ट्रेडिंग से अमीर कैसे बने? - ट्रेडिंग घर बैठे पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है, आज हमारे भारत में हर कोई इसकी तरफ आकर्षित हो रहा है | कुछ लोग इसे सीखते हैं और हार्डवर्क करके इससे अच्छा पैसा कमा लेते हैं, और अमीर हो जाते हैं | लेकिन कुछ लोग इसमें बिना सीखे और ट्रेडिंग से अमीर बनने की नियम को जाने बिना इसमें पैसे लगाते हैं, और नुक्सान कर लेते हैं | यदि आप ट्रेडिंग से अमीर बनना चाहते हैं | तो आपको कुछ बातों को जरूर याद रखना चाहिए जो बहुत जरूरी हैं | तभी आप ट्रेडिंग से अमीर बन सकते हैं |
आज के इस ब्लॉग में हम आपको उन नियम व बातों को बताने वाले हैं, जिन्हे फॉलो करके आप ट्रेडिंग से अमीर बन सकते हैं | तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और ट्रेडिंग से अमीर कैसे बने इसके नियमो को समझे वा जाने |
तो चलिए जानते हैं -
Table of Contents
ट्रेडिंग से अमीर कैसे बने? | ट्रेडिंग से अमीर होने के 6 आसान तरीके
ट्रेडिंग से अमीर बनना चाहते हैं, तो इन तरीकों से जरूर याद रखें तभी आप इससे अमीर बन सकते हैं|
शेयर बाजार में गिरावट होने निवेश व ट्रेडिंग करें
जब शेयर मार्किट नीचे जाता है, यानी क्रैश होता है, तब पैसे बनाने का अच्छा मौका होता है | गिरते शेयर मार्किट में आप शार्ट सेल्लिंग करके अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं | शार्ट सेल्लिंग यानी शेयर को बेचकर पैसा कमाना | यदि मार्किट लम्बे समय के लिए नीचे गिरता रहता है, तो आप लगातार शार्ट सेल्लिंग द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते हैं | पढ़ें - Trading kaise sikhe | पूरी जानकारी in hindi
भविष्य में बढ़ने वाले शेयरों में ट्रेडिंग करके -
यदि आप शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करके अमीर बनना चाहते हैं, तो आपको ऐसे स्टॉक्स में ट्रेडिंग करनी चाहिए जो भविष्य में बढ़ने की सम्भावना रखते हैं | ऐसे शेयर में ट्रेडिंग करने से आपको कम लोस् वा लगातार प्रॉफिट होते हैं | और यदि आप लगातार कुछ सालों तक ट्रेडिंग से प्रॉफिट कमाते हैं | तो आप अमीर बन सकते हैं |
पढ़ें - Trading शुरू कैसे करें ? step by step in hindi एक अच्छी स्ट्रेटेजी सीखें
ट्रेडिंग करने के लिए एक अच्छी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी होना बहुत जरूरी है| आपको एक ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी खोजनी हैं, और उनकी अच्छी तरह से प्रैक्टिस करनी हैं | वह कोई भी स्ट्रेटेजी हो सकती है | जैसे - Trend trading., Range trading., Breakout trading., Reversal trading., Gap trading., Pairs trading., Arbitrage.
ट्रेडिंग के नियमों को ध्यान में रखें -
ट्रेडिंग के नियम जो आप गूगल व यूट्यूब में आसानी से पढ़ सकते हैं, आपको इन्हे याद रखना है, और ट्रेडिंग करते समय आपको उन नियमों को फॉलो करना है | क्यूंकि जब आप ट्रेडिंग के नियमों को अच्छी तरह से फॉलो करते हैं, तो आपके लोस् कम होता है | और प्रॉफिट ज्यादा होता है | जिससे कुछ ही सालों में आप अमीर बन सकते हैं |
पढ़ें - Trading के 7 golden rules in hindi स्टॉपलॉस के बिना ट्रेडिंग न करें -
स्टॉपलॉस ट्रेडिंग के लिए ऑक्सीजन का काम करता है, क्यूंकि यह आपका अधिक लोस् होने से रोकता है | यदि आप स्टॉपलॉस का उपयोग करते हैं | तो आपका लोस् नहीं होता जिससे आप जितना लोस् उठा सकते हैं उतना ही लोस्स लेते हैं | साथ ही ये आपके कैपिटल को नुक्सान होने से बचाता है, तो बिना स्टॉपलॉस के कभी ट्रेड ना करें |
अपने इमोशंस को काबू में रखें -
आपके इमोशंस को काबू में रखना टार्डिंग से अमीर होने के लिए बहुत जरूरी है | क्यूंकि जो लोग इमोशन को काबू में नहीं रख पाते वो प्रॉफिट होने पर एक्साइटेड हो जाते हैं, और ओवर ट्रेडिंग करने लगते हैं | जिससे अधिकतर समय वो अपने प्रॉफिट को लोस् में बदल देते हैं | ऑर्डर लोस्स होने पर उस लोस्स को रिकवर करने के चक्कर में और ज्यादा नुक्सान कर बैठते हैं | इसलिए अपने इमोशन को काबू में रखकर ट्रेड करें | ये आपको जल्दी अमीर बनने में मदद करती है |
Forex ट्रेडिंग क्या है? कैसे काम करता है वा 2023 में इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं? आज हमने क्या सीखा -
आज के ब्लॉग में हमने ट्रेडिंग से अमीर कैसे बने? | ट्रेडिंग से अमीर होने के 10 आसान तरीके के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको trading से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you )