आज के इस ब्लॉग में हम आपको "सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड" के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आप 2023 में निवेश कर सकते हैं, और बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं |
तो चलिए जानते हैं - sabse jada return dene wala mutual fund
Table of Contents
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2023
इससे पहले की आप जाने के सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2023 कौन से हैं, आपको यह जानने की जरूरत है, की आखिर म्यूच्यूअल फण्ड क्या है |
क्या होता है म्यूचुअल फंड,
म्यूच्यूअल फण्ड शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ होता है, जिसमें आपको हर महीने एक फिक्स अमाउंट निवेश करना होता है, और आपके द्वारा निवेश किया हुआ पैसा म्यूच्यूअल फण्ड द्वारा बांटकर शेयर मार्किट की बेस्ट कंपनियों में निवेश किया जाता है, और जब शेयर मार्किट अच्छा परफॉर्म करता है, तो आपका पैसा भी बढ़ता है, म्यूच्यूअल फण्ड में आप 500 पर मंथ से निवेश स्टार्ट कर सकते हैं |
म्यूचुअल फंड को 5 भागों में बांटा गया है। जो इस प्रकार है
1. लार्ज – कैप फंड्स
2. मिड – कैप फंड्स
3. स्माल – कैप फंड
4. फ्लेक्सी -कैप फंड्स
5. ELSS
म्यूच्यूअल फण्ड में इन 5 तरह की कैप वाली कंपनियों में आपका पैसा निवेश होता है |
आइये अब जानते हैं की - सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2023 में कौन से हैं -
लॉन्ग टर्म के निवेश के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड | Top 5 High Return Mutal Fund in Hindi
यदि आप लॉन्ग टर्म के लिए म्यूच्यूअल फण्ड निवेश करना चाहते हैं, तो रिटर्न और फंड प्रदर्शन के आधार पर लॉन्ग टर्म निवेश के लिए अधिक म्यूचुअल फंड योजनाओं की लिस्ट नीचे दी गई है, यहाँ सर्वश्रेष्ठ लार्ज, मिड व स्माल कैप म्यूचुअल फंड की सूची प्राप्त करें -
सबसे अच्छे इक्विटी म्यूचुअल फंड, एसआईपी पर जिन्होंने दिया 60 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न -
- केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड
- एक्सिस मिड कैप फंड
- एक्सिस ब्लूचिप फंड
- PGIM India मिड कैप
- निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड
1. केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड
केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड यह लार्ज कैप वाला फंड है, जो आज से 8 साल पहले ही शुरु किया गया था । और इसने मार्किट में बहुत काम समय में ही मार्किट में अपना स्थान बना लिया, इस फण्ड ने लास्ट फाइव ईयर में बेस्ट रिटर्न्स देने वाले फंडस् में अपना नाम जोड़ दिया है । यदि आप इन्वेस्ट करें, तो ये आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है। इसमें इन्वेस्ट करने वालो को 13.81 % रिटर्न्स मिले है । पढ़े - पैसे निवेश कैसे करें? अपना पैसा निवेश करने से पहले ध्यान रखने योग्य कुछ बातें ?
2. एक्सिस मिड कैप फंड
यदि कोई इन्वेस्टर एक्सिस मिड कैप फंड में इन्वेस्ट करने की सोच रहा है, तो ये उनका एक बेहतरीन डिसिशन हो सकता है । यदि हम इसके रिटर्न्स कि बात करें, तो इन्होंने पिछले कुछ सालों में 26.27% तक के निवेशकों को रिटर्न्स दिए है । इस फण्ड की सबसे खास बात यह हैं, की ये फण्ड सिर्फ उन कंपनीयों में आपके पैसों को इन्वेस्ट करता है, जिन फण्ड के आगे बढ़ने के चांस ज्यादा होते है । पढ़ें - Gold me invest kaise kare | सोने में निवेश करने के तरीके
3. एक्सिस ब्लूचिप फंड
एक्सिस ब्लूचिप फंड एक लार्ज कैप फण्ड के अंदर आता है । यह अपने ग्राहकों का पैसा बड़े कंपनी के स्टॉक्स में इन्वेस्ट करता है । और यदि एक्सिस ब्लूचिप फंड बात करें, तो इसने लास्ट कुछ सालों में अपने इन्वेस्टर्स को हर साल 23.45% रिटर्न्स दिया है । यदि कोई ग्राहक जो एक्सिस ब्लूचिप में निवेश करने के लिए अकाउंट खुलवाना चाहता है, तो इसके लिए आप चाहें तो 1000 रुपए से शुरुआत कर सकते है । पढ़ें - शेयर मार्किट ट्रेडिंग से कितना कमाया जा सकता है |
4. PGIM India मिड कैप
यदि आप म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करना चाहते हैं, तो आप PGIM इंडिया मिड कैप में निवेश कर सकते है, यह एक मिड कैप फण्ड के अंदर आता है, ये म्यूचुअल फंड अपने ग्राहकों का पैसा उन कंपनी में इन्वेस्ट करता है, जिसको आगे जाने की ज्यादा उम्मीद है, या जिनके आगे बढ़ने की ज्यादा संभावना है। और यदि इसके रिटर्न्स की बात करें, तो इसने पिछले कुछ सालों में 33.21 % के हिसाब से रिटर्न दिया है |
5. निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड
Nippon India Small Cap Fund निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड का 2023 में अब तक रिटर्न 41.89 फीसदी रहा. जैसे की मैंने आपको शुरुआत में की बताया था, कि म्यूचुअल फंडस् को 5 भागों में बांटा गया है । और ये निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड उनमें से ये स्मॉल कैप के फंड के अंदर आता है, और साल 2023 में स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। ये फंड्स छोटे कैप वाली कंपनी में इन्वेस्ट करते है। और यदि इस फण्ड के रिटर्न की बात की जाय तो पिछले कुछ सालों में इन्होंने 28.22 % रिटर्न्स दिया है। इस तरह के फण्ड में आपको थोड़ा रिस्क तो होता है । ऐसे फंडस् के लिए ही हम वित्तीय सलाहकारों की मदद लेते है। पढ़ें - Trading kaise sikhe | पूरी जानकारी in hindi
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2023 के लिए कुछ और फंड्स -
ये हैं बेहतर रिटर्न देने वाले 5 अन्य म्यूचुअल फंड, जिनमे आप निवेश कर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं -
ICICI Prudential Technology Direct Plan:–
ICICI Prudential Technology यह एक आईटी कंपनी है, ऐसे में यदि आपको लगता है, कि आने वाले दिनों में आईटी सेक्टर ग्रो हो सकता है, तो अब आप ICICI Prudential Technology डायरेक्ट प्लान में पैसे Investment कर सकते हैं।
कंपनी के डाटा को देखा जाय तो यह कंपनी अपने ज्यादातर म्युचुअल फंड के पैसे को टॉप 5 आईटी कंपनियों में इन्वेस्ट करती है, जिनके स्टॉक शेयर मार्केट में अच्छा कर रहे हैं। ये कम्पनी अपने ग्राहकों का निवेश किया हुआ पैसा 75% आइटी 5% टेलीकॉम कंपनियों में इन्वेस्ट करती है, यदि आप इस फण्ड में इन्वेस्ट कर्नाट चाहते हैं, तो आप कम से कम 1000 रूपए की SIP और Lump Sum अमाउंट 5000 रूपए आपको करने ही होंगे। पढ़े - Bonds क्या होते हैं? Bond में invest कैसे करें?
Tata Digital India Fund
हर कोई जनता हैं की टाटा हमारे भारत की एक फेमस और बड़ी कंपनियों में आती है, यदि आप टाटा डिजिटल इंडिया फंड, म्युचुअल फंड में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आप टाटा डिजिटल इंडिया फंड में कैसे निवेश कर सकते हैं,
यदि कंपनी के डेटा को देखा जाय तो कंपनी अपना 24% म्युचुअल फंड का पैसा Infosys Ltd में और 10 परसेंट पैसा TCS के स्टॉक के अंदर Invest करती है। Tata Digital India Fund मैं ₹150 न्यूनतम SIP इन्वेस्ट कर सकते हैं, और मिनिमम लंप सम अमाउंट की बात करें तो 10000 से शुरू होती है। पढ़ें - Sip में निवेश कैसे करें? (How to invest sip)
Aditya Birla Sun Life Digital India Fund:-
आदित्य बिरला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड के अंदर यदि आप पैसे इन्वेस्ट करते हैं, तो इससे आप बहुत अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि डाटा को देखा जाय तो कुछ समय से यह काफी अच्छा पर्फोमन्स कर रहा था, और निवेशकों को अच्छे कंपनी ने रिटर्न के तौर पर दिए हैं।
इस कंपनी का फंड मैनेजर ज्यादातर पैसा इक्विटी में इन्वेस्ट करता है, यदि कंपनी के डाटा को देखा जाय तो कंपनी म्यूच्यूअल फंड का पैसा टेक्नोलॉजी, सर्विसेज, फाइनेंस, कम्युनिकेशन सेक्टर में 95% तक का पैसा निवेश करती है, इसमें से 85% पैसा केवल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इन्वेस्ट किया जाता है। कंपनी के म्यूच्यूअल फंड में सबसे कम SIP 100 तय की गई है, जबकि Lump Sum अमाउंट 1000 रुपए से शुरू होता है। पढ़ें - FD (fixed deposit) क्या है? क्या यह हमारे भविष्य के लिए सही है?
Axis Growth Opportunity Mutual Fund:–
यदि आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते है, तो आप Axis Growth Opportunity Mutual Fund स्कीम में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। यदि देखा जाय तो यह कंपनी अपना ज्यादातर पैसा
1. टेक्नोलॉजी,
2. फाइनेंस,
3. केमिकल,
4. हेल्थ सेक्टर
आदि से जुड़ी हुई कंपनियों के स्टॉक में इन्वेस्ट करती है।
इसके अलावा कंपनी अपना 25% पैसा विदेशी कंपनी
जैसे-
1. माइक्रोसॉफ्ट काॅर्पोरेशन,
2. अमेजन,
3. फेसबुक,
4. एडोबे सिस्टम,
5. नैशले कंपनियों में वेस्ट करती है
इसमें इन्वेस्ट करने के लिए - कंपनी के म्युचुअल फंड में न्यूनतम SIP 1000 रुपए है, वही Lump Sum अमाउंट 5000 हजार रुपए है।
Axis Small Cap Fund:-
यदि आप भी ऐसे म्युचुअल फंड खोज रहे हैं, जो आपको अच्छा रिटर्न दे सकें, तो आप Axis Small Cap Fund में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं, यह कंपनी ज्यादातर पैसा छोटे-मोटे म्युचुअल फंड कंपनी में इन्वेस्ट करती है, हालांकि यहां पर आपको रिटर्न में अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा, यदि आप लंबे समय के लिए इस तरह के फण्ड में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, जिससे आपको बहुत ज्यादा रिटर्न मिल सके, तो आप एक्सिस स्मॉल कैप फंड कंपनी में ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं और लम सम अमाउंट ₹5000 निर्धारित किए गए हैं।
किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से पहले कुछ बातें जरूर याद रखें -
सोच समझ कर चुनें अपने लिए म्यूचुअल फंड
आने वाले भविष्य की चिंता तो हर किसी को होती ही है। और इस स्थति में हर इंसान पैसे बचाने और उसे बढ़ाने के लिए एक ऐसी जगह ढूढ़नी होती है जहाँ अपना पैसा निवेश कर वो अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सके, और इसमें कोई सक की बात नहीं है, की म्यूच्यूअल फण्ड इसका एक सबसे अच्छा ऑप्शन है, पर इसमें रिस्क भी होता है, यदि आपने इसमें बिना समझदारी के निवेश करेंगे तो आपको इससे भारी नुकसान हो सकता है। पढ़ें - सबसे सुरक्षित निवेश कौन से हैं ?
कम समय के लिए निवेश में हो सकता है नुकसान
यदि आप अपने पैसे म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, तो एक जरूरी बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, की यह पैसा आप शार्ट टर्म में इन्वेस्ट ना करें । क्यूंकि इससे आपको उतने अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। यदि आपको म्यूचुअल फंड पैसा इन्वेस्ट करना है, तो कम से कम 10 साल के लिए तो पैसे इन्वेस्ट करें हि। और बीच में यदि आपने पैसे निकाले तो आपको नुकसान हो सकता है |
वित्तीय सलाहकार से करें संपर्क
जैसे की हमने आपको इस ब्लॉग में आपको बताया है, की म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने वाले जो इन्वेस्टर्स हैं उनको शेयर मार्किट की जानकारी होना बहुत जरूरी है। यदि आपको शेयर मार्किट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो इसके लिए आप वित्तीय सलाहकार की भी मदद ले सकते है। ये सलाहकार आपको रिटर्न्स और म्यूचुअल फंड के बारे में बेहतर जानकारी दे सकते हैं, इसके बाद आप अपने लिए एक बेहतर इन्वेस्ट का ऑप्शन चुन सकते है। पढ़ें - Paise save kaise karen? पौसा बचाना क्यों जरूरी है?
किसी के झांसे में न आए
यदि आप किसी से कहते हैं की मुझे निवेश करना है, तब लोगों से आपको बहुत सी ऐसे झांसे दिए जायेंगे । इसलिए यदि आप एक बेहतर म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए बेहतर जानकारी होनी चाहिए | किसी के कहने पर यदि आप पैसे इन्वेस्ट करते है, तो आपको लाभ होगा ही ये कह नहीं सकते।
लालच से बचें
हम सबके आस पास कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो दलाली का काम करते हैं, ये लोग कंपनी से कमीशन के रूप में पैसे लेते हैं, और उस कंपनी में लोगों को पैसे इन्वेस्ट करवाने का काम करते है। इससे उन दलालों को तो फायदा होता है, बूत जो पैसे लगाता है, उसे बहुत रिस्क उठाना पड़ सकता है । ऐसे लोगों से जितना हो सके दूर रहें। क्यूंकि इन लोगों का काम लोगों को लालच देकर उसने पैसे इन्वेस्ट करवाना होता है, लेकिन जितना हो सके इससे बचना है। आप जहां इन्वेस्ट कर रहें है, एक बार इंटरनेट के माध्यम से या किसी अच्छे सलाहकार की मदद से उसके बारे में अनलिसीसी जरूर करें।
म्यूच्यूअल फण्ड में SIP करें या Lump Sum
यदि आप भी म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं लेकिन आपको नहीं पता, की आपको अपने पैसे Sip या Lum Sum में इन्वेस्ट करने चाहिए, तो इसका सीधा उत्तर कि यदि आप लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आप Sip इन्वेस्टमेंट पर विचार करना चाहिए | जैसे ही मार्केट में आपको कुछ उतार-चढ़ाव जैसे विकल्प दिखाई पड़े आप कुछ पैसा Lump Sum में भी Invest कर सकते हैं, ताकि आप यहां से भी कुछ मुनाफा कमा सके|
आज हमने क्या सीखा -
आज के ब्लॉग में हमने सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2023 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको म्यूच्यूअल फण्ड से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you )