6+ तरीके मोबाइल से ऑनलाइन अर्निंग कैसे करें? | How to earn online by mobile

मोबाइल से ऑनलाइन अर्निंग कैसे करें? | How to earn online by mobile

क्या आप भी यह सर्च  करके परेशान हो चुके हैं, की "मोबाइल से ऑनलाइन अर्निंग कैसे करें?" तो आज मैं आपकी यह परेशानी दूर करने वाला हूँ, आज मैं आपको मोबाइल से ऑनलाइन अर्निंग के सबसे सरल और अच्छे तरीके बताने वाला हूँ, जिससे आप जल्दी ही सिर्फ अपने मोबाइल का उपयोग करके ऑनलाइन अर्निंग करने लग जायेंगे | यदि आप मोबाइल से ऑनलाइन अर्निंग  तरीकों को जानना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा  दी जाने वाली इस जानकारी को पूरा पढ़ें | 

आज का यह ब्लॉग बहुत  खास होने वाला है, क्यूंकि आज के इस ब्लॉग में मैं मोबाइल से ऑनलाइन एअर्निंग के सबसे अच्छे तरीके बताने वाला हूँ, मैं इस ब्लॉग में मोबाइल से पैसे कमाने के सारे तरीके बताने की पूरी कोसिस करूँगा, तो कृपया इसे पूरा पढ़ें ताकि आप भी घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन अर्निंग कर सकें | 

Table of Contents

मोबाइल से ऑनलाइन अर्निंग कैसे करें? | How to earn online by mobile

मोबाइल से ऑनलाइन अर्निंग कैसे करें? | How to earn online by mobile

मोबाइल से ऑनलाइन अर्निंग के 6 तरीके जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद करेंगे | 

1. फ्रीलांसिग 

फ्रीलांसिंग में किसी व्यक्ति द्वारा थोड़े समय में किसी काम को किया जाता है, फ्रीलांसिंग में आपको हर टास्क पूरा करने के बाद आपका पैसा मिल जाता है | इसके अंदर आपको पार्ट टाइम में काम करने का पैसा मिलता है, आप इसे मोबाइल या लेपटॉप  से ऑनलाइन कर  सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं | 

कुछ freelancing work
  1. Photographer
  2. Data analyst
  3. Business Consultant
  4. Programmer
  5. Videographer
  6. Accountant
  7. Social media manager
  8. Editor
  9. Web developer
  10. Media buyer
  11. Virtual Assistant
  12. Public relations manager
  13. Copywriter
  14. Web designer
  15. Digital marketing consultant

2. ब्लॉग्गिंग 

यदि आपको किसी विषय की अच्छी जानकारी है, और आप उस विषय को लोगों को लिखकर  समझा सकते हैं, तो ब्लॉग्गिंग मोबाइल से ऑनलाइन अर्निंग का एक अच्छा रास्ता है, आप ब्लॉगर में फ्री में, या वर्डप्रेस में पैसे लगाकर एक ब्लॉग बना सकते हैं, अपनी जानकारी को लिखकर लोगों तक पंहुचा सकते हैं, और ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं |  

3. Youtube 

यदि आपको कोई काम आता है,  या किसी विषय में आपको अच्छी जानकारी है, तो आप उस काम को या जानकारी को वीडियो के जरिये लोगो तक पहुँचा सकते हैं, और उस वीडियो को जब लोग देखेंगे तो आपको youtube से पैसे आने लगेंगे, इसके लिए आपको सिर्फ एक मोबाइल और एक youtube चैनल की जरूरत होती है, और आप मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं। 

4. Social media app

 यदि आप online earning करना चाहते हैं, तो ऐसे बहुत सारे social media aap हैं, जिनके द्वारा आप online earning कर सकते हैं, बस आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए, social media aap तो बहुत सारे हैं लेकिन कुछ populer apps हैं जो आपके लिए जल्दी और जादा पौसा कमा सकते हैं।        

 Populer social media Aap- Facebook, Instagram, Telegram, Whataap bussiness, Quora यदि आप इन social media aap में काम करते हैं, तो आप जल्दी online पैसा कामना शुरू कर सकते हैं। 

5. Affiliate marketing

Affiliate marketing पैसा कमाने या कहें बहुत जादा पौसा कमाने का एक online जरिया है, यह एक online earning का ऐसा रास्ता है जिससे आप बहुत जल्दी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं, affiliate marketing में आपको Amazon, flipkart जैसे कंपनी का affiliate program join करना होता है। और इनके products को बेचने पर आपको commision के रूप में पैसे मिलते हैं।  पढ़ें- Affiliate marketing की पूरी जानकारी

6. Share market

Share मार्केट पैसों का समुद्र है, जहां से आप इतना पैसा कमा सकते हैं, जो आप सोच भी नहीं सकते, share market में आप 2 तरह से पैसे कमा सकते हैं, एक निवेश ( invest), दूसरा ट्रेडिंग करके, यदि आप लंबे समय में बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको share market में निवेश ( invest ) करना चाहिए, और यदि आप thode समय में पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको ट्रेडिंग करने चाहिए। 

यदि आपको नहीं पता की निवेश और ट्रेडिंग क्या है,  पढ़ें- निवेश और ट्रेडिंग में क्या अंतर है? 

7. Content writing

यदि आप एक स्टूडेंट हैं, और online पैसे कमाने के बारे में सोंच रहे हैं, तो content writing online पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है, यदि आप content writing करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो एक बात आपको याद रखनी चाहिए, वह यह है की आपको लिखना पसंद होना चाहिए। यदि आपको लिखना पसंद है तभी आप लंबे समय तक इसमें काम कर सकेंगे। 

conclusion 

हम दिन में 2, 3 घंटे मोबाइल में गेम और फालतू की विडिओ देखने में जितना समय बर्बाद करते हैं उस समय का उपयोग करके हम मोबाइल से ऑनलाइन अर्निंग कर सकते है, जो लोग मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कामना चाहते हैं, उनके लिए हमने जो ऊपर तरीके बताये हैं, यदि उनमे से किसी एक तरीके पर भी आप अच्छे से काम करना शुरू कर देते हैं,  तो आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं | बस आपको धैर्य और कन्सिस्टेन्सी बनाये रखनी है | 


About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.