तो चलिए शुरू करते हैं -
Table of Contents
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के फायदे | 10 फायदे व 10 सुविधाएं

1. बैंकों के अकाउंट से ज्यादा ब्याज देता है पोस्ट ऑफिस अकाउंट
इस समय यदि पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में व्याज की बात करें तो आपको इस बैंक में हर साल 4% तक का ब्याज मिल जाता है। देखा जाय तो ज्यादातर सरकारी व प्राइवेट बैंकों के सेविंग अकाउंट ज्यादा ही है। नीचे हमने भारत के सबसे बड़े 5 बैंकों के सेविंग अकाउंट की वर्तमान ब्याज दर की लिस्ट बताई है। इस लिस्ट से पता चलता है, कि आपका पैसा बैंक की जगह पोस्ट ऑफिस में ज्यादा तेज़ी से बढ़ता है।
बैंकों के सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें (50 लाख से कम जमा पर )
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट - 4.00% वार्षिक
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सेविंग अकाउंट - 2.70% वार्षिक
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) सेविंग अकाउंट - 2.75% वार्षिक
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सेविंग अकाउंट - 2.75% वार्षिक
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) सेविंग अकाउंट - 3.00% वार्षिक
एचडीएफसी बैंक (HDFC) सेविंग अकाउंट - 3.00% वार्षिक
ध्यान दें: यदि भारत में बात करें तो यहाँ कुछ ऐसे प्राइवेट बैंक भी हैं, जो अपने यहां सेविंग अकाउंट खुलवाने पर 6% या इसके आस-पास व्याज देने का दावा भी करते हैं। लेकिन उनमें काफी ज्यादा बैंलेस रखने पर आपको कुछ शर्तो को ध्यान में रखना होता है। इसलिए उनकी तुलना सामान्य सेविंग अकाउंट से नहीं की जा सकती। पढ़ें - सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ? | sabse achha credit card
2. सिर्फ 500 रुपए जमा करके खोल सकते हैं पोस्ट ऑफिस खाता
3. एटीएम कार्ड, पासबुक, चेक बुक, नेटबैकिंग, फोनबैंकिंग भी
4. किसी भी उम्र का व्यक्ति खाता खुलवा सकता है
5. संयुक्त खाता (Joint Account) भी खुलवा सकते हैं
18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले कोई भी दो लोग मिलकर भी संयुक्त पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है। joint post office saving account के साथ अकाउंट संचालन अधिकार के हिसाब से दो तरह के होते है-
ज्वाइट A टाइप के अकाउंट:- इस तरह के अकाउंट खोलने के लिए दोनों व्यक्तियों के जरूरी डाक्यूमेंट और हस्ताक्षर की जरूरत होती है, और जब पैसा जमा करना होता है, तो इसके लिए भी दोनों व्यक्तियो के साइन जरूरी होते है। लेकिन पैसा निकालने के लिए भी दोनों व्यक्तियों के हस्ताक्षर जरूरी है।
ज्वाइट B टाइप के अकाउंट:- इस अकाउंट में खाता खोलने के लिए भी दोनों लोगों के डाक्यूमेंटस लगाने होते है और दोनों के साइन भी लगते है। लेकिन जब पैसा निकालना हो तो एक व्यक्ति के हस्ताक्षर से भी पैसे निकाल सकते है। पढ़ें - Insurance से क्या होता है? (What happened to insurance)
7. नोमिनी का नाम भी दर्ज करा सकते हैं
आप चाहें तो अपने पोस्ट सेविंग अकाउंट के लिए अपने परिवार के किसी भी सदस्य को नोमिनी बना सकते हैं। नोमिनी यानी वो व्यक्ति जो खाताधारक की मृत्यु हो जाने के बाद उस अकाउंट में मौजूद पैसे को पाने का हकदार होता है। आप चाहें तो एक से ज्यादा लोगों को भी नोमिनी के रूप में जुड़वा सकते हैं और तय कर सकते हैं की मृत्यु के बाद हर नोमिनी को कितना पैसा मिलेगा। बाद में यदि आप चाहें तो आप अपना नोमिनी बदल भी सकते हैं, या किसी और का नाम नॉमिनी के रूप में जुड़वा भी सकते हैं। पढ़ें - डेबिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन खरीदारी कैसे की जाती है? | डेबिट कार्ड की पूरी जानकारी |
8. दूर-दराज के इलाकों में भी पोस्ट ऑफिस की पहुंच
अभी भी भारत देश में ऐसी बहुत सारी जगहें हैं, जहां बैंक शाखाएं नहीं खुल सकी, लेकिन पोस्ट ऑफिस भारत के हर कोने में आपको मिल जाता है। बात करें तो यह आपको शहरी, पिछड़े और दूर-दराज के इलाकों में ग्रामीण पोस्ट ऑफिस की शाखा व उपशाखा मिल जाती है। यहां तक कि, डाकसेवक के द्वारा भी पोस्ट ऑफिस अकाउंट खुलवाया जा सकता है। पैसा जमा किया और निकाला जा सकता है।
ये आपको डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा भी प्रदान करता है, पोस्ट ऑफिस: पोस्ट आफिस में खाता खोलने, पैसे जमा या निकालने व बहुत से अन्य तरह की बैंकिंग सेवाएं अब आपको घर बैठे एक कॉल करने पर सारी मदद मिल जाती हैं। इसे ही डोर स्टेप बैंकिंग सेवा कहा जाता हैं। इसके लिए आप इस नंबर - 155299 पर कॉल कर बुकिंग कर सकते है।
लेकिन इसके लिए आपको हर एक विजिट के लिए 20 रुपए+GST का शुल्क देना होता है। पोस्ट मैन या ग्रामीण डाकसेवक इस काम में आपकी मदद करते हैं। पढ़ें - बीमा की आवश्यकता क्यों है?
9. बीच में कभी भी बंद करा सकते हैं अकाउंट
आप चाहें तो अपनी सुविधानुसार, किसी भी समय अपने सेविंग अकांउंट को बंद करवा कर सारा पैसा निकाल सकते हैं। आपको इसके लिए सिर्फ अपनी पासबुक व एक अप्लीकेशन फार्म भरकर पोस्ट ऑफीस में जमा करना होता है। आप चाहें तो ये एप्लीकेशन फार्म आगे आपको लिंक मिलेगी उसपर जाकर देख सकते हैं | इसके अलावा प्रिंट लेकर, सही साड़ी जानकारी भरकर उसे अकॉउंट बंद करने के लिए जमा कर सकते हैं। इसका लिंक है-
इसके अलावा आपको याद रखना चाहिए की यदि आप इस अकॉउंट में 3 साल तक कोई लेन-देन नही करते तो भी आपका ये अकॉउंट बंद हो जाता है, यदि आप Post Office Saving Account में लगातार 3 साल तक कोई लेन-देन नहीं करते हैं तो आपका अकॉउंट सुषुप्त अकाउंट (Dormant Account) की कैटेगरी में डाल दिया जाता है। और इस Dormant Account में न तो आप पैसा जमा और न ही इससे पैसा निकाल सकते है। इसके लिए आपको उसे दोबारा चालू करना होगा, जिसके लिए आपको फिर एक अप्लीकेशन देनी होती है, और फिर से नए सिरे से केवाईसी डाक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं। जिससे आपका खाता दुबारा चालू हो जाता है |
10. दस हजार तक की ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता
जब आप भारत में किसी भी बैंक सेविंग अकाउंट में जमा पैसों पर 10000 रुपए तक ब्याज में आपका टैक्स फ्री हो जाता है। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 TTA के नियमानुसार आपको यह भरी छूट का फायदा मिल जाता है।
आज हमने क्या सीखा -
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको पोस्ट ऑफिस से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।