Affiliate marketing क्या है, कैसे सीखें, और इससे पैसे कैसे कमाए?

तो आज के इस ब्लॉग में हम Affiliat marketing क्या है। कैसे काम करती है। और भी चीज़े जानेंगे जिससे आप affiliat marketing के बारे मे जान पाएं। और इसका इस्तेमाल कर सकें। पढ़ें - Affiliate marketing kaise start kare
Affiliate marketing क्या होती है? (What is an affiliate marketing in hindi)
Affiliate marketing online पैसे कमाने का एक रास्ता है। जिसनें हम e-comrce कंपनी जैसे- Amazon, Flipcart आदि के product को बेचकर उनसे कमिशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं। इसमें जो कमिशन मिलता है, वो product की कीमत में निर्भर करता है। जादा कीमत वाले products जादा कमिशन देते हैं। Our कम कीमत वाले products कम commision देते हैं।
यदि आप किसी भी product को अपने ब्लॉग या website में promote करना चाहते हैं तो आपके ब्लॉग या website में अच्छा traffic होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपके ब्लॉग या website में एक दिन में कम से कम 5000 visitors का आना जरूरी है। पढ़ें - Blog वा Blogging क्या है?
Affiliate marketing कैसे काम करता है?
इस सवाल का जवाब ऐसे लोगों को जानना बहुत जरूरी है। जो online की किसी भी फील्ड से जुड़े हुए हैं। और यदि वो लोग affiliat marketing की शुरुआत करना चाहते हैं। तब उन्हे ये जानना बहुत जरूरी है, की affiliate marketing कैसे काम करता है।
साधारण शब्दों में कहें तो जब कोई कंपनी अपने products की sales को बढ़ाना चाहती है । तब उस कंपनी को अपने प्रोडक्ट को promot करना होता है। और इसी वजह से कंपनी affiliate program शुरू करती है।
Affiliate marketing का bussiness कमिशन वाला होता है। जब हम किसी affiliat program को join करते हैं तो हम उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपनी website या blogs पर उस कंपनी द्वारा दिये गए लिंक को अलग अलग जगहों पर लगाते हैं, और जब हमारे ब्लॉग या website पर visitors आते हैं और links पर क्लिक करते हैं, तो वो कंपनी के products पर पहुँचते हैं, और जब वो उस product को खरीदते हैं तो उस कंपनी की sale बढ़ती है, और हमे कमिशन के रूप मे पैसे मिलते हैं। पढ़ें - Blog par traffic kaise laye in hindi 2023
Affiliate marketing से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएं:-
Affiliate marketing के बारे में ये कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएं जानना बहुत जरूरी है।
1.Affiliates
वो लोग जो किसी affiliate program को join करके उसके products को अपने blog या website पर ptomote करते हैं। उन्हे affiliates कहते हैं।
2. एफिलिएट प्रोग्राम
एक कंपनी या संस्था द्वारा पेश किया जाने वाला प्रोग्राम जो एफिलिएट्स को कमीशन के बदले अपने उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने की अनुमति देता है।
3. Affiliate Id
जब आप किसी affiliate program को join करते हैं, तो आपको एक Id प्राप्त होती है। जिसे unique I'd भी कहा जाता है। यह Id हर Affiliate को affiliate program द्वारा दी जाती है। आप इस Id से अपने affiliate program में login कर सकते हैं। पढ़ें - मोबाइल से ऑनलाइन अर्निंग कैसे करें? | How to earn online by mobile
4. Affiliate links
जब आप किसी affiliate program को join करते हैं, तो आपको products के लिंक प्राप्त होते हैं, जिन्हे आप अपने blog या website में अलग अलग जगहों पर लगाते हैं। और जब visitors इन link से कोई product खरीदता है तो आपको कमिशन प्राप्त होती है ।
5. Commision
जब हम किसी Affilite program के प्रोडक्ट की अच्छी selling करते हैं तो उस प्रोग्राम को फायदा होता है। उसमे से कुछ पैसे वो affiliate को देता है। जिसे commision कहते हैं। यह commision products की कीमत पर निर्भर करती है। जादा कीमत जादा commision कम कीमत कम commision.
Affiliate marketing कैसे सीखें?
Affiliate marketing सीखने के लिए ये कुछ कदम जो आपको follow करने चाहिए -
1. Basics को समझें
इसे सीखने के लिए सबसे पहले आपको इसके basics को समझना चाहिए, यह एक ऐसी मार्केट है जहाँ आपको किसी कंपनी के products को promote करना होता है। जिससे उस कंपनी के प्रोडक्ट की sale को बढ़ावा मिलता है। और आपके द्वारा जब products बिकते हैं तो आपको कमिशन प्राप्त होती है। पढ़ें - Financially फ्री कैसे बने | 7 नियम By- the richest men in बेबीलोन
2. Affiliate networks को समझें
Amazon, clickbank, Flipcart जैसे बड़े ecomerce network को देखे ये सबसे अछे और लोकप्रिय नेटवर्क है। ये नेटवर्क बड़ी बड़ी कंपनी के साथ जुड़कर अपने नेटवर्क से प्रोडक्ट को बेचती हैं।
3. Niche को चुनें
एक सही niche चुनना affiliate marketing करने के लिए बहुत जरूरी होता है। आपको अपनी रुचि को देखते हुए नीचे को चुनना चाहिए, या आपके blog या website में आप जिस बारे में बात करते हैं, उससे जुड़े प्रोडक्ट को आप प्रोमोट कर सकते हैं। एक अच्छी niche चुनना affiliate marketing के लिए बहुत जरूरी है।
4. एक ब्लॉग या website बनाएं
Blog या website एक ऐसी जगह है, जहाँ आप अपने products को promote कर सकते हैं। उस ब्लॉग या website में आप अपने द्वारा दी जाने वाली जानकारी से जुड़े products की लिंक्स को लगा सकते हैं ।
5. Content की quality पर ध्यान दें
Content की quality बहुत मायने रखती है। आपको अपने ब्लॉग में ऐसे content को डालना है, जो आकर्षक हो और लोगों को पसंद आय आपको अपने ब्लॉग में ऐसे content को डालना है जो लोगों की सहायता कर सके और इससे लोगों को आपकी ब्लॉग या website पर विश्वास स्थापित होगा। पढ़ें - फ्रीलांसिंग क्या होता है, कैसे सीखें और फ्रीलांसर कैसे बने ?
6. Products को चुनें
ऐसे product चुनें जो आपकी niche से जुड़े हों और आपके ब्लॉग या website से भी संबंध रखते हों। जिससे आपकी audiance जुड़ी हो , बहुत सारे affiliate program को देखें और फिर देखें की कौन से प्रोग्राम आपके लिए सही हैं।
7. Programs join करें
अपने लिए बेहतर प्रोग्राम चुनने के बाद आप उसे join करने के लिए signup करें, और जब एक बार आप उससे जुड़ जाते हैं, तो आप product की लिंक प्राप्त कर सकते हैं।
8. अपने content को प्रोमोट करें
अपने ब्लॉग या website में traffic लाने के लिए आपको अपने content को प्रोमोट करना होगा, आपको इसके लिए कुछ चीज़े करनी चाहिए, जैसे - guest posts, SEO, Social media marketing, और email marketing, आदि चीजें हैं जिससे आप अपने content को प्रोमोट कर ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं।
Important- याद रखें कि Affiliate Marketing के लिए धैर्य, दृढ़ता और निरंतर सीखने की आवश्यकता होती है। एक लाभदायक आय बनाने में समय लग सकता है, इसलिए प्रतिबद्ध रहें और अपनी रणनीतियों को आवश्यकतानुसार अनुकूलित करें।
Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाएं?
आज की इस online की दुनिया में बहुत सारे bloggers affiliate marketing से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।
यदि आप blogging करते हैं, और affiliate marketing की सोच रहे हैं, तो affiliate marketing से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए आपको सिर्फ एक अच्छा affiliate program चुनना है और resiter करना है।
जब आप resiter कर लेते हैं तब आपको उनके द्वारा ads और products के links प्राप्त होते हैं, जिन्हे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगा देते हैं। और जब आपके ब्लॉग या website पर लोग visit करते हैं, और आपके द्वारा लगाई गई liks से कोई सामान खरीदते हैं तो आपको कंपनी कमिशन देती हैं।
अब जब आपने यह जान लिया है की इससे पैसे कैसे कमाते हैं तब आपके दिमाग में यह जरूर आया होगा की कौन सी वो कंपनियां है जो affiliate program देती हैं। और जिससे आप आसानी से जुड़ सकते हैं। देखा जाय तो ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो affiliate program देती हैं, लेकिन उनमें से जो कुछ बहुत जादा famous हैं, वो हैं -.Amazon, Flipcart, Snapdeal आदि।
ये सभी सिंपल और सरल affiliate program हैं, जिनमे आप आसानी से signup कर इनसे जुड़कर, इनके products की लिंक्स को अपने ब्लॉग या website में लगा सकते हैं। और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। एक खास बात यह है की इनमे signup करने और इनसे जुड़ने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होता। पढ़ें - खुद का रोजगार कैसे करें?
Affiliate program से पैसे कैसे मिलते हैं?
जब आप किसी affiliate program को join करते हैं, तो उस affiliate program के ऊपर निर्भर करता है, की आपको पैसे कैसे मिलेंगे। अलग- अलग affiliate program के payment method अलग - अलग होते हैं। जिसके द्वारा आपको पैसे मिलते हैं। लेकिन जदातर affiliate program bank transfer और payple का इस्तेमाल ही करते हैं।
कुछ ऐसे term हैं जिनके द्वारा affiliate program हमे payment देते हैं, इन्हे आप नीचे पढ़ सकते हैं।
1. CPM
CPM का full form cost per 1000 impressions होता है। यह वह पैसा होता है, जो product के मालिक (जिसे merchant कहते हैं।) के द्वारा उनके product को promote करने वाले (जिसे affiliate कहते हैं।) को दिया जाता है । जब affiliate जो product को अपने blog द्वारा प्रोमोट करता है, और उस product की लिंक को अपने ब्लॉग पर लगाता है। और जब उस लिंक पर 1000 viwe हो जाते हैं, तो merchant affiliate को commision देता है।
2. CPS
CPS जिसे cost per sale के नाम से जाना जाता है। यह वह पैसा होता है, जब कोई affiliate के द्वारा अपने ब्लॉग पर लगाई गई लिंक से सामान खरीदता है। और उस लिंक से जितने प्रोडक्ट बिकते हैं, हर एक का commision affiliate को मिलता है।
3. CPC
इसे Cost per click कहते हैं। जब कोई affiliate अपने ब्लॉग पर advertisement, text, banner लगाता है, और लोगों द्वारा उसे क्लिक किया जाता है। तब हर क्लिक में commision मिलता है।
Affiliate program को join कैसे करते हैं?
Affiliate program join करने के लिए आपको हम कुछ steps बताने जा रहे हैं, जिनका पालन करके आप आसानी से affiliate program को join कर सकते हैं। यहाँ हम amazon affiliat का example लेकर समझते हैं । इसके लिए आपको सबसे पहले अपने amazon मे नया account creat करना होगा। और इसके लिए आपको यहाँ कुछ जानकारियां भरनी होंगी। पढ़ें - गूगल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?
- Name
- Address
- Email Id
- Mobile Number
- Pancard Detail
- Blog/Website Url ( जहां आप कंपनी के product promote करेंगे)
- Payment Details ( जहां आप चाहते हैं की आपकी सारी earning भेजी जायगी )
जब आप सारी जानकारी भर लेते है और resiter कर लेते हैं तो आपका affiliate account बन जाता है। और उसपर एक dashboard दिखने लगता है, जहाँ से आप product की affiliate link को कॉपी कर अपने ब्लॉग या अन्य social media platform पर लगा सकते हैं
◾️अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :
1. Affiliate program से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
यह affiliate program पर और आपके ब्लॉग या website पर आने वाले visitors पर निर्भर करता है। यदि आपके ब्लॉग पर बहुत सारे visitors आते है, और affiliate links से सामान खरीदते हैं तो आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। जितने जादा visitors link से सामान को खरीदते हैं, उतना अधिक commision आपको मिलता है।
2. सबसे जादा populer affiliate sites कौन सी हैं?
वैसे तो बहुत सारी affiliate sites हैं, लेकिन कुछ affiliate site हैं जो सबसे जादा famous हैं। Best Affiliate Marketing Sites-: 1. Amazon Affiliate 2. Snapdeal Affiliate 3. Clickbank 4. Commission Junction 5. eBay
3. क्या Affiliate program join करने के लिए एक ब्लॉग का होना जरूरी है?
ऐसा नहीं है, की आपको affiliate program join करने के लिए ब्लॉग ही होना चाहिए, हाँ इसके अलावा भी बहुत सारे platform हैं, लेकिन यदि आपको affiliate program join करना है तो आपके पास एक ऐसा platform जरूर होना चाहिए जहाँ अच्छा traffic आता हो।
4. क्या affiliate program join करने में कोई फीस लगती है?
◾️आज हमने क्या सीखा:-
आज के ब्लॉग में हमने Affiliate marketing के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की Affiliate marketing क्या है, कैसे काम करता है। तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। जो आपको Affiliate marketing करने में आपकी मदद करेगी ।
हमने सीखा -
- Affiliate marketing क्या होती है? (What is an affiliate marketing in hindi)
- Affiliate marketing कैसे काम करता है?
- Affiliate marketing से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएं:-
- Affiliate marketing कैसे सीखें?
- Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाएं?
- Affiliate program से पैसे कैसे मिलते हैं?
- Affiliate program को join कैसे करते हैं?
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको Affiliate marketing से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you)