डबल टॉप पैटर्न जो शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए एक बहुत अच्छा पैटर्न माना जाता है, और इस पैटर्न में सही से ट्रेड करने पर आपको बहुत बड़ा मुनाफा होता है, इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम डबल टॉप चार्ट पैटर्न, Double Top Chart Pattern Full Details In Hindi में जानने वाले हैं | इसलिए आज की इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ें, ताकि आप भी डबल टॉप पैटर्न की सहायता से बड़ा पैसा कमा सकें |
तो चलिए जानते हैं - double top pattern in hindi
डबल टॉप चार्ट पैटर्न – Double Top Chart Pattern Full Details In Hindi

डबल टॉप पैटर्न एक बहुत ही पावरफुल चार्ट पैटर्न है, यदि आप इसे सही से उपयोग करना सीख जाते हैं | तो इसकी सहायता से आप बड़ा लाभ कमा सकते हैं | तो चलिए इससे जुड़े सारे प्रश्नो के उत्तर को एक एक करके जानते हैं |
डबल टॉप(Double Top)चार्ट पैटर्न किसे कहते है
शेयर की चार्ट पर यह पैटर्न एक M की तरह दिखाई देता है, जब किसी शेयर का प्राइस किसी एक ही लेवल को दो बार छूकर नीचे आता है, तब बनने वाले चार्ट पैटर्न को डबल टॉप पैटर्न कहा जाता है | यह एक बेयरिश पैटर्न है, किसी भी शेयर में इस पैटर्न बनना शेयर के प्राइस के नीचे जाने का संकेत होता है | यानी जब भी आप इन्वेस्ट या ट्रेड करते हैं, और आपको यह पैटर्न बनता दिखाई दे तो आपको समझ जाना है की शेयर का प्राइस नीचे जाने वाला है | पढ़ें - चार्ट पैटर्न क्या होता है ? पूरी जानकारी इन हिंदी
डबल टॉप(Double Top) चार्ट पैटर्न निर्माण कैसे होता है ?
जब किसी शेयर का प्राइस पहले ऊपर जाता है, और किसी लेवल से थोड़ा नीचे आकर सपोर्ट लेता है, और फिरसे पहले वाले लेवल जहाँ से नीचे आया था वहां तक जाता है, और फिरसे वहां से नीचे जाने लगता है, तो डबल टॉप चार्ट पैटर्न बनता है | पढ़ें - शेयर मार्केट में चार्ट पैटर्न क्या है, चार्ट पेटर्न के प्रकार – Chart Patterns in Hindi
मान लीजिये किसी इंडेक्स या शेयर में अपट्रेंड चल रहा है | जब ये चलते-चलते ऊपर की ओर जाता रहता है, तब एक ऐसे लेवल पर पहुँचता है, जिस लेवल पर बहुत सारे ट्रेडर को लगता है, की इसका प्राइस इसकी इंट्रेंसिक वैल्यू से ज्यादा है, जिससे उन्हें शेयर ऊपर न जाकर नीचे जाने के चांस ज्यादा नजर आते हैं | और इस नीचे जाने के डर से सारे बड़े ट्रेडर व इन्वेस्टर उस लेवल पर तेज़ी से बेचना शुरू कर देते है | जिससे शेयर नीचे गिरने लगता है, और सपोर्ट पर आता है | पढ़ें - शेयर मार्किट चार्ट कैसे समझे– शेयर मार्किट चार्ट एनालिसिस
जब शेयर गिरते गिरते सपोर्ट लेवल पे आता है , जहाँ बहुत सारे ट्रेडर व इन्वेस्टर उसकी इंट्रेंसिक वैल्यू कम नजर आने की वजह से फिरसे तेज़ी से खरीददारी चालू करते है | और बड़े ट्रेडर व इन्वेस्टर बड़े buying आर्डर लगाते हैं, और खरीददारी बेचने से इंडेक्स/शेयर फिरसे ऊपर जाने लगता है | और जैसे ही ऊपर जाता है, तो ऊपर अपने उसी लेवल तक जाता है, जहाँ से वो शेयर पहले नीचे आया था | और उस जगह पर बेचने वाले बैठे होते हैं, और जैसे ही शेयर उस लेवल पर आता है, बेचने वाले फिरसे उस शेयर को भारी मात्रा में बेचना शुरू कर देते हैं|
और उस बार जब शेयर नीचे गिरता है, तो वो जैसे ही अपना पहला सपोर्ट लेवल तोड़ता है, वो नीचे जाने लगता है | इस तरह m या डबल टॉप पैटर्न बनता है | पढ़ें - सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस क्या होते हैं ? – Support And Resistance Full Detail In Hindi
डबल टॉप चार्ट पैटर्न में ट्रेड कब लें
डबल टॉप चार्ट पैटर्न में आपको ट्रेड तब लेना है, जब शेयर प्राइस दुबारा नीचे आने पर पहले वाले सपोर्ट लेवल तो तोड़े और फिर एक बड़ी रेड कैंडल बने तो आपको उस लाल कैंडल के लौ पर एंट्री लेनी है | जैसा की डबल टॉप पैटर्न में पहले शेयर प्राइस ऊपर जाता है, फिर नीचे आकर दुबारा पहले वाले पॉइंट तक ऊपर जाता है, और वहां से फिर नीचे आता है, और इस बार जब नीचे आकर वो अपना पहले वाला सपोर्ट लेवल को तोड़ेगा तो आपको एंट्री करनी होगी |
डबल टॉप चार्ट पैटर्न में टार्गेट और स्टॉपलॉस सेट कैसे करें
चूँकि जब भी किसी चार्ट में प्राइस डबल टॉप बनाते हुए नीचे की ओर सपोर्ट लेवल को ब्रेक करता है, तो उसके तेज़ी से ज्यादा नीचे जाने के चांस होते हैं, तो ऐसे में आप डबल टॉप में जिस कैंडल के low में एंट्री लेंगे उसका हाई आपका स्टॉपलॉस होगा और एंट्री और स्टॉप लॉस के प्राइस को घटानें में जो भी आएगा उसमें आपको 3 का गुना करना है, गुना करने में जो आएगा वो ही आपका टारगेट प्राइस रहेगा |
- (रेड कैंडल का हाई - कैंडल का लो) *3 = टारगेट
- रेड कैंडल का हाई यानी आपका स्टॉपलॉस
डबल टॉप चार्ट पैटर्न का फेलियर
डबल टॉप चार्ट पैटर्न का सबसे बड़ा फैलियर यह है, की बहुत बार शेयर का प्राइस सपोर्ट लेवल को तोड़कर नीचे की ओर 1 या दो रेड कैंडल बनाता है, जिससे आप एंट्री तो लेलेते हैं, लेकिन 1 2 कैंडल बाद फिरसे वो ऊपर की और चला जाता है, जिससे आपका स्टॉपलॉस हिट होता है, और आपको नुकसान हो जाता है, इसके लिए आपको थोड़ी कन्फर्मेशन का इंतज़ार करना चाहिए, क्यूंकि बहुत बार शेयर सपोर्ट लेवल को ब्रेक करके एक या दो रेड कैंडल बनाने के बार थोड़ी से ऊपर जाकर फिर नीचे की ओर जाना शुरू करता है, जो की बहुत बार एक ट्रैप की तरह होता है |
डबल टॉप चार्ट पैटर्न में टाइम फ्रेम का चुनाव
इस पैटर्न में आपको 15 मिनट का टाइम फ्रेम ही चुनना चाहिए क्यूंकि डबल टॉप चार्ट पैटर्न का उपयोग करके प्रॉफिट कमाने के लिए आपको शार्ट सेल्लिंग ही करनी होती है, जो आप केवल इंट्राडे में या ऑप्शन ट्रेडिंग में ही कर सकते हैं, इसलिए यदि आप इंट्राडे में डबल टॉप का उपयोग करें, तो 15 मिनट टाइम फ्रेम और यदि ऑप्शन में डबल टॉप में करें तो 15 या 5 मिनट टाइम फ्रेम चुने |
आज हमने क्या सीखा -
आज के ब्लॉग में हमने आज डबल टॉप चार्ट पैटर्न – Double Top Chart Pattern Full Details In Hindi के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको डबल टॉप चार्ट पैटर्न शेयर से जुडी कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you )