तो चलिए जानते हैं - option trading me kitna charge lgta hai
ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है?

ऑप्शन ट्रेडिंग में लगने वाले चार्जेस की बात करें तो यह आपको अलग अलग ऐप में अलग - अलग लगता है, हम आज 5 सबसे अच्छे डीमैट ऐप के ऑप्शन ट्रेडिंग में लगने वाले चार्ज को जानेंगे |
ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है?
- ज़ेरोधा में कितना ब्रोकरेज चार्ज लगता है - ₹20 प्रति आर्डर
- Groww Option Charges in Hindi - ₹20 प्रति आर्डर
- Upstox Demat Account Charges in Hindi - ₹20 प्रति आर्डर
- मोतीलाल ओसवाल ऑप्शन ब्रोकरेज - ₹20 प्रति आर्डर
- Angel One ऑप्शन ब्रोकरेज - ₹20 प्रति आर्डर
1. ज़ेरोधा में कितना ब्रोकरेज चार्ज लगता है
ज़ेरोधा एक डिस्काउंट ब्रोकर है, जिसकी वजह से ज़ेरोधा में आपको हर एक ट्रेड में एक तय चार्ज देना होता है। जो ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए रु20 प्रति ट्रेड या 0.03% शुल्क लेता है।चार्ज करता है। इसके अलावा ज़ेरोधा इक्विटी डिलीवरी ट्रेडों और म्यूचुअल फंड में कोई चार्ज नहीं लेता इसके लिए 0 रुपये ब्रोकरेज लेता है। पढ़ें - Option Trading in Hindi | ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है, पैसे कैसे कमाएं (पूरी जानकारी)
ज़ेरोधा ऑप्शन ट्रेडिंग ब्रोकरेज ₹20 प्रति आर्डर
2. Groww Option Charges in Hindi
ग्रो इंडिया का वो ट्रेडिंग ऐप है, जिसका यूज भारत में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा किया जाता है, ग्रोव ऍप में जब आप फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेडिंग करते हैं, तो हर आर्डर खरीद और बिक्री दोनों पर रु20 चार्ज देना होता है, और Groww ऐप आपको केवल इक्विटी और करेंसी ऑप्शन में ही ट्रेड करने का हक़ देता है। पढ़ें - option trading ke niyam | ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम ?
ग्रो ऑप्शन ट्रेडिंग ब्रोकरेज - ₹20 प्रति आर्डर
3. Upstox Demat Account Charges in Hindi
Upstox ऑप्शन ब्रोकरेज शुल्क - Upstox भी एक डिस्काउंट ब्रोकर है, जो अपने यूजर को डिस्काउंट ब्रोकरेज पर ऑप्शन ट्रेडिंग प्रदान करता है। जिसमें आपको हर प्राइस के प्रीमियम के साथ ऑप्शन ग्रीक जैसे - डेल्टा, थीटा भी देखने को मिल जाते है। इसके साथ ही यह ऐप आपको ऑप्शन चैन की सुविधा भी देता है | और यह ऐप इन सब चीज़ो के लिए आपसे किसी तरह का ब्रोकर चार्ज नहीं लेता | ऑप्शंस के लिए, कंपनी 20 रुपये का ब्रोकरेज शुल्क लेती है। पढ़ें - 8+ टिप्स ऑप्शन ट्रेडिंग में लाभ कैसे प्राप्त करें?
Upstox ऑप्शन ट्रेडिंग ब्रोकरेज - ₹20 प्रति आर्डर
4. मोतीलाल ओसवाल ऑप्शन ब्रोकरेज
ये ब्रोकर ऐप आपको सिर्फ ट्रेडिंग प्लेटफार्म ही नहीं ट्रेडिंग के लिए अच्छी टिप भी देता है, जो भारत का फुल सर्विस स्टॉकब्रोकर है। चूँकि यह ऐप आपको टिप भी देता है, जिससे आपको सही पोजीशन लेने में आसानी होती है। लेकिन इसमें आपको हर ट्रेड का नहीं बल्कि हर लॉट के हिसाब से चार्ज देना होता है, जो की 20रूपए प्रति लॉट है। इसलिए लिए यह थोड़ा महंगा पड़ता है, क्यूंकि जहाँ दूसरे ब्रोकर में आपको 10 लॉट ट्रेड करने पर भी रु20 ही देने होते है, वही मोतीलाल ओसवाल में आपको रु200 चार्ज लग जाता है। पढ़ें - ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा इंडिकेटर कौन सा है?
मोतीलाल ओसवाल ऑप्शन ट्रेडिंग ब्रोकरेज - ₹20 प्रति लॉट
5. Angel One ऑप्शन ब्रोकरेज
आखिर में Angel One जो की एक हाइब्रिड ब्रोकर है। इस ब्रोकर में आपको सही एडवाज और टिप्स दोनों की सुविधा मिल जाती है, लेकिन यह चार्ज डिस्काउंट वाले लेता है।यह ऐप इक्विटी डिलीवरी ट्रेडों में 0 ब्रोकरेज लेता है। जबकि ऑप्शन या इंट्राडे में ₹20 प्रति ऑर्डर या 0.25%, लेता है |
Angel One ऑप्शन ट्रेडिंग ब्रोकरेज - ₹20 प्रति आर्डर
आज हमने क्या सीखा -
आज के ब्लॉग में हमने ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको ऑप्शन ट्रेडिंग से जुडी कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you )