क्या आप भी शेयर में इन्वेस्ट करके अपना पैसा बढ़ाना और अपने भविष्य के लिए पैसा बनाना चाहते हैं, लेकिन आपको नहीं पता की
शेयर खरीदते समय क्या क्या देखना चाहिए ? तो आज के इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें क्यूंकि आज के इस ब्लॉग में मैं आपको शेयर खरीदने के नियम बताने वाला हूँ, जो आपको किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने में काफी मदद कर सकते हैं, और आपके पैसों को बढ़ा सकते हैं |
तो चलिए जानते हैं - Share Khareedte Samay Kya Kya Dekhna Chahiye
शेयर खरीदते समय आपको कुछ जरूरी चीज़ें देखनी होती हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा कम्पनी का इतिहास, प्रॉफिट और लोस्स, कम्पनी पर कर्ज, बाजार का हाल, इन्वेस्टमेंट लक्ष्य, डिविडेंड हिस्ट्री आदि चीज़ें देखना सबसे ज्यादा जरूरी है |
शेयर खरीदते समय क्या क्या देखना चाहिए?
किसी शेयर को खरीदते समय आपको सबसे जरूरी इन 5 चीज़ों को देखना चाहिये, जो यहाँ मैंने नीचे बताई हैं, आप इन्हे एक एक करके देख सकते हैं, और फॉलो करके इन्वेस्ट करने के लिए अच्छे शेयर खोज सकते हैं |
किसी भी शेयर को खरीदते समय आपको ये 5 चीज़ें जरूर देखनी चाहिए |
- शेयर खरीदते समय कम्पनी का इतिहास देखें
- देखें कम्पनी कितना प्रॉफिट कमा रही है
- कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है, देखें
- शेयर का प्राइस देखें सही चल रहा है या नहीं
- बाजार का हाल देखें क्या चल रहा है
- इन्वेस्टमेंट लक्ष्य तय करें
- कम्पनी की डिविडेंड हिस्ट्री देखें
1. शेयर खरीदते समय कम्पनी का इतिहास देखें
आप जिस भी कंपनी के शेयर खरीदे पहले उस कम्पनी के शेयर का इतिहास देखें, की पिछले कुछ सालों में उस कम्पनी के शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को कैसा रिटर्न दिया, कम्पनी किस तरह से ग्रो हुई व कैसा काम किया देखें कम्पनी ने अच्छा काम किया हो, यदि कम्पनी का काम, प्रोडक्ट या सर्विस अच्छी हैं तो आपको ऐसी कम्पनी में ही इन्वेस्ट करना चाहिए |
2. देखें कम्पनी कितना प्रॉफिट कमा रही है
देखने कंपनी ने पिछले कुछ सालों में हर साल कितना प्रॉफिट कमाया है, यदि कंपनी ने पिछले कुछ सालों लगातार अच्छा प्रॉफिट कमाया है, तो ऐसी कम्पनी का शेयर भविष्य के लिए अच्छा हो सकता है, आपको इन्वेस्ट करने के लिए ऐसे ही शेयर चुनना चाहिए |
3. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है, देखें
देखें कंपनी के ऊपर कितना कर्ज है? यदि किसी कंपनी के ऊपर ज्यादा कर्ज है, तो आपको ऐसी कम्पनी के शेयर में इन्वेस्ट करने से बचना, और आपको ऐसी कम्पनी में इन्वेस्ट करना चाहिए जिसपर बहुत कम है, ऐसी कम्पनी तेज़ी से ग्रो करती हैं, और अपने इन्वेस्टर्स को अच्छा प्रॉफिट दे सकती हैं |
4. शेयर का प्राइस देखें सही चल रहा है या नहीं
किसी भी कम्पनी के शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले आपको उस शेयर की सही कीमत व वैल्यू जरूर पता करनी चाहिए, क्यूंकि बहुत बार शेयर अपनी रियल कीमत से बहुत ज्यादा कीमत पर बिक रहे होते हैं, ऐसे शेयर आपको में इन्वेस्ट करने से आपको घटा हो सकता है |
इसलिए किसी शेयर को खरीदते समय ध्यान रखें की उस शेयर की कीमत बहुत ज्यादा या बहुत कम नहीं होनी चाहिए, इसके साथ ही कंपनी के शेयर का प्राइस उसके असली मूल्य से मेल खाना चाहिए।
5. बाजार का हाल देखें क्या चल रहा है
जब शेयर खरीदें तो देखें की उस समय बाजार के हालात कैसे चल रहे हैं, जब भी शेयर खरीदें तो बाजार के उतार-चढ़ाव को देखकर सही समय पर शेयर खरीदें, जिससे आप सही समय पर बेचकर प्रॉफिट कमा सकें, बाजार का हाल देखकर आप शेयर को खरीदने का सही निर्णय ले पाते हैं |
6. इन्वेस्टमेंट लक्ष्य तय करें
अपने इन्वेस्टमेंट लक्ष्य तय करें किसी भी शेयर को खरीदने से पहले सोचें और तय करें कि आप उस शेयर में लंबे समय के लिए या छोटे समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं, यह तय होने पर आप सही शेयर में इन्वेस्ट कर पाएंगे
लक्ष्य तय होने से आपको किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करना का सही निर्णय लेने में मदद होती है |
7. कम्पनी की डिविडेंड हिस्ट्री देखें
देखें कंपनी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देती है या नहीं? और यदि कंपनी अच्छे डिविडेंड देती है, तो यह एक प्लस पॉइंट हो सकता है, क्यूंकि यदि आप ऐसी कम्पनी में लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको देविडेनफ के रूप में इतना पैसा मिल सकता है, जो आपके छोटे मोटे खर्चों को पूरा करने में काफी मदद कर सकता है |
FAQ - शेयर खरीदते समय क्या क्या देखना चाहिए?
शेयर खरीदने के लिए क्या चेक करें?
शेयर खरीदते समय आपको कुछ जरूरी चीज़ें चेक करनी चाहिए, जिनमें से सबसे ज्यादा जरूरी है कम्पनी का इतिहास, प्रॉफिट और लोस्स, कम्पनी पर कर्ज, बाजार का हाल, इन्वेस्टमेंट लक्ष्य, डिविडेंड हिस्ट्री आदि चीज़ें देखना सबसे ज्यादा जरूरी है |
शेयर मार्केट में सबसे पहले क्या सीखना चाहिए?
यदि आप एक सफल और बड़े इन्वेस्टर बनना चाहते चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको शेयर मार्किट की बेसिक बातों को जानना और समझना जरूरी है, इसके साथ ही किसी शेयर को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को जानना ज़रूरी है, शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने के लिए टेक्निकल एनालिसिस, और इन्वेस्टमेंट के लिए फंडामेंटल एनालिसिस को सीखना जरूरी है, इसके अलावा, आपको ट्रेडिंग व इन्वेस्टमेंट के लिए सही स्टॉक चुनना सीखना होगा |
शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है?
यह कोई तय नहीं है, ब्रोकरेज फीस की दर पूरी तरह इस बात पर डिपेंड करती है, की आप कितना बड़ा और किस तरह का ट्रेड कर रहे हैं, और ब्रोकर की फीस लेने का तरीका क्या है, भारत में, ब्रोकरेज फीस आमतौर पर आपके कुल लेन-देन (ट्रांज़ैक्शन) के 0.01% से 0.5% के बीच होती है। मान लो यदि आपने ₹10,000 के शेयर खरीदे हैं, तो इन्हे बेचने पर आपको ब्रोकरेज फीस 0.1% देना होगा, जो ₹10 रुपये होगी।
शेयर कितने दिन तक रख सकते हैं?
इसकी कोई लिमिट नहीं है, आप किसी शेयर को खरीदने के बाद जब तक चाहें होल्ड करके रख सकते हैं, यदि आप आज कोई शेयर खरीदते हैं, तो आप इसे 10 साल से 100 साल या उससे भी ज्यादा समय तक अपने पास रख सकते हैं।
एक बार में कितने शेयर खरीद सकते हैं?
इसकी कोई लिमिट नहीं है, की आप कितने शेयर खरीद सकते हैं, आप किसी कंपनी के जीतने चाहे उतने शेयर खरीद सकते है। लेकिन, यदि कोई किसी कंपनी के 50% से अधिक शेयर खरीद लेता है, तो इसके लिए कुछ नियम लागू होते हैं। इसके अलावा यदि कोई इन्वेस्टर किसी कंपनी के शेयर 5% से ज़्यादा खरीद लेता है, तो SEBI के कुछ खास नियम भी लागू होते हैं।
मुझे अपना पैसा कब तक शेयरों में रखना चाहिए?
यह आपके इन्वेस्टमेंट लक्ष्यों पर निर्भर करता है, यदि आपको कम समय में पैसों की जरूरत है, तो आपको शार्ट टीम के लिए इन्वेस्ट करना चाहिए वहीँ यदि आपको लम्बे समय में पैसों की जरूरत है, तो आपको लोंगटर्म के लिए इन्वेस्ट करना चाहिए |
आज हमने जाना -
आज के ब्लॉग में शेयर खरीदते समय क्या क्या देखना चाहिए? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको शेयर से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप comment करके जरूर बताएं। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद