ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या है, कैसे करें ? और 50000 महीना कमाएं

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या है, कैसे करें ? और 50000 महीना कमाएं

ड्रॉपशिपिंग शब्द हो सकता है, बहुत सारे लोगों के लिए नया हो, और बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं, की आखिर ये Dropshipping business kya hota hai यदि आप भी कोई बिज़नेस स्टार्ट करने की सोच रहे हैं, तो आप ड्रॉपशिपिंग का बिज़नेस करके आराम से 50 से 60 महीने के कमा सकते हैं | और ये आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है | बहुत से लोग जब ड्रॉपशिपिंग का बिज़नेस शुरू करते हैं, तो उनके मन में काफी सारे सवाल आते हैं, जैसे - ड्रॉपशिपिंग क्या है, Dropshipping Business कैसे शुरू करे और इससे पैसे कैसे कमाए?  यदि आप भी इन सभी प्रश्नो के उत्तर खोज रहे हैं, तो आज की इस पोस्ट में अंत तक बने रहिये | 

आज के इस ब्लॉग में हम ड्रॉपशिपिंग से जुड़े आपके सारे सवालों के उत्तर आसान भाषा में देंने जा रहे हैं, ताकि आप भी जब इसे स्टार्ट करें तो आपको इसकी सारी जानकारी हो जिससे आपको इसे शुरू करने और इससे पैसे कमाने में कोई समस्या ना आय |

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या है कैसे करें ? और 50000 महीना कमाएं 

Dropshipping business kya hota hai | कैसे करें, और 50000 महीना कमाएं 

ड्रॉपशिपिंग एक बिज़नेस है जिसे करके आप महीने के 50 से 60 हजार रूपए आराम से  सकते हैं | सबसे फायदे की बात यह है की यह एक ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया है, इस बिज़नेस को आप घर बैठे कर सकते हैं, और घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं | 

ड्रॉपशिपिंग की बात करे तो यह एक ऑनलाइन स्टोर है, जहाँ आप चाहें तो अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं | इस बिज़नेस में आपको सप्लायर के प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचने के लिए प्रमोट करना होता है | 

यदि आपके पास ऑनलाइन कोई आर्डर आता है, तो आपको उस आर्डर को सप्लायर के पास भेजना होता है, इसके बाद वह सप्लायर उस प्रोडक्ट को पैक करके ग्राहक के पास तक पहुंचने का काम करता है | 

जब आप किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं, और कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो बिकने के बाद जो पैसा मिलता है, उसका कुछ प्रतिशत कमिशन आपको मिलता है | ड्रॉपशिपिंग में  प्रोडक्ट को अपने प्राइस में बेच सकते हैं साथ ही आप अपना खुदका ब्रैड भी लांच करके बेचना चाहें तो बेच सकते हैं | पढ़ें -  18+ Paise Kamane Wala App, 22000 कमाएं घर बैठे हर महीने  

Dropshipping Meaning in Hindi 

ड्रॉपशिपिंग एक प्रकार का व्यवसाइक मोडल है | इसके अंदर प्रोडक्ट को बेचने का काम किया जाता है, हमें किसी प्रोडक्ट को खरीदने की जरूर  बल्कि हमे एक अच्छे सप्लायर की जरूरत होती है, जो हमे अच्छे प्रोडक्ट देता जाए और उसके बाद हमे उस प्रोडक्ट को प्रमोट करने की जरूरत होती है, और जब हमारे द्वारा प्रोमोट किया गया प्रोडकट कोई खरीदता है, तो सप्लायर द्वारा उस प्रोडक्ट को पैक करके ग्राहक यानी जो भी खरीदता है, उस तक पहुंचाया जाता  है | 

यह बिज़नेस इ - कॉमर्स वेबसाइट द्वारा किया जाता है, जिसमे हम किसी सप्लायर के प्रोडक्ट को प्रमोट करने का कार्य करते हैं | इस प्रक्रिया को Supply Chain Management भी कहा जाता है ड्रॉपशिपिंग का आर्डर ऑनलाइन होता है लेकिन ये सभी प्रोडक्ट किसी ऑफलाइन दूकान दार के होते हैं, इसलिए ड्रॉपशिपिंग ने ऑफलाइन व्यापार को बढ़ने में काफी मदद की है | आज जिन दुकानों में ड्रॉपशिपंग का  काम होता है, वो महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं | ड्रॉपशिपिंग ने ऑफलाइन बिज़नेस को बहुत उचायिओं तक पहुँचाया है | यदि आप भी कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको भी ड्रॉपशिपिंग का बिज़नेस शरू करना चाहिए | पढ़ें -  खुद का रोजगार कैसे करें?

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कैसे काम करता है ?, How Does Dropshipping Work

ड्रॉपशॉपिंग का बिज़नेस तीन चीज़ों पर आधारित है, जिसके बेस पर ये पूरा बिज़नेस काम करता है, वो तीन महत्वपूर्ण सगिज़ेन हैं - 
  1. Manufacturer
  2. Retailer
  3. Customer
  • Manufacturer : इसका मुख्य काम प्रोडक्ट्स बनाना उन्हें स्टोर करना और बड़े ग्राहकों तक पहुंचना है | 
  • Retailer : Manufacturer के बाद रिटेलर जो उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन या ऑफलाइन बेचता है | रिटेलर कहलाता है | 
  • Customer : वह व्यक्ति जो प्रोडक्ट्स को खरीदता है, उसे कस्टमर कहते हैं | आप ऑनलाइन जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं, या ऑफलाइन बेचते हैं, उन्हें खरीदने वाले कस्टमर होते हैं | 
ड्रॉपशिपिंग में सामान को खरीदने व बेचने का काम होता है, इसलिए आपको एक manudacturer या सप्लायर की जरूरत होती है, जो आपको सामान उपलब्ध करा सके और आप उस सामान को ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर रख सके और कस्टमर को बेच सकें | 

जब आप एक सप्लायर ढूंढ लेते हैं तो आपको सामान प्राप्त होता रहता है, और आप उस सामान को प्रमोट करते हैं | और जब कोई कस्टमर खरीदता है, तो आपको पैसे मिलते हैं | 

इसमें 2 तरह से विक्री कर सकते हैं- 

  1. पहला आप किसी दूसरे ऑनलाइन सप्लायर के साथ जुड़कर उनके सामान को प्रमोट कर सकते हैं और जब कोई उस सामान को खरीदेगा तो आपको कमिशन के रूप में पैसे प्राप्त होंगे | 
  2. दूसरा आप खुदकी वेबसाइट बनाकर सामान स्टोर कर सकते हैं, और जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट से सामान को खरीदेगा तो आपको डिरेक्ट पैसे मिलेंगे इसका फायदा यह है, की आपको इसमें कमिशन की जगह पूरा पैसा प्राप्त होता है | 

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे?, How to start a dropshiping business  

ड्रॉपशिपिंग का बिज़नेस स्टार्ट करने के पहला आप खुदकी एक वेबसाइट बनाकर स्टार्ट करे, दूसरा आप किसी अन्य वेबसाइट जैसे amazon, flipkart या किसी अन्य इ- कॉमर्स वेबसाइट के प्रोडक्ट को प्रमोट करके बिकने पर कमिशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं |  इन दो तरह से आप ड्रॉपशिपिंग का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं | 

जब आपने सीख लिया है, की ड्रॉपशिपिंग क्या है, ड्रॉपशिपिंगका मतलब क्या होता है, तो अब आपको मैं स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूँ, की आखिर ड्रॉपशिपिंग का बिज़नेस कैसे स्टार्ट करें | 

तो चलिए वो स्टेप्स जानते हैं, जिन्हे फॉलो करके आप ड्रॉपशिपिंग का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं | 

1. किसी प्रोडक्ट कैटेगरी का चुनाव करे

सबसे पहले आपको किसी एक केटेगरी के प्रोडक्ट्स को चुनना होगा जिस भी तरह के प्रोडक्ट्स को आप बेचना चाहते हैं, जैसे - कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट स्टडी प्रोडक्ट होम प्रोडक्ट्स आदि केटेगरी हैं | 

जिनमें से आपको अपने पसंद जो आप बेचना चाहते हैं, केटेगरी चुन्नी होगी | आपको एक केटेगरी चुनना बहुत जरूरी है, क्यूंकि आपके ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस की सफलता इस बात पर सबसे ज्यादा निर्भर करती है, की आप किस तरह के प्रोडक्ट बेच रहे हैं | 

आपको इस बिज़नेस के लिए अच्छे प्रोडक्ट वाली केटेगरी को चुनना होगा, ऐसे प्रोडक्ट्स जो लोगों द्वारा ज्यादा खरीदे जाते हैं | जिनकी बिक्री ज्यादा होती है, ऐसे प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने से आपको ज्यादा सेल्स आएँगी जिससे आपकी इनकम ज्यादा होगी और आप इस बिज़नेस में जल्दी सफल होंगे |

बाज़ार में सबसे ज्यादा कौन से प्रोडक्ट्स बिक रहे हैं इसका पता करने के लिए आपको मार्किट रीसर्च और एनालिसिस करने की जरूरत होती है | 

इसके लिए आपको मार्किट में आने वाले नए प्रोडक्ट के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है, साथ ही आपको उन प्रोडक्ट का पता करना होता है, जिसकी मांग खत्म हो चुकी है, क्यूंकि ऐसे प्रोडक्ट प्रमोट करने या बेचने से आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा | पढ़ें -  गूगल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

ड्रॉपशिपिंग के बिज़नेस के लिए प्रोडक्ट कैसे चुने - 

  1. आपको देखना है कोनसा प्रोडक्ट मार्किट में सबसे ज्यादा बिक रहा है | 
  2. प्रोडक्ट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें चीप प्रोडक्ट को अवॉयड करें | 
  3. बंद हो चुके प्रोडक्ट को प्रमोट और बेचने से बचें | 
  4. ऐसे प्रोडक्ट चुने जिसमें आपको ज्यादा कमिशन मिल सके | 
  5. अपने कस्टमर की मांग के प्रोडक्ट्स चुने ताकि आपकी विक्री ज्यादा हो सके | 
  6. आप जो भी प्रोडक्ट बेच रहे हैं, पहले उस प्रोडक्ट के कम्पटीशन को जरूर जाने | 
  7. Trending और Upcoming Products की जानकारी रखें | 

ड्रॉपशॉपिंग के लिए अच्छे प्रोडक्ट कैसे चुने - 

  1. सबसे पहले आपको एक केटेगरी के प्रोडक्ट्स को चुनना है, जैसे - मोबाइल | 
  2. इसके बाद आपको कुछ मोबाइल्स को compare करके देखना है, कोनसा मोबाइल अच्छा है | जैसे - Mi या Samsung  दोनों की तुलना से आपको पता चलेगा की कौन सा प्रोडक्ट लोग ज्यादा पसंद करते हैं | 
  3. इसके बाद आपको देखना है, की किस मोबाइल की मांग सबसे ज्यादा है | 
  4. आपको देखना चाहिए की किस मोबाइल को प्रमोट करने में आपको कितनी कमिशन मिलेगी | 
आप यदि जानना चाहते हैं की किस प्रोडक्ट की कितनी मांग है, आप उस प्रोडक्ट के सर्च वॉल्यूम से इसका पता लगा सकते हैं, इससे आपको पता चलेगा की कोनसा प्रोडक्ट गूगल में कितना सर्च किया जाता है | 

 इससे आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स भी ढूंढ सकते हैं | इस तरह के टॉपिक ढूंढने के लिए आप Google Trend या UbersuggestKeywords tool का उपयोग कर सकते हैं | 

2. Competitor का Analysis करें

जब आप किसी बिज़नेस को शुरू करते हैं, तो आपका जो भी बिज़नेस होता  है, उसमें आप देखते हैं की आखिर  बिज़नेस में कितना कम्पटीशन है, कम्पटीशन से आपको पता चलता है, की आपको अपने बिज़नेस में और क्या क्रिएटिव करना चाहिए या जोड़ना चाहिए ताकि आपका बिज़नेस आपके कॉम्पिटिटर से बेहतर हो सके | जब आपको अपने बिज़नेस का कम्पटीशन पता होता है, तो आप अपने बिज़नेस की एक अच्छी स्ट्रेटेजी बना सकते हैं | 

अपने बिज़नेस कॉम्पिटिटर का पता कैसे करें -

  1. सबसे पहले अपने बिज़नेस केटेगरी को गूगल में सर्च करें | 
  2. इसके बाद आने वाले पहले टॉप 10 वेबसाइट को एक एक करके देखें | 
  3. वेबसाइट में देखें की उनमे यूनिक क्या है, और कमी क्या है | 
  4. हर वेबसाइट का DA, PA, Alega Ranking, Backlinks, Social profile, Search Traffic आदि देखें | 
  5. आप एनालिसिस करने के लिए गूगल के कुछ टूल्स का उपयोग कर सकते हैं | 
जब आप गूगल में वेबसाइट को एनालिसिस करते हैं तो आपको बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है | जिससे आप अपने बिज़नेस को और बेहतर बना सकते हैं, इससे आपको अपने कम्पटीशन का पता लगता है | देखे की ड्रॉपशिपिंग  बिज़नेस के लिए आपने जो केटेगरी चुनी है, उसमें कैसा कम्पेटिसन है |

3. अच्छा सप्लायर खोजे

जब आप अपने प्रोडक्ट की केटेगरी यानी आप कौन से प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं, और कम्पटीशन का पता कर लें उसके बाद आपको एक अच्छा सप्लायर खोजने की जरूरत है, एक ऐसा सप्लायर जो आपको अच्छे प्रोडक्ट देता जाए जिसे आप प्रमोट कर सकें, आपको कुछ समय देकर सप्लायर को समझना चाहिए परखना चाहिए और एक अच्छे सप्लायर को खोजना चाहिए | 

अच्छा सप्लायर कैसे खोजें - 

एक अच्छा सप्लायर खोजने के लिए आप OberloPlatform या Indiamart  जैसी वेबसाइट, का उपयोग कर सकते हैं, और अच्छा सप्लायर ढूढं सकते हैं | 

इसके लिए आपको इंडिया मार्ट की वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट को सर्च करना है और वहां से आपको बहुत सारे सप्लायर की लिस्ट मिल जायगी | इस लिस्ट से कुछ सप्लायर को चुनकर आपको उनसे कंटेट करना है | पढ़ें -  घर बैठे कौन सा जॉब कर सकते हैं?

फिर आपको उन सप्लायर से कुछ सवाल पूछने हैं | 

जैसे - 

  1. उनकी Minimum Order Quantity कितनी है | 
  2. शिपिंग में कितना समय लगेगा । 
  3. प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी होगी | 
  4. जरूरत के हिसाब से सप्लायर चुने |
  5. जब कोई सप्लायर चुने तो ये सब चीज़ें जरूर देखें | 

4. अपना ऑनलाइन स्टोर बनाए

आप अपना ड्रॉपशिपिंग का बिज़नेस किसी अन्य फेमस वेबसाइट जैसे - Amazon, Flipkart, Ebay, Meeshoआदि के साथ भी इस बिज़नेस को चालू कर सकते हैं , इसके लिए आपको अपनी खुदकी वेबसाइट बनाने की भी  पड़ेगी | लेकिन यदि आप खुदके ब्रांड नाम के प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं | तो इसके लिए आप खुदका वेबसाइट भी बना सकते हैं | इसके लिए  कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है |

  1. Domain Name : आपको सबसे पहले अपना एक Domain Name चुनना होगा, कोई ऐसा नाम जो यूनिक हो जो नाम आपका ब्रांड बन सके | इसलिए नाम सोचसमझकर चुने | 
  2. Choose Theme : एक थीम चुने जिसमें आपके प्रोडक्ट बेहतर दिख सकें और लोगो को आकर्षित करें | जब आप अच्छी थीम चुनते हैं, तो आपको लोग आपकी वेबसाइट को ज्यादा क्लियर से समझ पाते हैं और दुबारा भी आपकी वेबसाइट पर आते हैं |  
  3. InstallOberlo : यह एक ऐसी जगह है, जहाँ पर आपको हर तरह के प्रोडक्ट मिल जाएंगे और साथ ही ऐसे सप्लायर भी जिनसे आप डील कर सकें | 

इस तरह आप एक ऑनलाइन स्टोर तैयार कर सकते हैं |

5. अपने ऑनलाइन स्टोर की मार्केटिंग करे

अपने ऑनलाइन स्टोर की मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है | जब आप अपना प्रोडक्ट चुन लेते हैं, ऑनलाइन स्टोर बना लेते हैं, तो अब आपको जरूरत है तो अपने स्टोर की मार्केटिंग करने की जरूरत होती है | ताकि आपकी वेबसाइट तेज़्ज़ी से ग्रो करे | इसमें आपको काफी मेहनत करने की जरूरत होती है, यह मुश्किल है लकिन आप इसे कर सकते हैं | मार्केटिंग करने के लिए आप एड्स की मदद भी कर सकते हैं | 

यदि आप भी अपनी वेबसाइट की मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आपको इन तरीकों को ध्यान में रखना चाहिए | 

1. Facebook Advertisement: 

आप अपनी वेबसाइट और प्रोडक्ट की लिंक्स को फेसबुक पर प्रमोट कर सकते हैं | लेकिन आपको ऐड करने से पहले ऐड बनाना भी सीखना होगा क्यूंकि आपकी वेबसाइट का ऐड जितना अच्छा होगा आप उतना ही ज्यादा अपनी वेबसाइट को फैला सकेंगे | फेसबुक पर ऐड करने के लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे अआप्को लगभग 1000 रूपए लगेंगे | और आप फेसबुक में अपना ऐड कर सकते हैं | 

2. Google Ads : 

आप अपने एड्स को गूगल पर भी प्रमोट कर सकते हैं, आप अपनी वेबसाइट पे इसके जरिये बहुत ज्यादा ट्राफीक ला सकते  जिससे आपके कस्टमर भी बढ़ेंगे और आपकी सेल भी बढ़ेगी | हो सकता है गूगल एडस अन्य की तुलना में आपको महंगा पड़े, लेकिन इससे आप अच्छा ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं | 

3. Instagram Ads :  

आप इंस्टग्राम के जरिये भी अपनी साइट को प्रमोट कर सकते हैं, इंस्टाग्राम ऐड के जरिये आप अपनी साइट को प्रमोट करके वहां से भी ट्रैफिक ला सकते हैं | और साइट को तेज़ी से ग्रो कर सकते हैं | क्यूंकि यहाँ सबसे ज्यादा यूजर मौजूद  | इससे आपको अच्छा फायदा मिल सकता है | 

4. Influencer sponsorship:

आज कल बहुत सारे लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बहुत सारे लोग काफी फेमस हैं, जिनके जरिये आप अपनी वेबसाइट को प्रमोट कर सकते हैं | बस आपको कुछ फेमस इन्फ्लुएंसर  संपर्क करना है, और उनसे बात करके देखना है की कौन कितना चार्ज कर रहा है, और अपने बजट के हिसाब से आप इन्फ्लुएंसर चुन सकते हैं | 

5. Retargeting Ads : 

इससे आप बहुत काम पैसों में अपनी वेबसाइट को प्रमोट कर सकते हैं, क्यूंकि ये बहुत सस्ती एड्स होती हैं, ये आपके वेबस्टोरे पर आने वाले लोगों को दुबारा लाने में मदद करती है, जिसे Re - target  कहा जाता है | और इससे आपके प्रोडक्ट की सेल अच्छी खासी बढ़ जाती है | आप इसके लिए  Facebook Retargeting, Google Retargeting Ads का इस्तेमाल कर सकते है।

6. ऑप्टिमाइजिंग करें 

जब आपका ड्रॉपशिपिंग का बिज़नेस चलने लगे तो आपको प्रोडक्ट पर ध्यान देना चाहिए, प्रोडक्ट्स को एनालिसिस करना शुरू करें और और पता करें की कोनसा प्रोडक्ट कितना बिक रहा है, कोनसे प्रोडक्ट को लोग कितना पसंद करते हैं, ताकि आप उन प्रोडक्ट को प्रमोट करें जो आपको अच्छा फायदा  दे सकें | इसमें आपको देखना है -
  1. कोनसा प्रोडक्ट ज्यादा बिक रहा है | 
  2. कोनसा प्रोडक्ट ट्रेंड में है | 
  3. किस प्रोडक्ट की ज्यादा मांग है | 
  4. आप ऑप्टिमाइजेशन के लिए बहुत सारे टूल्स जैसे  - Google Search Console, Analytics   आदि की मदद ले सकते हैं | 

 ड्रॉपशिपिंग व्यापार शुरू करने के लिए लागत ?

चूँकि ड्रॉपशॉपिंग का बिज़नेस करने के लिए आपको एक ऑनलाइन स्टोर की जरूरत होती है, जिसमें आपको लगभग 4 से 5 हजार रुपये तक का खर्च आता है, इसमें दूसरा ऑप्शन यह होता है की यदि आप खुदका वेबस्टोरे नहीं बनाना चाहते, तो आप amazon flipkart जैसे बड़े प्लेटफार्म के प्रोडक्ट को भी बेच सकते हैं, बस आपको प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने की जरूरत होती है | और इसमें आपको कोई ख़र्च नहीं करना पड़ता | 

और इसके अलावा यदि आप कीवर्ड रिसर्च करना चाहते हैं और किसी पेड टूल का उपयोग करते हैं तो इसके लिए आपको काम से काम 1000 रूपए और खर्च करने पड़ते हैं | इस तरह आपको अपना खुदका एक वेबस्टोरे बनाने में लगभग 5 से 6 हजार रूपए खर्च करने पद सकते हैं , और यदि आप किसी अन्य बड़े प्लेटफार्म के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं तो आपको कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होती | 

यदि आप खुदका वेबस्टोर बनाकर ड्रॉपशॉपिंग का बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते हैं, तो आपको लगभग - 

  1. वेबसाइट बनाने में - 5 से 6 हजार 
  2. कीवर्ड टूल - लगभग 1000 रूपए 
  3. इंटरनेट आदि का खर्च - लगभग 1000 
  4. टोटल आपको 7 से 8 हजार तक का खर्चा आता है | 

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लिए सप्लायर कैसे खोजे ?

ड्रॉपशॉपिंग की बिज़नेस को करने के लिए सबसे जरूरी चीज़ है, वह है सप्लायर,  मन में यह प्रशन जरूर आ रहा होगा की सप्लायर कौन है, और कैसे ढूंढें - जिसका सामन हम अपने वेबस्टोर द्वारा बेचने वाले होते हैं, वह सप्लायर होता है | सप्लायर ही हमे सामान देता है, और जब वह सामन किसी ग्राहक द्वारा खरीदा जाताहै तो  हमे पैसे मिलते हैं |

ड्रॉपशिपिंग में सप्लायर का काम, प्रोडक्ट्स बनाना, पैक करना और से कस्टमर तक पहुंचाना होता है | ये सबलाएर ही सामान को बेचने की मंजूरी दते हैं तभी आप अपने ऑनलाइन स्टोर में सामान को बेच सकते हैं | यदि आप भी ड्रॉपशॉपिंग का बिज़नेस कर रहे हैं तो आपको एक अच्छा सप्लायर ढूंढना बहुत जरूरी है | 

अच्छा सप्लायर ढूंढने के लिए आप इन स्टेपस्ट को फॉलो कर सकते हैं |

  1. आप ऑनलाइन वेबसाइट जैसे - indiamart या Oberloसे सप्लायर को संपंर्क कर सकते हैं | 
  2. जिनके पास उपयुक्त लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन हो। ऐसे सप्लायर के प्रोडक्ट को ही बेचें | 
  3. खराब प्रोडक्ट होने पर आपके ग्राहक आपसे दूर जा सकते हैं, इसलिए प्रोडक्ट की जाँच अच्छे से करें |
  4. यदि कोई प्रोडक्ट खराब है तो उसे रिप्लेस करने की पॉलिसी जरूर बनाए। यह बहुत जरूरी है | 
  5. बहुत बार ऐसा होता है की सप्लायर आपसे यानी ड्रॉपशिपर से अकाउंट सेटअप करने के लिए पैसे भी मांगते है तो आप किसी भी स्थिति में पैसे देने से बचें | 
  6. जब आप सप्लायर खोज लेते हैं तो इसके बाद उनके साथ अपने कमीशन को फिक्स करें | 
  7. डिलीवरी की व्यवस्था भी अच्छी होनी चाहिए। और सप्लायर के पास पर्याप्त प्रोडक्ट्स होने चाहिए | 
  8. अब जब आप एक अच्छा सप्लायर चुन लेते हैं तो इसके बाद उनके प्रोडक्ट की  फोटो और डिस्क्रीप्शन को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करें।

ड्रॉपशिपिंग के जरिए कौन से उत्पाद बेच सकते हैं ? 

यदि आप भी ड्रॉपशॉपिंग का बिज़नेस शुरू कर रहे हैं, लेकिन आपको नहीं पता की इसमें कौन से प्रोडक्ट बेच सकते हैं तो आप यहाँ नीचे इसकी लिस्ट देख सकते हैं -

  1. मोबाइल एक्सेसरीज
  2. इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम
  3. कंप्यूटर एक्सेसरीज
  4. कार , बाइक एक्सेसरीज           
  5. ग्रॉसरी प्रोडक्ट
  6. जेनेरिक दवाएं
  7. बच्चों के खिलौने
  8. फर्नीचर           
  9. बुक्स
  10. स्पोर्ट्स प्रोडक्ट
  11. ब्यूटी प्रोडक्ट
  12. प्लास्टिक आइटम
  13. किचन आइटम
  14. हेल्थ प्रोडक्ट     
  15. गिफ्ट प्रोडक्ट
  16. ट्रेंडिंग कपड़े
  17. स्पीकर्स या Earphones
  18. टीवी

आप अपनी ऑनलाइन वेबस्टोरे में इन सभी आइटम्स को बेच सकते हैं | और अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं | 

ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए – तरीका 

हमने अब तक जाना ड्रॉपशॉपिंग क्या होता है, कैसे काम करता है, इसे शुरू कैसे करें, लकिन अब हम सबसे जरूरी चीज़ बताने वाले हैं, की ड्रॉपशॉपिंग से पैसे कैसे कमाएं | यहाँ आपको मैं ड्रॉपशॉपिंग से कैसे कमाने के दो तरीके बताने वाला हूँ, 

इस बिज़नेस में जब कोई ग्राहक प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको मुनाफा मिलता है, मान लीजिये कोई बुक 100 रुपये की है और जब आप उसे 120 रूपये में बेचते हैं तो आपको 20 रुपये का मुनाफा होता है | चूँकि इस बिज़नेस में डिलेवरी करनी होती है, तो आप डिलेवरी चार्ज का पैसा प्रोडक्ट के पैसों के साथ जोड़कर ले सकते हैं, या अलग से भी ले सकते हैं |

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के फायदे और नुकसान क्या हैं?  

हर कोई जब किसी बिज़नेस को शुरू करता है, तो अपने फायदे के लिए उस बिज़नेस की शुरुआत करता है, लकिन किसी भी बिज़नेस में फायदा और नुक्सान दोनों ही शामिल होते हैं, वैसे ही ड्रॉपशिपिंग का बिज़नेस है, यदि आपको भी नहीं पता की ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस के क्या फायदे और नुकसान हैं तो यहाँ आपको नीचे डिटेल से बताये गए हैं |

1. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के फायदे

ड्रॉपशॉपिंग बिज़नेस के कुछ मुख्य फायदे इस तरह हैं - 

  1. इस बिजनेस में लाखों रूपयें कमा सकते है, इसलिए आपको इस बिजनेस को जल्द से जल्द शुरू करना चाहिए | 
  2. इसके लिए आपको किसी डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत नही होती है।
  3. इस बिजनेस को बहुत कम पैसे लगाकर शुरू कर सकते है, 
  4. यदि आप इस बिज़नेस में कभी फेल भी होते हैं, तो आपको दूसरे बिजनेस की तरह ज्यादा नुकसान नही होगा।
  5. इस बिजनेस में आप प्रोडक्ट को लाखों करोड़ों लोगों को बेच सकते है। जिससे आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं | 
  6. इस बिजनेस के साथ आप अन्य काम जैसे - अपनी पढ़ाई, किसी स्किल में वर्क, या कोई अन्य बिज़नेस भी कर सकते है।
  7. यदि आप किसी बड़े प्लेटफार्म के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके इस बिज़नेस को करते हैं तो आपको  प्रोडक्ट खरीदने, स्टोर करने, पैकेजिंग करने, डिलीवर करने की जरूरत नही पड़ती है।
  8. इसमें प्रोडक्ट की देखरेख और डिलीवरी की जिम्मेदारी सप्लायर की होती है, आपकी नही होती है।
  9. आपको एक लैपटॉप या कंप्यूटर की, और एक कमरे की तरह ऑफिस की जरूरत होती है। और आप Dropshipping Business को शुरू कर सकते हैं | 
  10. आप इसे अकेले कर सकते हैं, इसमें आपको कर्मचारीयों की बिल्कुल भी जरूरत नही होती है।
  11. इस बिजनेस को आप अपने घर पर बैठ कर 3 से 4 घंटे काम करके कर सकते है।हैं

2. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के नुकसान - 

ड्रॉपशॉपिंग बिज़नेस के कुछ नुकसान इस तरह हैं - 
  1. भविष्य में इस बिजनेस में काफी Competition होने वाला है। जिससे आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होगी | 
  2. आपको अपने प्रोडक्ट्स का विशेष ध्यान देना होता है, क्यूंकि अगर सप्लायर खराब प्रोडक्ट भेजता है, तो इससे  आपके बिज़नेस को नुक्सान होता है और आपका बिज़नेस ख़राब होता है | 
  3. कोई भी सप्लायर आपके प्रति ज्यादा जिम्मेदार नही होता है। क्यूंकि सप्लायर केवल आपके साथ ही नही बल्कि और अन्य ड्रॉपशिपर के साथ भी काम करता है।
  4. अपने सप्लायर को ढूंढने के बाद कमिशन तय जरूर करें क्यूंकि अधिकतर सप्लायर शिपिंग चार्ज के रूप में आपसे ज्यादा मुनाफा कमाने की सोचते हैं।
  5. आपको  एक सरकारी Agreement बनाने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है, क्यूंकि कई बार सप्लायर रिटर्न पॉलिसी को मानने से इंकार कर देता है |  
  6. ड्रॉपशिपर यानी आप यदि  ई-कॉमर्स वेबसाइट की जानकारी नही होती तो उसे मैनेज करने में काफी समस्या हो सकती है।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्यों शुरू करना चाहिए ?  

यदि आप बिज़नेस करना चाहते लेकिन आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए ज्यादा पैसे नहीं हैं, तो आप ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस शुरू करने पर विचार कर सकते हैं, क्यूंकि यह एक काम लागत में शुरू कर सकने वाला बिज़नेस है, जिससे अप्प बहुत अच्छी इनकम  कर सकते हैं | ड्रॉपशिपिंग शुरू क्यूं करना चाहिए इसके मुख्य कारण निम्न हैं | 

  1. इसमें आपको काम समय काम करने की जरूरत होती है | 
  2. आप इसे काम लागत में शुरू कर सकते हैं | 
  3. इसे शुरू करने में कठिनाई काम होती है 
  4. आप इस बिज़नेस को घर बैठे कर सकते हैं | 
  5. आपको इस बिज़नेस में अन्य लोगों की जरूरत नहीं होती आप इसे अकेले ऑपरेट कर सकते हैं | 
इन सभी कारणों से आपको इस बिज़नेस को शुरु करने पर विचार करना चाहिए | 

Dropshipping Business Ko Kaise Badhaye

यदि आपने भी ड्रॉपशिपिंग का बिज़नेस स्टार्ट किया है, कर रहें हैं, लेकिन आपको नहीं पता, की ड्रॉपशिपिंग के बिज़नेस को आगे कैसे बढ़ाएं तो आपको इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप भी इस बिज़नेस को अच्छे से आगे बढ़ा सकें | 
  1. इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग करनी चाहिए | के लिये आप ऐड का सहारा भी ले सकते है।
  2. इस बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए आप अपने ऑनलाइन स्टोर के छोटे - छोटे ऐड बनाकर फेसबुक , इंस्टाग्राम में डाल सकते है। इससे बहुत सारे लोगों के पास आपके ऐड पहुंचेंगे और लोग आपके स्टोर से सामान खरीदेंगे |  
  3. ट्रेंडिंग चीजों का ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन रखें। आजकल लोग मार्केट ट्रेंड के साथ अपने आप को मिलाकर चलते है फिर चाहे वो कपड़ें हो या फिर ज्वैलरी  इसलिए मार्केट पर पैनी नजर रखे 
  4. अपने ऑनलाइन स्टोर के लिए अच्छी क्वालिटी के ही प्रोडक्ट्स रखें |  इसके लिए ऐसे ड्रॉपशिपिंग सप्लायर को चुनें जो कि आपको अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट्स ही दें।
  5. अपने सप्लायर से रिटर्न पॉलिसी की बात अवश्य कर ले | 
  6. कोई डिफेक्ट और साइज आदि की समस्याएं दूर करें |  
  7. Drop shipping Business के लिए जिन प्रोडक्ट्स को आप ऑनलाइन स्टोर पर सेलिंग के लिये रख रहे है उसके लिए अच्छे सप्लायर को चुनें | 
  8. अपने ऑनलाइन स्टोर यानी वेबसाइट जिसपर आप प्रोडक्ट बेच रहे हैं को आकर्षक बनाए इसके साथ ही साथ आपको डिजाइनिंग पर भी ध्यान दे ताकि आपका ऑनलाइन स्टोर बेहद आकर्षक लगें | यह आपके बिज़नेस को बढ़ाने में काफी मदद करेगा | 
  9. Drop shipping Business के लिए आपके ऑनलाइन स्टोर पर मिलने वाले सारे प्रोडक्ट्स की आकर्षक और क्लियर फोटो डालें ताकि ग्राहकों का ध्यान प्रोडक्ट्स की तरफ जाए।
  10. प्रोडक्ट डिलीवरी की समय सीमा पहले से ही निश्चित कर लें, ध्यान रखें आपका प्रोडक्ट ग्राहक तक समय पर पहुंच जाए | यह  बिज़नेस को ग्रो करने में मदद करता है | 
बहुत से ग्राहक प्रश्न भी पूछते हैं, इसलिए ग्राहकों को किसी प्रोडक्ट्स से जुड़े कुछ प्रश्न या कोई दिक्कत हो तो आपसे पूछ सकें। इसलिए अपने ऑनलाइन स्टोर पर ग्राहकों को F & Q जैसी सुविधाएं अवश्य दें | 

Dropshipping business kya hota hai | FAQ 

ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए?

इस बिज़नेस में जब कोई ग्राहक प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको मुनाफा मिलता है, मान लीजिये कोई बुक 100 रुपये की है और जब आप उसे 120 रूपये में बेचते हैं तो आपको 20 रुपये का मुनाफा होता है | चूँकि इस बिज़नेस में डिलेवरी करनी होती है, तो आप डिलेवरी चार्ज का पैसा प्रोडक्ट के पैसों के साथ जोड़कर ले सकते हैं, या अलग से भी ले सकते हैं | .

क्या आप ड्रॉप शिपिंग से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ आप इससे पैसे कमा सकते हैं, ऐसे कई ड्रॉपशीपर हैं जो अतिरिक्त कमाई के रूप में प्रति वर्ष $100,000 तक कमाते हैं।.

ड्रॉपशीपिंग से मैं कितना कमा सकता हूं?

आप ड्रॉपशीपिंग व्यवसाय से लगभग 20,000 रुपये से 4,00,000 रुपये हर महीने कमा सकते है।

ड्रॉपशीपिंग व्यवसाय शुरू करने में कितना समय लगता है?

अधिकांश ड्रॉपशीपर छह महीने के भीतर पैसे कमाना स्टार्ट कर देते हैं, यदि आप लगातार मेहनत करते हैं, तो आप भी इतने ही समय में पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते हैं |

क्या ड्रॉपशीपिंग अभी भी काम करती है?

ग्रैंड व्यू रिसर्च की एक अन्य रिपोर्ट इसी तरह के आंकड़े पेश करती है, जो दर्शाती है कि ड्रॉपशीपिंग 2025 तक 28.8% की दर से लगातार बढ़ेगी।

ड्रॉपशिपिंग कैसे शुरू करे?

निम्नलिखित तरीके से बिजनेस शुरू कर सकते हैं- 1. प्रोडक्ट को चुने 2. Competitor को पहचाने 3. अच्छा सप्लायर खोजे 4. ऑनलाइन स्टोर बनाए 5. मार्केटिंग करे 6. ऑप्टिमाइजिंग करे .

Dropshipping के लिए किन चीजों की जरूरत होती है?

Dropshipping बिज़नेस के लिए आपको एक e-commerce website, Supplier, Shipping Partner और marketing के लिए और कुछ Budget की जरूरत होती है। .

Dropshipping में सफलता पाने के लिए क्या करना चाहिए?

Dropshipping बिज़नेस में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको पहले तो एक अच्छे सप्लायर को चुनना होगा, इसके अलावा, आपको अपने ग्राहकों को अच्छा अनुभव प्रदान करने के लिए एक अच्छी वेबसाइट बनानी होगी | .

Dropshipping Business क्या होता है?

Dropshipping Business एक ऐसा बिज़नेस हैं, जहाँ व्यापारिओं को खुद के पास सामान रखने की जरूरत नहीं होती, और एक e-commerce websites के सहारे आप अपने ग्राहकों के लिए सामान खरीदते हैं, जिसे एक supplier सीधे ग्राहक तक भेजता है। .

ड्रॉपशीपिंग का भविष्य क्या है?

भविष्य में इस बिजनेस में काफी Competition होने वाला है। जिससे आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होगी | 

आज हमने क्या सीखा -

आज के ब्लॉग में हमने Dropshipping business kya hota hai | कैसे करें, और 50000 महीना कमाएं  के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की हमने Drop shipping Business क्या है, Drop shipping Business  कैसे  Drop shipping Business  पैसे कैसे कमाए,  Drop shipping Business क्यों शुरू करना चाहिए,  तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। 

जैसे - 
  1. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या है कैसे करें ? और 50000 महीना कमाएं 
  2. Dropshipping Meaning in Hindi 
  3. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कैसे काम करता है ?
  4. ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे?
  5. ड्रॉपशिपिंग के बिज़नेस के लिए प्रोडक्ट कैसे चुने 
  6.  ड्रॉपशिपिंग व्यापार शुरू करने के लिए लागत ?
  7. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लिए सप्लायर कैसे खोजे ?
  8. ड्रॉपशिपिंग के जरिए कौन से उत्पाद बेच सकते हैं ? 
  9. ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए – तरीका 
  10. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के फायदे और नुकसान क्या हैं?  
  11. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्यों शुरू करना चाहिए ?  
  12. Dropshipping Business Ko Kaise Badhaye
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको Dropshipping Business से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 

धन्यवाद ( Thank you )

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.