sabse achha credit card kis bank ka hai - ये एक ऐसा प्रश्न है, जो हर एक व्यक्ति के दिमाग में क्रेडिट कार्ड लेते समय जरूर आता होगा, और इसका उत्तर भी अलग - अलग इंसान के लिए अलग-अलग हो सकता। बात करें सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड की तो सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड वह है, जो आपकी जरूरतों को पूरा करने में आपकी मदद करने के साथ साथ खर्चों के पैटर्न को भी पूरा करता है। भारत में बहुत से बैंक हैं, और इसमें आपको अलग - अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड देखने को मिलते हैं, इसके अंदर कैशबैक, ट्रैवल, रिवॉर्ड और प्रीमियम कार्ड आते हैं।
आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे की सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ? और आपको भारत के सबसे सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। हम आपको अलग - अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड व उनके लाभ और उनमें लगने वाली लागत के बारे में भी बताने वाले हैं, तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें जिससे आपको अपने लिए सही क्रेडिट कार्ड चुनने में आसानी हो।
तो चलिए शुरू करते हैं -
सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ? | sabse achha credit card
2023 के लिए भारत में 10 बेस्ट क्रेडिट कार्ड की लिस्ट
कैशबैक SBI कार्ड
कैशबैक SBI क्रेडिट कार्ड की रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग - ★★★★ (4/5)
जोइनिंग फीस - फ्री जोइनिंग ( 0 )
रिन्यूअल फीस - 999 रु. (यदि आप एक साल में इससे 2 लाख या उससे ज्यादा खर्च करते हैं तो अगले साल आपकी रिन्यूअल फीस माफ हो जाती है )
यह भारत के सबसे अच्छे क्रेडिट कार्डों की लिस्ट में सबसे नया है। और यदि इसके कैशबैक की बात करें तो यह हर मर्चेंट से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर लगभग 5% तक का कैशबैक आपको देता है, इस तरह वो लोग जो बहुत ज्यादा ऑनलाइन सामान खरीदते हैं, और ऑनलाइन सामन खरीदकर कैशबैक पाना चाहते हैं। उनके लिए यह एक बहुत अच्छा क्रेडिट कार्ड हो सकता है |
विशेषताएं -
- यह क्रेडिट कार्ड हर तरह के ऑनलाइन खर्च पर आपको 5% तक का कैशबैक देता है |
- इस क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल pay करने पर आपको 1% तक का कैशबैक मिलता है
- इस क्रेडिट कार्ड की एक खास विशेस्ता है की स्टेटमेंट जनरेट होने के 2 दिनों के अंदर कैशबैक आपके कार्ड में अपने आप क्रेडिट हो जाता है |
- इस क्रेडिट कार्ड में साल भर में 4 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज विज़िट होते है |
एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड को रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग - : ★★★★ (4/5)
जोइनिंग फीस - 499 रु. (यदि आप पहले 45 दिनों में इस क्रेडिट कार्ड द्रारा 10,000 रु. तक खर्च करते हैं तो आपके ये पैसे रिफंड हो जाते हैं )
रिन्यूअल फीस - 499 रु. (यदि इस क्रेडिट कार्ड से आप एक वर्ष में 2 लाख या उससे ज्यादा रूपए खर्च करते हैं तो आपको अगली साल यह फीस नहीं देनी होती )
Axis Bank Ace Credit Card की कहें तो यह भारत के सबसे अच्छे क्रेडिट कार्डों में आता है, क्योंकि इस क्रेडिट कार्ड द्वारा आपको हर तरह के खर्च पर 2% तक का कैशबैक मिलता है। यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है, जो यह नहीं जानते कि वो कहाँ सबसे ज्यादा पैसा खर्च करते हैं, इसलिए भी यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
विशेषताएं-
- यदि आप इसमें Google पे के द्वारा अपने बिल चुकाते है या मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो आपको 5% तक का कॅशबैक मिलता है |
- इस क्रेडिट कार्ड द्वारा यदि आप Swiggy, Zomato, Ola पर पेमेंट करते हैं, तो आपको लगभग 4% तक का कैशबैक प्राप्त होता है |
- इसके आलावा अन्य हर तरह के खर्चों पर आप 2% तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं |
- इसमें मिलने वाले कैशबैक की कोई लिमिट नहीं है, आप इससे बहुत अधिक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं |
SBI कार्ड एलीट
SBI कार्ड एलीट हर तरह के लाभ के साथ आता है साथ ही इसकी रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग - ★★★★ (4/5)
वार्षिक फीस - ₹4,999 + GST
रिन्यूअल फीस - ₹4,999 + GST
SBI एलीट की बात करे तो यह सबसे अच्छे प्रीमियम क्रेडिट कार्डों में आता है। इसका उपयोग कर आप शॉपिंग, ट्रैवल, मूवी, रिवार्ड तथा अन्य कई जगहों पर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
विशेषताएं -
- इसका उपयोग कर आप Yatra, Bata/Hush Puppies, Pantaloons, Shoppers Stop और Marks & Spencer से ₹5,000 की कीमत का वेलकम ई–गिफ्ट वाउचर का उपयोग करके लाभ उठा सकते हैं |
- इससे हर महीने 250 रु. तक कीमत के वाउचर के रूप में एक साल में आप 6,000 रु. तक की फ्री मूवी टिकट का लाभ भी ले सकते हैं, अतः यदि आप मूवीज के शौकीन हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है |
- यदि आप हर साल 3 से 4 लाख रु. तक खर्च करते हैं, तो आप इससे 10,000 तक के बोनस रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं |
- इस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से यदि आप रिटेल, खानपान, डिपार्टमेंटल स्टोर सामन खरीदते हैं तो इससे आप 5 गुना तक रिवार्ड पॉइंट भी बना सकते हैं |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक EaseMyTrip क्रेडिट कार्ड
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक EaseMyTrip क्रेडिट कार्ड का विशेष रूप से उपयोग ट्रैवल में किया जाता है, और यदि इस कार्ड के रेटिंग की बात करें तो इस कार्ड की रेटिंग - ★★★ ( 3.35 )
जॉइनिंग फीस - 350 रु.
रिन्यूअल फीस - 350 रु. (साल में 50,000 रु. या उससे अधिक खर्च करने पर अगले साल रिन्यूअल फीस माफ)
स्टैंडर्ड चार्टर्ड EaseMyTrip क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है, जो बहुत अधिक ट्रेवल करते हैं | इससे आप वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिये फ्लाइट और होटल बुक करने पर काफी डिस्काउंट पा सकते है। डिस्काउंट के अलावा, आप स्टैंडअलोन एयरलाइन या होटल वेबसाइटों पर इसका उपयोग करके ट्रैवल बुकिंग पर और अधिक रिवॉर्ड पा सकते हैं।
विशेषताएं -
- EaseMyTrip से डोमेस्टिक होटल बुक करने पर आपको 20% का इंस्टेंट डिस्काउंट (अधिकतम 5,000 रु. की छूट) मिल सकती है |
- EaseMyTrip से इंटरनेशनल होटल बुक करने पर आपको 20% का इंस्टेंट डिस्काउंट (10,000 रु. की छूट) मिल जाती है |
- EaseMyTrip से यदि आप डोमेस्टिक फ्लाइट बुक करते हैं, तो इसपर आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट (अधिकतम 1,000 रु. की छूट) प्राप्त होती है |
- EaseMyTrip के जरिये इंटरनेशनल फ्लाइट बुक करने पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (अधिकतम 5,000 रु. की छूट) मिलती है |
- किसी ट्रैवल एग्रीगेटर को छोड़कर स्टैंडअलोन एयरलाइन / होटल वेबसाइटों, मोबाइल एप्लिकेशन या आउटलेट पर खर्च किए गए प्रति 100 रु. पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर इनका उपयोग कर सकते हैं
पढ़ें - Insurance से क्या होता है? (What happened to insurance)
पढ़ें - डेबिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन खरीदारी कैसे की जाती है? | डेबिट कार्ड की पूरी जानकारी |
InterMiles HDFC बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
InterMiles HDFC बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए है, इसकी रेटिंग की बात करें तो इस इस कार्ड की रेटिंग - 3.5/5
वार्षिक फीस - 2,500 रु. + GST
रिन्यूअल फीस - 2,500 रु. + GS
और यदि एयरमाइल्स, लाउंज एक्सेस, डिस्काउंट और अन्य ट्रैवल फायदे चाहते हैं, तो इंटरमाइल्स HDFC बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड पर विचार कर अप्लाई कर सकते हैं। ये क्रेडिट कार्ड भारत के सबसे अच्छे ट्रैवल क्रेडिट कार्डों में से एक माना जाता है।
विशेषताएं -
- कॉम्प्लिमेंट्री इंटरमाइल्स सिल्वर में बरशिप
- माइलस्टोन बेनिफिट के रूप में 8,000 बोनस इंटरमाइल्स प्राप्त कर सकते हैं |
- क्रेडिट कार्ड लेने के पहले साल में रिटर्न फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग पर आपको 750 रु. और 2,000 रु. का डिस्काउंट वाउचर मिलता है |
- इस क्रेडिट कार्ड से किये जाने वाले हर खर्च पर 12 इंटरमाइल्स तक मिल सकता है |
- इसका उपयोग कर आप एतिहाद एयरवेज पर 10% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं |
- कॉम्प्लिमेंट्री इंटरनेशनल और डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस
- यदि आप कॉम्प्लिमेंट्री इंटरनेशनल डाइनआउट में मेंबरशिप लेते हैं तो डाइनिंग पर आपको 35% तक की छूट मिलती है |
Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड online शॉपिंग के लिए बनाया गया है, जिसकी रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग - ★★★★ (4/5)
वार्षिक फीस - 500 रु.
रिन्यूअल फीस - 500 रु. (पिछले साल 2 लाख खर्च करने पर माफ)
Flipkart एक्सिस कार्ड online shopping करने के सबसे अच्छे क्रेडिट कार्डों में आता है। इस कार्ड से सामन खरीदने पर Flipkart और Myntra पर आपको 5% का कैशबैक मिलता है। और इसमें आपको Swiggy, Uber, PVR और Cure.fit इस कार्ड का उपयोग करने पर 4% तक का कैशबैक प्राप्त होता है। यदि आप ऊपर बताए ऑनलाइन शॉपिंग अप्प्स से अक्सर सामन खरीदते रहते हैं, तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
विशेषताएं -
- इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके Flipkart और Myntra से online शॉपिंग करने पर आपको 5% तक का कैशबैक मिल जाता है।
- यदि आप इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर Swiggy, Uber, Cult.fit, PVR, Tata Sky, Cleartrip, 1mg आदि से ऑर्डर करते हैं, तो आपको 4% तक का कैशबैक मिल सकता है।
- Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से अन्य ऑफलाइन सामान खरीदने पर 1.5% तक का कैशबैक आपको प्राप्त होता हैं।
- इसमें एक्टिवेशन और जॉइनिंग मे आपको 1,100 रु. तक का फ़ायदा मिल जाता है।
HDFC डाइनर्स क्लब प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड
HDFC डाइनर्स क्लब प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड ट्रैवल और लाइफस्टाइल के लिए एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड है, जिसकी रेटिंग - ★★★★ (4/5)
वार्षिक फीस - 2,500 रु.
वार्षिक फीस - 2,500 रु. (साल में 3 लाख रु. खर्च करने पर अगले साल की फीस माफ)
HDFC डाइनर्स क्लब प्रिविलेज एक ऑल–राउंडर कार्ड कहा जा सकता है, जिसका उपयोग आप शॉपिंग, ट्रैवल, रिवॉर्ड, गोल्फ और प्रीमियम लाइफस्टाइल में करके फायदा उठा सकता है है। इसके अलावा, आप अपने मासिक माइलस्टोन फाये के साथ–साथ बहुत से सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त कर सकते हैं।
विशेषताएं -
- यदि आप कार्ड जारी होने के 90 दिनों के अंदर इस कार्ड के जरिये 75,000 रु. तक खर्च कर लेते हैं तो आपको अमेज़न प्राइम, Zomato Pro, MMT ब्लैक, टाइम्स प्राइम स्मार्ट और बिग बास्केट स्टार की मेंबरशिप फ्री में मिलती है |
- दुनिया भर में 1000+ लाउंज में 12 एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
- इसपर आप हर तीन महीने में 2 कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ गेम (डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों) ज्वाइन कर सकते हैं |
- इसमें आपको 1.99% की कम फॉरेन करेंसी कंवर्जन फीस का फायदा मिलता है |
- यदि आप एक साल में इस क्रेडिट कार्ड का यूज़ करके 5 लाख रु. तक खर्च कर लेते हैं, तो आपको अगले साल की मेंबरशिप का कॉम्प्लिमेंट्री रिन्यूअल फ्री मिलता है |
- भारत के किसी भी पेट्रोल पंप से इस क्रेडिट कार्ड का यूज़ करके पेट्रोल भरवाने पर आपको 1% फ्यूल सरचार्ज पर छूट मिलती है |
एक्सिस विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
एक्सिस विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड मूल रूप से ट्रेवल के लिए बनाया गया है, जिसके रेटिंग की बात करें तो इस
क्रेडिट कार्ड की रेटिंग - ★★★★ (4/5)
जॉइनिंग फीस - 3,000 रु.
वार्षिक फीस - 3,000 रु.
एक्सिस बैंक विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड एक कॉ–ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है जो एक्सिस बैंक विस्तारा एयरलाइन्स पेश करता है। इस क्रेडिट कार्ड पर आपको बहुत से डोमेस्टिक ट्रैवल फायदे मिल जाते हैं, जो उन लोगों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है, जो ज्यादातर भारत के अंदर ट्रैवल करते हैं। इसके अलावा, इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए खर्चों और खरीदारी बहुत अच्छे रिवॉर्ड दिए जाते है।
विशेषताएं -
- इस क्रेडिट कार्ड पर वेलकम बेनिफिट में आपको कॉम्प्लिमेंट्री प्रीमियम इकोनॉमी टिकट का भी फायदा मिल जाता है |
- इस क्रेडिट कार्ड में जोइनिंग/वार्षिक फीस का पेमेंट करने पर हर साल कॉम्प्लिमेंट्री क्लब विस्तारा मेंबरशिप प्राप्त होती है |
- प्रति 400 रु. खर्च करने में 4 CV पॉइंट्स भी मिलते हैं |
- यदि आप हर साल इस क्रेडिट कार्ड से 9 लाख रु. खर्च करके माइलस्टोन प्राप्त करने पर आपको 4 प्रीमियम इकोनॉमी टिकट प्राप्त हो जाती है |
- भारत के ज्यादातर पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 25% तक की छूट मिलती है |
- भारत में कुछ चुनिंदा लाउंज पर आपको हर 3 महीने में 2 कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस भी मिलता है |
- भारत में कुछ चुनिंदा गोल्फ कोर्स में आपको आपको 3 कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ राउंड में छूट मिलती है |
BPCL SBI कार्ड
BPCL SBI कार्ड ऑक्टेन मूल रूप से फ्यूल लेने के लिए बनाया गया है, इसकी रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग - ★★★★ (4/5)
जॉइनिंग फीस - ₹ 1,499
रिन्यूअल फीस - ₹1,499
यदि आप बहुत अधिक फ्यूल खरीदते हैं, तो यह कार्ड आपके लिए फायदेमंद हो सकता हैं, तो आप SBI BPCL ऑक्टेन कार्ड पर विचार कर सकते हैं। ये भारत के सबसे अच्छे फ्यूल क्रेडिट कार्डों में से एक माना जाता है। ये क्रेडिट कार्ड अपने कस्टमर को BPCL पेट्रोल पंपों से फ्यूल भरवाने पर 25X रिवार्ड देता है। इसके अलावा यदि आप अन्य फ्यूल कंपनी की तुलना में BPCL से फ्यूल भरवाते हैं, तो आपको इस कार्ड पर बहुत से फायदें मिल जाते है ।
- इसकी जॉइनिंग फीस में 6,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट (₹1,500) मिलते हैं |
- BPCL पेट्रोल पंपों पर आपको हर बार 100 रु. तक खर्च करने पर 25 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं |
- इस कार्ड से डाइनिंग, किराना, मूवी और डिपार्टमेंटल स्टोर पर हर बार 100 रु. खर्च करके आप 10 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं |
- आप डोमेस्टिक वीज़ा लाउंज पर हर साल 4 कॉम्प्लिमेंट्री विज़िट
- यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 3 लाख रु.तक खर्च करते हैं तो आपको 2,000 रु. का वाउचर मिल जाता है |
अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड
अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है, जो बहुत ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और और उससे कैशबैक चाहते हैं | इसकी रेटिंग की बात करें तो रेटिंग - ★★★★ (4/5)
यदि आप अक्सर अमेज़न से सामन की खरीदारी करते रहते हैं, तो अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Credit Card) पर आपको एक बार विचार जरूर करना चाहिए, इससे सामान खरीद करने पर आपको भारी छूट मिल जाती है, और साथ ही अच्छा कैशबैक भी मिलता है। अमेज़न सामान खरीदने के अलावा, अन्य खर्च पर भी कैशबैक मिलता है। इस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की सबसे अच्छी बात यह है, कि आपको ये सब लाभ फ्री में मिलते हैं | क्योंकि इस कार्ड में कोई शुल्क या रिन्यूअल फीस भी नहीं लगती | इस क्रेडिट कार्ड की अधिक जानकारी नीचे दी गई है -
विशेषताएं -
- इन मौजूदा ऑफ़र के अलावा भी अमेज़न प्राइम अपने कस्टमर के लिए अमेज़न से सामन खरीदने पर 5% तक का कैशबैक देता है |
- नॉन-प्राइम ग्राहकों के लिए सभी खरीद पर 3% कैशबैक
- अमेज़न पार्टनर और गिफ्ट कार्ड की खरीद पर 2% कैशबैक
- रिचार्ज, बिल भुगतान आदि पर 2% रिवार्ड पॉइंट
- अन्य सभी खरीद पर 1% कैशबैक
- पूरे भारत के सभी पेट्रोल पंपों पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ़
- 1 रिवॉर्ड पॉइंट = 1 रु.
- 3 या 6 महीने के लिए 3,000 रु. से अधिक की सभी खरीद पर नो कॉस्ट EMI पाएं
- प्राइम के लिए अतिरिक्त कैशबैक और साथ ही नॉन-प्राइम सदस्यों के लिए अमेज़न पे बैलेंस
- रिवार्ड पॉइंट अपने आप अमेज़न पे बैलेंस में बदल जाते हैं और अमेज़न पे बैलेंस के रूप में अमेज़न अकाउंट में जमा होते
क्रेडिट कार्ड के लाभ
यदि आप क्रेडिट कार्ड खरीदते हैं, तो आपको इसके बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं | जो आप नीचे पढ़ सकते हैं |
- वेलकम ऑफ़र
- रिवार्ड पॉइंट, कैशबैक, डिस्काउंट
- फ्यूल सरचार्ज पर छूट
- कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
- EMI कंवर्जन
- परिवार के सदस्यों के लिए ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड
- कंजीयस सर्विस
- इंश्योरें
भारत में टॉप क्रेडिट कार्ड
यदि आप भी क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं, तो मैंने यहाँ आपको भारत के सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड की एक लिस्ट डाली है, जिसमें आपको भारत के टॉप 9 क्रेडिट कार्ड देखने को मिल जायेंगे |
- एचडीएफसी बैंक
- एक्सिस बैंक
- सिटीबैंक
- एसबीआई कार्ड
- इंडसइंड बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
अपने लिए सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड कैसे चुनें?
जब आप अपने लिए एक अच्छा क्रेडिट कार्ड खोज रहे हैं, तो आपके पास बहुत से कार्ड ऑप्शन होंगे जिससे ये ऑप्शन आपको कंफ्यूज़ कर सकते हैं। आपको हमेशा एक ऐसा क्रेडिट कार्ड खोजना चाहिए, जो आपके पैसे खर्च करने की आदतों से मिलता हो । आपके खर्चो को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लिए सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड चुनने के 5 तरीके हैं, जिनके बारे में मैंने अच्छे बताया है:-
क्रेडिट कार्ड क्यों लेना चाहते हैं?
क्रेडिट कार्ड लेते समय आपको अपनी ज़रूरते पता होना बहुत जरूरी है। तीन कारणों से लोगों को क्रेडिट कार्ड की जरूरत होती है |
पहला - क्रेडिट स्कोर बनाने के लिए
दूसरा - बड़ी खरीदारी के लिए ज़्यादा क्रेडिट लिमिट प्राप्त करना
तीसरा - अलग - अलग कैटेगरी में सामन खरीदने के लिए ऑफ़र का फायदा लेने के लिए ।
इस तरह आपके लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड वह कहलाता है, जो आपकी ज़रूरत से मिलता हो।
क्रेडिट कार्ड के लिए अपनी योग्यता जानें
एक बार जब आप यह जान लेते हैं, कि आपको क्रेडिट कार्ड क्यों लेना है, तो आपको अपनी क्रेडिट प्रोफ़ाइल को समझना बहुत जरूरी है, साथ ही इससे आप जान जाते हैं की आप किस तरह के क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य हैं।
उदाहरण - मान लीजिए आप कोई क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन उस क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी जो आय है वो कम है। इसलिए, आपको यह तय करना होता है, कि आप जो क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं, आपको वो कार्ड मिलने की संभावना अधिक हो। पर क्रेडिट कार्ड के सुझाव मिलते हैं। उसके लिए आप योग्य हों |
क्रेडिट कार्ड शॉर्टलिस्ट करें
आपकी जो योग्यताये हैं उसके आधार पर, आप कुछ क्रेडिट कार्ड पर विचार कर सकते हैं। कार्ड लेने से पहले खुद से कुछ सवाल पूछे -
जैसे -
पहला - आप इसकी वार्षिक फीस देना चाहते हैं |
दूसरा - क्या यह आपकी जरूरतों से मेल खाता है।
सबसे ज़्यादा लाभ प्रदान करने वाला कार्ड चुनें
शॉर्टलिस्ट किए गए क्रेडिट कार्डों में से ऐसे कार्ड चुनें जो आपको सबसे ज्यादा फायदा दे सकें। फायदा का अंदाज़ा लगाने के लिए अपने आप से पूछें कि
क्या आप इस कार्ड का उपयोग अगले पाँच वर्ष तक करना चाहेंगे।
क्या बैंक बाद में दूसरे कार्ड में अपग्रेड करने का विकल्प देता है।
कार्ड अप्लाई करने का तरीका चुनें
आप या तो सीधे बैंक की वेबसाइट के माध्यम से या किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऐसा करने पर आप विभिन्न बैंकों द्वारा ऑफर किए जा रहे बेस्ट क्रेडिट कार्डों के बारे में जान सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता शर्तें
जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने जाते है, तो आपको कुछ शर्तों को ध्यान में रखना होता है | यहाँ नीचे बातये गयी हैं -
- Age - 18 वर्ष या ऊपर, 60 वर्ष से नीचे |
- यदि जॉब कर रहे हैं तब आपकी इनकम - कम से कम 20,000 रु. हर महीने
- यदि आपका बिज़नेस है तब > कम से कम 3 लाख प्रति वर्ष
- क्रेडिट स्कोर - 700 या उससे अधिक
ऊपर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आसान शर्तों को बताया गया है। ये शर्तें न केवल एक कार्ड जारी करने वाले बैंक से दूसरे में अलग होती हैं, बल्कि भारत में एक ही बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले अलग - अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड के लिए अलग–अलग होती हैं। लेकिन कुछ योग्यता शर्तें
जैसे -
- आयु
- निवास का शहर
- आय का स्रोत
- क्रेडिट स्कोर
आदि शर्ते क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने में समान हो सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़
क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए यहाँ नीचे कुछ जरूरी दस्तावेज़ों के बारे में बताया गया है:-
पहचान और सिग्नेचर प्रूफ - पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, सरकारी कर्मचारियों के मामले में कर्मचारी पहचान पत्र (कोई भी 1)
पता प्रमाण के रूप में - बैंक स्टेटमेंट, रेंट एग्रीमेंट, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, टेलीफोन / बिजली / पानी / प्रोपर्टी टैक्स (कोई भी 1)
आयु प्रमाण के रूप में - वोटर आईडी कार्ड, 10वी कक्षा का सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पेंशन पेमेंट ऑर्डर या LIC पॉलिसी की रसीद (कोई भी 1)
आय प्रमाण नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए - 3 महीने की सैलरी स्लिप, 6 महीने के लिए सैलरी अकाउंट स्टेटमेंट
गैर–नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए - बिज़नेस कंटिन्यूटी प्रूफ और इनकम तथा अन्य फाइनेंशियल डोक्यूमेंट व आईटी रिटर्न होना बहुत जरूरी है |
आज हमने क्या सीखा -
आज के ब्लॉग में हमने सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ? | sabse achha credit card के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको sabse achha credit card से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you )