स्विंग ट्रेडिंग में शेयर सेलेक्ट करना एक बहुत ही ज्यादा जरूरी चरण होता है। स्विंग ट्रेडिंग, हमे किसी स्टॉक्स को कुछ दिनों या हफ्तों के लिए होल्ड करना होता हैं, जिससे कुछ मूवमेंट में अच्छा लाभ उठा सकते हैं। लेकिन यह लाभ आपको तभी होगा जब आप सही शेयर चुनकर ट्रेड करेंगे। शेयर चुनते समय, आपको उस शेयर या कम्पनी के फांडामेंटल्स, चार्ट पैटर्न्स, व मार्किट की हिस्ट्री को देखना व ध्यान में रखना होता है । एक सही शेयर चुनकर ट्रेड करने से आप स्विंग ट्रेडिंग में सफल तो होते हैं, साथ ही आप शेयर मार्किट को भी अच्छे से समझ पाते हैं। और इसी को ध्यान में रखते हुए मैं आज की इस पोस्ट में आपको "स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने" के बारे में जानकारी देने वाला हूँ |
तो चलिए जानते हैं - Swing trading ke liye stock kaise chune
स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने | Swing trading ke liye stock kaise chune
स्विंग ट्रेडिंग में स्टॉक्स चुनने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स ध्यान में रखने हैं - यदि आप स्विंग ट्रेडिंग करना चाहते हैं, तो आपके पास तीन चीजें होनी चाहिए हैं –
पहला - सबसे पहले आपको स्टॉक की एक Watchlist बना लेनी है, जिनमें आप स्विंग ट्रेडिंग करना चाहते हैं |
तीसरा - rules और execution, यह सबसे जरूरी है, यदि आपने स्टॉक्स व स्ट्रैटिजी ढूढ़ ली है, पर आपको rules नहीं पता तो आप ट्रेड execute नहीं कर पाएंगे, जिससे आपकि ट्रेडिंग में लोस होने के चांस बढ़ जाते हैं |
जब तक आपके पास स्टॉक्स चुनने का तरीका और एक अच्छी तरह से बनने वाली स्ट्रेटेजी नहीं होगी आप स्विंग ट्रेडिंग नहीं कर सकते | इसलिए अब हम जानने वाले हैं, की आप स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने how to select stocks for swing trading और स्विंग ट्रेडिंग कैसे करें |
यहाँ मैं आपको स्विंग ट्रेडिंग की एक सबसे अच्छी स्ट्रेटेजी बनाते वाला हूँ, साथ ही बताऊंगा की उस स्ट्रेटेजी में आपको स्टॉक कैसे चुनने हैं - यहाँ मैं एक मूविंग एवरेज की बात करने वाला हूँ जो है - 44 मूविंग ऐवरेज
44 moving average का इस्तेमाल करके स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने
यदि आप "44 Moving Average" में स्टॉक चुनना चाहते हैं, तो आपको 3 स्टेप्स को फॉलो करना है, जो यहाँ नीचे बताये गए हैं -
Step -1 -- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ट्रेडिंग प्लेटफार्म जिसमें भी आप ट्रेडिंग करते हैं, उसमें आपको किसी स्टॉक की चार्ट को ओपन करना है, और इंडिकेटर में जाकर "Moving Average" सर्च करना है | और इसे सेलेक्ट कर लेना है |
Step - 2 -- जब आप इस इंडिकेटर को सेलेक्ट कर लेते हैं, तो अब आपको ऐसे स्टॉक सेलेक्ट करने हैं, जो Rising हों, और इसके साथ ही "44 Moving Average" भी Rising हो |
Step -3 --जब आप "Rising Moving Average" व Rising स्टॉक्स चुन लेते हैं, तो अब आपको हप्ते के लास्ट में जब Saturday व Sunday ऐसे स्टॉक्स सेलेक्ट करने हैं, जो "44 Moving Average" में सपोर्ट ले रहे हों | ये चुने हुए स्टॉक्स वो स्टॉक्स होंगे, जिनमे आप पूरे हप्ते ट्रेडिंग करेंगे |
44 moving average में ट्रेडिंग करते समय Entry, Stoploss, व Target
जब आप "44 Moving Average" में सपोर्ट ले रहे स्टॉक्स चुन लेते हैं, तो अब आपको इसमें सबसे जरूरी जो है, वह है Entry, Stoploss, व Target तय करना तो चलिए इन्हे एक एक करके जानते हैं -
स्विंग ट्रेडिंग में Entry कहाँ लें -
जब आप "44 Moving Average" में सपोर्ट ले रहे स्टॉक को चुन लेते हैं, तो "44 Moving Average" में जब ग्रीन कैंडल सपोर्ट लेते हुई बनती है, तो आपको इस ग्रीन कैंडल के हाई पर एंट्री लेनी है, यानी buy करना है | यहाँ नीचे दी गई फोटो में आप देख सकते हैं |
स्विंग ट्रेडिंग में Stoploss कहाँ लगाएं -
आप जिस ग्रीन कैंडल के हाई में Entry लेते हैं, उस कैंडल तथा उसके पहले की कैंडल में से जिसका low ज्यादा होगा वो आपका stoploss होगा | ऊपर दी गई फोटो में आप देख सकते हैं, की स्टॉप लोस्स कहाँ लगाना है |
स्विंग ट्रेडिंग में Target क्या होगा -
आप जिस प्राइस में एंट्री यानि शेयर खरीदते हैं, तथा जिस प्राइस में स्टॉपलॉस लगाते हैं, इन दोनों प्राइस का अंतर जो निकलता है उसका दोगुना आपका टारगेट प्राइस होगा |
मान लेते हैं- आपने कोई शेयर 200 का खरीदा तथा आपने 190 रुपये का atoploss आर्डर लगाया तब आपका टारगेट 200 - 190 = 10 और इस 10 में आपको 2 का गुना करना है, और गुना करने पर जो आएगा वही आपका |
200 - 190 = 10 तब 10*2 = 20 यानी टारगेट 220
याद रखें स्विंग ट्रेडिंग करते समय आपको 1 डे चार्ट में स्टॉक सेलेक्ट करना है |
Conclusion
स्विंग ट्रेडिंग में स्टॉक चुनना एक सबसे महत्वपूर्ण चरण है, हर वो व्यक्ति जो इसे अच्छे से सीख लेता है, और स्टॉक सेलेक्ट करने की प्रैक्टिस कर लेता है, उसे स्विंग ट्रेडिंग में सफलता बहुत जल्दी प्राप्त हो सकती है | ट्रेडिंग कोई भी हो स्विंग, डे ट्रेडिंग या ऑप्शन ट्रेडिंग यदि आप सीखकर उसे अच्छी तरह से प्रैक्टिस करते हैं, तो आप किसी भी
तरह की ट्रेडिंग में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं |
FAQ - स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने
स्विंग ट्रेडिंग के लिए किस प्रकार के स्टॉक अच्छे हैं?
यदि अप्प स्विंग ट्रेडिंग करना चाहते हैं, तो अपने सिस्टम व ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए स्टॉक्स चुने | .
स्विंग ट्रेडिंग के लिए क्या महत्वपूर्ण है?
स्विंग हो या कोई और ट्रेडिंग आपको एक अच्छा प्लान बनाना बहुत जरुरी है, तभी आप ट्रेडिंग से प्रॉफिट कमा पाएंगे | .
स्विंग ट्रेडिंग सीखने में कितना समय लगता है?
यदि आप स्विंग ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं, तो आपको इसे सीखने के लिए कम से कम 4 से 6 महीने का टाइम तो लगता ही है | इसके अलावा यदि आप इंट्राडे ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं, तो कम से कम आपको एक साल का समय लग सकता है। .
ट्रेडिंग में एक्सपर्ट कैसे बने?
लगातार प्रैक्टिस ही आपको ट्रेडिंग में एक्सपर्ट बना सकती है, यदि आप रोज प्रैक्टिस करते हैं, तो आप कुछ ही महीनो में ट्रेडिंग में एक्सपर्ट बन जाते हैं | .
स्विंग ट्रेड करना बेहतर है या डे ट्रेड?
यदि आप नए नए हैं, तो आपके लिए स्विंग ट्रेडिंग करना बेहतर होगा, वही यदि आप पहले से ट्रेडिंग करते आ रहे हैं, तो आप इंट्राडे की तरफ जा सकते हैं, नए हैं, तो शुरू में स्विमंग ट्रेडिंग करें और जब आप स्विंग ट्रेडिंग में परफिट्स बनाने लगें तो आपको इंट्राडे करनी चाहिए | .
ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते हैं?
ट्रेडिंग के निम्न प्रकार होते हैं - इंट्राडे ट्रेडिंग, स्कैल्पिंग, स्विंग ट्रेडिंग, पोजिशनल ट्रेडिंग, आर्बीट्राज ट्रेडिंग और इनवेस्टिंग ट्रेडिंग होती है.
भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?
कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है इस लिस्ट में सबसे पहला पॉइंट आता है Small और Mid कैपिटलाइजेशन का शेयर. .