पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के फायदे | 10 फायदे व 10 सुविधाएं

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के फायदे | 10 फायदे व 10 सुविधाएं
यदि आप एक ऐसा सेविंग अकॉउंट खुलवाना चाहते हैं, लेकिन आप कंफ्यूज हैं, की कौन सा ऐसा सेविंग अकॉउंट है | जिससे आपको बहुत फायदे मिल सकते हैं, व साथ ही वो आपको काफी सुविधाये दे सकता है, तो मैं आपको सेविंग अकॉउंट के बारे में बताना चाहूंगा | आपमें से कुछ लोगों के पास हो सकता है, पहले से पोस्ट ऑफीस में सेविंग अकॉउंट हो, और हो सकता है | आपमें से कुछ लोग पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाने की सोच रहे हों | तब ऐसे में आपके मन में ये क्वेश्चन जरूर आ सकता है | की "पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के फायदे" या कहे पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाने के क्या क्या फायदे हैं ? 

तो चलिए शुरू करते हैं -

Table of Contents

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के फायदे | 10 फायदे व 10 सुविधाएं 

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के फायदे | 10 फायदे व 10 सुविधाएं 
तो आज के इस ब्लॉग में मैं आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के| 10 फायदे व 10 सुविधाएं बताने वाला हूँ तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के फायदे व सुविधाएं पता चल सकें | 

1. बैंकों के अकाउंट से ज्यादा ब्याज देता है पोस्ट ऑफिस अकाउंट

इस समय यदि पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में व्याज की बात करें तो आपको इस बैंक में हर साल 4% तक का ब्याज मिल जाता है। देखा जाय तो ज्यादातर सरकारी व प्राइवेट बैंकों के सेविंग अकाउंट ज्यादा ही है। नीचे हमने भारत के सबसे बड़े 5 बैंकों के सेविंग अकाउंट की वर्तमान ब्याज दर की लिस्ट बताई है। इस लिस्ट से पता चलता है, कि आपका पैसा बैंक की जगह पोस्ट ऑफिस में ज्यादा तेज़ी से बढ़ता है।

बैंकों के सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें (50 लाख से कम जमा पर )

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट                             -  4.00% वार्षिक

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सेविंग अकाउंट             -  2.70% वार्षिक

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) सेविंग अकाउंट             -  2.75% वार्षिक

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सेविंग अकाउंट             -  2.75% वार्षिक

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) सेविंग अकाउंट     -  3.00% वार्षिक

एचडीएफसी बैंक (HDFC) सेविंग अकाउंट            -  3.00% वार्षिक

ध्यान दें: यदि भारत में बात करें तो यहाँ कुछ ऐसे प्राइवेट बैंक भी हैं, जो अपने यहां सेविंग अकाउंट खुलवाने पर 6% या इसके आस-पास व्याज देने का दावा भी करते हैं। लेकिन उनमें काफी ज्यादा बैंलेस रखने पर आपको कुछ शर्तो को ध्यान में रखना होता है। इसलिए उनकी तुलना सामान्य सेविंग अकाउंट से नहीं की जा सकती। पढ़ें - सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ? | sabse achha credit card

2. सिर्फ 500 रुपए जमा करके खोल सकते हैं पोस्ट ऑफिस खाता

सबसे बड़ी बात आप पोस्ट ऑफिस में केवल 500 रुपए जमा करके भी सेविंग अकाउंट खुलवाया जा सकता है। लेकिन इसके बाद आपको अपने इस अकाउंट कम से कम 500 रुपए का बैंलेस (Minimum Balance) बनाकर रखना जरूरी रहता है।

यहां आपको एक जो बात सबसे ज्यादा ध्यान रखने कि जरूरत है, वो है किसी वित्तवर्ष में यदि आपके इस अकाउंट का बैंलेस 500 रुपए से नीचे पह जाता है, तो फिर उस बैंक द्वारा आपके अकाउंट से 50 रुपए काट लिए जाते हैं। जब आप पैसा निकालें (withdrawal) तब इस बात इस बात का जरूर ध्यान रखें, कि आपके खाते में कम से कम  500 रुपए तो रहने ही चाहिए। यदि अकाउंट का बैलेंस घटकर 500 रुपए से कम हो जाता है, तो फिर यहाँ से आपको पैसा निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एक बार में आप इस अकॉउंट में कम से कम 10 रुपए तक जमा कर सकते है: साथ ही इस सेविंग अकाउंट में आप जब चाहें तब पैसा जमा कर सकते है, और जब चाहें तब निकाल सकते है। लेकिन याद रखें की आप एक बार में 10 रुपए से कम पैसा जमा नहीं कर सकते है। और एक बार में 50 रुपए से कम रुपया निकाल भी नहीं सकते। पढ़ें - एलआईसी का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान कौन सा है?

3. एटीएम कार्ड, पासबुक, चेक बुक, नेटबैकिंग, फोनबैंकिंग भी

बैंकों के सेविंग अकाउंट के जैसे ही, आप अब पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में भी इंटरनेंट बैंकिंग, फोन बैंकिंग और UPI ट्रांसफर जैसी सारी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा भारत में पोस्ट पेमेंट बैंक में अब आप  ऑनलाइन खाता खुलवा सकते है। बैंकों की तरह, पोस्ट ऑफिस में ATM भी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आप अपने ATM कार्ड से आप पैसे जमा, निकासी, ट्रांसफर, बिलिंग, रिचार्ज आदि चीज़ें आराम से कर सकते हैं।  

सरकारी योजनाओं का पैसा या सब्सिडी आदि का पैसा प्राप्त करने लिए भी आप पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की मदद कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य जमा योजनाएँ जैसे कि सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट, पीपीएफ अकाउंट, वरिष्ठ नागरिक बचत खाता, एनएससी अकाउंट इन सभी को भी आप इससे लिंक कर सकते हैं। पढ़ें - Bank Account Kholne Ke Liye Document?

4. किसी भी उम्र का व्यक्ति खाता खुलवा सकता है 

कोई भी यंग व्यक्ति यानी कि जो 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका है, वो व्याक्ति आसानी से पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवा सकता है। बच्चे के नाम पर भी उसके माता-पिता या अभिभावक को शामिल करके अकॉउंट खोला जा सकता है। और इसके बाद जब तक वो अकाउंट के संचालन करने योग्य न हो जाए या फिर 18 वर्ष की आयु पूरी होने तक अपने आप उसे अकाउंट का खुद यूज कर सकता है।

5. संयुक्त खाता (Joint Account) भी खुलवा सकते हैं

18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले कोई भी दो लोग मिलकर भी संयुक्त पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है। joint post office saving account के साथ अकाउंट संचालन अधिकार के हिसाब से दो तरह के होते है-

ज्वाइट A टाइप के अकाउंट:- इस तरह के अकाउंट खोलने के लिए दोनों व्यक्तियों के जरूरी डाक्यूमेंट और हस्ताक्षर की जरूरत होती है, और जब पैसा जमा करना होता है, तो इसके लिए भी दोनों व्यक्तियो के साइन जरूरी होते है। लेकिन पैसा निकालने के लिए भी दोनों व्यक्तियों के हस्ताक्षर जरूरी है।

ज्वाइट B टाइप के अकाउंट:- इस  अकाउंट में खाता खोलने के लिए भी दोनों लोगों के डाक्यूमेंटस लगाने होते है और दोनों के साइन भी लगते है। लेकिन जब पैसा निकालना हो तो एक व्यक्ति के हस्ताक्षर से भी पैसे निकाल सकते है। पढ़ें - Insurance से क्या होता है? (What happened to insurance) 

7. नोमिनी का नाम भी दर्ज करा सकते हैं 

आप चाहें तो अपने पोस्ट सेविंग अकाउंट के लिए अपने परिवार के किसी  भी सदस्य को नोमिनी बना सकते हैं। नोमिनी यानी वो व्यक्ति जो खाताधारक की मृत्यु हो जाने के बाद उस अकाउंट में मौजूद पैसे को पाने का हकदार होता है। आप चाहें तो एक से ज्यादा लोगों को भी नोमिनी के रूप में जुड़वा सकते हैं और तय कर सकते हैं की मृत्यु के बाद हर नोमिनी को कितना पैसा मिलेगा। बाद में यदि आप चाहें तो आप अपना नोमिनी बदल भी सकते हैं, या किसी और का नाम नॉमिनी के रूप में जुड़वा भी सकते हैं। पढ़ें - डेबिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन खरीदारी कैसे की जाती है? | डेबिट कार्ड की पूरी जानकारी | 

8. दूर-दराज के इलाकों में भी पोस्ट ऑफिस की पहुंच 

अभी भी भारत देश में ऐसी बहुत सारी जगहें हैं, जहां बैंक शाखाएं नहीं खुल सकी, लेकिन पोस्ट ऑफिस भारत के हर कोने में आपको मिल जाता है। बात करें  तो  यह आपको शहरी, पिछड़े और दूर-दराज के इलाकों में ग्रामीण पोस्ट ऑफिस की शाखा व उपशाखा मिल जाती है। यहां तक कि, डाकसेवक के द्वारा भी पोस्ट ऑफिस अकाउंट खुलवाया जा सकता है। पैसा जमा किया और निकाला जा सकता है। 

ये आपको डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा भी प्रदान करता है, पोस्ट ऑफिस: पोस्ट आफिस में खाता खोलने, पैसे जमा या निकालने व बहुत से अन्य तरह की बैंकिंग सेवाएं अब आपको घर बैठे एक कॉल करने पर सारी मदद मिल जाती हैं। इसे ही डोर स्टेप बैंकिंग सेवा कहा जाता हैं। इसके लिए आप इस नंबर - 155299 पर कॉल कर बुकिंग कर सकते है।

लेकिन इसके लिए आपको हर एक विजिट के लिए 20 रुपए+GST का शुल्क देना होता है। पोस्ट मैन या ग्रामीण डाकसेवक इस काम में आपकी मदद करते हैं। पढ़ें - बीमा की आवश्यकता क्यों है?

9. बीच में कभी भी बंद करा सकते हैं अकाउंट 

आप चाहें तो अपनी सुविधानुसार, किसी भी समय अपने सेविंग अकांउंट को बंद करवा कर सारा पैसा निकाल सकते हैं। आपको इसके लिए सिर्फ अपनी पासबुक व एक अप्लीकेशन फार्म भरकर पोस्ट ऑफीस में जमा करना होता है। आप चाहें तो ये एप्लीकेशन फार्म आगे आपको लिंक मिलेगी  उसपर जाकर देख सकते हैं | इसके अलावा प्रिंट लेकर, सही साड़ी जानकारी भरकर उसे अकॉउंट बंद करने के लिए जमा कर सकते हैं। इसका लिंक है-

इसके अलावा आपको याद रखना चाहिए की यदि आप इस अकॉउंट में 3 साल तक कोई लेन-देन नही करते तो भी आपका ये अकॉउंट बंद हो जाता है, यदि आप Post Office Saving Account में लगातार 3 साल तक कोई लेन-देन नहीं करते हैं तो आपका अकॉउंट सुषुप्त अकाउंट (Dormant Account) की कैटेगरी में डाल दिया जाता है। और इस Dormant Account में न तो आप  पैसा जमा और न ही इससे पैसा निकाल सकते है। इसके लिए आपको उसे दोबारा चालू करना होगा, जिसके लिए आपको फिर एक अप्लीकेशन देनी होती है, और फिर से नए सिरे से केवाईसी डाक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं। जिससे आपका खाता दुबारा चालू हो जाता है | 

10. दस हजार तक की ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता

जब आप भारत में किसी भी बैंक सेविंग अकाउंट में जमा पैसों पर 10000 रुपए तक ब्याज में आपका टैक्स फ्री हो जाता  है। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 TTA के नियमानुसार आपको यह भरी छूट का फायदा मिल जाता है। 

आज हमने क्या सीखा -

आज के ब्लॉग में हमनेकौन सी दुकान खोलने में फायदा है? पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के फायदे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। 

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको पोस्ट ऑफिस से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.