आज के इस भाग दौड़ वाले समय में हर किसी के पास एक बैंक अकाउंट होना जरूरी होता है, जिसमें वो अपना पैसा सुरक्षित रख सके, और साथ ही जरूरत पड़ने पर उन्हें निकालकर खर्च कर सके, और इसमें एटीएम की भी सुविधा मिलती है, जिससे आप किसी भी स्थान पर हो आसानी से पैसे निकाल सकते हैं | लेकिन बहुत से लोगों के पास आज भी बैंक खाता नहीं है, या कोई व्यक्ति नया खाता खुलवाना चाहता है | तो उसके मन में बहुत से प्रश्न आते हैं, जैसे की बैंक खाता क्या होता है, Bank Account Kholne Ke Liye Document? आदि |
तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको बैंक अकाउंट से जुड़े सारे प्रश्नो के उत्तर आसान भाषा में देने जा रहे हैं | जिससे आप भी जब नया खाता खुलवाने जाएँ तो आपको परेशानी न हो |
तो चलिए जानते हैं -
Table of Contents
Bank Account Kholne Ke Liye Document?
जब आप बन में खाता खुलवाने जाते हैं, तो आपको प्रूफ के रूप में कुछ दस्तावेज की जरूरत होती है, यदि आपको भी नहीं पता
Bank Account Kholne Ke Liye Document? या बैंक खाता खोलने के लिए कौन कौन से कागज लगते हैं? तो आप यहाँ नीचे उसकी लिस्ट देख सकते हैं |
बैंक खाता खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज
1. आवेदक का आधारकार्ड
2. पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैन कार्ड)
3. आवेदन फॉर्म
4. 3 पासपोर्ट साइज फोटो
5. पार्टनरशिप deed (करंट अकाउंट खोलने के लिए)
6. पता हेतु टेलीफोन बिल, राशन कार्ड या बिजली बिल
7. निगमन प्रमाण पत्र
जब भी बैंक खाता खुलवाने जाए या सभी डाक्यूमेंट्स जरूर लेकर जाएँ |
घर बैठे बैंक में खाता कैसे खोलें?
यदि आप घर बैठे बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो आपको ये कुछ स्टेप्स फॉलो करना चाहिए -
मोबाइल द्वारा बैंक अकाउंट कैसे खोलें (Mobile Se Account Kaise Khole)
1.बैंक की ऐप को डाउनलोड करें
आप जिस भी बैंक में अपना खाता चाहते हैं, उस बैंक की app डाउनलोड करें ये एप्स आपको प्लेस्टोर या क्रोम में मिल जाएँगी | और यह आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं |
पढ़ें - Insurance से क्या होता है?2-Not एक कस्टमर पर क्लिक करें
जब आप ऐप को इंस्टॉल कर लेते हैं इसके बाद आपको हर बैंक के होम पेज पर Not A Customer का ऑप्शन देखने को मिलता है, चाहे आप एसबीआई, एचडीएफसी, कोटक, पीएनबी, या बीओबी में खाता खोल रहे हों, यह ऑप्शन आपको लगभग सभी बैंक एप्स में दिया गया होता है. आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है |
पढ़ें - Home loan ke liye document
3-अप्लाई पर क्लिक करें
4-व्यक्तिगत जानकारी भरें
अप्लाई पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको कुछ जानकारी भरनी है,
जैसे - मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पिन कोड और ऐसी कुछ जानकारी भरनी है | इसके बाद ओपन नाउ पर क्लिक करना है | कुछ बैंक आपके स्थान से ऑनलाइन खाता खोलने सुविधा नहीं देता ऐसे में आपको दूसरी बैंक की app डाउनलोड करके same स्टेप को फॉलो करना है |
5-सिलेक्ट टाइप
इसके बाद आपके पास एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अकाउंट का टाइप चुनना है, बैंक में खाता के दो प्रकार होते हैं, एक तो - करंट अकाउंट दूसरा सेविंग अकाउंट आपको इनमे से जिस तरह का अकाउंट खुलवाना है, उसपर क्लिक करें और आगे बढ़ें |
पढ़ें - FD (fixed deposit) क्या है? क्या FD आपके भविष्य के लिए सही है?
6-नजदीकी बैंक शाखा का चुनाव करें
आपके पास से पास जो बैंक है उस शाखा को चुने और उसपर क्लिक करने |
7-केवाईसी करें
8-आधार नंबर वेरीफाई करें
इसमें आपको अपना आधार कार्ड नो. डालना है, इसके बाद आपके मोबाइल नो. पर एक otp आएगा उसे डालकर अपने आधारकार्ड को वेरीफाई करना है | याद रखें आपका आधारकार्ड आपके मोबाइल नो. से लिंक होना चाहिए | इससे आपके बैंक अकॉउंट खुलने में काम समय लगता है | यदि आप वोटर आईडी या अन्य ऑप्शन चुनते हैं, तो आपको उनको अपलोड करना होता है |
9-आपको नौकरी और व्यवसाय चुनना होगा
10-एड्रेस वेरीफाई करें
इसके बाद आपको अपना एड्रेस वेरीफाई करने के लिए अन्य दस्तावेज ऐप पर अपलोड करने होंगे.
11-अकाउंट ओपन पर क्लिक करें
यहाँ ऊपर बताये गए सभी स्टेप्स को करने के बाद आपके सामने ओपन नाउ का एक ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक करते ही आपकी रिक्वेस्ट बैंक में पहुंच जायगी, और कुछ बैंक आपको कॉल या किसी माध्यम से संपर्क करके वेरीफाई करेगा और 7 दिन के अंदर आपका खाता खुल जायेगा |
जीरो बैलेंस का खाता कौन - कौन सी बैंक में खुलता है?
यदि आप भी जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए की जीरो बैलेंस अकाउंट में मिनिमम अमाउंट रखना जरूरी नहीं होता है। इस प्रकार के अकाउंट में व्याज का कैलकुलेशन, उस अकाउंट में जो एवरेज बैलेंस होता है, उसके आधार पर किया जाता है। इंडसइंड बैंक, आईडीएफसी बैंक, आरबीएल बैंक, एक्सिस बैंक, इत्यादि जैसे बैंकों में ऐसे अकाउंट की सुविधा है।
पढ़ें - बजट किसे कहते हैं, बजट कितने प्रकार के होते हैंक्या हम बिना पैन कार्ड के बैंक अकाउंट बना सकते हैं?
जब आप बैंक खाता खोलते हैं, तो आपको अपनी केवाईसी यानि अपने ग्राहक को जानें संबंधी प्रक्रिया को पूरा करना होता है । इसके लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स बैंक में जमा करने होते हैं. कुछ समय पहले आपको बैंक खाता खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आप आधार कार्ड रसन कार्ड आदि की सहायता से भी इस प्रक्रिया को कर सकते हैं, तो हाँ, अब आप बिना पैन कार्ड के भी बैंक खाता खोल सकते हैं!
ऑनलाइन खाता कौन सी बैंक में खुलता है?
आज के टेक्निकल दुनिया में वैसे तो आपको हर एक बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाने की सुविधा दी जाती है, लेकिन यहाँ कुछ बैंक मैंने बताइये हैं, आप चाहें तो उनमें भी अपना ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं |
जैसे – आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया के साथ अन्य बैंकों में भी अकाउंट ओपन कर सकते है। मोबाइल से ऑनलाइन खाता खोलने के लिए जिस बैंक में अकाउंट खुलवाना है, उस बैंक का मोबाइल एप्प डाउनलोड करें। आप मोबाइल के माध्यम से बैंक की वेबसाइट पर भी जा सकते है। और खाता खोल सकते हैं |
पढ़ें - कर्ज या लोन लेने से पहले क्या तैयारियां करनी चाहिए?आधार से अकाउंट कैसे खोलें?
अगर आप आधार कार्ड से बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फोलो करें -
1. इसके लिए सबसे पहले अपने पास के किसी भी प्राइवेट सेक्टर बैंक या पब्लिक सेक्टर बैंक की ब्रांच में जाएँ
2. इसके बाद आपको उस बैंक का एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
3. अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स भरनी होगी |
4. इस सबके बाद आपको वो फॉर्म बैंक में जमा करना है | जिससे आसानी से आप अपना बैंक खाता खोल पाएंगे।
खाता कितने साल से खुलता है?
यदि आपको नहीं पता खाता खुलवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए तो - खाता किसी भी 18 वर्ष से कम के बच्चे का भी खुलवा सकते है. वहीं, कुछ खाते जैसे - पहली उड़ान खाता 10 से 18 साल के बच्चों का ही खुल सकता है. दोनों ही खातों को खोलने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण और उसमें मम्मी या पापा को केवाईसी की जरूरत होती है. बच्चों के लिए बचत खाते को उसके घर के किसी सदस्य जैसे - मम्मी या पापा के साथ जॉइंट में खोला जाता है.
पढ़ें - Atm se paise kaise nikale | Step-by-Step जानिये सही तरीकासबसे अच्छा बैंक कौन सा होता है?
जब बैंक खता खोलने की बात आती है, तो आपके दिमाग में यह प्रश्न भी जरूर आता है, की सबसे अच्छा बैंक कौन सा है, जिसमें खाता खोल सकते हैं, तो यहाँ आपको मैं कुछ बैंक बता रहा हूँ जजों भारत के सबसे अच्छे बैंक हैं -
भारत के सबसे अच्छे बैंक -
1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.)
2. HDFC बैंक
3. ICICI बैंक
4. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
5. बैंक ऑफ बड़ोदा (BoB)
6. एक्सिस बैंक
7. केनरा बैंक
8. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
9. बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई)
10. इंडसइंड बैंक
आप खाता खुलवाने के लिए इन सभी बैंक पर विचार कर सकते हैं |
सबसे अच्छा जीरो बैलेंस अकाउंट कौन सा है?
5 बेस्ट जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट, जिन्हे आप तुरंत खोल सकते हैं, और शानदार ब्याज भी प्राप्त कर सकते हैं -
1. IDFC First Bank बैंक प्रथम सेविंग अकाउंट
2. Indus of IndusInd Bank ऑनलाइन सेविंग अकाउंट
3. Kotak Mahindra Bank 811 डिजिटल बैंक अकाउंट
4. HDFC बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट
5. Basic Savings of State Bank of India बैंक डिपॉजिट अकाउंट
खाता खोलने के बाद एटीएम कितने दिन बाद आता है?
आमतौर पर जब आप खाता खुलवाते हैं, और एटीएम के लिए अप्लाई करते हैं, इसके बाद 7 से 15 दिनों के अंदर - अंदर आपका एटीएम कार्ड आपके पते पर आ जाता है. यदि 7 से 15 दिन के अंदर आपको आपका एटीएम कार्ड आपको नही मिलता है, तो आप आपने बैंक में सम्पर्क कर सकते है. क्योंकि कभी - कभी एटीएम कार्ड सीधे आपके बैंक में ही भेज दिया जाता है, जिसे आप बैंक जकार भी ले सकते है.
पढ़ें - एलआईसी के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान कौन से है?जीरो अकाउंट से कितना पैसा निकाल सकते हैं?
प्रधानमंत्री जन-धन योजना में खुलने वाले जन-धन खाते भी जीरो बैलेंस अकाउंट के होते हैं। इस खाते से आप एक महीने में 10 हजार रुपए से नहीं निकाल सकते, इस खाते में एक महीने के भीतर कुल 10 हजार रुपए से अधिक नहीं निकाला जा सकता। यदि आप इससे ज्यादा निकालना चाहते हैं, तो आपको अपने अकाउंट को सामान्य सेविंग अकाउंट (Regular Saving Account) में बदलवाना पड़ता है।
पढ़ें - डेबिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन खरीदारी कैसे की जाती है? | 4 प्रकार के बैंक खाते क्या हैं?
बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं ? Types of Bank Accounts in Hindi
1. बचत खाता (Saving Account)
2. चालू खाता (Current Account)
3. आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
4. सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
5. बुनियादी बचत खाता (Basic Saving Accounts)
6. ऋण लेने के लिए अकॉउंट (Loan Account)
सैलरी अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं?
इसकी कोई लिमिट नहीं है, दोस्तो आपको एक बात जरूर याद रखनी चाहिए की चाहे सैलरी अकाउंट हो या सेविंग अकाउंट हो दोनो के नियम एक जैसे है. बहुत से लोगो से आपने सुना होगा, की अपने सेविंग अकाउंट में पूरे साल में 10 लाख रुपए से ज्यादा पैसे डिपॉजिट नही करना चाहिए. वरना इनकम टैक्स का नोटिस आने का खतरा हो सकता है |
सबसे सुरक्षित बैंक कौन सा है?
सुरक्षा की बात करें तो आप इन बैंक्स पर विचार कर सकते हैं -
1. Safest Banks of India: भारतीय स्टेट बैंक (SBI),
2. एचडीएफसी (HDFC)
3. आईसीआईसीआई (ICICI)
ये ऐसे तीन बैंक हैं, जिनका नाम भारतीय रिजर्व बैंक ने रिकमेंड किया है. इन तीन बैंक्स को सबसे अधिक सुरक्षित बैंक की लिस्ट में रखा गया है |
भारत का सबसे छोटा बैंक कौन सा है?
भारत का सबसे छोटा बैंक कौन सा है ? - (Bharat Ka Sabse Chhota Bank Kaun Sa Hai) यदि आप भी जानने आयें है, तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों नैनीताल बैंक लिमिटेड (Nainital Bank Limited) भारत के प्राइवेट सेक्टर का एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है, जो हमारें देश का सबसे छोटा बैंक है ।
भारत की सबसे अमीर बैंक कौन सी है?
मार्केट कैप को देखते हुए बोला जाए तो भारत का सबसे अमीर बैंक HDFC है. दरअसल एचडीएफसी लिमिटेड के मर्जर के बाद बैंक के इसकी मार्किट कैप में बड़ा उछाल आया है. मनी कंट्रोल के अनुसार, 7 जुलाई तक एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 928,657.99 करोड़ होने की सम्भावना है |
भारत में कितने बैंक हैं?
भारत में बैंक विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं
जैसे - ऋण सुविधाएं, सावधि जमा योजनाएं, डेबिट और क्रेडिट कार्ड सुविधाएं आदि। आज के समय में, भारत में कुल 34 राष्ट्रीयकृत बैंक हैं, जिनमें से 12 भारतीय हैं, सरकारी बैंक और बाकी 22 निजी क्षेत्र के बैंक हैं।
स्टेट बैंक में जीरो बैलेंस में कितना पैसा रख सकते हैं?
यदि आप चाहते हैं तो आप अपने बैंक अकाउंट में जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं. हालांकि जब ज्यादा से ज्यादा बैलेंस की बात आती है, तो राशि 50,000 रुपए है. अकाउंट होल्डर्स को बेसिक RuPay ATM- कम- डेबिट कार्ड भी दिया जाता है. इसमें आप एक महीने में 10,000 रुपए से ज्यादा को ट्रांस्फर या अकाउंट से नहीं निकाल सकते हैं |
एक मोबाइल नंबर को कितने बैंक अकाउंट के साथ जोड़ा जा सकता है?
यदि आपको भी नहीं पता की एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं - (Ek Mobile Number Se Kitne Bank Account Jod Sakte Hai) यदि इसके बारें में बात की जाए तो, आप एक मोबाइल नंबर से जितना भी चाहें, उतना बैंक अकाउंट जोड़ा जा सकता है, और आप अपने सभी बैंक अकाउंट की जानकारी एक मोबाइल नो. पर ही प्राप्त कर सकते हैं |
बिना आधार कार्ड के बैंक में खाता कैसे खुलायें ?
क्या आप भी जानना चाहते हैं की क्या बिना आधार कार्ड के बैंक अकाउंट खोला जा सकता है? तो इसका सालार और सीधा उत्तर है, जी हां यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आप अपने दूसरे KYC डॉक्यूमेंट जैसे - कि राशन कार्ड, इनकम प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, बिजनेस प्रूफ डॉक्यूमेंट का यूज़ करके भी बैंक अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।
आज हमने क्या सीखा -
आज के ब्लॉग में हमने Bank Account Kholne Ke Liye Document? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की साथ ही अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको Bank Account से जुडी कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you )
FAQ - Bank Account Kholne Ke Liye Document?
बैंक में नया खाता कैसे खोलें?
यदि आप बैंक खता खुलवाना चाहते हैं, तो बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए आपको अपने बैंक की सबसे पास वाली शाखा पर जाना है, बैंक शाखा से आपको अकाउंट ओपन करने वाला एक फॉर्म लेना है । और इसके बाद इस फॉर्म में आपसे पूछी जाने वाली सारी जानकारियां भरनी है। अब आपको इसके लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे - आधार कार्ड, पैन कार्ड, व अन्य चीज़ें आवेदन फॉर्म के साथ लगाने हैं |
.
बैंक में खाता खुलवाने के लिए कितने रुपए लगते हैं?
यदि आप बैंक में बचत खाता खुलवाना चाहते हैं तब आपको तो पता ही होगा की भारत में – स्टेट बैंक ग्राहकों की सबसे पहली पसंद होती हैं, बचत खाता खोलने की यानी Saving Account खोलने की। इस खाते को खोलने के लिए कम से कम 500 रूपये रखने होते हैं।
.
स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या लगता है?
पासपोर्ट
मतदाता पहचान पत्र,
ड्राइविंग लाइसेंस,
आधार पत्र/कार्,ड
नरेगा कार्ड,
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम एवं पते संबंधी विवरण उपलब्ध है। .
क्या नाबालिग चालू खाता खोल सकता है?
यदि बात करे हमारे भारत की तो अभी तक, 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी नाबालिग अपने नाम से बैंक अकाउंट खुलवा सकते है और बैंकों द्वारा तय राशि की सीमा तक खाता संचालन कर सकता है। हालाँकि, किसी नाबालिग के खाते में हमेशा क्रेडिट बैलेंस होना चाहिए, और बैंक किसी नाबालिग के खाते से ज्यादा पैसे निकालने की इजाजत नहीं दते | .
मैं 18 पर बैंक खाता कैसे खोल सकता हूं?
यदि आप 18 के हैं और खाता खोलना चाहते हैं, तब खाता खोलने के लिए, सबसे पहले आपको एक अच्छा सा बैंक चुनना है, और बैंक को अपनी आधार व अन्य डॉक्यूमेंट और पते के प्रमाण के साथ कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी। बैंक की पात्रता और जरूरतों को पूरा करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष तो होनी चाहिए। अंत, में आपको टैक्स से बचने के लिए खाते में पैसा जमा करने या न्यूनतम शेष राशि रखने की जरूरत होती है।
.
क्या बैंक खाता खोलने के लिए पैन होना अनिवार्य है?
हां, कुछ बैंक ऐसे हैं जहाँ खाता खुलवाने के लिए आपके पास पेनकार्ड होना जरूरी है, लेकिन ऐसा सभी बैंक में नहीं है | .
क्या मैं केवल पैन कार्ड से बैंक खाता खोल सकता हूं?
हां, नया बैंक खाता खोलने के लिए पुराने पैन कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। सबसे जरूरी बात , की नए बैंक खाते को खोलने के लिए आपका नाम और अन्य जानकारी पैन कार्ड से मिलनी चाहिए। यदि कोई मिस्टेक हैं, तो बैंक खाताधारक की पहचान सत्यापित करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट जमा करने पद सकते हैं |
.
मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें?
1.बैंक की ऐप को डाउनलोड करें,
2-Not एक कस्टमर पर क्लिक करें,
3-अप्लाई पर क्लिक करें,
4-व्यक्तिगत जानकारी भरें,
5-सिलेक्ट टाइप,
6-नजदीकी बैंक शाखा का चुनाव करें,
7-केवाईसी करें,
8-आधार नंबर वेरीफाई करें,
9-आपको नौकरी और व्यवसाय चुनना होग, ा
10-एड्रेस वेरीफाई करें,
11-अकाउंट ओपन पर क्लिक करें .
ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोले ?
यदि आप ऑनलाइन बैंक अकाउंटा खोलना चाहते है, तो आज के समय आपको हर एक बैंक ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा दे रहा है जिसमे आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल से अपना बैंक में खता खोल सकते है, या अपनेी पास की किसी ई मित्र या सीएससी सेंटर में जाकर के ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवा सकते है. .
बचत बैंक खाता किसे कहते है ?
बात करें बचत बैंक खाते की तो इसे सेविंग अकाउंट के नाम से भी जाना जाता है, इस खाते में जो खता खुलवाता है उसके द्वारा जमा की गयी राशि पर ब्याज मिलता ा है। .
वित्तीय लेन देन के लिए बैंकों हेतु किसके द्वारा गाइडलाइन जारी की जाती है ?
भारतीय रिर्जव बैंक RBI के तहत वित्तीय लेन देन के संबंध में सभी बैंकों के लिए गाइड लाइन जारी की जाती है।
.