यदि आप भी डे ट्रेडिंग करते हैं, या डे शुरू करना चाहते हैं, तो आपको "डे ट्रेडिंग में पैसा लगाने से पहले क्या करना चाहिए?" जानना बहुत जरूरी है, ताकि जब आप इसमें पैसा लगाए तो आपका पैसा सुरक्षित रहे, और आपको किसी तरह का नुक्सान ना हो, साथ ही आप इससे अच्छा प्रॉफिट कमा सकें |
चुकी डे ट्रेडिंग रिस्की होती है, जिससे नए लोग जब इसमें पैसे लगाना शुरू करते हैं, तो 90 प्रतिशत चांस उनके पैसे लोस्स करने के ही होते हैं, लेकिन यदि आप डे ट्रेडिंग को सही तरीके से करते हैं, तो आप इससे दिन का अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं | इसलिए आज मैं आपको डे ट्रेडिंग में पैसा लगाने से पहले जानने योग्य 10 महत्वपूर्ण टिप्स बताने वाला हूँ | जिन्हे आपको डे ट्रेडिंग शुरू करने से पहले एक बार जरूर पढ़ना व समझना चाहिए |
तो चलिए शुरू करते हैं -
डे ट्रेडिंग में पैसा लगाने से पहले क्या करना चाहिए?

यदि आप भी डे ट्रेडिंग में पैसे लगाकर अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं, तो नीचे आपको कुछ सबसे अच्छी टिप्स बताई गई हैं, जिन्हे आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए | मैं दावे के साथ कह सकता हूँ, यदि आप इन टिप्स को एक बार अच्छे से पढ़ व समझ लेते हैं | तो आप डे ट्रेडिंग में शुरुआत से ही पैसे कामना शुरू कर देंगे | पढ़ें - Intraday Trading in Hindi
1. पहले ट्रेडिंग सीखें तभी पैसा लगाएं
यदि बात करें डे ट्रेडिंग की तो यह डे ट्रेडिंग शुरू करने से पहले जानने का सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट है, क्योंकि यदि आप डे ट्रेडिंग में बिना सीखें पैसा लगाते हैं, तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं, ऐसा करने से आपको भरी नुक्सान का सामना करना पड़ सकता है, 90% नए ट्रेडर के इंट्राडे ट्रेडिंग में फेल होने का सबसे बड़ा कारण हैं, की वो बिना सीखे सिर्फ अधिक पैसे कमाने की लालच में से डे ट्रेडिंग करने आते हैं, और कुछ ही समय (हप्ते या दिनों) में बहुत सारा पैसा गवा देते हैं? पढ़ें - ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा इंडिकेटर कौन सा है?
जैसा की मैंने अभी अभी बताया है, की ज्यादा पैसों की लालच में वो सिर्फ पैसे कमाने की तरफ ध्यान देते हैं. व सीखने में एक भी ध्यान नहीं देते | इसके दूसरी तरफ यदि आप इसे अच्छे से सीखकर ट्रेड करते हैं, तो आप उन सभी लोगों बहुत आगे निकल जाते हैं, केवल किस्मत के भरोसे ट्रेडिंग करते हैं, व सीखने में ध्यान नहीं देते |
आपको एक बात अपने दिमाग में जरूर बैठा लेनी चाहिय, कि ट्रेडिंग एक बिज़नेस है, इसलिए इसमें बिना सीखे पैसा कभी न लगाएं, इसमें सफल वही लोग होते हैं, जो ट्रेडिंग को एक सीरियस बिजनेस समझते हैं, ना कि किसी खेल की तरह।
यदि आप किसी प्रोफेशनल ट्रेडर को देखेंगे तो आपको पता लगेगा की उसके कंसिस्टेंट तरीके से रेगुलर पैसा कमाने का कारण है, ट्रेडिंग को एक बिज़नेस की तरह देखना, इसके विपरीत नए लोग बिना किसी रिसर्च या बिना केवल दूसरों की टिप्स से शेयर buy और sell करते हैं, और फिर उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है।
डे ट्रेडिंग में पैसा लगाने से पहले आपको ध्यान रखें योग्य बातें –
- डे ट्रेडिंग से जुडी सारी बेसिक चीजों को सीखें,
- डे ट्रेडिंग से जुड़े अपने सारे फंडामेंटल्स को क्लियर करें,
- डे ट्रेडिंग खरीदार और विक्रेता की साइकोलॉजी को समझें,
- डे ट्रेडिंग में होने वाले नुकसान के पीछे का कारण पता करें।
- डे ट्रेडिंग में आप रियल लाइव मार्केट में ट्रेड करने से पहले पेपर ट्रेडिंग के जरिये प्रैक्टिस कर सकते हैं, और जब आप पेपर ट्रेडिंग में लगातार 8 से 10 बार प्रॉफिट बना लें, उसके बाद ही आप लाइव मार्केट में ट्रेड करना शुरू करें। पढ़ें - Trading kaise sikhe
2. स्टॉपलॉस के बिना कभी ट्रेड न करें
आपने बहुत बार सुना होगा की शेयर मार्किट में बहुत सारे ट्रेडर्स बर्बाद हुए हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण बिना स्टॉपलॉस के ट्रेड करना है। यदि आप डे ट्रेडिंग करते समय स्टॉपलॉस का यूज करते हैं, तो आप बहुत हद तक अपने लोस को कम कर सकते हैं। स्टॉप लॉस लगाना यानी आप अपने loss को पहले ही तय कर लेते हैं.
मतलब यदि आप 100 रुपये के 10 शेयर खरीदते हैं, यानी आप टोटल 1000 रुपये के शेयर खरीदते हैं, और आप चाहते हैं, की आपको एक शेयर में 20 रूपए से ज्यादा का नुकसान न हो, तो आप आप जिस भी ब्रोकर में ट्रेड करते हैं, तो आप उस अप्प में जाकर 80 रुपये पर स्टॉप लॉस ऑर्डर लगा सकते हैं |
जैसा की आपने शेयर 100 रूपए का खरीदा तब जब उस शेयर का प्राइस 80 Rs से नीचे जाने लगेगा, तो आपका शेयर 80 रुपये पर खुद बा खुद बिक जाएगा। जिससे आपका बड़ा नुकसान होने से बच जायेगा हैं, यह इंट्राडे या ऑप्शन ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा जरूरी हैं।
जननें योग्य बात - Upstox जो भारत का एक भरोसेमंद ब्रोकर में नंबर वन पर आता है, इसमें अब GTT ऑर्डर फैसिलिटी आ चुकी है, जिसमें आप एक ही ऑर्डर में अपना स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस सेट कर सकते हैं | पढ़ें - Trading के 7 golden rules in hindi
3. पेनी स्टॉक्स में ट्रेडिंग करने से दूर रहे
यदि आप नए है तो आपको याद रखना चाहिए, आपको पेनी स्टॉक्स में ट्रेडिंग करने से हमेशा दूर रहना है, क्योंकि शुरुआत में नए लोग कम कीमत वाले सस्ते शेयर की और भागते हैं, जिनकी लिक्विडिटी बहुत ही कम होती है, लिक्विडिटी यानी ऐसे शेयर में खरीदार और विक्रेता बहुत कम होते है, और इससे आपको बहुत बार शेयर buy व sell करने में प्रॉब्लम आ सकती है, और इससे आपको बड़े नुकसान का सामना करना पड सकता है।
इसके इस तरह की कंपनियों में बड़े इन्वेस्टर शेयर प्राइस को बहुत आसानी से ज्यादा पैसा निवेश करके एकदम से ऊपर करके फिर सारा पैसा निकाल के नीचे कर सकता है, और देखे तो ज्यादा तर इसी प्रकार के स्टॉक्स में सर्किट लगते हैं | इसलिए हमेसा ऐसे पेनी स्टोक्स में पैसे लगाने से बचें | पढ़ें - Trading शुरू कैसे करें ?
4. डे ट्रेडिंग में पूरा पैसा एक बार में कभी मत लगाएं
जैसे की आपने सुना होगा बहुत सारे लोगो का की उन्होंने एक दिन में शेयर मार्किट में बहुत सारा पैसा लॉस कर दिया, ये वो लोग ही होते हैं, जो एक साथ सारे पैसे इंट्राडे ट्रेडिंग में लगाने की गलती करते हैं, यदि आप भी ऐसा करते हैं, तो आज से ये बड़ी गलती सुधार लीजिए, क्योंकि यह एक गलती आपको ट्रेडिंग में कभी सफल नहीं होने देगी। पढ़ें - मोबाइल में ट्रेडिंग कैसे करें?
आपको एक बात जरूर समझनी चाहिए कि जब आप एक साथ सारा पैसा शेयर मार्किट में लगाकर डे ट्रेड करते हैं, तो आपको अंदर से यह डर होता है, कि कहीं नुकसान ना हो जाए। वहीं दूसरी ओर यदि आप अपने पैसे का कुछ भाग डे ट्रेडिंग लगाते हैं, तो आपका यह डर काफी हद तक कम हो जाएगा।
आपको पता होना चाहिए की इंट्राडे ट्रेडिंग में डर व लालच दो ऐसे इमोशंस है, जिनमें यदि आप काबू पा लेते हैं, तो आप डे ट्रेडिंग से बहुत पैसा कमा सकते हैं। ज्यादातर लोग ज्यादा लालच की वजह से शेयर नुकसान में बेचते हैं, या तो डर के कारण शेयर प्रॉफिट में आने से पहले ही sell कर देते हैं।
याद रखने योग्य बात - जब भी इंट्राडे ट्रेडिंग करें, तो अपना सारा पैसा ना लगाकर पूरे पैसे के केवल पांचवे हिस्से से ही इंट्राडे ट्रेडिंग करें, यानी यदि आपके पास 1 लाख रुपये हैं, तो एक बार में मैक्सिमम 20 हजार रुपए से ही ट्रेडिंग करनी चाहिए। पढ़ें - ट्रेडिंग से अमीर कैसे बने?
5. ऑप्शन चैन डाटा देखें
यदि आप डे ट्रेडिंग में पैसा लगाने की सोंच रहे हैं, तो इसके लिए आपको एक बार ऑप्शन चैन को जरूर देखना चाहिए, इससे आपको कि शेयर मार्केट में buyers और sellers की संख्या पता चलती हैं। जिससे आपको पता चल जाएगा यदि बाजार में buyer ज्यादा है, और seller कम है, इसका मतलब है, कि मार्केट ऊपर जा सकता है।
और इसका उल्टा यदि मार्केट में buyers कम और sellers ज्यादा active हैं, तो निफ्टी या सेंसेक्स नीचे जा सकती है। तो ऐसे में आप डे ट्रेडिंग में शार्ट sell करके यानी शेयर बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।
वैसे ज्यादातर ट्रेडर ऑप्शन चैन डेटा का यूज ऑप्शन ट्रेडिंग में करते है, क्योंकि यह put व call दोनों का डाटा दिखाता है, व PCR रेश्यो भी बताता है, जो ऑप्शन ट्रेडर को जानना व समझना ज्यादा जरूरी होता है, लेकिन हर तरह का ट्रेडर इस डाटा का लाभ उठा सकता है।
6. स्टॉक्स की जगह इंडेक्स में ट्रेड करें
यह पॉइंट उन लोगों के लिए है, जिनका कैपिटल अधिक है, यदि आपके पास बड़ा कैपिटल यानी अधिक पैसे हैं, तो आपको स्टॉक्स की जगह इंडेक्स जैसे निफ्टी या बैंकनिफ्टी में डे ट्रेडिंग करनी चाहिए क्योंकि यहाँ आपको ज्यादा लिक्विडिटी मिलती है, और ये ज्यादा वोलेटाइल भी नहीं होती हैं।
Note - यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं, तो आपको स्टॉक्स की वजाय इंडेक्स में ऑप्शन ट्रेडिंग करनी चाहिए, जैसा की मैंने अभी - अभी ऊपर बताया था की इंडेक्स में आपको ज्यादा लिक्विडिटी मिलती है, और ये ज्यादा वोलेटाइल भी नहीं होती हैं। जिससे इसमें पैसे लोस्स होने के कम चांस होते हैं | वही दूसरी तरफ किसी एक स्टॉक में ऑप्शन ट्रेडिंग करने में रिस्क बहुत ज्यादा होता है, क्योंकि स्टॉक किसी एक ऑपरेटर के निवेश मात्र से एक ही दिन में 10% से भी ज्यादा ऊपर या नीचे हो सकता है, ऐसे में यदि आपने किसी stock में गलत साइड में trade लिया तो आपका 10% कैपिटल एक ही झटके में लोस्स में चला जायेगा |
7. एक अच्छी इंट्रा डे ट्रेडिंग स्ट्रेटजी का यूज करें
यहाँ ऐसे बहुत सारे लोग भी हैं, जो बिना किसी तरह की टेक्निकल एनालिसिस व बिना चार्ट व किसी पैटर्न को observe किये या यह भी कह सकते हैं, की बिना किसी स्ट्रेटजी को जाने ट्रेडिंग करने की गलती कर देते हैं। और उनकी यह गलती उन्हें बड़ा नुकसान देती है, यह ज्यादातर नए ट्रेडर द्वारा की जाती हैं।
प्रोफेशनल ट्रेडर डे ट्रेडिंग में पैसा लगाने से पहले क्या - क्या करते हैं -
- प्रोफेशनल ट्रेडर अच्छे से टेक्निकल एनालिसिस करते हैं,
- प्रोफेशनल ट्रेडर सपोर्ट और रेजिस्टेंस पता करते हैं,
- प्रोफेशनल ट्रेडर चार्ट पर इंडिकेटर अप्लाई करते हैं,
- प्रोफेशनल ट्रेडर चार्ट पेटर्न्स देखते हैं,
- प्रोफेशनल ट्रेडर मार्केट के ट्रेंड को analyse करते हैं,
इसके दूसरी तरफ यदि कोई नया ट्रेडर डे ट्रेडिंग करने शेयर मार्किट में जाता है, तो वो बिना कुछ देखे सीधा ट्रेड करता है, जिससे उसे हमेशा लोस का सामना करना पड़ता है, इससे आप यह भी अंदाजा लगा सकते हैं की इन दोनों में से किसे प्रॉफिट होगा व ट्रेडिंग में सफल होगा ?
सीधी सी बात है, जो ट्रेडर सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए, टेक्निकल एनालिसिस व ट्रेंड को फॉलो करेगा वही ट्रेडर पैसा कमायेगा व ट्रेडिंग में सफलता पायेगा ।
8. सही टाइम फ्रेम चुने व उसकी प्रैक्टिस करें
डे ट्रेडिंग में पैसा लगाने से पहले आपको किसी एक टाइम फ्रेम में चार्ट प्रैक्टिस करनी बहुत जरूरी है। कुछ ट्रेडर dयदि आप इंट्राडे करना चाहते है, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की डे ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा टाइम फ्रेम कौन सा है, तो मैं आपको बताना चाहूंगा intraday best time frame - 5 मिनट या 15 मिनट का चार्ट है और आपको इसका ही उपयोग करना चाहिए।
जब नए ट्रेडर्स डे ट्रेडिंग करना शुरू करते हैं, तो वो किसी भी टाइम फ्रेम के चार्ट पर डे ट्रेडिंग करते हैं, क्योंकि नए लोगों को ना तो कैंडलस्टिक और न ही चार्ट पेटर्न्स का ज्ञान होता है |
आपको पहले से पता होना जरूरी है, कि आप कितने लंबे समय के लिए ट्रेडिंग करना चाहते हैं, आपको उतने ही बड़े टाइमफ्रेम की प्रैक्टिस व उसी टाइम फ्रेम का ट्रेडिंग करते समय यूज करना है। यदि आपको स्विंग ट्रेडिंग करनी हैं, तो आप daily टाइम फ्रेम चार्ट का यूज कर सकते है, यह स्विंग ट्रेडिंग के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है, लेकिन यदि आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं, तो आपके लिए 5 मिनट का टाइम फ्रेम चार्ट देखना सबसे बेस्ट होता है।
इसके अलावा इन्वेस्टमेंट यानी डिलेवरी ट्रेडिंग में आपको 1 week या 1 month टाइम फ्रेम चार्ट का यूज करना चाहिए। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है, कि आप कितने समय के लिए अपने ऑप्शन प्रीमियम को होल्ड करन चाहते हैं।
यदि आप एक्सपायरी डेट के लिए अपने खरीदी के प्रीमियम को होल्ड रखते हैं, तो आपको थोड़े बड़े टाइम फ्रेम का चार्ट यूज करना आपके लिए अच्छा हो सकता है, लेकिन यदि आप डे आप्शन ट्रेडिंग कर रहे हैं, तो आपको 15 मिनट टाइम फ्रेम चार्ट का यूज करना चाहिए।
अलग अलग ट्रेडिंग के लिए अलग अलग सबसे अच्छे टाइम फ्रेम -
डिलेवरी ट्रेडिंग - 1 week या 1 month टाइम फ्रेम
intraday best time frame - 5 मिनट या 15 मिनट
स्विंग ट्रेडिंग - Daily टाइम फ्रेम चार्ट
9. दूसरों की सलाह पर ट्रेड ना करके खुद रिसर्च करें
जैसा की मैंने अक्सर देखा है, की जब कोई पहली बार ट्रेडिंग करने शेयर मार्किट में जाता है, तो वो दूसरों की टिप्स के सहारे शेयर खरीदते हैं, इसका सबसे बड़ा कारण है, फेक प्रॉफिट यानी ये लोग गलती से ऐसे ट्रेडर को फॉलो करने लगते हैं, जो इन्हे fake profit दिखाते हैं, और अपने साथ जोड़ लेते हैं, और नए ट्रेडर्स इनके झांसे में फस जाते हैं।
फेक प्रॉफिट देखकर नए ट्रेडर्स को ऐसा लगता है, की ये सच में इतना ज्यादा प्रॉफिट कमा रहा है, जिससे ये लालच में आकर उनकी सलाह से शेयर में ट्रेड करने लगते हैं | जो सबसे बड़ी गलती है |
याद रखें जब आप नए हैं, तो पहले सीखिए फिर अपनी रिसर्च के बाद ही किसी भी स्टॉक में ट्रेड करिये । एक बात जो आपको हमेसा ध्यान रखनी है, वो है की इस दुनिया में कुछ भी फ्री नहीं है, तो अब तक यदि आप भी सिर्फ एक किसी और की सलाह में ट्रेड करते हैं, तो ट्रेडिंग में प्राप्त करना आपके लिए कठिन हो सकता है |
हाँ दूसरों की टिप्स से आप कुछ समय तक प्रॉफिट कमा सकते हैं, लेकिन लंबे समय नें में आप इसमें बने नहीं रह सकते, और जिससे आप एक सफल ट्रेडर नहीं सकते, क्योंकि हर वो ट्रेडर जो आज सफलता प्राप्त कर चुका है, उन्होंने लगातार लगन के साथ प्रयास किया होता है, उसके बाद ही उनकी मेहनत उन्हे एक ट्रेडिंग में सफलता दिलाती है।
10. रिस्क मैनेजमेंट का ध्यान रखें
यह भले ही सबसे आखिरी पॉइंट है, लेकिन यह एक सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट है, रिस्क मैनेजमेंट, आपको बिना रिस्क मैनेज के ट्राइंग नहीं करनी, किसी भी ट्रेड को लेते समय आपको सबसे पहले एक रिस्क मैनेज स्ट्रेटेजी को जरूर जरूर ध्यान देना चाहिए। पहले से यह तय करले की आप अपने पूरे कैपिटल पर कितना रिस्क लेने को तैयार हैं। क्योंकि यदि आपने अपनी कॅपॅसिटी से ज्यादा risk लिया तो आप अपना पैसा लोस कर सकते हैं, इसीलिए पहले से ही अपना जोखिम तय कर लें।
Example - मान लो आपके पास टोटल 50000 रुपये हैं, और आप केवल 20000 रुपये का ही risk ले सकते हैं, तब आपको ध्यान रखना है, की आपको 20000 रुपये से ज्यादा पैसा से डे ट्रेडिंग नहीं करनी। इसके साथ ही अपना Risk to Reward ratio भी मेंटेन करें ।
आज हमने क्या सीखा -
आज के ब्लॉग में हमने डे ट्रेडिंग में पैसा लगाने से पहले क्या करना चाहिए? (10 महत्वपूर्ण टिप्स) के बारे में जरूरी जानकारी प्राप्त की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको डे ट्रेडिंग से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।