7 टिप्स फाइनेंशियल फ्री कैसे बने | Financial freedom in Hindi

Financially फ्री कैसे बने | 7 नियम By- the richest men in बेबीलोन

वर्तमान समय में हर एक  इंसान अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत कर रहा है, Financial freedom का मतलब है, की आप काम ना भी कर रहें हों, तब भी आपको पैसे की दिक्कत ना हों आप कहीं भी घूम सके कहीं भी जा सके और आपकी आमदनी आती रहे । हर एक आदमी का यह सपना होता है, की वो अपने परिवार के साथ समय बिता सके, और अपने पसंद हर वो चीज़ खरीद सके जो उसे चाहिए, और एक अच्छा जीवन जी सके, इस सब के लिए आपका financially free होना बहुत जरूरी  है, वह व्यक्ति जो financially फ्री नहीं होता वह अपनी फैमिली दोस्तों, और अपने पसंदीदा काम को समय नहीं दे सकता और ना ही अपने अनुसार जिंदगी को जी सकता है। 

आज के इस ब्लॉग में मैं आपको बेबीलोन के सबसे  अमीर आदमी के द्वारा बताय गए पैसों के सात  ऐसे नियमों को बताने वाला हु जो आपको financially फ्री बनाने में मदद करेंगे। यदि आपको भी नहीं पता की Financially फ्री कैसे बने तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़िए आपको हम 7 नियम By- the richest men in बेबीलोन बताने वाले हैं, जो आपकी बहुत मदद करेंगे | 

एक समय पर बेबीलोन एक धनि शहर हुआ करता था, और उस शहर का सबसे अमीर इंसान जिसके द्वारा बताय गए नियमों को फॉलो करके बेबीलोन एक बहुत धनि शहर बन गया, इस आदमी द्वारा बताये गए ये 7 नियम आज भी उतने ही काम के हैं, जितने उस समय थे। आप इन नियमों को अपनी जिंदगी में अपनाकर अपनी जिंदगी मे बेहतर बना सकते हैं और financially फ्री हो सकते हैं। 

Table of Contents

Financially फ्री कैसे बने | 7 नियम By- the richest men in बेबीलोन 

Financial फ्री कैसे बने | 7 नियम By- the richest men in बेबीलोन  
यदि आप भी फाइनेंसियल फ्रीडम प्राप्त करना चाहते हैं, तो ये 7 नियम आपके बहुत काम आ सकते हैं - 
  1. अपनी कमाई का एक भाग अपने पास जरूर रखें 
  2. अपने खर्चों को कण्ट्रोल करें 
  3. अपने पैसे की वृद्धि करें
  4. नुकसान होने से अपने पैसों को बचाएं 
  5. अपने रहने के स्थान को लाभदायक इन्वेस्टमेंट  में बदलें
  6. भविष्य की आमदनी निश्चित करें 
  7. अपनी कमाने की क्षमता बढ़ाना

1. अपनी कमाई का एक भाग अपने पास जरूर रखें   

इस नियम को हम एक उदाहरण से समझते हैं, यदि आप अपने बास्केट में रोज सुबह दस अंडे डालें और हर साम को केवल नौ अंडे निकलें तो क्या होगा ? कुछ समय के बाद आपके अंडे का बास्केट भर जायेगा। 
क्यों? क्योंकि हर दिन आप जितने अंडे निकलतें हैं उससे एक अंडा जादा डालते हैं। 

उसी प्रकार पैसों का पहला नियम है, की अपनी कमाई का कम से कम दसवाँ हिस्सा अपने पास ही रखें, बाकी 90℅ हिस्सा आप खर्च करें इस प्रकार आप अपने धन को बढ़ा सकते हैं। पढ़ें -  Mobile number se loan kaise lete hain   

यदि आप हर रोज किसी सुंदर वस्त्र, वस्तु या अन्य चीजों में खर्च करना चाहते हैं। जो तुरंत चली जाती है। और भूल जाती है। या आप अच्छी जमीन, जायदाद, स्टॉक्स (share market), सोना(gold), और आमदानी लाने वाले निवेश चाहते हैं। पढ़ें - Paise save kaise karen? पौसा बचाना क्यों जरूरी है? 

आपके द्वारा खर्च किया गया 90℅ पैसा पहली चीजें लाता है, और 10 वाँ हिस्सा दूसरी चीजें लाता है। 

इस प्रकार आपको यह पहला नियम बताता है की अपनी कमाई का एक हिस्सा अपने पास ही रखें। पढ़ें - बजट किसे  कहते हैं, बजट कितने प्रकार के होते हैं

2. अपने खर्चों को काबू में रखें -   

एक सबसे बड़ा सच यह है की इंसान के खर्चे उसकी कमाई के साथ बढ़ते हैं। यदि हम इन्हे रोकने की कोशिस नहीं करते। अपने जरूरी खर्चों को अपनी इछाओं के साथ कभी नहीं जोड़ना चाहिए। आप सभी के पास अपनी आमदनी से जादा इछाएँ हैं, इसलिए आपकी कमाई उन इछाओं को पूरा करने में हमेशा खर्च होती रहेगी। और ये कभी पूरी भी नहीं होंगी। 

इसलिए एक लिस्ट बनाय तथा हर उस चीज का नाम लिखें जो जरूरी है, और आप जिनपर खर्च करना चाहते हैं। और जिनको आप अपनी आमदनी के 90℅ से खरीद सकते हैं और उन इछाओं को हटा दें जिन्हे पूरा करने की जरूरत नही है। 

अपने जरूरी खर्चों का बजट बनाएं, और उस दसवें हिस्से को ना छुयें जो आपके धन को बढ़ाता है। 

3. अपने पैसे की वृद्धि करें -   

अब जो मैं आपको बताने जा रहा हूँ, उसे ध्यान से पढ़ें यह आपको बतायगा की अपने बचाय गए दसवें हिस्से का क्या करना है। और इसे किस प्रकार काम पर लगाना है, ताकि यह हमेसा बढ़ता रहे।आपने अपनी कमाई का जो दसवाँ हिस्सा बचाकर रखा होता है, उसे देखकर खुशी तो बहुत होती है पर वो कुछ कमा के नहीं देता। 

अभी तक आप जो हिस्सा बचाते आय हैं वह तो सिर्फ एक शुरुआत है, अब इसे काम पर लगाकर ही आप अपनी संपत्ति खड़ी करेंगे। 

कैसे? - आप अपने द्वारा बचाय गए धन को भिन्न भिन्न स्थानों पर निवेश कर सकते हैं, जो आपको हमेसा एक अच्छी आमदनी देते रहेंगे। 

जैसे-
  1. Share मार्केट स्टॉक्स, इंडेक्स फंड
  2. सोना गोल्ड 
  3. रियल स्टेट 
  4. FD Fix deposit
  5. Insurance or लाइफ Insurance

4. नुकसान से अपने पैसों को बचाएं -   

इंसान को अपने धन की रक्षा पूरी ताकत के साथ करनी चाहिए नहीं तो इसे खोने में देर नहीं लगेगी, आपको पहले धन की एक छोटी मात्रा की रक्षा करना सीखना चाहिए, ताकि बड़े धन की रक्षा करने में आसानी हो,  किसी भी निवेश का पहला सिद्धांत है, अपने मूलधन को सुरक्षित करना। क्यों? क्योंकि यदि आपका मूलधन ही असुरक्षित रहेगा तो आप बड़ी कमाई नहीं कर सकते। 

कभी भी जल्दी पैसा बनाने के ख्यालों में मत उलझें यह आपको बड़े नुकसान में डाल सकता है। जब भी आप किसी भी क्षेत्र में निवेश करें, तो पहले उस क्षेत्र मे निवेश करने के खतरे को नज़रंदाज ना करें।  यदि आपको निवेश करने का ज्ञान नहीं है तो अपनी बौद्धिमानी पर जादा विश्वास ना करें, बेहतर होगा की आप किसी ऐसे व्यक्ति से सलाह लें जो उस निवेश से लाभ कमा रहे हों। उनसे आप निवेश की उचित जानकारी हासिल कर sakte हैं। 

अपने धन को सुरक्षित रखने के लिए अपने धन को ऐसी जगह निवेश करें जहाँ आपका मूलधन सुरक्षित रहे। और जब आपको जरूरत हो आप ise आसानी से निकाल सकें।  निवेश के विशेषज्ञों से संपर्क कर सलाह लें और उनके ज्ञान का इस्तेमाल करके अपने धन को असुरक्षित निवेशों से बचाएं।

लोन से जुडी कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट, जिन्हे आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए  ⬇️


5. अपने रहने के स्थान को लाभदायक निवेश में बदलें   

कोई भी इंसान अपनी आमदनी का नब्बे प्रतिशत हिस्सा जिंदगी जीने और आनंद उठाने के लिए रखे और यदि इस पैसे का एक हिस्सा बिना किसी परेशानी के एक लाभदायक निवेश में डाल सके तो उसका धन तेजी से बढ़ेगा। 

आपको सबसे पहले अपने रहने का स्थान बना लेना चाहिय, जहां आपका परिवार अछे से रह सके और जो जगह आपके काम की ना हो आप उसे किराय पर दे सकते हैं और अपने छोटे खर्चो को उस किराय के पैसों को पूरा कर सकते हैं।

यह एक अच्छा निवेश होता है, जो आपको हमेसा आमदनी देता है। और इस प्रकार आप अपने रहने के स्थान को अपनी आय का एक साधन बना सकते हैं। यह financial फ्रीडम का एक सबसे अच्छा नियम है।  पढ़ें - पैसे निवेश कैसे करें? अपना पैसा निवेश करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

6. भविष्य की आमदनी निश्चित करें -   

प्रत्येक इंसान का जीवन बचपन से बुढापे तक बढ़ता है। यही हर इंसान के जीवन का मार्ग है। कोई भी इंसान इससे अलग नहीं हो सकता, यदि वह वक्त से पहले दुनिया से ना जाय। हर इंसान को आने वाले दिनों के लिए अपनी एक आमदनी सुनिश्चित कर लेनी चाहिए। 

जब वह इंसान ना रहे, और अपने परिवार की देखभाल करने मे सक्षम ना रहे। 

हर वह इंसान जिसने संपत्ती के नियमों को समझ कर एक अच्छी आमदनी विकसित कर ली हो उसे अपने भविष्य के दिनों के बारे में भी सोंचना चाहिए। कुछ ऐसे निवेश हर इंसान को करने चाहिए जिनसे उसे अपने आने वाले दिनों में सुरक्षा मिलती रहे 

ऐसे बहुत से तरीके हैं, जिनसे एक इंसान अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकता है। 
  1. म्यूचुअल फंड्स पैसा निवेश करें यह एक सबसे अच्छा निवेश  माना जाता है। 
  2. जमीन और घर बना के आमदनी बनाना। 
  3. Sip investment  ( इसे भी पढ़ें ) 
  4. व्याज मे पैसा देना। 

7. अपनी कमाने की क्षमता बढ़ाना-   

आपको अपने कमाने की क्षमता बढ़ाने में भी ध्यान देना चाहिए। जिससे आप अधिक निवेश कर सके और अधिक आमदनी बना सकें, इसके लिए आप जो कर रहे हैं उसे बड़े रूप में परिवर्तित कर सकते हैं या आप और दूसरा कोई काम कर सकते हैं जो आपको अधिक पैसा दे सके। 

आप जितना अधिक कमा सकते हैं उतना अधिक निवेश कर सकते हैं और जितना अधिक आप निवेश करते हैं, आप उतनी ही जादा आमदनी बना सकते हैं। जो आपको financially फ्री बनाने मे मदद करेगी। 

अधिक पैसे कमाने के लिए आपको अन्य चीज़े सीखनी चाहिए। जितना जादा आप सीखते हैं, उतना अधिक आप कमाते हैं।  अछे अनुभवों और नया सीखने  से कई चीजें आपकी जिंदगी में आती हैं। जो इंसान की जिंदगी को अमीर बनाने में मदद करती हैं। 

फाइनेंशियल स्वतंत्रता प्राप्त करने की 12 आदतें

यदि आप भी जानना चाहते हैं, की तो फाइनेंसियल फ्री होने के लिए आपको कुछ आदतों को आज ही अपना लेना चाहिए, क्यूंकि ये आदते ही आपको फाइनेंसियल फ्री बनने में मदद कर सकती हैं, कोई भी बड़ा व सक्सेस्फुल आदमी जो आज फाइनेंसियल फ्री है, उसने कभी न कभी इन आदतों को जरूर अपनाया है, तभी वो आज इतने सफल और फाइनेंसियल फ्री हैं | 
  1. जीवन में लक्ष्य तय करना, की आपके फाइनेंसियल गोल्स क्या हैं |  
  2. अपने महीने भर का एक बजट बनाना | 
  3. यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो उसका बकाया भुगतान करें | 
  4. एक स्वचालित बचत बनाएं 
  5. जितना जल्दी हो सके इन्वेस्ट करना शुरू करें 
  6. अपना क्रेडिट स्कोर देखें, और सुधार करें | 
  7. वास्तु या सेवाओं लेते समय बार्गेनिंग करें | 
  8. फाइनेंशियल समस्याओं से खुदको पर शिक्षित करें | 
  9. प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करें और अपनी प्रॉपर्टी बनाए रखें
  10. अपने जरूरत के साधन ही खरीदें | फ़ालतू के साधन जिनका यूज नहीं हैं, उन्हें मत खरीदें | 
  11. जरूरत पड़ने पर एक फाइनेंशियल सलाहकार से सलाह लें | 
  12. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और उसकी देखभाल करें | 
यदि आप फाइनेंसियल फ्री होना चाहते हैं, तो आपको इन 12 आदतों को आज से ही अपनाना चाहिए | 

कितना पैसा आपको आर्थिक रूप से मुक्त कर सकता है?

 चूँकि हर किसी की फाइनेंसियल फ्रीडम की परिभाषा अलग - अलग होती जिससे हर किसी के लिए फाइनेंसियल फ्री होने की लिए जो जरूरी पैसा होता है वो भी अलग होता है, तब यदि आप 30 की उम्र होने तक फाइनेंसियल फ्री होना चाहते हैं, तो आज से ही, आप जो भी पैसा महीना का कमा रहे हैं, उसका 10-20 फीसदी हिस्सा बचाना शुरू कर देना है, इसके बाद आपको अपने जरूरी खर्चो के लिए जरूरी पैसा अलग करना है, अब जो भी पैसा आपके पास बचता है, उसे इन्वेस्ट करना है, ऐसा करने पर आप कुछ ही समय में फाइनेंसियल फ्री हो जाएंगे | 

10 साल में आर्थिक आजादी कैसे पाएं?

स्टैंडबेरी ने कहा, यदि आप आगे के 10 साल बाद फाइनेंसियल फ्री होना चाहते हैं, और बिना चिंता के आगे की जिंदगी जीना चाहते हैं, तो आपको आज से ही कुछ चीज़ों का त्याग करने के लिए तैयार होना होगा, इसका मतलब ये नहीं है की आपको अपने रहन सहन को बहुत बदलने की जरूरत है, बल्कि आपको यह देखना है की आपका  पैसा कहां जाता है, और कहा कैसे खर्च हो रहा है| आपको अपने फ़ालतू के खर्चों को रोकना और पैसे को सेव करना और इन्वेस्ट करने में ध्यान देना होगा ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQ 

फाइनेंशियल फ्रीडम कैसे प्राप्त करें?

1. जीवन लक्ष्य निर्धारित करें सभी के पास वित्तीय स्वतंत्रता की अलग-अलग परिभाषा है., 2. मासिक बजट बनाएं, 3. क्रेडिट कार्ड को पूरा भुगतान करें , 4. स्वचालित बचत बनाएं , 5. इन्वेस्ट करना अभी शुरू करें , 6. अपना क्रेडिट स्कोर देखें, 7. वस्तुओं और सेवाओं के लिए बातचीत करें , 8. फाइनेंशियल समस्याओं पर शिक्षित रहें,

5 साल में वित्तीय स्वतंत्रता कैसे प्राप्त करें?

1) परिभाषित करें कि वित्तीय स्वतंत्रता का आपके लिए क्या मतलब है, 2) अपने लक्ष्य निर्धारित करें, 3) एक बजट पर रहते है, 4) निवेश करने की आदत विकसित करें, 5) अपने वित्त को स्वचालित करें, 6) एक पेशेवर की मदद का उपयोग करें, 7) नियमित वित्तीय चेक-अप का संचालन करें

जीवन में जल्दी वित्तीय स्वतंत्रता कैसे प्राप्त करें?

1) बचत और निवेश करें 2) ज़रूरी बीमा करायें 3) सीखते रहें 4) सेहत का ख्याल रखें 5) क्रेडिट कार्ड का सोच समझ कर इस्तेमाल करें 6) ऋण से बचे 7) लोन लेते समय सावधानी बर्तें 8) समय की बचत करें

आर्थिक आजादी के बाद क्या करें?

जब आप अपनी आर्थिक आजादी का लक्ष्य प्राप्त कर लेते हैं तो आपको अपने आपको जानने, अपने सपनों को पूरा करने, दूसरों की मदद, भक्ति, spritual पथ पर चलना चाहिए, अपने स्वास्थ पर ध्यान देना चाहिए, व चीजों को explore करना चाहिए।

मैं 30 साल की उम्र में आर्थिक रूप से स्वतंत्र कैसे हो सकता हूं?

यदि आप मेहनत करने को तयार है, तो आप किसी भी उम्र में आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर सकते हैं, यदि आप 30 की उम्र में आर्थिक रूप से स्वतंत्रत होना चाहते हैं तो आपको किसी ऐसी फील्ड में काम करना चाहिए जहाँ से आप जादा पैसा कमा सकें, और पैसों को सेव करें व इंवेस्ट करें, जब आप धीरे धीरे अपने पैसों को इंवेस्ट करते रहेंगे तो कुछ सालों में आप आर्थिक रूप से स्वतंत्रत हो जायेंगे।

वित्तीय लक्ष्यों को कैसे प्राप्त करें?

वित्तीय लक्ष्य तय करने में आपको इसकी वैल्यू और समय का अंदाजा लगाना होगा. आप वित्तीय योजना बनाने में उसके मौजूदा खर्च, समय और महंगाई की दर का ध्यान रखकर प्लानिंग कर सकते हैं. हर वित्तीय लक्ष्य के हिसाब से महंगाई की दर अलग हो सकती है. घरेलू खर्च और खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 7-8% सालाना होती है

वित्तीय जोखिम को कैसे नियंत्रित किया जाता है?

◾️आज हमने क्या सीखा:-

आज के ब्लॉग में हमने Finnacially फ्री बनने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की कर्ज क्या है, financial freedom कैसे पाएं तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। जो आपको  financially free होने में आपकी मदद करेगी । 

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको Financial freedom से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 
                                                   
धन्यवाद ( Thank you) 

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.