6 तरीके ऑप्शन चैन को कैसे समझें, क्या है, कैसे काम करती है ? पूरी जानकारी

6 तरीके ऑप्शन चैन को कैसे समझें ?
शेयर बाजार में यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए की ऑप्शन चैन क्या होती है, ऑप्शन चैन को कैसे समझें ? क्यूंकि इसी चैन में आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए सारा डाटा मिलता है | यह ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए बहुत जरूरी चीज़ है | कोई भी बड़ा ट्रेडर ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए इसी चैन का सहारा लेता है | 

तो चलिए जानते हैं - option chain ko kaise samjhe 

ऑप्शन चैन को कैसे समझें ? 

6 तरीके ऑप्शन चैन को कैसे समझें, क्या है, कैसे काम करती है ? पूरी जानकारी  
यदि आप ऑप्शन चैन को समझना चाहते हैं, तो ऑप्शन चैन को समझने के लिए आपको कुछ जरूरी टिप्स यहाँ नीचे दी गई हैं - 

ऑप्शन ट्रेडिंग को समझने की टिप्स - 
  1. ऑप्शन चैन के डाटा को देखने के लिए सबसे पहले तो आपको गूगल में “Nse India Option Chain” लिखकर सर्च करना है। और इसके बाद सबसे ऊपर nseindia.com वेबसाइट दिखेगी आपको उसपर क्लिक करना है।
  2. यहाँ आपको चैन को समझने के लिए सबसे पहले आपको ATM, OTM, ITM को देखना होता है, 
  3. यहाँ ATM का मतलब किसी भी शेयर या इंडेक्स का करंट प्राइस कहलाता है, OTM का मतलब करंट प्राइस से ऊपर के प्राइस कहलाते हैं, और ITM का मतलब वो प्राइस होते हैं, जो करंट प्राइस से नीचे होते हैं |  
  4. और इन ATM, OTM, ITM के सामने आपको हर प्राइस का प्रीमियम देखने को मिलेगा, जिसके द्वारा आप ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं |  
  5. जैसा की आपको पता होगा की ऑप्शन दो प्रकार के होते हैं, कॉल ऑप्शन और पुट ऑप्शन, आपको जो भी खरीदना या बेचना है, आप उस तरफ के प्रीमियम को क्लिक करके ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं |  
  6. यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं, तो इसमें आप कॉल या पुट किसी भी ऑप्शंस में ट्रेड लेते है उनमें आपको बहुत सारे स्ट्राइक प्राइस दिखाई देते होंगे और स्ट्राइक प्राइस के लेफ्ट में कॉल का डाटा होता है और राइट साइड में पुट का डाटा देखने को मिल जाता है। पढ़ें - ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है?

ऑप्शन चेन क्या होती है?

ऑप्शन चेन वहचार्ट होता है, जो आपको किसी शेयर या इंडेक्स के हर एक स्ट्राइक प्राइस के कॉल व पुट options का डाटा देता है। ऑप्शन चैन डाटा का एनालिसिस करने पर आपको सही स्ट्राइक प्राइस चुनने और ऑप्शन ट्रेडिंग accuracy बढ़ाने में आसानी होती हैं. F&O ट्रेडिंग के लिए ऑप्शन चेन सबसे जरूरी टूल माना जाता हैं, इस चैन को देखने से आपको सारा जरूरी डेटा एक ही स्थान पर मिल जाता है। पढ़ें - 8+ ऑप्शन ट्रेडिंग टिप्स | Best Option Trading Tips in Hindi

ऑप्शन चेन के डाटा को कैसे देखते हैं?

ऑप्शन चैन को देखने के लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना है - 
  1.  सबसे पहले आपको गूगल में “Nse India Option Chain”  सर्च करके  nseindia.com वेबसाइट पर जाना है।
  2. थोड़ा नीचे लेफ्ट साइड पर आपको “View Options Contracts For” पर क्लिक करना है | 
  3. अब आपको जिसका भी डाटा देखना है, जैसे- किसी शेयर का, निफ्टी, बैंक निफ्टी, फिन्निफ्टी, उस पर क्लिक करना है।
  4. अब Select Symbol के ऑप्शन पर जाते ही, आपको वो शेयर चुनना है जिस शेयर का आप ऑप्शन चेन डाटा देखना चाहते है।
  5. आप जिस भी शेयर में ऑप्शन ट्रेड करना चाहते हैं, आपको उसके स्ट्राइक प्राइस की एक्सपायरी सिलेक्ट करनी होगी ।
इन पांच स्टेप्स के जरिये आप किसी भी शेयर, या इंडेक्स जैसे-  निफ्टी, बैंक निफ्टी, फिन निफ्टी, आदि का ऑप्शन चैन डाटा का एनालिसिस कर सकते है। पढ़ें - ऑप्शन ट्रेडिंग में ये 6 गलतियां कभी मत करना | Options Trading mistake in hindi 

ऑप्शन चेन कैसे काम करती है?

ऑप्शन चैन देखकर कोई भी ट्रेडर करंट प्राइस से ऊपर या नीचे के प्राइस का प्रेडिक्शन करके उसका प्रीमियम लेता है, और यदि वो शेयर उस प्राइस तक जाता है, तो आपका प्रीमियम का प्राइस भी बढ़ता है, जिससे आपको प्रॉफिट होता है, और वहीं यदि शेयर का प्राइस आपकी प्रेडिक्शन से उल्टा जाता है, तो आपको नुकसान होता है |   

Option chain में क्या क्या आता है?

ऑप्शन चैन में आपको जो चीज़ें देखने को मिलती हैं, वो यहाँ नीचे बताई गई हैं | 
  • ऑप्शन चैन डेटा में Call और Put दो साइड होती हैं. 
  • ऑप्शन चैन डाटा में Strike Price वाला कॉलम बीच में होता है, 
  • ऑप्शन चैन डाटा में Left side में आपको कॉल ऑप्शन का डेटा और Right side में आपको पुट ऑप्शंस का सारा डाटा दिखता है। 
इन तीन चीज़ों के अलावा जब आप एनएसई पर ऑप्शन चैन को देखते हैं, तो आपको कॉल और पुट दोनों तरफ जो अन्य चीज़ों के कॉलम दिखाई देते है, वो यहाँ नीचे बताये गए हैं | 
  1. OI
  2. CHNG
  3. BID QTY
  4. BID PRICE
  5. CHNG IN OI
  6. Volume
  7. IV
  8. LTP
  9. ASK PRICE
  10. ASK QTY

ऑप्शन चैन डाटा देखकर क्या पता चलता है?

यदि आप ऑप्शन चैन देखते हैं, तो आपको बहुत सी जरूरी चीज़ें पता चलती हैं, जो यहाँ नीचे बताई गई हैं | 

ऑप्शन चैन डाटा देखने से क्या पता चलता है - 
  1. ऑप्शन चैन का डाटा देखकर आप पता लगा सकते हैं, की कोई शेयर, या इंडेक्स जैसे - निफ्टी या बैंकनिफ्टी ऊपर जाएगा या नीचे | 
  2. ऑप्शन चैन डाटा देखने से आपको पता चलता हैं, कि आज मार्केट ट्रेड किस रेंज में करने वाला है | 
  3. ऑप्शन चैन देखने से आप पता कर सकते हैं, की हर एक strike प्राइस पर ओपन इंटरेस्ट कितना है | 
  4. ऑप्शन चैन डाटा एनालिसिस के जरिये आप किसी भी शेयर या इंडेक्स के चार्ट में जरूरी सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस लेवल को जान सकते हैं।
  5. ऑप्शन चैन डाटा देखकर आप पता लगा सकते हैं,  कि किस स्ट्राइक प्राइस पर कितने buyer या सेलर बैठे हैं |  पढ़ें - 7 तरीके से जाने बिना नुकसान के ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें?

ऑप्शन चैन में ओपन इंटरेस्ट क्या होता है?

ऑप्शन चेन में ओपन इंटरेस्ट का डाटा आपको लॉट (lot) के रूप में लिखा देखने को मिलता है. जब आप ऑप्शन चैन में ओपन इंटरेस्ट का डाटा देखते हैं, तो आपको पता चलता है, कि कॉल या पुट ऑप्शंस में किनते लोगों ने कितनी पोजीशंस बना रखी हैं. और कितनी पोजिशंस में बदलाव हुआ है | पढ़ें - ऑप्शन ट्रेडिंग में ये 6 गलतियां कभी मत करना | Options Trading mistake in hindi 

ऑप्शन चेन में डेल्टा कैसे देखें?

ऑप्शन चैन में डेल्टा को आपको पर्सेंटेज रूप में भी देखने को मिल सकता है, कॉल ऑप्शन के लिए डेल्टा का जो मान होता है, वो 0 से 100 के बीच का और पुट ऑप्शन के लिए डेल्टा का जो मान है, वो 0 से -100 के बीच का होता है। निफ्टी के ऑप्शन चैन 18200 cll के लिए डेल्टा 0.4 है, तब यदि किसी तरह निफ्टी 18158 से बढ़कर 18168 हो जाता है, तो ऑप्शन में 4.00 रुपये की बढ़त होनी चाहिए। पढ़ें - 8+ टिप्स ऑप्शन ट्रेडिंग में लाभ कैसे प्राप्त करें?

ऑप्शन चैन में वॉल्यूम (VOLUME) क्या होता है ? 

ऑप्शन चैन वॉल्यूम देखकर पता चलता है, की बाजार में कितने लोगों ने ओपन इंटरेस्ट में अपनी positions बना रखी हैं। वॉल्यूम किसी भी दिन के टोटल ऑप्शन खरीदने वाले और बेचने वाले के बीच कितनी मात्रा में खरीद व बिकवाली हुई, मात्रा को रिकॉर्ड करता है। पढ़ें - Option Trading in Hindi | ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है, पैसे कैसे कमाएं (पूरी जानकारी) 

ऑप्शन चैन में BID PRICE, ASK PRICE, ASK QTY क्या होता है

जिस प्राइस पर ज्यादा खरीददार ऑप्शन खरीदने के लिए बैठे होते है. उसे ही बिड प्राइस कहा जाता है, दूसरी तरफ जिस प्राइस में बहुत ज्यादा सेलर ऑप्शन बेचने के लिए बैठे होते है. उसे आस्क प्राइस कहा जाता है, इसके साथ ही आस्क क्वांटिटी देखकर आप पता लगा सकते है, कि लोगों ने किसी खास स्ट्राइक प्राइस के लिए कितने आस्क ऑर्डर लगाए हुए  हैं | 

ऑप्शन चैन में IV कैसे पढ़ा जाता है?

ऑप्शन चैन में iv को पढ़ने का सबसे आसान तरीका, जो माना जाता है, वो यह है, की यदि IV 20 से नीचे है, तो  ऑप्शंस का प्राइस सही हैं, और यदि IV 30 से ऊपर जाता है, तो इसका मतलब ऑप्शन ज्यादा प्राइस पर है, किसी ऑप्शंस की सही कीमत को जानने के लिए IV देखना एक बहुत जरूरी फैक्टर माना जाता है. यदि बाजार में IV की वोलाटिलिटी ज्यादा होती है, तो ऑप्शन की कीमत और ऑप्शंस के प्रीमियम बढ़ जाते हैं. IV को ATM में  देखना सही माना जाता है | 

निष्कर्ष

ऑप्शन चैन एक ऐसा टूल है, जो आपको सही स्ट्राइक प्राइस चुनने, किसी चार्ट के सपोर्ट रेजिस्टेंस लेवल, ट्रेड किस रेंज में है, व strike प्राइस पर ओपन इंटरेस्ट जैसी चीज़ो को आसानी से पता लगाने में मदद करता है | ऑप्शन चैन डाटा का यूज करके आज बहुत से ट्रेडर ऑप्शन ट्रेडिंग से लाखो का दिन कमा रहे हैं | ऑप्शन चैन को समझना ऑप्शन ट्रेडिंग करने का पहला स्टेप्स माना जाता है |  

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.