तो चलिए जानते हैं - इंडियन आयल शेयर प्राइस टारगेट 2024, 2025, 2026, 2027, 2030
IOC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

यह कम्पनी तेल व पेट्रोलियम के बिज़नेस की एक बड़ी कम्पनी के रूप में जानी जाती है, इस शेयर के सारे प्राइस टारगेट यहाँ नीचे बताये गए हैं -
IOC Share Price Prediction For 2024
अगर आप IOC शेयर में 2024 तक के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यहाँ मैंने आपको बताया है कि IOC Share Price Prediction For 2024 के लिए क्या हो सकता है।
- पहला टारगेट - Rs 160
- दूसरा टारगेट - Rs 175
इस तरह से 2024 में इंडियन आयल शेयर का पहला प्राइस टारगेट Rs 160 और दूसरा टारगेट Rs 175 हो सकता है |
Price Prediction Of IOC Share 2025
यदि आप 2025 तक के लिए IOC में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो यहाँ मैंने आपको 2025 में Price Prediction Of IOC Share 2025 के लिए हो सकता है, इसकी जानकारी दी है।
- पहला टारगेट - Rs 200
- दूसरा टारगेट - Rs 210
इस तरह से 2025 में इंडियन आयल शेयर का पहला प्राइस टारगेट Rs 200 और दूसरा टारगेट Rs 210 हो सकता है |
IOC Share Price Future Prediction 2026
अगर आपका प्लान है कि आप IOC शेयर में 2026 तक इन्वेस्ट करें, तो यहाँ मैंने आपको बताया है कि IOC Share Price Future Prediction 2026 में क्या हो सकता है, बताया है |
- पहला टारगेट - Rs 240
- दूसरा टारगेट - Rs 250
इस तरह से 2026 में इंडियन आयल शेयर का पहला प्राइस टारगेट Rs 240 और दूसरा टारगेट Rs 250 हो सकता है |
IOC Stock Target Price For 2027
यदि आप IOC के शेयर में 2027 तक के लिए पैसा लगाना चाहते हैं, तो यहाँ मैंने आपको IOC Stock Target Price For 2027 में क्या होगा, इसकी जानकारी दी है।
- पहला टारगेट - Rs 280
- दूसरा टारगेट - Rs 300
इस तरह से 2027 में इंडियन आयल शेयर का पहला प्राइस टारगेट Rs 280 और दूसरा टारगेट Rs 300 हो सकता है |
IOC Share Price Target 2030
अगर आप 2030 तक के लिए IOC शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो यहाँ मैंने बताया है कि 2030 में Indian Oil Corporation का शेयर प्राइस टारगेट क्या हो सकता है।
- पहला टारगेट - Rs 500
- दूसरा टारगेट - Rs 550
इस तरह से 2030 में इंडियन आयल शेयर का पहला प्राइस टारगेट Rs 500 और दूसरा टारगेट Rs 550 हो सकता है |
इंडियन आयल कारपोरेशन शेयर की फंडामेंटल डिटेल्स
यहाँ मैंने आपको इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की कुछ जरूरी फंडामेंटल डिटेल्स दी, जो आपके काम आ सकती हैं -
- इस कम्पनी का पूरा नाम - इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड है |
- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का Market Cap - Rs 245,328. है |
- कम्पनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन p/e ratio - 10.1 है |
- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन कम्पनी की Face Value - Rs. 10.00 है |
- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शेयर का 52 हप्ते का High - 178.78 और 52 हप्ते का Low - 176.12 रहा है|
- यह कम्पनी NSE Sine में IOC नाम से देखने को मिल जाती है |
क्या इंडियन ऑयल के शेयर खरीदना अच्छा है?
यदि बात करें एक्सपर्ट्स के सलाह की तो 29 एक्सपर्ट्स ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन शेयर को परअपनी राय दी है, इनमें से 4 एक्सपर्ट्स ने इसे "मजबूत खरीद" (strong buy) माना है, 8 एक्सपर्ट्स ने इसे शेयर को केवल "खरीदने" (buy) के लिए कहा है, और 5 विश्लेषकों ने इस शेयर को "बेचने" (sell) की सलाह दी है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन कम्पनी क्या काम करती है ?
इंडियनऑयल भारत की एक बड़ी सरकारी आयल कंपनी है, जो तेल को साफ करना, पाइपलाइनों के जरिए तेल और गैस को लाने और बेचने का काम करती है, इसके अलावा तेल-गैस के नए स्रोत को भी ढूढ़ती है, यह कंपनी पेट्रोकेमिकल्स, गैस बेचने, वैकल्पिक ऊर्जा बनाने और पेट्रोलियम उत्पादों को दुनिया भर के अलग अलग देशो में भेजने का काम भी करती है।
FAQ - आईओसी के लिए प्राइस टारगेट
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का मालिक कौन है?
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है|
इंडिया लिमिटेड में कितने पंप स्टेशन हैं?
पूरे भारत में 34,000 से ज्यादा फ्यूल स्टेशन हैं, जो हर दिन लगभग 30 मिलियन (3 करोड़) लोगों की जरूरतें और इच्छाएं पूरी करते हैं।
इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप खोलने में कितना खर्च आता है?
कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 12 से 15 लाख रुपए की जरूरत होती है। जबकि शहरी इलाकों में पेट्रोल पंप खोलने की लागत 20 से 25 लाख रुपए तक हो सकती है।
आज हमने जाना -
आज के ब्लॉग में IOC Share Price Target In Hindi 2024 से 2030 तक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
जैसे -
- इंडियन आयल कारपोरेशन शेयर की फंडामेंटल डिटेल्स
- क्या इंडियन ऑयल के शेयर खरीदना अच्छा है?
- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन कम्पनी क्या काम करती है ?
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको IOC Share से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप comment करके जरूर बताएं। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद