क्या आप भी अडानी के शेयर में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास ज्यादा महंगे शेयर खरीदने के पैसे नहीं हैं, तो आज की इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको
Adani Ke Sabse Saste Share बताने वाला हूँ, जिनमें इन्वेस्ट करके आप भविष्य में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं |
तो चलिए जानते हैं - अडानी के सबसे सस्ते शेयर
Adani Ke Sabse Saste Share, अडानी का सबसे सस्ता शेयर 2024
यदि आप अडानी के सस्ते व अच्छे शेयर में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो यहाँ आप कुछ सबसे अच्छे अडानी के शेयर देख सकते हैं, जो सस्ते अच्छे और अच्छा रिटर्न देने वाले हैं |
अडानी के 5 सबसे सस्ते शेयर -
- नई दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड (NDTV)
- Adani Power Ltd
- Ambuja Cements Ltd
- Adani Total Gas Ltd
- अडानी विल्मर लिमिटेड (AWL
तो चलिए इन सबके बारे में एक एक करके जानते हैं |
1. नई दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड (NDTV)
नई दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड (NDTV) एक टीवी नेटवर्क है, जिसका वर्तमान प्राइस - 202.70 है, अडानी ग्रुप ने इस चैनल को खरीदकर डिजिटल व अन्य क्षेत्रों में काफी फैलाने का काम किया है |
जिससे इस कम्पनी के बिजनेस में तेज़ी से बढ़त देखने को मिली है, अडानी का सबसे सस्ता शेयर नई दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड (NDTV) है, जिसमें इन्वेस्ट करने का आप विचार कर सकते हैं |
अडानी पॉवर लिमिटेड एक बिजली बनाने वाली कंपनी है। यह कंपनी थर्मल पॉवर से बिजली पैदा करती है इस कंपनी ने भारत में कई प्लांट लगाए हैं, जो इसके अच्छे बिजनेस को दिखाते हैं। पिछले 5 सालों में इस कंपनी की ग्रोथ 15% रही है।
नई दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड (NDTV) का वर्तमान प्राइस - 202.70
2. Adani Power Ltd
अदानी पावर लिमिटेड (एपीएल) अदानी समूह की ही एक बड़ी कंपनी है, और यह भारत की बिजली उत्पादन के क्षेत्र की एक बड़ी निजी कंपनी है, यह बहुत बड़े मात्रा में बिजली बनाने का काम करती है, आज के समय इस इस कम्पनी की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 15,250 मेगावाट है।
इस थर्मल पावर प्लांट में कोयले का उपयोग करके बिजली बनायीं जाती है, इसके प्लानट - गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, और झारखंड में हैं, इसके साथ ही गुजरात में इस कम्पनी का 40 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट भी है।
Adani Power Ltd वर्तमान प्राइस - 674.40
3. Ambuja Cements Ltd
अंबुजा सीमेंट्स भारत में एक बड़ी सीमेंट बनाने वाली कंपनी है, यह कंपनी सीमेंट और क्लिंकर के बहुत से खास प्रोडक्ट्स बनाती है, और भारत के साथ-साथ अन्य बहुत से देशों में भी इन्हे बेचती है।
इस कंपनी के सीमेंट बनाने के 6 बड़े कारखाने और 8 यूनिट हैं जो सीमेंट को पीसने का कॉमन करती हैं, इसके अलावा कंपनी का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है, जिसमें 50,000 से ज्यादा चैनल पार्टनर शामिल हैं।
Ambuja Cements Ltd का वर्तमान प्राइस - 625.65
4. Adani Total Gas Ltd
ATGL भारत की सबसे बड़ी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों में से एक है। यह कंपनी 52 जगहों पर काम करती है और 124 जिलों में लोगों को गैस सेवा देती है।
इसका मतलब है कि यह कंपनी भारत की कुल आबादी के 14% लोगों को गैस पहुंचाती है। कंपनी के पास 480 से ज्यादा CNG स्टेशन हैं, जिससे लोगों को आसानी से ईंधन भरने और लंबी दूरी की यात्रा करने में मदद मिलती है।
Adani Total Gas Ltd वर्तमान प्राइस - 842.30
5. अडानी विल्मर लिमिटेड (AWL)
अडानी विल्मर लिमिटेड (AWL) जो की अडानी ग्रुप की एक भारतीय कंपनी है, यह कम्पनी अहमदाबाद में स्थित है, जो की खाने और पीने का सामान बनाने का काम करती है |
इस कम्पनी की शुरुआत 1999 में अडानी एंटरप्राइजेज और विल्मर इंटरनेशनल ने मिलकर की थी, जो की अब के समय की भारत में सबसे बड़ा पाम ऑयल प्रोसेस करने वाली कंपनी बन चुकी है, 2022 तक, इसके 10 राज्यों में 22 प्लांट थे।
अडानी विल्मर लिमिटेड (AWL) का वर्तमान प्राइस - 354.05
अडानी के स्टॉक्स में निवेश क्यों करना चाहिए ?
हमें अडानी के स्टॉक में क्यूंकि इन्वेस्ट करना चाहिए यह एक बड़ा सवाल है, तो मैं बता दूँ की आपको आसानी के शेयर में इसलिए इन्वेस्ट करना चाहिए, क्योंकि अडानी ग्रुप के पास बहुत साड़ी कंपनियाँ हैं, और इस ग्रुप ने आज के समय हर एक क्षेत्र में अपना बिज़नेस बना व बढ़ा रखा है, और यह इस ग्रुप की कंपनीयो का मजबूत नेटवर्क दिखाता है।
इसके साथ ही अडानी ग्रुप भारत में उभर रहे नए क्षेत्रों में भी अपना बिज़नेस बनाने का काम कर रही है, और इससे भारत के विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर में बहुत तेज़ी से प्रगति हो रही है। और इस वजह से इस ग्रुप की कम्पनियों के शेयर और ब्रांड की वैल्यू भी बढ़ रही है, यही सब कारण हैं, जिसकी वजह से आपक अडानी में इन्वेस्ट करना चाहिए |
क्या अडानी विल्मर में निवेश करना सही है?
अडानी विल्मर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए एक काफी अच्छा शेयर है। मार्किट में वॉल्यूम और मार्केट शेयर का अच्छा होने की वजह से यह कंपनी लंबे समय में आपको बड़ा और काफी अच्छा प्रॉफिट दे सकती है |
इस कंपनी को उम्मीद है, कि फाइनेंसियल ईयर 2024 से 2026 तक खाने वाले तेलों से उसकी आमदनी हर साल कम से कम 7% की दर से बढ सकती है ।
अडानी का सबसे सस्ता शेयर - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
किन लोगों को अडानी ग्रुप के शेयर में निवेश करना चाहिए?
अडानी के शेयर में ऐसे इन्वेस्टर्स कोइन्वेस्ट करना चाहिए जो अपने में ज्यादा रिटर्न चाहते हैं, लेकिन इसके साथ ही ज्यादा रिस्क लेने को तैयार हैं |
अडानी ग्रुप के कौन से शेयर में निवेश करना चाहिए.?
यदि आप अडानी ग्रुप के कुछ शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो वो शेयर हैं - अंबुजा सीमेंट ,अडानी पावर और अडानी टोटल गैस व अडानी पोर्ट्स |
अडानी ग्रुप के कौन से शेयर ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है?
अभी तक की बात की जाए तो अडानी के शेयर में अडानी पावर ने अच्छा रिटर्न दिया है |
अडानी ग्रुप का सबसे महंगा शेयर कौन सा है?
अडानी ग्रुप का सबसे महंगा शेयर है - अडानी इंटरप्राइजेज जो लगातार बढ़ रहा है |
क्या अडानी की शेयरों में निवेश करना सही रहेगा?
जी हां, बिल्कुल! अडानी की सारी या कहें ज्यादातर कंपनियाँ भविष्य को देखते हुए अपना बिज़नेस बढ़ा रही हैं। इसलिए इन कंपनियों में लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करना काफी फायदेमंद हो सकता है।
कौन सा अडानी स्टॉक खरीदना अच्छा है?
वैसे तो अदानी ग्रुप की ज्यादातर कंपनीयाँ अपने सेक्टर में बहुत अच्छा काम कर रही हैं, और ग्रो हो रही हैं, लेकिन उनमें Adani Power और Adani Wilmar बहुत ही अच्छी और बड़ी कंपनी हैं।