जब पैसे निवेश करने की बात आती है, तो हर कोई चाहता है की उसका पैसा सुरक्षित है, और अच्छा मुनाफा दे हर कोई रिस्क नहीं ले पाता हर किसी को निवेश करने से पहले यह डर होता है की क्या उसके द्वारा किया गया निवेश सुरक्षित होगा, आप भी निवेश करने से पहले बहुत सारे निवेश पर (जैसे - स्टॉक, बांड, FD) विचार करते हैं, और ऐसे निवेश ढूढ़ने की कोशिस करते हैं, जो सुरक्षित हों और आप बिना चिंता के उसपर निवेश कर सकें | यदि आप भी ऐसे निवेश ढूंढ रहे हैं, तो हम आपको "सबसे सुरक्षित निवेश कौन से हैं ?" यह बताने वाले हैं, यदि आप भी भारत में उच्च रिटर्न के साथ 5 सुरक्षित निवेश विकल्प 2024 के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इसे ब्लॉग को पूरा पढ़े |
5 सबसे सुरक्षित निवेश कौन से हैं ?

यहाँ हम आपको भारत में निवेश के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ निवेश विकल्प बताने वाले हैं जहाँ से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |
- Public provident fund (PPF)
- Fixed deposite
- राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस)
- यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप)
- पूंजी गारंटी योजना
तो चलिए इन निवेश विकल्प को एक एक करके जानते हैं |
1. Public provident fund (PPF)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी निवेश योजना के अंदर आता है, जिसमें आपको 15 साल तक निवेश करना होता है। और इसके बाद आप अपना निवेश व उसमें होने वाला प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं, यदि भारत की बात करें तो पीपीएफ [Public provident fund (PPF)] सबसे अच्छे सुरक्षित और उच्च रिटर्न वाले निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है। यह एक लम्बे समय की निवेश योजना है, जो आपको साल भर के tax पर बचत करते हुए आपकी नौकरी खत्म होने के बाद के लिए धन बनाने में मदद करती है।
इसकी सब खास बात यह है, की यह आपको उच्च ब्याज दर प्रदान करता है, और आपके द्वारा इन्वेस्टमेंट की गई राशि पर जो ब्याज और रिटर्न मिलता है उसपर आयकर के तहत कर छूट भी मिलती है। पढ़ें - निवेश और ट्रेडिंग में क्या अंतर है ?
पीपीएफ में आप जो पैसा निवेश करते हैं, वो बाजार से जुड़ा नहीं होता है, इसलिए यह आपको लम्बे समय में गारंटी के साथ रिटर्न प्रदान करता है, यदि आप इसमें निवेश करना चाहते हैं, तो एक वर्ष में कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक इन्वेस्ट कर सकते हैं, पीपीएफ ऐसे व्यक्तियों के लिए सबसे अच्छा है, जो अधिक रिटर्न के अपने निवेश में सुरक्षा चाहते हैं।
2. Fixed deposite
जब हम भारत में अधिक रिटर्न वाला देने वाला सुरक्षित निवेश चाहते हैं, तो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट भारत में सबसे ज्यादा इन्वेस्ट किये जाने वाला पसंदीदा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है। जो आपको आपके इन्वेस्टमेंट पर बचत खाते की तुलना में, अधिक ब्याज देता है। इसके अलावा बैंक एफडी की ब्याज दर बैंक, आप कितने समय के लिए इन्वेस्ट कर रहे हैं, आप कितना पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं, इसके अनुसान अलग - अलग हो सकती है। पढ़ें - Share market में invest करना चाहिए या नहीं ?
बैंक एफडी में भी आपको एक तय समय तक इन्वेस्ट करना होता है। और यदि आप उस समय के पूरा होने से पहले एफडी से पैसा निकलते है, तो बैंक आपके निवेश पर मिलने वाले ब्याज के रूप में कुछ शुल्क लेता है। बैंक एफडी ऐसे लोगो के लिए एक अच्छा और आकर्षक इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है, जो अपने निवेश पर अधिक रिटर्न, गारंटी, व कम जोखिम चाहते हैं। बैंक FD निवेश की कुछ मुख्य विशेषताएं हैं:
- इसमें आपको समय के साथ एक सुनिश्चित रिटर्न मिलता है।
- यह ऐसे निवेशकों के लिए सबसे अच्छा है, जो अपने निवेश पर ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते है।
3. राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस)
राष्ट्रीय पेंशन योजना भी सरकारी योजना के अंदर आती है, जो नौकरी करने वाले लोगों को नौकरी खत्म होने के बाद भविष्य के लिए पैसा बनाने में मदद करती है। इस योजना के अंतर्गत, लोगों द्वारा किए गए निवेश को इक्विटी और ऋण जैसी बाजार से जुड़ी इंवेस्टमेंट्स में इन्वेस्ट किया जाता है। यदि आप एनपीएस निवेश करते हैं, तो इसपर आपको 8-10% तक की व्याज मिलती है, जो की एक अच्छा और सुरक्षित रिटर्न माना जाता है |
यदि आप एनपीएस में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको हर वर्ष में कम से कम 6000 रुपये तक का निवेश करना होता है। इसके अलावा आप 500 रुपये हर महीने किस्तों के रूप में भी निवेश कर सकते है। 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच वाले भारत के नागरिक राष्ट्रीय पेंशन योजना में निवेश कर सकते है।
इसका पूरा पैसा आपको 60 वर्ष की आयु होने पर मिल जाता है, यदि कोई व्यक्ति चाहे तो इसे बढाकर 70 वर्ष भी कर सकता है। एनपीएस एक सुरक्षित उच्च रिटर्न वाली लोकप्रिय निवेश विकल्प योजना मानी जाती है, जो लम्बे समय में आपके निवेश पर ज्यादा रिटर्न देने के साथ ही, कर tax बचत करने में भी मदद करती है। पढ़ें - पैसे निवेश कैसे करें? अपना पैसा निवेश करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?
4. यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप)
यूलिप भारत का एक अधिक रिटर्न देने वाला सुरक्षित निवेश ऑप्शन है। यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान एक तरह का बीमा निवेश ऑप्शन है, जो आपके परिवार को भविष्य के लिए सुरक्षा देने के साथ ही आपको लम्बे समय में आपको अपना पैसा बढ़ाने में मदद करता है। इस योजना में आपके द्वारा निवेश के रूप में जो प्रीमियम दिया जाता है, उस प्रमियम का एक हिस्सा ऋण और इक्विटी फंड जैसी मार्केट में निवेश किया जाता है, जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त हो सके।
दूसरी तरफ, प्रीमियम का बचा हुआ भाग बीमाकर्ता द्वारा बीमा करवाने वाले व्यक्ति के परिवार को उनके जीवन कवरेज प्रदान करने और अचानक होने वाली किसी भी घटना से निपटने में वित्तीय सहायता प्रदान करता है। इस प्रकार तय समय पूरा होने पर आपके निवेश पर रिटर्न की गारंटी होती है। इसके साथ ही यूलिप योजना आयकर द्वारा कर छूट का लाभ भी मिलती है। पढ़ें - निवेश से आप क्या समझते हैं, इसके उद्देश्य क्या हैं?
5. पूंजी गारंटी योजना
पूंजी गारंटी योजनाएं जो एक तरह की यूलिप योजनाएं हैं, यह आपको आर्थिक संकट होने आपके मूलधन को किसी भी नुकसान से बचाने में मदद करती हैं। पूंजी गारंटी योजना एक तरह का निवेश और बीमा दोनों का जुड़ा हुआ निवेश है, जिसमें 50-60% निवेश ऋण और पूंजी सुरक्षा में किया जाता है और बाकी इक्विटी में निवेश किया जाता है। यह योजना आपको 10 साल की पॉलिसी समय दी जाती है, और पॉलिसी का प्रीमियम भुगतान समय 5 वर्ष तक होती है। पढ़ें - Bonds क्या होते हैं? Bond में invest कैसे करें?
Conclusion
हर कोई अपने द्वारा निवेश किये हुए पैसों पर अच्छा मुनाफा पाना चाहते है, जिसके लिए उसे ऐसी जगह निवेश करना चाहिए जो निवेश अधिक मुनाफा दे सकें यहाँ ऊपर हमने आपको जो निवेश बताये हैं ये आपको अच्छा मुनाफा दे सकते हैं | यदि आप भी सुरक्षित निवेश चाहते है आप हमारे द्वारा बताये गे इन निवेश पर विचार कर सकते हैं |
◾️आज हमने क्या सीखा:-
आज के ब्लॉग में हमने सुरक्षित निवेश के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की सबसे सुरक्षित निवेश कौन से हैं ? तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। जो आपको सुरक्षित निवेश करने में आपकी मदद करेगी ।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको सुरक्षित निवेश से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you)
इन्हे भी पढ़ें -