तो चलिए जानते हैं - chart pattern kya hain kaise samjhne
चार्ट पैटर्न क्या होता है, चार्ट पैटर्न कैसे पढ़ें ? पूरी जानकारी इन हिंदी

चार्ट पैटर्न को सीखकर आप अपनी ट्रेडिंग से लाभ को बढ़ा सकते हैं, लेकिन पहले आपको पता होना जरूरी है, की चार्ट पैटर्न क्या है, कैसे समझें, यहाँ मैं आपको चार्ट पैटर्न से जुड़े सारे जरूरी प्रश्नो के उत्तर देने वाला हूँ जो आपको इसे समझने में काफी मदद कर सकते हैं | पढ़ें - शेयर मार्केट में चार्ट पैटर्न क्या है, चार्ट पेटर्न के प्रकार – Chart Patterns in Hindi
चार्ट पैटर्न क्या होता है ?
शेयर बाजार में किसी भी शेयर का प्राइस हमेसा ऊपर नीचे होता रहता है, और नीचे ऊपर होता हुआ ही किसी भी शेयर का प्राइस आगे बढ़ता है, और इसकी वजह से चार्ट में बहुत सारे छोटे व बड़े पैटर्न का निर्माण होता है, और प्राइस के लगातार बढ़ने घटने से चार्ट पर जो पैटर्न बनते हैं, उन्हें ही चार्ट पैटर्न कहा जाता है | पढ़ें - शेयर मार्किट चार्ट कैसे समझे– शेयर मार्किट चार्ट एनालिसिस
चार्ट पैटर्न कितने प्रकार के होते हैं ?
चार्ट पैटर्न मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं, continuation chart pattern, reversal chart pattern, bilateral chart patterns और फिर जो पैटर्न चार्ट में बनते हैं, वो सब इन तीनो के अंदर आते हैं, तीनो प्रकार के चार्ट पैटर्न के अंदर अलग - अलग चार्ट पैटर्न आते हैं | तो चलिए इन तीनो चार्ट पैटर्न के अंदर आने वाले चार्ट पैटर्न को जानते हैं चार्ट पैटर्न के 26 प्रकार की लिस्ट यहाँ नीचे दी गई है |
26 प्रकार के चार्ट पैटर्न लिस्ट -
- Morning star candlestick pattern
- Evening star candlestick pattern
- Hammer candlestick pattern
- Hanging man candlestick pattern
- Inverted hammer candlestick pattern
- Shooting star candlestick pattern
- Doji candlestick pattern
- Dragonfly doji candlestick pattern
- Gravestone doji candlestick pattern
- Spinning Top candlestick pattern
- Bullish Spinning Top candlestick pattern
- Bearish Spinning Top candlestick pattern
- Double Top candlestick pattern
- Double Bottom candlestick pattern
- Engulfing candlestick pattern
- Bullish engulfing candlestick pattern
- Bearish engulfing candlestick pattern
- Bullish harami candlestick pattern
- Bearish harami candlestick pattern
- Marubozu candlestick pattern
- Bullish Marubozu candlestick pattern
- Bearish Marubozu candlestick pattern
- Head and shoulders candlestick pattern
- Piercing Line candlestick pattern
- Dark cloud cover candlestick pattern
- Flag candlestick pattern
ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न का अभ्यास कैसे करें?
ट्रेडिंग में चार्ट पैटर्न को जानने के बाद आपको चार्ट पैटर्न का अभ्यास करना बहुत जरूरी है, ताकि आप चार्ट पैटर्न का यूज करके ट्रेडिंग से बड़ा लाभ कमा करें, चार्ट पैटर्न का अभ्यास करने के लिए आपको सबसे पहले चार्ट पैटर्न को एक बार अच्छे से समझना है, और आपको ऊपर दिए गए 28 चार्ट पैटर्न में से कम से कम 10 चार्ट पैटर्न की प्रैक्टिस करनी है | और इस चार्ट पैटर्न की प्रैक्टिस करने के लिए आपको शेयर की चार्ट ओपन करनी है, चार्ट में पीछे जाते हुए चार्ट पैटर्न खोजने है | और उनमें लाइन ड्रा करनी है | पढ़ें - डबल टॉप चार्ट पैटर्न – Double Top Chart Pattern Full Details In Hindi
आज हमने क्या सीखा -
आज के ब्लॉग में हमने आज चार्ट पैटर्न क्या होता है ? पूरी जानकारी इन हिंदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको चार्ट पैटर्न शेयर से जुडी कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you )