Groww App से शेयर, म्यूच्यूअल फण्ड व फिक्स्ड डिपाजिट Me Invest Kaise Kare

Groww App से शेयर, म्यूच्यूअल फण्ड व फिक्स्ड डिपाजिट Me Invest Kaise Kare
ग्रो जो आज के समय इंडिया का सबसे ज्यादा यूज़ किये जाने वाला शेयर मार्केट ऐप है, जिसके जरिये आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट व ट्रेड दोनों ही आसानी से कर सकते हैं, बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो शेयर मार्केट में नए हैं, जिन्होंने जिन्होंने ग्रो ऐप डाउनलोड तो कर लिया है, लेकिन उन्हें नहीं पता की Groww App Me Invest Kaise Kare जिससे वो शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करके अपने पैसे को बढ़ा सकें | यदि आप भी ग्रो ऐप के जरिये शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की सोंच रहे हैं, तो आज के इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें, इसमें मैं आपको ग्रो ऐप में इन्वेस्ट कैसे करें व इससे जुड़े बहुत सारे प्रश्नो के उत्तर देने वाला हूँ | ताकि आप इस ऐप का यूज आसानी से कर सकें | 

तो चलिए जानते हैं - ग्रो में इन्वेस्ट कैसे करें ? 

Groww App से शेयर, म्यूच्यूअल फण्ड व फिक्स्ड डिपाजिट Me Invest Kaise Kare

Groww App से शेयर, म्यूच्यूअल फण्ड व फिक्स्ड डिपाजिट Me Invest Kaise Kare  
आपको पता होना चाहिए की आप ग्रो ऐप में 3 तरह से इन्वेस्ट कर सकते हैं | 
  • शेयर में इन्वेस्ट 
  • SIP म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट 
  • फिक्स्ड डिपाजिट
आप ग्रो ऐप में इन तीन तरह से इन्वेस्ट कर सकते तो चलिए एक एक करके तीनो तरीको से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना जानते हैं | 

ग्रो एप से शेयर्स में इन्वेस्ट कैसे करें?

यदि आप ग्रो ऐप से शेयर में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आपको ये दस स्टेप्स फॉलो करने छाइये 
  1. ग्रो ऐप में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले अपनी लॉगिन ID से ग्रो ऐप को लॉगिन करें।
  2. इसके बाद ग्रो ऐप में शेयर्स buy करने के लिए जितने पैसों की जरूरत है, ग्रो एप के वॉलेट में पैसे डालें ।
  3. All Stock के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिससे आपको सारे स्टॉक्स देखने को मिल जाएंगे | 
  4. किसी भी स्टॉक को निवेश के लिए चुनने के बाद उस शेयर का फंडामेंटल एनालिसिस करें |
  5. फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद उस शेयर पर क्लिक करे, और आप Next Page पहुँच जाएंगे जहाँ आपको Buy करने का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  6. अब आपको Type आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं या ट्रेड, Qty आप कितने शेयर खरीदना चाहते हैं, और अब Order करें । ट्रेडिंग Type आप इंट्राडे ट्रेडिंग, या डिलेवरी ट्रेडिंग करना चाहते हैं, ऑप्शन चुनें।
  7. आपको NSE और BSE मे एक ऑप्शन चूनना होता है | 
  8. Price ऑप्शन में मार्केट या लिमिट में से एक को चुने।
  9. जब आप ये सब चीज़ें कर लेते हैं तो अब आपको  Buy Now पर Click करना है, और आपके शेयर खरीद जायेंगे | 

ग्रो एप से म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करें ? groww app me sip kaise kare

यदि आप ग्रो ऐप से म्यूच्यूअल फण्ड यानी sip में करना चाहते हैं, तो आपको ये 6 स्टेप्स फॉलो करने चाहिए | 
  1. इसके लिए भी आपको अपनी लॉगिन ID से ग्रो ऐप में लॉगिन करें।
  2. इसके बाद आपको Mutual Fund वाले ऑप्शन को ढूंढकर उसपर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद All Mutual Fund पर क्लिक करें, अब आपको All Mutual Fund के ऑप्शन दिख जाएंगे जिनमे से आप अपने पसंद की कंपनी में चुन सकते हैं।
  4. Mutual Fund में Click करने के बाद आपको One Time और Monthly SIP ऑप्शन दिखाई देगा।
  5. अब आप One Time के लिए Invest पर Click करें, और मंथली sip के लिए Start SIP पर क्लिक करे | 
  6. इसके लास्ट में पेमेंट प्रोसेस पूरा करें।

क्या ग्रो एप सुरक्षित है

जी हाँ ग्रो ऐप सुरक्षित है, क्योंकि हम इसमें जो भी जानकारी देते हैं, वो सारी जानकारी अपने पास एकत्र, संसाधित और सुरक्षित रखता है। और इस ऐप द्वारा आपकी किसी भी जानकारी के साथ समझौता नहीं किया जाता है, और यह हमारे द्वारा दी जाने वाली हर तरह की जानकारी इसके द्वारा सुरक्षित रखी जाती है।

ग्रो एप से फिक्स्ड डिपाजिट में इन्वेस्ट कैसे करें 

यदि आप ग्रो एप से फिक्स्ड डिपाजिट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आपको ये 5 आसान स्टेप्स फॉलो करने चाहिए।
  1. ग्रो एप id से अपना ग्रो ऐप ओपन करें।
  2. अब आपको More ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिससे  Fixed Deposit का ऑप्शन खुल जाएगा उसपर क्लिक करें।
  3. अब आपको बैंक के Fixed Deposit के बहुत से प्लान दिखाई देंगे।
  4. अब आपको ब्याज दर दिखाई देगा और अब आपको जो सही लगे उसे चुनना है।
  5. बैंक के FD प्लान पर क्लिक करें और आप जो पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं, उस अमाउंट को डालें।

क्या ग्रो एप के जरिए एसआईपी में निवेश करना सुरक्षित है?

बहुत से लोग जो शेयर मार्केट में इन्वेस्ट या ट्रेड करने के लिए groww ऐप को चुनते हैं, उनके मन में यह डाउट जरूर होता है, की क्या ग्रो ऐप सुरक्षित है | तो मैं आपको सीधे ही बताना चाहूंगा की,  जी हाँ ग्रो ऐप सुरक्षित है, जिसका उपयोग आप निवेश व ट्रेड करने के साथ ही अपनी फाइनेंसियल स्थति को बढ़ाने  के लिए कर सकते हैं।

ग्रो एप में कितना चार्ज लगता है?

जब आप ग्रो ऐप के द्वारा शेयर मार्केट में  इन्वेस्ट या ट्रेड करना चाहते हैं, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आ सकता है, की ग्रो ऐप में कितना चार्ज लगता है | पहली बात तो ग्रो एप में अकाउंट ओपन करने के लिये आपको कोई चार्ज नहीं देना होता यह 0 शुन्य है, इसके अलावा  यदि आप इंट्राडे और डिलीवरी चार्ज में शेयर ट्रेड करते हैं, तो आपको खरीद और बेच दोनों पर २० रूपए लगते हैं, इसके साथ ही यदि F&O चार्ज की बात करें तो २० रूपए आपको हर एक  ट्रेड Executed करने पर चार्जेज लगते है | 

ग्रो एप से क्या फायदा है?

ग्रो ऐप का इस्तेमाल करने पर आपको ये सभी फायदे मिल सकते हैं | 
  1. “Groww App” आपको आपके इन्वेस्टमेंट से जुड़े मार्गदर्शन और सही सलाह प्रदान करता है।
  2. जब आप अपने इन्वेस्टमेंट या ट्रेड से प्रॉफिट कमाते हैं, तो आप उसे सीखें अपने बैंक खाते विथद्रवल कर सकते हैं।
  3. यह ऐप आपको हर तरह के इन्वेस्टमेंट जैसे Stocks, Mutual funds, FD आदि में इनवेस्ट करने का अवसर प्रदान करता है |  
  4. यह ऐप बहुत ही सादा और सिंपल डिज़ाइन के साथ आता है, जिससे आपको ट्रेड व Invest करने में आसानी होती है |  
  5. इसमें आपको फ्री में Demat/Trading Account खोलने का अवसर तो मिलता ही है साथ ही maintenance चार्ज भी 0 है | 
  6. इसमें आप 100% Online, फ्री Demat एंड Trading Account खोल सकते 
  7. किसी भी शेयर में Invest या ट्रेड करते समय आपको उसमें लगने वाली Fees व Charges बता दिए जाते हैं | 
  8. Nifty 50 (NSE) और Sensex (BSE) शेयरों में निवेश
  9. इसके जरिये आप  कम से कम पैसों से Systematic Investment Plan (SIP) शुरू कर सकते हैं | 
  10. यह ऐप आपको Regular Fund को Direct Funds में चेंज करने का ऑप्शन भी देता है |  
  11. ग्रो ऐप की मदद से आप रियल समय में अपने इन्वेस्टमेंट व ट्रेड को आसानी से Track कर सकते हैं |  
  12. जरूरत पड़ने पर आप Groww की टीम के Expert से सलाह व मदद भी ले सकते हैं | 
  13. इस ऐप में आपको हर रोज की शेयर मार्केट न्यूज़ भी मिल जाती है | 

निष्कर्ष -

ग्रो ऐप  शेयर मार्किट में इन्वेस्ट व ट्रेड करने का एक आसान माध्यम है, जिसके जरिये आप शेयर माक्रेट में शेयर, म्यूच्यूअल फण्ड व फिक्स्ड डिपाजिट आदि में इन्वेस्ट कर सकते हैं, ग्रो में आपको इन्वेस्ट व ट्रेड करने के लिए काफी कम चार्ज लगता है, और यह एक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट व ट्रेड करने का ऐप है | जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं | 

आज हमने क्या सीखा:-

आज के ब्लॉग में हमनेटॉप  Groww App से शेयर, म्यूच्यूअल फण्ड व फिक्स्ड डिपाजिट Me Invest Kaise Kare के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की Trading क्या है , Trading कैसे करते है, तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। जो आपको Trading करने में आपकी मदद करेगी । 

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको Groww App से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 
                                          
धन्यवाद ( Thank you) 

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.