तो चलिए जानते हैं - share market se carorpari kaise bane
शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने ?

जी हाँ शेयर मार्किट से करोड़पति बना जा सकता है, शेयर बाजार में कुछ बातों का ध्यान रखकर आप लखपति से करोड़पति (Crorepati) बन सकते हैं, क्यूंकि शेयर बाजार से पैसे कमाना है आसान, केवल करें ये 7 काम बन जाएंगे करोड़पति -
- जल्दी या कम उम्र से ही इन्वेस्ट करना शुरू करें
- शेयर मार्किट में वैल्यू इन्वेस्टिंग करे
- एक न्यूनतम राशि शेयर बाजार में इन्वेस्ट करें
- शेयर बाजार के रिस्क को जाने व मैनेज करें
- अपने फाइनेंसियल लक्ष्य को तय करें
- पोर्टफोलियो में एक से अधिक स्टॉक्स रखें
- शेयर नीचे जाने या मार्किट गिरने से घबराएं नहीं
- टॉप व अच्छी कंपनियों को चुनें
- पैनी व कम कीमत के स्टॉक्स से रहें दूर
तो चलिए एक एक करके इन सभी को अच्छे से जानते हैं -
1. जल्दी या कम उम्र से ही इन्वेस्ट करना शुरू करें
यदि आप शेयर मार्केट से अमीर बनना चाहते हैं, तो जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी व कम उम्र से इन्वेस्ट करना शुरू कर दें, क्यूंकि जब आप कम उम्र से इन्वेस्ट करना शुरू करेंगे तो आपके पास अमीर बनने के बाद ज्यादा समय रहेगा, जिससे आप जल्दी फाइनेंसियल फ्री हो जाएंगे | और अपने मन की जिंदगी जी सकेंगे, शेयर मार्किट से करोड़पति बनने का यह एक सबसे आसान तरीका है |
यदि आप अभी पढाई कर रहे हैं, तो आप कुछ पैसे सेव करके उन्हें शेयर मार्किट में इंवेट्स करना शुरू कर दें, और जब आपकी जॉब लग जाए या आप किसी अन्य जगह से पैसा कमाना शुरू कर दें तो आप अपनी इन्वेस्टमेंट को बढ़ा सकते हैं, आप जितनी कम उम्र से शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करना शुरू कर देंगे आपको भविष्य में उतना ही अधिक रिटर्न प्राप्त होगा |
2. शेयर मार्किट में वैल्यू इन्वेस्टिंग करे
यदि आप शेयर मार्किट में नए हैं, तो शुरुआत में आप स्टॉक मार्केट में इन्वस्ट करने के लिए स्टॉक इंडेक्स की कुछ कंपनियों को चुन सकते हैं, और लाभ कमा सकते हैं। एक बात जो हर एक इन्वेस्टर को याद रखनी चाहिए वो है की बहुत बार इन्वेस्टर ऐसी कंपनियों में इन्वेस्ट करते हैं, जिनकी कीमत लगातार बढ़ रही होती है, यह गलत नहीं है, पर इन्वेस्ट करने का एक सही निर्णय लेने के लिए आपको कंपनी की पूरी जानकारी होनी बहुत ज़रूरी है, जैसे - उसका बिज़नेस मॉडल, मूल्यांकन आदि।
यदि आप यहाँ कम्पनी के मूल्यांकन पर थोड़ा ध्यान दें तो आप पाएंगे की शेयर मार्केट में बहुत सी ऐसी कंपनियाँ भी हैं, जिनका इन्ट्रिंसिक कीमत तो कम है, लेकिन उन कंपनियों का बिज़नेस मॉडल, रेवेन्यू, प्रॉफिट व अन्य फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं। इस तरह की कंपनियों के स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना वैल्यू इन्वेस्टिंग कहलाता है, और इसकी पॉजिटिव ग्रोथ एक इन्वेस्टर को ज़्यादा रिटर्न देती है।
3. एक न्यूनतम राशि शेयर बाजार में इन्वेस्ट करें
बहुत से लोगों को यह लगता है, की शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए बहुत सारे पैसों की जरूरत होती है, और इस डर की वजह से लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना शुरू भी नहीं कर पाते, जबकि ऐसा नहीं है शेयर मार्किट में जब आप इन्वेस्टमेंट शुरू कर रहे हैं, तो आपको बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती, बल्कि आप इसे कम से कम पैसों से इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं, आप अपनी कमाई का एक छोटा हिस्सा इसमें इन्वेस्ट कर सकते है |
आपको तय कर लेना है की आप अपनी कमाई का कितना प्रतिशत हर महीने शेयर में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, क्यूंकि इसमें आप 100 रुपये से भी इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते है, और बाद में धीरे धीरे इसे बढ़ा सकते हैं | तो एक तय राशि इसमें हर महीने इन्वेस्ट करें |
4. शेयर बाजार के रिस्क को जाने व मैनेज करें
शेयर बाजार से अगर आपको करोड़पति बनना है या अच्छा खासा पैसा कमाना है तो शेयर बाजार में अपने रिस्क को मैनेज करना एक सबसे जरूरी काम है, आपको शेयर बाजार के रिस्क को समझना व मैनेज करना होगा, ताकि आपको लोस् न हो और आप हमेसा प्रॉफिट कमा सकें | यदि आप शेयर मार्किट से करोड़पति बनने की सोंच रहे हैं, तो सबसे पहले आपको अपना कैपिटल प्रोटेक्ट करना होगा, ताकि आप रिस्क को सही से मैनेज कर सकें |
जब आप शेयर मार्किट में तय कर लें की आपको कोनसा स्टॉक कितने रुपये में खरीदना है, व कितने दिन तक होडल करना व प्रॉफिट होने पर कितने रुपये में बेचना है, तभी आपको यह भी तय करना है, की यदि स्टॉक नीचे जाएगा तो आप कितना रुपये तक का लोस लेने को तैयार है, और शेयर नीचे जाने पर आप कितने रुपये में इसे बेच देंगे |
5. अपने फाइनेंसियल लक्ष्य को तय करें
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले आपको अपने फाइनेंसियल गोल्स को तय कर लेना चाहिए ताकि आपको पता चलता रहे की आपको कब कितना इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होगी, कुछ लोग शेयर मार्किट में केवल 1 साल या कुछ महीनों के लिए इन्वेस्ट करते हैं, व प्रॉफिट दिखते ही शेयर बेचकर प्रॉफिट कमा लेते हैं। लेकिन दूसरी तरफ, बहुत से इन्वेस्टर शेयर मार्केट में लंबे समय यानी 5 से 10 सालों के लिए इन्वेस्ट करते हैं, और धीरे-धीरे रिटर्न कमाते हैं। इसलिए आपको अपने फाइनेंसियल गोल्स तय करना जरूरी है, जिससे आपको पता लग सके की आप जल्दी पैसे कमाना चाहते हैं, या लम्बे समय में क्यूंकि लक्ष्य अलग-अलग होने के कारण, शेयर मार्किट से पैसे कमाने की स्ट्रेटेजी भी अलग होती है।
यदि आप कम समय में शेयर मार्केट से करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए बहुत ज्यादा पैसों के साथ ट्रेडिंग करनी होती है। और वहीं, यदि आप लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको अपने लक्ष्य के हिसाब से पैसा लगाने होते हैं। बहुत बार लोग बड़े-बड़े इन्वेस्टर का पोर्टफोलियो देखकर इन्वेस्ट करते हैं, लेकिन वो एक बात का ध्यान नहीं रखते कि हर इन्वेस्टर का लक्ष्य व शेयर अलग खरीदने का प्राइस अलग होता है। यदि आप शेयर मार्केट से करोड़पति बनना चाहते हैं, तो अपने लक्ष्य और पूंजी दोनों तय करले।
6. पोर्टफोलियो में एक से अधिक स्टॉक्स रखें
एक बार जब आप अपने फाइनेंसियल गोल्स तय करले तो अब आपको स्टॉक्स चुनने होते हैं, और यहाँ बहुत लोग जो सबसे बड़ी गलती कर बैठते हैं, वो है किसी एक स्टॉक में पूरा पैसा लगा देना, जो की आपको कभी नहीं करना है, जब भी आप अपना पोर्टफोलियो बना रहे हों तो आपको अपने पोर्टफोलियो में 5 से 10 अच्छे स्टॉक ऐड करने हैं, ताकि यदि आपका कोई स्टॉक किसी कारण से नीचे चला जाए तो बाकी के स्टॉक्स आपके लोस्स को कवर कर सकें इससे आपका कैपिटल तो सुरक्षित रहेगा साथ ही आप प्रॉफिटेबल भी रहेंगे |
7. शेयर नीचे जाने या मार्किट गिरने से घबराएं नहीं
शेयर बाजार में हमेसा शेयर ऊपर ही नहीं जाते कभी कभी उनमें गिरावट भी आ सकती है, ऐसे में आपको घबराना नहीं है, बल्कि आपको थोड़ा धैर्य रखना है, और इंतज़ार करना है, क्यूंकि कोई भी शेयर सीधे ऊपर नहीं जाता बल्कि थोड़ी ऊपर जाता है, फिर थोड़ी नीचे जाता है, और नीचे ऊपर होते हुए ही ऊपर जाता है | इसलिए आपको शेयर नीचे जाने या मार्किट गिरने से घबराएं नहीं |
8. टॉप व अच्छी कंपनियों को चुनें
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए आपको अच्छी व टॉप कंपनियों के शेयर चुनने चाहिए, सही निवेश चुनना आपके द्वारा चुने गए विशिष्ट निवेशों का आपकी कमाई पर भारी प्रभाव पड़ेगा, क्यूंकि जब आप अच्छी कंपनियों को चुनते हैं, तो आपको रिटर्न भी अच्छा मिलता है, जब आप नए हों तो शुरुआत में बहुत ज्यादा रिटर्न प्राप्त करने के पीछे ना भागें. क्योंकि बहुत बार ज्यादा रिटर्न के चक्कर में बहुत से लोग उन कंपनियों के शेयर में पैसे इन्वेस्ट कर देते हैं, जो फंडामेंटल स्ट्रांग नहीं होंती हैं, जब आप शेयर चुने तो आपको ऐसे शेयर चुनने हैं, जो फंडामेंटली मजबूत हो इसके लिए आप शुरुआत में लार्ज कैप कंपनियों में निवेश करने की सोंच सकते हैं | और जब आपको कुछ साल बाद आपको शेयर मार्किट का अच्छा अनुभव हो जाए तो फिर आप थोड़ा रिस्क भी ले सकते हैं |
9. पैनी व कम कीमत के स्टॉक्स से रहें दूर
नए इन्वेटर जो शेयर बाजार में पहली बार इन्वेस्ट करने आते हैं, वो अक्सर पेनी स्टॉक्स के पीछे भागते हैं, जिससे उन्हें आगे जाकर भरी नुक्सान का सामना करना पड़ता है, पेनी स्टॉक्स या कम कीमत के स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना आपको कुछ बारी तो फायदा दे सकता है, लेकिन लम्बे समय के लिए ऐसे स्टॉक आपको प्रॉफिट नहीं दे सकते | इसलिए आपको पेनी व कम कीमत के स्टॉक के पीछे ना भागकर अच्छे और मजबूत कम्पनियो के स्टॉक्स में निवेश करें |
शेयर बाजार से करोड़पति बनना है, तो इन 9 आदतों से तुरंत पा लें छुटकारा
Stock Market Mistakes: शेयर बाजार से अगर आपको करोड़पति बनना है या अच्छा खासा पैसा कमाना है तो आपको कुछ आदतें तुरंत छोड़ देनी चाहिए। तभी आप शेयर मार्किट से अच्छा पैसा कमा सकेंगे और करोड़पति बन पाएंगे |
- भावनाओं में आकर फैसला न करें
- दूसरों से conform करने की आदत छोड़ें
- किसी एक शेयर से ही चिपके रहना
- गलत न्यूज़ फॉलो करना
- overconfidence रहना
- किसी एक स्टॉक में पूरा पैसा लगा देना
- भीड़ को फॉलो करना
- स्टॉपलॉस ना लगाना
- उधारी के पैसों से इन्वेस्ट करना |
- सीखना बंद करना |
क्या आप स्टॉक मार्केट करोड़पति बनना चाहते हैं? यहां बताया गया है कि प्रत्येक माह कितना निवेश करना है।
शेयर मार्किट से करोड़पति बनना बहुत आसान तो नहीं है, लेकिन बना जा सकता है, उसके लिए आपको सही रणनीति के साथ। शेयर बाज़ार में इन्वेस्ट करना होगा जो की प्रॉफिट बनाने के लिए सबसे प्रभावी तरीकों में से एक माना जाता है, और आपको पर्याप्त समय और निरंतरता के साथ इन्वेस्ट करना होगा, ऐसा करने पर सम्भावना है, की आप 1 करोड़ रुपये से भी अधिक कमा सकते हैं।
आपको शेयर मार्केट से करोड़पति बनने के लिए हर महीने कितना इन्वेस्ट करने की जरूरत होगी यह पूरी तरह आपकी इन्वेस्टमेन्ट की समयसीमा पर निर्भर करता है, इसलिए जितनी जल्दी आप निवेश शुरू करेंगे, 1 करोड़ कमाना उतना ही आसान होगा।
शेयर बाजार से करोड़पति बनने के लिए क्या है जरूरी, किस्मत या फिर अनुशासन, जानिए
शेयर बाजार से करोड़पति बनने के लिए आपको किस्मत से ज्यादा जरूरी अनुसासन है, और अनुसासन के साथ ही कुछ और चीज़े याहाँ नीचे बताई गई है, यदि आप इन बातों को फॉलो करेंगे तो आप शेयर बाजार से आसानी से करोड़पति बन सकते हैं |
शेयर मार्केट से अमीर कैसे बने Share Bazar Se Amir Kaise Bane. 7 गोल्डेन टिप्स
- शेयर खरीदने के लिए खुदकी रिसर्च करें
- दूसरे के कहने पर कोई भी शेयर ना खरीदें
- इमोशन में आकर शेयर खरीदने से बचें
- स्टॉपलॉस का उपयोग करके अपने लोस को कम करें
- कैपिटल प्रोटेक्ट करने में ध्यान दें
- शेयर मार्किट नियमों को फॉलो करें
- अनुसासन व धैर्य रखें और लगातार सीखते रहें
आज हमने क्या सीखा -
आज के ब्लॉग में हमने 9 टिप्स शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने ? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने से जुडी कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you )