इन सभी चीज़ों को नज़र में रखते हुए ज्यादातर लोग खुद का बिज़नेस या कहें मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने की तरफ बढ़ रहे हैं, जिनमे से फ्रीलांसिंग भी एक तरीका है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं | तो चलिए जानते हैं |
तो चलिए जानते हैं - freelancing kya hai kaise seekhne or freelancer kaise bane
Table of Contents
फ्रीलांसिंग क्या होता है, कैसे सीखें और फ्रीलांसर कैसे बने ?

फ्री लेंसिंग क्या होता है?
फ्रीलांसर कैसे बन सकते हैं या फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले वैसे कामों की एक लिस्ट बनाये, जिसमें आप बेस्ट हो।
- उसके बाद फ्रीलांस वेबसाइट पर प्रोफाइल बनायें।
- अपना पोर्टफोलियो बनायें और अपनी विशेषता बताएं।
- स्किल के हिसाब से, जिसमे आप निपुण हो उस काम की जानकारी दें।
- काम के लिए समय और अपनी कीमत तय करें।
- समय पर काम को पूरा करके दें।
- अपने काम की quality पर ध्यान दें।
- ग्राहकों से अपना व्यवहार बढ़िया रखें।
- एक सफल फ्रीलांसर बनने के लिए आपको इन सभी बातों का ध्यान देना बहुत जरूरी है |
सबसे ज्यादा मांग वाली फ्रीलांस जॉब्स कौन सी है?
- डाटा एंट्री
- कंटेंट राइटिंग
- वर्चुअल असिस्टेंट
- ऑनलाइन बिक्री
- ब्लॉगिंग
- वेब डेवलपमेंट
- यूट्यूब वीडियोज
- ट्रांसलेटर
फ्रीलांसिंग के फायदे और नुकसान क्या हैं?
फ्रीलांसिंग के फायदे -
- फ्रीलांसिंग करने का सबसे बड़ा फायदा जो आपको मिलता है, वह है आप घर बैठे काम कर सकते हैं, साथ ही इससे आपका समय और पैसा भी बचता है। फ्रीलांसर को किसी भी संस्थान के कार्य नियम का पालन करने की जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही इन्हे न तो किसी ऑफिस आना जाना पड़ता है, जिससे उनका खर्च खाने का आने जाने का साफा पैसा सेव होता है |
- इस क्षेत्र में अवसर लगातार बढ़ रहे है। अगर आप लगातार फ्रीलांसर का कार्य कर रहे हैं, तो आपकी मार्केट वैल्यू बढ़ेगी, क्यूंकि इस क्षेत्र में अवसर लगातार बढ़ रहे हैं । फ्रीलांसर को अच्छे काम के बदले अच्छा पैसा भी मिलता है |
- आपको यहां पर हर दिन या हप्ते में पैसे मिल सकते है। यहां पर आपको पैसे के लिए महीने के आखिरी दिनों का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ती |
- फ्रीलांसर कहीं से और किसी भी समय काम कर सकते हैं। और फ्रीलांसर बनने एक बड़ा फायदा यह भी है, इनको परिवार के साथ घूमने जाने या फिर व्यक्तिगत कारणों से छुट्टी लेने की जरूरत नहीं होती |
फ्रीलांसिंग के नुकसान
- सबसे पहला नुकसान यहां पर आपको रेगुलर इनकम नहीं मिलती। फ्रीलांसर के तौर पर कार्य करने का यह एक सबसे बड़ा नुकसान है, यहां पर आपको पैसे काम के अनुसार मिलते है। इससे आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
- यहां छुट्टी या बीमार छुट्टी का भुगतान नहीं किया जाता है। फ्रीलांसिंग का यह एक सबसे बड़ा नुकसान है, यह आपको खुद तय करना होता है, कि छुट्टी पर जाना है, या फिर काम करके पैसे कमाने हैं।
- अगर आपका क्लाइंट अमेरिका का है, तब कई बार आपको दिन-रात कार्य करना पड़ सकता है। आपको अपने क्लाइंट से कम्युनिकेशन बनाने के लिए टाइम जोन के अनुसार रात में भी काम करना पड़ सकता है।
- अगर आपने कोई प्रोजेक्ट कर दिया और आपका क्लाइंट आपको पैसे नहीं दे रहा है, तो आपकी सारी मेहनत बेकार चली जाएगी। फ्रीलांसिंग में आज के समय में यह सबसे बड़ी फ्रॉड की घटनाएं है जो बड़ती जा रही हैं।
क्या फ्रीलांसिंग लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी है?
- प्राप्य, यथार्थवादी लक्ष्य निर्धारित करें
- बहुत अधिक फ्रीलांस गिग्स लेने से बचें
- जब आप किसी ग्राहक के साथ सहयोग करते हैं, तो उनके साथ अच्छे संबंध बनाएं
- पना स्वयं का सूक्ष्म-व्यवसाय या एक एजेंसी स्थापित करें
- एक सहायक या सह-संस्थापक प्राप्त करें
- अपस्किलिंग और टीचिंग शुरू करें
- अपना व्यक्तिगत ब्रांड बनाने का प्रयास करें
- अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों में निवेश करें
- अपनी सेवा का उत्पादन करना सीखे
मैं फ्रीलांसिंग कहां से शुरू कर सकता हूं?
- Fiverr
- Toptal
- Jooble
- Freelancer.com
- Upwork
- Flexjobs
- SimplyHired
- Guru
- Behance
- 99designs
- Dribbble
- People Per Hour
- ServiceScape
- DesignHill
- TaskRabbit
FAQ - फ्रीलांसिंग क्या होता है, कैसे सीखें और फ्रीलांसर कैसे बने ?
क्या हम फ्रीलांसिंग से पैसा कमा सकते हैं?
फ्रीलांसिंग से आप शुरूआती समय में एक ही महीने में 10 से 15 हजार रूपयें कमा सकते है,
फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करें?
सबसे पहले वैसे काम का लिस्ट बनाये, जिसमे आप निपुण हो।, उसके बाद फ्रीलांस वेबसाइट पर प्रोफाइल बनायें।, अपना पोर्टफोलियो बनायें और अपनी विशेषता बताएं।, स्किल के हिसाब से,जिसमे आप निपुण हो उस काम की जानकारी दें।, काम के लिए समय और अपनी कीमत निर्धारित करें।
फ्रीलांसर में क्या क्या काम कर सकते हैं?
मैनेजमेंट, कॉपीराइटर या पुनर्लेखकों के कार्य करने के साथ कई मुद्दों पर स्वतंत्र सलाहकार के रूप में भी काम कर सकते हैं।
फ्रीलांस जॉब्स क्या होता है?
Freelance Job का हिंदी में मतलब “स्वतंत्र रूप से किया जाने वाला काम” होता है.
फ्रीलांसर बनने में कितना समय लगता है?
तीन महीने से लेकर एक साल तक का समय लगता है।
फ्रीलांसिंग से पैसा कमाने में कितना समय लगता है?
आप फ्रीलांसिंग के अपने पहले सप्ताह में पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
मुझे फ्रीलांसिंग कब शुरू करनी चाहिए?
सबसे पहले आपको किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाना पड़ेगा, इसके लिए कुछ विशेष वेबसाइट है जैसे की:- अपवर्क, एलांस, टॉपटल, फ्रीलांसर, गुरु, 99 डिजाईन, पीपलपरऑवर आदि., वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने के लिए आपको आपका नाम आपके पुराने वर्किंग एक्सपीरियंस, ओवरव्यू, किस तरह का काम करना चाहते हैं, आदि जानकारी देनी होती है..
भारत में फ्रीलांसिंग कैसे काम करती है?
यदि आप छोटे अनुबंधों पर संगठनों या कंपनियों के लिए काम करते हैं, तो आप एक फ्रीलांसर हैं।
फ्रीलांसिंग के फायदे और नुकसान क्या हैं?
फ्रीलांसिंग करने का सबसे बड़ा फायदा घर बैठे काम करने के साथ समय और पैसा बचाना है।
आपको फ्रीलांसर क्यों बनना चाहिए?
आज हमने क्या सीखा -
हमने सीखा-
- फ्री लेंसिंग क्या होता है?
- फ्रीलांसर कैसे बन सकते हैं या फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करें?
- सबसे ज्यादा मांग वाली फ्रीलांस जॉब्स कौन सी है?
- फ्रीलांसिंग के फायदे और नुकसान क्या हैं?
- फ्रीलांसिंग के फायदे -
- फ्रीलांसिंग के नुकसान
- क्या फ्रीलांसिंग लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी है?
- मैं फ्रीलांसिंग कहां से शुरू कर सकता हूं?
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको फ्रीलांसिंग से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you )
इन्हे भी पढ़ें -