तो चलिए जानते हैं - vikash life care compny kya kaam karti hai
विकास लाइफ केयर कंपनी क्या काम करती है ?

विकास लाइफ केयर कंपनी एक भारत की ही एक कंपनी है, अलग अलग बहुत प्रकार के बिज़नेस करती है। इस कम्पनी का मुख्य काम प्लास्टिक कंपाउंड्स और मास्टरबैचेज का को बनाने और बेचने का है। इसके साथ ही यह कंपनी कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर और रसायन उद्योगों के भी उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करती है।
विकास लाइफ केयर कंपनी के मुख्य कामों में जो शामिल हैं -
- प्लास्टिक कंपाउंड्स और मास्टरबैचेज - जिसमें यह कम्पनी बहुत प्रकार के अलग - अलग प्लास्टिक का निर्माण करने के लिए जरूरी कच्चे माल का उत्पादन करती है।
- कृषि - यह कम्पनी कृषि उत्पाद जैसे - फर्टिलाइजर्स और अन्य कृषि रसायनों को बनाने और बेचने का काम करती है ।
- इंफ्रास्ट्रक्चर- इसमें यह कम्पनी बहुत तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए जरूरी सामान और समाधान प्रदान करने का काम करती है ।
- रसायन उद्योग - यहाँ यह कम्पनी बहुत तरह के केमिकल बनाने का काम करती है।
इस तरह यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स और सेवाओं के माध्यम से बहुत से अलग - अलग बिज़नेस की जरूरतों को पूरा करने का काम करती है, और इन क्षेत्रों में लगातार अपने बिज़नेस को बड़ा बनाने में लगी हुई है।
क्या विकासलाइफ एक अच्छी खरीद है?
क्या विकास लाइफकेयर में पैसा लगाना सही है? विकास लाइफकेयर का शेयर बहुत सस्ता होने की वजह से, इसमें काफी रिस्क देखा जा रहा है, इसलिए फ़िलहाल यह शेयर ज्यादा अच्छा नहीं माना जाता। इसके अलावा विकास लाइफकेयर शेयर के ऊपर फ़िलहाल लगभग 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज भी है। जो इस कम्पनी का एक माइनस पॉइंट है |
विकास लाइफकेयर के प्रमोटर कौन हैं?
विकास लाइफकेयर लिमिटेड के प्रमोटर/मालिक की लिस्ट में लगभग 8 लोग शामिल हैं, जो यहाँ नीचे बताये गए हैं -
- अरविंद गुप्ता
- अनिल कुमार
- रूबी बंसल
- पारुल राय
- विजय कुमार शर्मा
- संदीप कुमार धवन
- ऋचा शर्मा
- चंदन कुमार
विकास लाइफकेयर के शेयरों की परफॉर्मेंस कैसी है?
विकास लाइफकेयर का बहुत सस्ते शेयरों (पेनी स्टॉक) में अंदर आने वाला एक शेयर है । और इस शेयर ने पिछले एक साल में होने इन्वेस्टर्स को लगभर 53.75% का अच्छा रिटर्न दिया है। इस शेयर के 52 हफ्तों के हाई की बात करें तो इसका प्राइस ऊपर की ओर ₹8 और सबसे नीचे की ओर प्राइस ₹2.70 तक गया है।
विकास लाइफकेयर लिमिटेड का टर्नओवर क्या है?
वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम ₹102.37 करोड़ रही, जो पिछली तिमाही की ₹122.74 करोड़ से 16.60% कम है। पिछले साल की इसी तिमाही से यह 23.93% कम है। इस तिमाही में कंपनी को ₹3.87 करोड़ का नुकसान हुआ है।
आज हमने जाना -
आज के ब्लॉग में विकास लाइफ केयर कंपनी क्या काम करती है के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
जैसे -
- विकास लाइफ केयर कंपनी क्या काम करती है ?
- क्या विकासलाइफ एक अच्छी खरीद है?
- विकास लाइफकेयर के प्रमोटर कौन हैं?
- विकास लाइफकेयर के शेयरों की परफॉर्मेंस कैसी है?
- विकास लाइफकेयर लिमिटेड का टर्नओवर क्या है?
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको विकास लाइफ केयर कंपनी से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप comment करके जरूर बताएं। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद