8 स्टेप्स ट्रेडिंग कैसे शुरू करें ? | how to start trading step by step in hindi

ट्रेडिंग एक हाई रिस्क हाई रिवॉर्ड बिज़नेस है, जो आपको कुछ ही समय में अमीर बनाने और कुछ ही समय में पूरी तरह गरीब भी बना सकता है, जो लोग इससे अमीर बनते हैं, उन्हें पता होता है, की इसे किस तरह शुरू करना है, और आगे बढ़ना है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो इसे बिना जाने शुरू करते हैं, और कुछ ही समय में अपना सारा पैसा गवा देते हैं, और फिर ट्रेडिंग को बुरा बोलने  लगते हैं | इसलिए सबसे पहले आपको इसके बेसिक को जानना चाहिए यदि आप भी ट्रेडिंग शुरू करना चाहते हैं, लेकिन नहीं जानते की ट्रेडिंग शरू कैसे करें | तो आपको इस ब्लॉग में मैंने how to strat trading step by step in hindi में बताया है | तो इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें | 

तो चलिए जानते हैं - trading shuru kaise kare 

8 स्टेप्स में जाने ट्रेडिंग शुरू कैसे करें ? | how to strat trading step by step in hindi 

8 स्टेप्स में जाने ट्रेडिंग शुरू कैसे करें ? | how to start trading step by step in hindi  
यदि आप ट्रेडिंग शुरू करने वाले हैं, तो ये 8 स्टेप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं, इससे आप आसानी से ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं | 

1. Mindset :- 

अपने दिमाग में आपको ट्रेडिंग शुरू करने से पहले कुछ जरूरी बातें बैठा ही लेनी हैं , जैसे - 
  • मैं gambling करने नहीं आ रहा हूँ:-
  • मैं quick profit के लिए नहीं आ रहा हूँ:-
  • मैं trading से regular income नहीं कमा सकता 

मैं जुआ करने नहीं आ रहा हूँ:-

ट्रेडिंग को जुआ की तरह कभी ना करें ? आपको ट्रेडिंग को हमेशा एक बिज़नेस की तरह देखना चाहिए, और आपका mindset होना चाहिये की आप एक बिज़नेस कर रहे हैं, और आपको इसमे कभी प्रॉफिट तो कभी लॉस भी होगा, जो लोग इसे जुआ की तरह करते हैं, उन्हे एक दो बार तो प्रॉफिट हो सकता है लेकिन लम्बे समय में उन्हें बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है, जिससे वो ट्रेडिंग को ही गलत बोलने लगते हैं।  पढ़ें - Trading kaise sikhe |  पूरी जानकारी in hindi 

मैं quick profit के लिए नहीं आ रहा हूँ:-

यदि आप यह सोंचकर ट्रेडिंग करने आ रहे हैं, की आप ट्रेडिंग से बहुत जल्दी बहुत सारा प्रॉफिट बना सकते हैं, तो इस बात को अपने दिमाग से इसी वक्त पूरी तरह से निकाल दें, क्यूंकि ट्रेडिंग एक slow process है, और आपको इसे धैर्य के साथ करना है, आपको इसकी proccess को एन्जॉय करते हुए काम करना है। और कभी भी जल्दी प्रॉफिट की ओर नहीं भागना, जल्दी प्रॉफिट आपको एक बार तो हो सकता है, लेकिन यह हमेसा नहीं होगा, आपको इसकी प्रक्रिया में ध्यान देते हुए आगे बढ़ना है |  पढ़ें - ट्रेडिंग के 6 प्रकार क्या हैं? | ट्रेडिंग के प्रकार | 6 types of trading

मैं ट्रेडिंग से रेगुलर इनकम नहीं कमा सकता 

यदि आप ट्रेडिंग शुरू कर रहे हैं, तो आपको यह भी ध्यान में रखना है, की आप ट्रेडिंग से रेगुलर इनकम नहीं कमा सकते, मैं आपसे कहना चाहता हूँ, की आप कभी भी अपनी जॉब छोड़ के, बिज़नेस बंद करके, या पढाई छोड़ करके ट्रेडिंग ना करें। जब आप ट्रेडिंग शुरू कर रहे हैं, तो आपको इसे अपने काम के साथ - साथ करना है, और सीखते रहना है, और सीखते - सीखते आप 2 से 3 साल बाद आप इसे रेगुरल इनकम का एक सोर्स बना सकते हैं। आप शुरुआत में कभी भी रेगुलर इनकम नहीं बना सकते हैं। आपका mindset होना चाहिए की आप एक skill सीख रहे हैं । और यह आपका ट्रेनिंग का समय है और आपको सीखना है, उसके बाद ही आपको इसमें पैसा लगाने का तरय करना है। पढ़ें - इंट्राडे ट्रेडिंग में लाभ कैसे प्राप्त करें,  

2. Demat account 

आपने बहुत सारी ब्रोकर ऐप का नाम सुना होगा, जैसे - angel broking, upstox, zeerodha आदि ये सब ब्रोकर हैं। 
जिनके जरिये आप शेयर खरीदते व बेचते हैं, यहाँ 2 तरह के ब्रोकर होते हैं|  
  • Disscount broker 
  • Full service broker 
यदि आप अभी नए हैं, और ट्राइंग शुरू ही कर रहे हैं, तो मैं आपको full service broker की तरफ ना जाने की सलाह दूंगा, क्यूंकि इसमें आपको बहुत जादा चार्ज देना होता हैं, इसलिए शुरुआत में आपको  zeerodha या unstox में अपना डीमैट अकाउंट खुलवाने में विचार करना चाहिए, शुरुआत के लिए ये सबसे अछे हैं। 

3. महत्वपूर्ण शेयर की लिस्ट बनायें 

आपको अपने शेयर की एक शेयर लिस्ट बनानी है, और अपनी शेयर लिस्ट में ऐसे शेयर रखने हैं, जिनका वॉल्यूम हाई हो। और आपको अपने शेयर लिस्ट के बाहर के शेयर में कभी ट्रेड नहीं करना है। आपको अपनी शेयर लिस्ट के 4 से 5 शेयर में ही ट्रेडिंग करनी है। पढ़ें -  शेयर बाजार में Scalping Trading क्या है,

4. पेपर ट्रेडिंग ( Paper trading ) 

यदि हो सके तो शुरुआत में आपको अपने पैसों को ट्रेडिंग में न लगाकर कुछ समय पेपर ट्रेडिंग करनी चाहिए, आपको लाइव चार्ट में पेपर ट्रेडिंग करनी है, और इसी में अपनी स्ट्रेटेजी को अप्लाई करना है, इससे आपको पता चलेगा की आपकी स्ट्रेटेजी कितना काम कर रही है, या नही | शुरू के 1 से 3 महीने तक आपको पेपर ट्रेडिंग ही करनी चाहिए |  

Example:-

आपको अपनी शेयर लिस्ट या wachlist से एक या दो स्टॉक चुनने है, तथा live मार्केट जो शेयर ऊपर जा रहा है, उसे खरीदना है। अपनी नोट बुक या कागज में लिख लेना है, की आपने उसे कितने रुपए में शेयर खरीदा। कितने में आप बेचेंगे आपको कितना प्रॉफिट हुआ। 

पेपर ट्रेडिंग में एक ऐसी चीज है, जिसमें आप साइकोलोजी नहीं सीख पाते पर कोई बात नहीं साइकोलोजी आप पेपर ट्रेडिंग के बाद रियल ट्रेडिंग करते समय सीख सकते हैं, जब आप पेपर ट्रेडिंग में देख ले की आपकी स्ट्रेटेजी अच्छी तरह से काम कर रही है, तभी आप रियल पैसों से ट्रेड करें | क्योंकि पैसों को बर्बाद करने से बेहतर है, आप अभी केवल पेपर ट्रेडिंग करें।  पढ़ें - 7 तरीके से जाने बिना नुकसान के ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें?

5. Fund your wallet:- 

जब आप 2-3 महीने पेपर ट्रेडिंग कर चुके हों तो अब आपको अपने डीमैट अकाउंट में पैसा डालने हैं, यदि आपको इंट्राडे ट्रेडिंग करनी है, तो आपको शुरुआत में 10000 से 25000 तक ही पैसे डालने हैं, और यदि आपको स्विंग ट्रेडिंग करनी है। तो आपको 1.5 लाख से 5 लाख रुपए तक डालने हैं।  आपको अब अपनी रियल पैसे के साथ थोड़ी - थोड़ी ट्रेडिंग करनी है। और प्रॉफिट बनाने है। अब आपके मन में ये सवाल तो आ ही रहा होगा की आखिर यह इंट्राडे और स्विंग ट्रेडिंग क्या है। 
  • Intraday ट्रेडिंग :- इसमे आप सुबह 9:15 या 9:30 से स्टार्ट करते हैं, और कैसे भी आपका लॉस हो या प्रॉफिट 3:00 बजे तक अपनी पोजीशन को एग्जिट कर लेते हैं। 
  • Swing ट्रेडिंग :- इसमे आप अपनी पोजीशन 1 से जादा दिन के लिए होल्ड करके रखते हैं, 2,4,7 10 या महीने तक के लिए इसे करने के लिए आपको जादा पैसे लगते हैं। 

6. एक स्ट्रेटेजी सीखें (Learn a strategy):- 

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए बहुत सारी स्ट्रेटेजी हैं, यह आपपर निर्भर करता है, की आपको क्या सही लगता है, और आप किस स्ट्रेटेजी में अच्छे से काम कर पाते हैं।  आपको किसी एक स्ट्रेटेजी को पकड़ना है, सीखना है, और उस स्ट्रेटेजी में मास्टरी हासिल करनी है। वह कोई भी स्ट्रेटेजी हो सकती है, और आपको एक स्ट्रेटेजी के साथ पेपर ट्रेडिंग करनी है, और खुदका एक concept बनाना है, खुद के रिकॉर्ड बनाने में ध्यान लगाना हैं। आपको असली पैसे लगाने से पहले पेपर ट्रेडिंग मे उस स्ट्रेटेजी में अच्छे से काम कर करना है, तभी आपको उस स्ट्रेटेजी के सहारे असली पैसे से ट्रेडिंग करनी है | 

7. Risk को मैनेज करने (Risk management):- 

शेयर मार्केट ट्रेडिंग करने के लिए हर ऐप में हमारे पास एक टूल होता है, जिसे स्टॉपलॉस कहा जाता हैं। यह आपको ट्रेडिंग के दौरान रिस्क मैनेज करने में  बहुत मदद करता है, stoploss एक atomatic order होता है, आप जितना लॉस ले सकते हैं, जब उससे जादा लॉस होता है तो यह atomatic शेयर बेच देता है और आपका अधिक लॉस होने से रोक देता है। 

Example-

Risk per trade -  इसका मतलब है, की मैं किसी भी एक ट्रेड में कितना रिस्क लेने के लिए तयार हूं, या मेरे अकॉउंट में यदि 100000 रुपए हैं, तो क्या मैं 2000 रुपए का रिस्क ले सकता हूँ। या 2000 का या 1000 का यह आपको अपनी रिक्स लेने की क्षमता के अनुसार तय करना है | यदि आप लम्बे समय में अच्छी ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको रिस्क मैनेजमेंट को हमेसा ध्यान में रखना चाहिए 

8. जीत की मानसिकता विकसित करें ( Devolop a winning phychology) :- 

आपको winning phychology devolop करनी है, ना की loser phychology - जिसका मतलब है मैं हर ट्रेड में पैसा कमाउंगा, winnging phychology का मतलब है, आपको पता है, की आपके कुछ ट्रेड में आपको प्रॉफिट होगा, और कुछ ट्रेड में loss और आपको इसे ध्यान में रखते हुए लगातार आँगे बढ़ना है। 

आपको कभी भी किसी ट्रेड में इतना confident नहीं लाना है, की अपना पूरा पैसा एक ही ट्रेड में लगा दें। आपको ऐसा कभी नहीं करना है। हमने जो step no. 1 में बात की थी की जुआ नहीं ट्रेडिंग करनी है, यह एक proffasional काम है । और इससे प्रॉफिट बनाने में थोड़ा समय लगता है। 

 FAQ - ट्रेडिंग कैसे शुरू करें ?

4 सरल चरणों में ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे शुरू करें

यदि आप जल्दी से आसान चरणो में ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू करना चाहते हैं, तो आपको यहाँ मैंने 4 सरल चरणों में ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे शुरू करें- सबसे पहले एक ऑनलाइन ब्रोकर चुने, दूसरा - डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोले, तीसरा - अपने डीमैट अकाउंट में पैसा जोड़े चौथा - अच्छे शेयर चुने और ट्रेड करें, ध्यान रखें किसी भी ट्रेड में एक अच्छी ट्रेटेजी सीखें (Learn a strategy) और Risk को मैनेज करना (Risk management) सीखे | .

नए लोग स्टॉक बाज़ार में ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे करें?

यदि आप नए हैं, और ऑनलाइन ट्रेडिंग से अच्छा पैसा कामना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले किसी एक स्ट्रेटेजी को सीखना चाहिए, और उसमें अच्छी प्रैक्टिस करके मास्टरी करनी चाहिए, इसके बाद आपको कुछ समय अपनी उस स्ट्रेटेजी के साथ पेपर ट्रेडिंग करनी चाहिए, और तभी आप घर से ट्रेडिंग कैसे शुरू करें |.

शुरुआती लोगों के लिए कौन सी ट्रेडिंग अच्छी है?

शुरुआत करने वालों के लिए स्विंग ट्रेडिंग सबसे अच्छी होती है। इसमें आपको बहुत ज्यादा अनुभव की जरूरत नहीं होती। बस आपको टेक्निकल एनालिसिस (तकनीकी विश्लेषण) अच्छे से आना चाहिए, जिससे आप एक अच्छे शेयर को सही समय पर खरीद और बेच सकें। इसमें आप शेयर को 2 दिन से लेकर कई हफ्तों तक रख सकते हैं। .

शेयर मार्केट से मंथली इनकम कैसे कमाए?

शेयर बाजार से हर महीने एक इनकम कमाने के लिए आपको स्विंग ट्रेडिंग में ध्यान देना चाहिए, क्यूंकि इसमें कम रिस्क होता है, और आप यदि इस ट्रेडिंग को 1 लाख लगकर शुरू करते हैं, तो आप हर महीने बीस हजार रूपए तक तो कमा ही सकते हैं | .

 

◾️आज हमने क्या सीखा:-

आज के ब्लॉग में हमने 8 स्टेप्स में जाने ट्रेडिंग शुरू कैसे करें ? | how to strat trading step by step in hindi के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की Trading क्या है , Trading कैसे करते है, तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। जो आपको Trading करने में आपकी मदद करेगी । 

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको Trading से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 
                                          
धन्यवाद ( Thank you) 

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.