बहुत जोखिम न लें उतना ही रिस्क लें जितने में आपको फाइनेंसियल संकट न आय | और आपका कैपिटल सेफ रहे |
शेयर मार्केट में इन 10 बातों का रखें ध्यान, नुकसान से बचेंगे, फायदे में रहेंगे
यदि आप शेयर मार्किट से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो शेयर मार्किट में उतरने से पहले आपको इन 10 बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, क्यूंकि शेयर मार्किट में जरा सी चूक से हो सकते हैं कंगाल, जानें-शेयर मार्केट के 10 मूल मंत्र यदि आप इन 10 बातों को ध्यान में रखकर शेयर मार्किट में आते हैं, तो आप नुक्सान से बच सकते हैं, और हमेसा फायदे में रहेंगे |
शेयर मार्किट में ध्यान रखने योग्य 10 बातें
- जिस कम्पनी में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं, सबसे पहले उस कंपनी को समझें
- एक अच्छा शेयर पोर्टफोलियों बनाने में ध्यान दें |
- एक अच्छा लक्ष्य बनाकर निवेश करें |
- दूसरों के पोर्टफोलियो को देखने व समझें, फिर पोर्टफोलियो बनायें |
- शेयर मार्किट में पैसा लगाते समय इमोशन को कण्ट्रोल करना सीखें |
- स्टॉप-लॉस के बिना शेयर मार्किट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट न करें |
- ओवरट्रेडिंग करने से बचें |
- यदि आप शेयर मार्किट में नए निवेशक हैं तो आपको इंट्रा डे ट्रेडिंग से बचना चाहिए |
- घाटा होने पर डरिए मत, बल्कि गलतियों को पहचाने व उनसे सीखिए |
- नए निवेशकों को पहले इन्वेस्टमेंट या स्विंग ट्रेडिंग ही करना चाहिए, और बाद में ऑप्शन व इंट्राडे की सोचनी चाहिए |
शेयर बाजार में घाटे से कैसे निपटें
शेयर मार्किट में आपको हमेसा प्रॉफिट नहीं हो सकता कभी कभी नुक्सान भी होता है, यदि आपको कभी कभी नुक्सान होता है, तब तो सही है, लेकिन यदि आपको शेयर मार्किट में बहुत ज्यादा घटा हो रहा है, और आपको नहीं पता की शेयर बाज़ार में अपना घाटा कैसे कम करें? तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान देना चाहिए |
शेयर मार्किट में घाटे से निपटने के लिए इन 6 बातों का विशेष ध्यान रखें -
- यदि आपको घटा होता है, तो उस घाटे को रिकवर करने के पीछे मत भागें |
- एक शेयर में सारा पैसा लगाने की जगह पैसों को कुछ भागों में बांटकर अलग अलग शेयर में इन्वेस्ट करें |
- शेयर मार्किट में इन्वेस्ट या ट्रेडिंग करने से पहले एक अच्छी योजना बनायें |
- शेयर मार्किट में पैसा लगाने से पहले इनसे नियमों को जाने व फॉलो करें |
- किसी भी शेयर में पैसा लगाने से पहले उस शेयर की अच्छी तरह रिसर्च जरूर करें |
- घाटे को कम करने के लिए आपको किसी बड़े इन्वेटर से सलाह लेना अच्छा साबित हो सकता है |
शेयर मार्केट में कमाना है अच्छा मुनाफा तो बस 10 गलतियों से बचें
शेयर मॉर्केट से अच्छा पैसा कमाने के लिए आपको इन 10 गलतियों से बचना बहुत जरूरी है, क्यूंकि यदि शेयर मार्केट में पैसा लगाकर कर की ये गलती तो कमाई की जगह डूबेगा मेहनत का पैसा जानें नुकसान से बचने का तरीका क्यूंकि यदि आप ये गलतियां करते हैं, और करते रहेंगे तो आप कभी भी शेयर मार्केट से अच्छा पैसा नहीं कमा पाएंगे |
शेयर मार्किट की 10 बड़ी गलतियां -
- शेयर मार्किट में पैसा इन्वेस्ट या ट्रेडिंग करने के लिए गलत शेयरों को चुनना |
- लालच की वजह से सही समय पर प्रॉफिट बुकिंग न करना |
- खुदकी रिसर्च करने की जगह सिर्फ सोशल मीडिया के भरोसे रहना |
- सही जगह स्टॉप लॉस नहीं लगाना |
- लालच के चलते मार्केट अप होने पर भी शेयर सेलिंग न करना |
- पैनिक व हड़बड़ी में आकर शेयर बेचना |
- शेयर मार्केट में गिरते हुए शेयरों की खरीदारी करना |
- कम प्राइस में मिलने वाले शेयर की वजह से घाटे वाली कंपनियों के शेयर लेना |
- शेयर में इन्वेस्ट करने के लिए गलत सेक्टर में पैसे लगाना |
- शेयर मार्किट में बिना रिसर्च करे तुरंत भारी कमाई की कोशिश करना |
स्टॉक मार्केट के डर पर काबू पाने के 5 सर्वोत्तम तरीके
स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट या ट्रेडिंग करने में हर किसी को शरू में दर रहता है, क्यूंकि यह एक रिस्की इन्वेस्टमेंट है, लेकिन यदि आप कुछ बातों का ध्यान रखते हैं, तो आप इस दर पर आसानी से काबू पा सकते हैं, तो यदि आप भी स्टॉक मार्किट के डर पर काबू पाना चाहते हैं, तो आपको ये 5 तरीके बहुत काम आएंगे |
स्टॉक मार्केट के डर पर काबू कैसे पाएं -
- घबराहट में आकर ट्रेड ना करें, बल्कि मार्किट में ट्रैक करके आगे बढ़ें |
- शुरू में बड़े प्रॉफिट के चक्कर में ना पड़ें बल्कि छोटे - छोटे प्रॉफिट बनाते हुए आगे बढ़ें |
- उतने ही पैसे से ट्रेड या इन्वेस्ट करने जितनी आपकी रिस्क लेने की क्षमता हो |
- ओवरट्रेडिंग ना करें क्यूंकि इससे आपका और ज्यादा पैसा लोस् हो सकता है, और आपका दर बढ़ सकता है |
- ज्यादा से ज्यादा सीखें इससे आपका स्टॉक मार्केट का डर धीरे धीरे कम होता जाएगा |
- अपने कैपिटल का 10 परसेंट भाग ही एक शेयर में इन्वेस्ट या ट्रेड करें |
FAQ - शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है ? 5 कारण
क्या शेयर मार्केट में पैसा डूब जाता है?
हाँ यदि आप शेयर मार्किट में बिना किसी एनालिसिस किये दूसरों की टिप्स के सहारे पैसा लगाते हैं, तो आपका पैसा डूब सकता है, आपको ध्यान रखना चाहिये की शेयर मार्केट एक रिस्की बिज़नेस है जहाँ आपको इसे नियमों को फॉलो करके पैसा लगाना होता है | तभी आप इससे अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं | इसके विपरीत आपको बड़ा नुक्सान हो सकता हैं |
शेयर ऊपर और नीचे क्यों जाते हैं?
शेयर ऊपर व नीचे जाने के दो बड़े कारण होते हैं, मांग व आपूर्ति यदि मार्किट में शेयर खरीदने वालों की संख्या ज्यादा होती है, तो शेयर ऊपर जाता है, वहीँ यदि मार्किट में शेयर बेचने वालों की सख्या ज्यादा होती है, तो शेयर के नीचे जाने के चांस बढ़ जाते हैं |
शेयर खरीदने से पहले क्या करना चाहिए?
शेयर मार्किट में किसी भी कम्पनी का शेयर खरीदने से पहले को क्या करना चाइये यह एक अच्छा प्रश्न है - मैं आपको बता दूँ यदि आप शेयर मार्किट में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको शेयर की अच्छी तरह से फंडामेंटल रीसर्च करनी चाहिए, वहीँ यदि आप शेयर मार्किट में ट्रडिंग करने की सोंच रहे हैं, तो आपको शेयर की टेक्निकल एनालिसिस करनी चाहिए | .
क्या शेयर बाजार एक जुआ है?
नहीं शेयर मार्किट जुआ नहीं है, बल्कि अपने पैसों तो इन्वेस्ट करने का एक बहुत अच्छा माध्यम है, जहाँ इन्वेस्ट करके आप अपने पैसों को तेज़ी से बढ़ा सकते हैं, इसे जुआ समझने वाले इसमें जुआ की तरह अपना पैसा लगते हैं, और नुक्सान कर बैठते हैं, यदि इसे एक बिज़नेस की तरह देखा जाए तो शेयर मार्किट से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
अच्छे शेयर को कैसे पहचाने?
अच्छे शेयर वो होते हैं, जिसमें मार्किट की अफवाह का कोई असर नहीं पड़ता वो शेयर जो मार्किट में होने वाले उतार या चढाव को झेल जाते हैं और लगातार बढ़ते रहते हैं अच्छे शेयर कहलाते हैं |
आज हमने क्या सीखा -
आज के ब्लॉग में हमने शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है ? 5 कारण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको शेयर मार्केट में नुकसान कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you )