तो चलिए जानते हैं - kya sabhi mutual fund jokhim bhare hote hain
क्या सभी म्यूचुअल फंड जोखिम भरे हैं?

नहीं सभी म्यूच्यूअल फण्ड जोखिम भरे नहीं होते, हम किसी भी जगह इन्वेस्ट करें, हर एक निवेश में जोखिम तो होता ही है, केवल अंतर यह होता है की किसी निवेश में कम तो किसी निवेश में ज्यादा जोखिम होता है। और इसी तरह म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट में भी होता है। जब निवेश पर लाभ की बात होती है, तो यदि आप किसी भी म्यूचुअल फंड में लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करते हैं, तो यह आपके जोखिम को कम करने में मदद करता है |
किस प्रकार के म्यूचुअल फंड में जोखिम कम होता है?
यदि आप कम रिस्क वाले म्यूचुअल फंडस ढूढ़ रहे हैं, तो आपके लिए डेट फंड मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स और सरकारी बॉन्ड में निवेश करना बहुत अच्छा हैं, इस तरह के फंडो में जोखिम बहुत कम होता है। डेट फंड के अंदर बहुत सारी अलग - अलग श्रेणियां आती हैं, जिनमें लिक्विड फंड, डायनेमिक बॉन्ड फंड, गिल्ट फंड और अल्ट्रा-शॉर्ट-टर्म फंड आदि आते हैं।
म्यूचुअल फंड में बहुत अधिक जोखिम से आपका क्या मतलब है?
ज्यादा रिस्क वाले म्यूचुअल फंड में ऐसे फंड्स आते हैं, जो ऐसे स्टॉक या इक्विटी में इन्वेस्ट करते हैं, जिनमें पैसे खोने का खतरा ज्यादा होता है। और इस तरह के फंडों को इक्विटी फंड या ग्रोथ फंड कहा जाता है। ये ऐसे इन्वेस्टर्स के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जो ज्यादा रिटर्न पाने के लिए ज्यादा जोखिम लेने को तैयार होते हैं।
म्यूचुअल फंड में बाजार जोखिम क्या है?
"म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं" यह तो एक ऐसी कहावत है, जो आप सबने कभी ना कभी तो सुनी ही होगी। और यह लाइन आपको हर एक म्यूचुअल फंड की एड्स के अंत में जरूर सुनने को मिलेगी। इसका मतलब यह होता है, कि आप जिस भी म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर रहे हैं, उसका प्राइस मार्किट की स्थितियों के आधार पर बढ़ता व घटता रहता है, जिससे हमेसा इनमें पोस्टिव रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है।
म्यूचुअल फंड में क्या पैसा डूब सकता है?
शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड जैसे इंवेस्टमेंट्स में पैसा इन्वेस्ट करने में नुकसान होने का खतरा तो हमेशा रहता ही है। यदि आप इन इंवेस्टमेंट्स में ध्यान से और सही तरीके से इन्वेस्ट नहीं करते हैं, तो ऐसे में आपका पूरा पैसा भी डूब सकता है।
म्यूचुअल फंड में कितना रिस्क होता है?
म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने से आपको बहुत तरह के रिस्क होते हैं, जैसे मार्केट का जोखिम, एक ही जगह ज्यादा पैसा लगाने का जोखिम, ब्याज दर का जोखिम, पैसा निकालने में कठिनाई का जोखिम और क्रेडिट का जोखिम। और ये रिस्क मार्केट के उतार-चढ़ाव, ब्याज दर में बदलाव, और कंपनी की साख पर निर्भर करते हैं।
आज हमने जाना -
आज के ब्लॉग में क्या सभी म्यूचुअल फंड जोखिम भरे हैं? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको म्यूचुअल फंड से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप comment करके जरूर बताएं। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद