टाटा के 7 शेयर टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा हैं ?

15+ टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा हैं ?
टाटा जो भारत की बहुत बड़ी कम्पनी हैं, जिसके चेयर मैन रतन टाटा जी हैं, इसके बहुत से शेयर हैं जिनमे आप इन्वेस्ट करके भविष्य में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं | भारत के लोग टाटा की कंपनियों में सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, और इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं | लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास बहुत ज्यादा पैसा नहीं है, और वो टाटा के सस्ते शेयर ढूढ़ रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता की टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है, यदि आप भी टाटा के सस्ते शेयर ढूढ़ रहे हैं, तो मैं इस ब्लॉग में आपको 15+ टाटा के सस्ते और स्ट्रांग शेयर बताने वाला हूँ | 

तो चलिए जानते हैं - tata company ka sabse sasta share kaun sa hai

6+ टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा हैं ? tata ke sabse saste share

टाटा के 7 शेयर टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा हैं ?  
टाटा ग्रुप बहुत बड़ा है और टाटा की कम से कम 17 कंपनी शेयर मार्केट में लिस्टेड है,  जिनमें से कुछ शेयर का प्राइस काफी कम है, यदि आप खरीदना चाहते हैं, तो आप इसके लिए नीचे लिस्ट देख सकते हैं | 

टाटा का सबसे सस्ता शेयर 2024
  1. Rallis India Ltd.
  2. Tata Coffee Limited
  3. Tayo Rolls Ltd
  4. Tata Steel Limited
  5. Tata Power Company Limited 
  6. Indian Hotels Company Limited
  7. Tata Motors Limited
  8. Nelco Limited 
तो चलिए टाटा के इन 7 सस्ते शेयर्स को एक - एक करके जानते हैं -

1. Rallis India Ltd.

टाटा के 7 शेयर टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा हैं ?  
यह tata ka sasta share आपको आज के समय ₹262 इससे कम या ज्यादा में मिल जाएगा, यह कंपनी कीटनाशक और कृषि रसायन जैसे उत्पाद बनाने का काम करती हैं। जिसकी वजह से ये टाटा केमिकल की सब्सिडियरी (Subsidiary) कंपनी भी कहि जाती हैं। यदि इस कम्पनी के मार्केट कैप की बात की जाए तो ये लगभग ₹5,100 करोड़ के आस पास है जिससे यह एक स्मॉल कैप कंपनी कहलाती हैं, और डेब्ट फ्री होने की वजह से इस कंपनी की रिस्क प्रोफाइल भी बढ़िया हैं पढ़ें - 5 सबसे सुरक्षित निवेश कौन से हैं ? safest investment option 

Rallis India Ltd Past Return 

Past Year Returns 
1 Year Return 8.31%
5 Year Return 10.53%
All time Return 300
  

2. Tata Coffee Ltd.

टाटा के 7 शेयर टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा हैं ?  
Tata Coffee टाटा कंस्यूमर की एक सब्सिडियरी कंपनी है, जो कॉफ़ी और चाय जैसे प्रोडक्ट बनाने का काम करती हैं, इस कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो ये लगभग ₹4,000 करोड़ हैं। और आज के समय आप इस कपनी के शेयर को ₹344 इससे 2, 4 रुपये ज्यादा या कम में खरीद सकते हैं | यह दुनिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड कॉफी बागान कंपनी भी कहि जाती है। यह टाटा की एक डेब्ट फ्री कंपनी है, जिसने लास्ट 3 सालों में 46.74% तक की प्रॉफिट ग्रोथ दिखाई है | पढ़ें - 10+ बेस्ट पेनी स्टॉक लिस्ट 2024 | Best Penny Stock List

Tata Coffee Ltd Past Return 

Past Year Returns 
1 Year Return 13 %
5 Year Return 119 %
All time Return  3595 %

 ३. Tayo Rolls Ltd

टाटा के 7 शेयर टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा हैं ?  
टाटा की इस छोटी कंपनी का शेयर अभी के समय का एक सबसे सस्ता शेयर हैं। जिसका प्राइस अभी ₹95 है, टाटा की यह कम्पनी टाटा स्टील की एक सब्सिडियरी (Subsidiary) कंपनी मानी जाती है, जो रोल्स बनाने का काम करती है, और भारत में रोल्स बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल हैं। यह स्मॉल कैप कंपनी हैं जिसका मार्केट कैप ₹100 करोड़ से भी कम है, जिससे यह इसमें ज्यादा रिस्क भी है, यदि इसके रिटर्न बात करें, तो पिछले 1 साल में इसका Return -6 %  पिछले सालों की बात करें तो इसका Return 33 % और All Time Return की बात करें तो इसका रिटर्न -80 % रहा है | इस कम्पनी के ऊपर बहुत ज्यादा क़र्ज़ होने की वजह से, इसकी फाइनेंसियल स्थति भी काफी ख़राब हैं। पढ़ें - 25+ इन्वेस्ट करने के लिए सबसे अच्छे शेयर कौन से हैं ?

Tayo Rolls Ltd Past Return 

Past Year Returns 
1 Year Return -6 %
5 Year Return 33 %
All time Return  -80 %
 

4. Tata Steel Limited

टाटा के 7 शेयर टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा हैं ?  
यदि आप भी यह ढूढ़ रहे हैं, की टाटा का कौन सा शेयर खरीदना सबसे अच्छा है? तो आप Tata Steel शेयर में इन्वेस्ट करने की सोंच सकते हैं, यह भारत की सबसे बड़ी और प्रमुख इस्पात कंपनी में से एक है। जो हर साल लगभग 34 मिलियन टन तक के कच्चे इस्पात उत्पादन क्षमता में सबसे आगे हैं, और यह दुनिया के बहुत से बड़े इस्पात उत्पादकों में से एक है। यदि भविष्य की बात करें तो टाटा स्टील का भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है, जिसका एक बड़ा कारण इस कम्पनी की एक मजबूत प्रबंधन टीम है, और इसीलिए इसकी वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है, यह कंपनी लगातार अपने बिज़नेस को बड़ा करने में काम कर रही है, और आज इसे आप 165.70 रूपए में खरीद सकते हैं |  पढ़ें - सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा हैं, 8 सबसे सुरक्षित शेयर-2024 कभी नहीं डूबेगा | 

Tata Steel Limited Past Return 

Past Year Returns 
1 Year Return 12 %
1 Year Return 118 %
All time Return  1255 %
 

5. Tata Power Company Limited 

टाटा के 7 शेयर टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा हैं ?  
टाटा पावर कंपनी लिमिटेड जो की मुंबई में हैं, और इसका काम बिजली उत्पादन करने का है यह लगभग 14,110 मेगावाट तक बिजली का उत्पादन करती है, और यह कम्पनी भारत के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड पावर कंपनी में से एक है, भविष्य में टाटा पावर के शेयर का प्राइस 2026 तक ₹547 या ₹625 जा सकता है, जिसे आज के समय आप 434.50 में खरीद सकते हैं | पढ़ें - कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2024 

Tata Power Company Limited  Past Return 

Past Year Returns 
1 Year Return 5 %
5 Year Return  217 %
All time Return 2080 %
 

6. Indian Hotels Company Limited

टाटा के 7 शेयर टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा हैं ?  
इंडियन होटल्स कंपनी जिसकी स्थापना जमशेदजी टाटा ने की थी। इस कंपनी ने अपना पहला होटल 1903 में मुंबई के कोलाबा में ताज महल पैलेस होटल के पास खोला था। जिसकी सखायें अब तेज़ी से बढ़ रही हैं, यदि आप होटल इंडस्ट्री में इन्वेस्ट करना छाते हैं तो टाटा की इस कम्पनी के शेयर को आज आप 596.20 में खरीद सकते हैं | इस कम्पनी के अंदर होटल, रिसॉर्ट, पैलेस, जंगल सफारी, स्पा और इन-फ्लाइट कैटरिंग आदि सेवाएं ऑफर की जाती  है।

Indian Hotels Company Limited Past Return 

Past Year Returns 
1 Year Return 49 %
5 Year Return  204 %
All time Return 2648 %
 

7. Tata Motors Limited

टाटा के 7 शेयर टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा हैं ?  
टाटा मोटर्स लिमिटेड एक भारतीयबहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो की ऑटोमोटिव कैटेगरी में आती है, इसका मुख्यालय मुंबई में है, यह ऑटोमोटिव के क्षेत्र में बहुत बड़ी कम्पनी है, जो की कार , ट्रक , वैन और बस आदि बनाने का काम  करती है। और इसी की सहायक कंपनियों में कुछ बहुत बड़ी गाड़िया बना रही हैं, जैसे - जगुआर लैंड रोवर और दक्षिण कोरियाई टाटा देवू आदि आती हैं।  इस कम्पनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ से भी ज्यादा का हैं | और आज के समय आप इस शेयर को 1,014 रुपये में खरीद सकते हैं | 

Tata Motors Limited Past Return 

Past Year Returns 
1 Year Return 41 %
5 Year Return 137 %
All time Return 1365 %
 

शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है ?  इससे जुड़े कुछ जरूरी प्रश्नो के उत्तर जो आपको एक बार जरुर जानने चाहिए वो यहाँ नीचे दिए गए हैं |  

क्या हमें टाटा का सबसे सस्ता शेयर में इन्वेस्ट करना चाहिए?

चाहे टाटा ग्रुप की कंपनी हो या कोई और कम्पनी, यदि आप सिर्फ स्टॉक की कम कीमत देखकर उसमें इन्वेस्ट करने की सोंच रहे हैं, तो यह आपको बड़े नुकसान की तरफ ले जा सकता है, लेकिन यदि आप किसी शेयर को खरीदने से पहले, उस कंपनी के बिजनेस, उसके फंडामेंटल (आर्थिक स्थिति) और शेयर की कीमत की सही जानकारी प्राप्त करते हैं, तो आप एक सही शेयर चुन सकते हैं, और ऐसे में आपका इंवेस्टेन्ट आपको ज्यादा प्रॉफिट कमाकर दे सकता हैं।

टाटा का सबसे सस्ता शेयर में कौन से स्टॉक में निवेश करना चाहिए ?

टाटा ग्रुप की ज्यादातर कंपनियां बहुत मजबूत और अच्छी हैं, लेकिन समय के साथ कुछ कंपनियों का मार्केट कैप बहुत बढ़ चुका है जिससे फिलहाल में उनकी ग्रोथ धीमी हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं है की टाटा की सारी कम्पनिया धीमे ग्रो हो रही हैं, टाटा ग्रुप की कुछ कंपनियां जैसे - टाटा मोटर्स, Tata Elxsi, Voltas, और टाइटन अभी भी बहुत अच्छा बिजनेस कर रही हैं, और लगातार ग्रो हो रही हैं। इन स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने से आपको भविष्य में बड़ा प्रॉफिट हो सकता है, इसलिए आपको इन स्टॉक्स को अपनी वॉच लिस्ट में जरूर जोड़ना चाहिए।

टाटा का सबसे सस्ता शेयर में किस शेयर ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है?

टाटा ग्रुप के सस्ते शेयरों में से Tata Coffee Limited ने अपने इन्वेस्टर्स को सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाकर दिया है। यानी इस कंपनी के शेयर प्राइस कम होने पर भी, उन पर इन्वेस्ट करने से इंवेस्टपर्स को बहुत अच्छा प्रॉफिट मिला है। यदि आप सस्ते शेयरों में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं, तो Tata Coffee Limited भविष्य के लिए एक अच्छा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि इसने अपने इन्वेस्टर्स को पास्ट में बहुत अच्छा रिटर्न दिया है।

Tata Group की कितनी कंपनिया शेयर मार्केट में लिस्टेड है?

टाटा ग्रुप भारत का एक बड़ा ग्रुप है, जिसकी बहुत सारी कंपनियां हैं, लेकिन इनमें से कुछ 17 कंपनियां ही हैं, जो भारत के शेयर मार्किट में लिस्टेड हैं, जिन कंपनियों की लिस्ट आप नीचे देख सकते है। और अनुमान है की भविष्य में, टाटा ग्रुप की दो और कंपनियां शेयर मार्किट में देखने को मिल सकती हैं, जिनका नाम - Tata Play और Tata Technology हो सकता है, ये दोनों कंपनियां 2024 में शेयर मार्किट में शामिल भी हो जाएं, ऐसा होने पर टाटा ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों की संख्या 17 से बढ़कर 19 हो जाएगी।

Company Name
  1. Tata Steel Long Product Limited
  2. Tata Consumer Products Limited
  3. Voltas Limited
  4. Tata Metaliks Limited
  5. Tata Chemicals Limited
  6. Trent Limited
  7. Tata Steel Limited
  8. Tata Power Company Limited
  9. Tata Coffee Limited
  10. The Indian Hotels Company Limited
  11. Tata Motors Limited
  12. Nelco Limited
  13. Tata Investment Corporation Limited
  14. Tata Investment Corporation Limited
  15. Titan Company Limited
  16. Tata Consultancy Services Limited
  17. Tata Elxsi Limited

Tata Group का सबसे ज्यादा Return देने वाला शेयर 

टाटा ग्रुप में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला स्टॉक Titan Company Limited है। इस कंपनी की शुरुआत 1984 में की गई थी, यह कम्पन्यिया घड़ियाँ, ज्वेलरी, और चश्मे बनाने बेचने का काम करती है, इस कम्पनी का 89% पैसा ज्वेलरी बिजनेस से आता है। यह Tanishq, Mia, Zoya, और Caratlane ब्रांड के तहत ज्वेलरी बेचती है। Titan Company Limited ने अपने इन्वेस्टर्स को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में 27%, 5 साल में 234%, और अब तक 77,083% रिटर्न दे चुकी है।

टाटा समूह सहायक कंपनियां

वर्तमान समय में टाटा ग्रुप के बुसिनेस पूरी दुनिया में फैले हुए है। टाटा एक इंटरनेशनल बिज़नेस समूह है। टाटा का यह समूह सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), स्टील, ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी, कृषि, होटल, रियल एस्टेट जैसे कई क्षेत्रों में काम कर रहा है। और टाटा ग्रुप की 29 कंपनियां ऐसी हैं जो भारत के शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। जिनमें से कुछ सबसे प्रसिद्ध कंपनियां हैं, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा पावर, टाटा केमिकल्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा टेलीसर्विसेज, टाटा कम्युनिकेशंस आदि। इसके अलावा टाटा ग्रुप लिस्ट में कुछ कंपनियां ऐसी हाँ जिनमें नाम में 'TATA' नहीं है। जिन्हे यहाँ आप नीचे देख सकते हैं | 

टाटा की वो सहायक कंपनियां जिनके नाम में टाटा नहीं है -
  1. नेल्को
  2. टाइटन 
  3. रैलिस इंडिया
  4. ट्रेंट
  5. वोल्टास
  6. इंडियन होटल्‍स 
  7. तेजस नेटवर्क
  8. ओरिएंटल होटल

निष्कर्ष - 7+ टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा हैं ? 

टाटा के शेयर जो की भारत के लोगो के हमेसा पसन्दीदा रहे हैं, और लोग इनमें हमेसा से इन्वेस्ट करते आ रहे हैं, इस कपंनी  का मैनेजमेंट, व कम्पनी की लगातार ग्रोथ ही इस कम्पनी की सफलता का सबसे बड़ा कारण है | इस कपंनी में हर तरह के इन्वेस्टर्स इन्वेस्ट कर रहे हैं, इसमें कुछ शेयर काफी सस्ते भी हैं, जिनमें आप इन्वेस्ट कर सकते हैं | 

FAQ - टाटा के 7 शेयर टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा हैं ? 

टाटा ग्रुप का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

अगर हम प्राइस की बात करें तो टाटा ग्रुप का सबसे सस्ता शेयर Tata Steel Limited है। इसका शेयर प्राइस अभी 119 रुपए है। लेकिन मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से टाटा ग्रुप का सबसे कम वैल्यूएशन वाला शेयर Nelco Limited है। Nelco का मार्केट कैपिटलाइजेशन अभी 1395 करोड़ है।  

टाटा ग्रुप का सबसे महंगा शेयर कौन सा है?

अगर शेयर प्राइस देखें तो Tata Elxsi Limited का शेयर सबसे महंगा है, जिसका प्राइस 6595 रुपए है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से TCS (Tata Consultancy Services Limited) सबसे महंगा स्टॉक है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,47,882 करोड़ रुपए है।  

टाटा ग्रुप का सबसे ज्यादा Return देने वाला शेयर कौन सा है?

टाटा ग्रुप की Titan Company Limited का शेयर इस ग्रुप की सबसे ज्यादा Return देने वाला शेयर है.  

टाटा का कौन सा शेयर बढ़ेगा?

टाटा पावर कंपनी लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 12 जून 2024 तक 1,42,895.58 करोड़ रुपये है। पिछले पांच वर्षों में, इसका राजस्व सालाना 14.76% बढ़ा है, जो उद्योग के औसत 12.35% से ज्यादा है। इस अवधि में, कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 39.24% से बढ़कर 43.93% हो गई है।  

टाटा का कौन सा शेयर लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट है?

यदि आप टाटा ग्रुप की कंपनियों में लोंगटर्म के लिए इन्वेस्ट करने हेतु बेस्ट कंपनियां ढूंढ रहे हैं, तो वो हैं - टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड, वोल्टास लिमिटेड, इन्डियन होटेल्स को लिमिटेड, टाइटन कंपनी लिमिटेड, टाटा एलेक्सी लिमिटेड, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टाटा केमिकल्स लिमिटेड, टाटा कम्यूनिकेशन्स लिमिटेड, टाटा पावर कंपनी लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा इन्वेस्ट्मेन्ट कोर्पोरेशन लिमिटेड, ट्रेंट लिमिटेड, नेल्को लिमिटेड | Rallis India Ltdरैलिस  

टाटा का कौन सा शेयर लाभांश के लिए सबसे अच्छा है?

2024 में टाटा समूह की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनी, टाटा एलेक्सी ने पिछले वित्तीय वर्ष का सबसे अच्छा लाभांश घोषित किया है। अप्रैल में, टाटा एलेक्सी ने ₹70 प्रति शेयर का अंतिम लाभांश घोषित किया, जिससे कुल ₹436 करोड़ खर्च हुए, जो उसके शुद्ध लाभ का आधे से भी अधिक है।  

         

आज हमने क्या सीखा -

आज के ब्लॉग में हमने टाटा के 7 शेयर टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा हैं ?  के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। 

जैसे - 
  1. क्या हमें टाटा का सबसे सस्ता शेयर में इन्वेस्ट करना चाहिए?
  2. टाटा का सबसे सस्ता शेयर में कौन से स्टॉक में निवेश करना चाहिए ?
  3. टाटा का सबसे सस्ता शेयर में किस शेयर ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है?
  4. Tata Group की कितनी कंपनिया शेयर मार्केट में लिस्टेड है?
  5. Tata Group का सबसे ज्यादा Return देने वाला शेयर 
  6. टाटा समूह सहायक कंपनियां

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको टाटा के शेयर  से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 

धन्यवाद ( Thank you )

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.