15 ऑनलाइन बिजनेस आइडिया इन हिंदी without Investment in hindi

Top 15 Online Business Ideas without Investment – जानिये हिन्दी में
क्या आप भी ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते हैं, लेकिन आपको Top 15 Online Business Ideas without Investment के बारे में नहीं पता तो आपको मेरी ये पोस्ट पूरी पढ़नी चाहिए, आज की इस पोस्ट में मैं आपको हिंदी में 15 ऐसे ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया बताने वाला हूँ, जिनसे आप हर महीने लाखो रुपये घर बैठे कमा सकते हैं | वा आपको एक रुपये भी इन्वेस्ट नहीं करने पड़ेंगे | लेकिन जब कोई नया व्यक्ति ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट करता है, तो उसे बहुत सी समस्याएं  होती हैं, जैसे की मेरे पास कम पैसे हैं, मैं कौन सा बिज़नेस करूँ या मैं बिना इन्वेस्टमेंट के कौन से बिज़नेस कर सकता हूँ ? ऐसे प्रश्न मन में जरूर आते हैं |  मैं आपको इस लेख में इन सारे प्रश्नो के उत्तर देने वाला हूँ, यानी मैंने आपको “Online Business Ideas In Hindi“ में बताऊंगा, Online Business start करके लाखों रूपये महिना कमा सकते है।

तो चलिए शुरू करते हैं - online business ideas without investmen

15 ऑनलाइन बिजनेस आइडिया इन हिंदी without Investment in hindi

Top 15 Online Business Ideas without Investment – जानिये हिन्दी में

Best Online Business Ideas in Hindi के अंदर आज हम Top 7 Online Business Ideas without Investment जानने वाले हैं, जिनसे आप हर महीने घर बैठे 100000  रूपए कैसे कमाये जान सकेंगे | 

1. Blogging se paise kaise kamaye

Top 15 Online Business Ideas without Investment – जानिये हिन्दी में  
"ब्लॉगिंग पैसे कमाने का एक बहुत ही सरल तरीका है। इसके लिए आप फ्री ब्लोग्गर में या फिर पेड वर्डप्रेस में एक ब्लॉग बना सकते हैं, इसके बाद आपको जिस भी चीज़ में इंट्रेस्ट है, व आप उसके बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं, तो आप इसमें पोस्ट लिखकर पब्लिश कर सकते हैं। जब कोई व्यक्ति उस ब्लॉग से रिलेटेड गूगल में कुछ सर्च करेगा और उसे आपका लेख पसंद आएगा, तो आपका ब्लॉग पॉपुलर होगा। पढ़ें - Blog से पैसे कैसे कमाए,

इसके बाद आप गूगल एडसेंस जैसे आदि तरीकों से अर्निंग चालू कर सकते हैं। गूगल के द्वारा आपके ब्लॉग पर ऐड चलाये जाते हैं, और जब आपके ब्लॉग को पढ़ने वाले लोग उन ऐड पर क्लिक करते हैं, तब आपको पैसे मिलते है।  

ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके 

ब्लॉग से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं, जिनका उपयोग करके आप इससे बहुत पैसा कमा सकते हैं -
  • एडसेन्स के द्वारा 
  • Affiliate Marketing करके (  जिसके बारे में आगे बताया गया है )
  • कोर्स बेचकर 
  • दूसरे के ब्लोग्स को प्रमोट करके 
  • दूसरों के लिए आर्टिकल लिखकर | 
  • बुक्स लिखकर

2. Affiliate Marketing se paise kaise kamaye

Top 15 Online Business Ideas without Investment – जानिये हिन्दी में  
"एफिलिएट मार्केटिंग भी पैसे कमाने का बहुत सरल तरीका माना जाता है। शुरू में आपको इसमें कुछ दिक्क्ते आ सकती हैं, लेकिन आप जब एक बार इसमें एक्सपर्ट हो जाते हैं, तो आप इससे हर महीने लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं | पढ़ें - Affiliate marketing क्या है, और इससे पैसे कैसे कमाए? 

प्रक्रिया -  

इसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना होता है। जिसके लिए आपको उस कंपनी की वेबसाइट द्वारा एक लिंक दिया जाता है, जिसे आपको अपने ब्लॉग या सोशल मीडिया पर शेयर करना होता हैं। और जब कोई आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से कोई सामन खरीदता है, तब उस प्रोडक्ट के बिकने पर कंपनी आपको कमिशन के रूप में कुछ पैसे देती है। यह ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है, खासकर तब जब आपके पास ऐसे फोल्लोवर हैं, जो आपकी बात मानते हैं, या उन्हें आप पर भरोसा हैं। इस तरह एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा आप आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हैं | पढ़ें - Affiliate marketing kaise start kare 

3. YouTube Or Video Marketing se paise kaise kamaye

Top 15 Online Business Ideas without Investment – जानिये हिन्दी में  
"यूट्यूब व वीडियो मार्केटिंग करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं, यह पैसे कमाने का एक मजेदार तरीका हो सकता है। यदि आपको किसी विषय में अच्छी जानकारी है, या आप सिंगिंग, डांसिंग या किसी अन्य स्किल में अच्छे हैं, तो आप विडिओ बनाकर यूट्यूब में डाल सकते हैं, या किसी अन्य इंटरेस्टिंग चीज़ को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। 

प्रक्रिया -

इसके लिए आपको पहले एक यूट्यूब चैनल बनाना होता है, इसके बाद आपको जिस भी फील्ड में इंटरेस्ट व ज्ञान है, उससे रेलटेड विडिओ बनाकर अपने चैनल में डालनी हैं, इसके बाद जब लोग आपके वीडियो देखते हैं व उन्हें पसंद आती हैं,  तो धीरे धीरे आपका चैनल पॉपुलर हो सकता है। जब आपके यूट्यूब चैनल में बहुत सारे लोग आते हैं, तो आप यूट्यूब के एडसेन्स के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा, आप वीडियोज के साथ ऐफिलिएट लिंक्स लगाकर भी अच्छा पैसे कमा सकते हैं। वीडियो मार्केटिंग अपने रूचि ,स्किल या ज्ञान को दुनिया के साथ बांटने और पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है । पढ़ें - Youtuber kaise bane | Successful Youtuber बनने के आसान तरीके 

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके 

यूट्यूब से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं, जिनका उपयोग करके आप इससे बहुत पैसा कमा सकते हैं -
  • एडसेन्स के द्वारा 
  • Affiliate Marketing करके (  जिसके बारे में आगे बताया गया है )
  • अपना खुद का कोर्स बेचकर 
  • दूसरे के यूट्यूब व अन्य चीज़ों को प्रमोट करके 
  • दूसरों के लिए स्पोंसर विडिओ बनाकर | 

4. Freelancing se paise kaise kamaye

Top 15 Online Business Ideas without Investment – जानिये हिन्दी में  
कभी न कभी आपके दिमाग में भी यह प्रश्न आ सकता है,  Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye  तो मैं आपको फ्रीलांसिंग के बारे में बताना चाहूंगा! यह एक ऐसा तरीका है, जिसमें आप अपनी स्किल्स और ज्ञान का उपयोग करके किसी कंपनी, व्यक्ति या संस्था के लिए काम करते हैं | 

प्रक्रिया -

इसके लिए आपको किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट में जाकर रेसिस्टर करना होता है, जैसे upwork इसके बाद आप अपने मन के काम को चुन सकते हैं - जैसे कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक्स व लोगो डिज़ाइन, या फिर वीडियो एडिटिंग बस आपको इसमें से जो भी अच्छा लगता है, और आप जिसमें माहिर हैं, आपको अपने स्किल का उपयोग को लोगों के काम करने में करना होता है, ! ज़रूरी नहीं कि बड़े-बड़े प्रोजेक्ट हों, छोटे-मोटे काम करके भी शुरू कर सकते है. तो देर किस बात की, अपने हुनर को शेयर करने, व फ्रीलांसिंग की दुनिया में कदम बढ़ाएं! पढ़ें - फ्रीलांसिंग क्या होता है, कैसे सीखें और फ्रीलांसर कैसे बने ? 

5. Writing Quality Articles se paise kaise kamaye

Top 15 Online Business Ideas without Investment – जानिये हिन्दी में  
"लेखन एक ऐसा काम है, जिससे आप घर बैठे आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हैं, आप अपनी स्किल व ज्ञान को लिखकर लोगों के साथ share करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

प्रक्रिया -

इसके लिए आपको सबसे पहले, एक ऐसा विषय चुनना है, जिसके बारे में आप जानकारी रखते हों, व हैं और जिस विषय पर लोगों को आपकी बातें सुनना या पढ़ना अच्छा लगे। फिर, आप अपने लेखों को ब्लॉग या वेबसाइट पर पोस्ट कर सकते हैं, या अन्य कंटेंट राइटिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे - 'वेबनोड', 'क्विकर्क' आदि में रजिस्टर करके कंटेंट बेचकर पैसे कमा कर सकते  हैं। इसमें आप गूगल एडसेंस का उपयोग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस तरह  राइटिंग आपके पैशन को और आपकी आमदनी को बढ़ाने का अच्छा तरीका बन सकता है।"

6. Sell Photos Online se paise kaise kamaye

Top 15 Online Business Ideas without Investment – जानिये हिन्दी में  
"ऑनलाइन फ़ोटो बेचकर पैसा कमाएं का आईडिया आपके लिए काफी फ़ायदेमंद हो सकता है। यदि आपको  तस्वीरें लेनी आती हैं या आपके पास अच्छी तस्वीरें हैं, तो आप इन ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

प्रक्रिया - 

बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स हैं जो आपको अपनी फ़ोटों बेचने के बदले में पैसे देने का दावा करती हैं, जैसे कि 'शटरस्टॉक', 'आईस्टॉक', और 'फ़ोटोलिया'। आप अच्छी फोटो खींच कर या आपके पास जो पहले से फ़ोटों हैं, इन वेबसाइट्स पर जाकर  अपलोड कर सकते हैं, इसके बाद जब लोग आपकी उन तस्वीरों को खरीदेंगे, तो आपको उसका प्रॉफिट मिलेगा। यह पैसे कमाने का एक क्रिएटिव तरीका है | जहां आपको अपनी फोटो बेचने के पैसे मिलते हैं, इसके साथ ही आपको अपनी कला को लोगों व मार्किट में शेयर करने का एक नया तरीका मिलता है।"

7. Selling Products Online se paise kaise kamaye

Top 15 Online Business Ideas without Investment – जानिये हिन्दी में  
"ऑनलाइन सामन बेचकर घर बैठे पैसे कैसे कमाएं।  यदि आपको भी नहीं पता तो मैं बता दूँ आप  बिजनेस के सामन को ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे कि 'आमेज़न', 'फ्लिपकार्ट', और 'मीत्रा' आदि पर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं | 

प्रक्रिया - 

इसके लिए आपको अपने सामन को  'आमेज़न', 'फ्लिपकार्ट', और 'मीत्रा' रजिस्टर करना होता हैं। आपको अपने सामन की अच्छे क्वॉलिटी की फोटो यहाँ अपलोड करनी होती है, और उस सामान के बारे में कुछ अट्रैक्टिव लाइन लिखनी होती हैं । और जब लोग आपके सामन को खरीदते हैं, तो सामान बिकने पर आपको पैसे मिलते हैं, और कुछ हिस्सास ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म् अपने पास रखते है, इसमें आपको केवल उस सामान को पैक करना होता है, इसके बाद डिलेवरी बॉय उस सामान को लेजाकर ग्राहक तक पहुंचाता है | 

8. Digital Product se paise kaise kamaye

Top 15 Online Business Ideas without Investment – जानिये हिन्दी में  
"डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचकर भी आप अच्छा पैसा कमा है। इसमें आप खुदके डिजिटल प्रोडक्ट्स बनाकर भी बेच सकते हैं, जैसे कि ई-बुक्स, ऑनलाइन कोर्सेस, या सॉफ़्टवेयर। आप इन्हें अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स पर बेचकर हर महीने लाखो रुपये कमा सकते हैं, जैसे कि 'गुमरोड' या 'सेलगमेट'। जब कोई आपके ये प्रोडक्ट्स को खरीदता हैं, तो आपको इसका पूरा प्रॉफिट मिलता है। यह अपनी विशेषज्ञता या कला को लोगो में बेचने का एक अच्छा तरीका है। पढ़ें - पैसे कमाने का idea? | 22 आसान तरीके, online, offline and from home 

9. Online Data Entry Job se paise kaise kamaye

Top 15 Online Business Ideas without Investment – जानिये हिन्दी में  
ऑनलाइन डेटा एंट्री जॉब पैसे कमाने का एक सरल और अच्छा तरीका है। इसमें आपको अलग अलग कंपनियों के डाटा एंट्री का काम मिलता है। आप घर बैठे अपने कंप्यूटर और इंटरनेट की सहायता से इस डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं | इसमें आपको सभी निर्देश व हर चीज़ पहले से बता दी जाती है, जिससे आपको डाटा एंट्री में आसानी होती। जब आप डेटा एंट्री काम पूरा करके अपने क्लाइंट या कम्पनी को देते हैं, तो आपको उस क्लाइंट या कंपनी द्वारा भुगतान किया जाता है। 

10. Online Website Design se paise kaise kamaye

Top 15 Online Business Ideas without Investment – जानिये हिन्दी में  
"ऑनलाइन वेबसाइट डिजाइनिंग घर से पैसे कमाने का एक ऐसा रास्ता है, जहाँ आप केवल एक लैपटॉप के सहारे इस काम को करके पैसे कमा सकते है। यदि आपके पास वेबसाइट डिज़ाइन करने की कला है, तो आप अन्य लोगों की वेबसाइट्स को बनाकर या सुधारकर उनसे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप अपने काम के कुछ example का पोर्टफोलियो ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे - 'फ़ाइवर' या 'उपवर्क' पर डाल सकते हैं, जिससे जब यहाँ कोई आएगा और आपके ये ग्राफिक्स उन्हें पसंद आएंगे | तो वो लोग आपको अपनी वेबसाइट डिजाइनिंग करवाने का काम दे सकते हैं, और इसके लिए वो आपको अच्छा पैसा चार्ज  करेंगे।  वेबसाइट डिज़ाइनिंग करके आप अपनी डिज़ाइनिंग की  कला को लोगों के सामने रखने के साथ ही ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है। पढ़ें - Paise Kamane  Wali Website | 30+ वेबसाइट जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं | 

11. Social Media Marketing se paise kaise kamaye

Top 15 Online Business Ideas without Investment – जानिये हिन्दी में  
सोशल मीडिया मार्केटिंग घर से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है,  जिसमें आप इंस्टाग्राम पर घूमते हुए पैसे कमा सकते हैं! पर आपको पता होना चाहिए की यह कैसे होता है | इसमें आपको किसी कंपनी या ब्रांड के लिए सोशल मीडिया काम करना होता है. 

प्रक्रिया

इसमें आपको किसी कम्पनी या ब्रांड की कहानी को अच्छी व मजेदार पोस्ट्स, या अच्छे खूबसूरत फोटोज और वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना  होता है | आप किसी कम्पनी या ब्रांड के प्रोडक्ट्स या सर्विस के बारे में लोगों को बताते हैं, व लोगों को उन्हें खरीदने के लिए प्रेरित करते हो | पढ़ें - Facebook par kitne followers par paise milte hain

 Social Media Marketing से पैसे कमाने के लिए क्या क्या जरूरी है - 
  • अच्छा लिखना: अच्छा व अट्रैक्टिव लिखना ज़रूरी है.
  • डिजाइनिंग: अच्छी व अट्रैक्टिव फोटोज लगाना और ग्राफिक्स बनाना .
  • वीडियो एडिटिंग: छोटे-मजेदार वीडियो बनाकर लोगों का ध्यान खींचना .
  • सोशल मीडिया की समझ: फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कैसे काम करना है, ये भी ज़रूरी है.

12. Online Teaching se paise kaise kamaye

Top 15 Online Business Ideas without Investment – जानिये हिन्दी में  
यदि आपको किसी विषय में अच्छा ज्ञान है, और आपको अपना ज्ञान दूसरों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है  तो आप "ऑनलाइन टीचिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते है। ऑनलाइन पढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे कि 'उड़ान', 'वेदांतु', और 'वायरांट' आदि में रजिस्टर करना हैं। इसके बाद आप जिस विषय को पढ़ाना चाहते हैं, उसके लिए आवेदन करना है - जब आपका आवेदन स्वीकृत कर लिया जाएगा, तो आप विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाना शुरू कर सकते हैं, आपकी टीचिंग स्किल को ध्यान में रखते हुए, आपको आच्छा पैसा दिया जा सकता है, और यह ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है, जो आपको अच्छी कमाई और  स्टूडेंट्स के साथ जुड़ने का अवसर देता है।"

14. Technical Support se paise kaise kamaye

Top 15 Online Business Ideas without Investment – जानिये हिन्दी में  
"Technical Support से पैसे कमाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यदि आप किसी क्षेत्र में Technical  ज्ञान रखते है, तो आप उस क्षेत्र के लोगों की मदद करके पैसे कमा सकते हैं। आप Technical प्रोब्लेम्स सोल्व करने के लिए लोगों को ऑनलाइन या टेलीफोन के द्वारा प्रोब्लेम्स का सलूशन दे सकते हैं। कई कंपनियां Technical  Support करने के लिए लोगों को कम्पनी में रखती हैं, जो उनके ग्राहकों की प्रोब्लेम्स सोल्व करने में मदद करते हैं। इस तरह आप अपने Technical ज्ञान का दूसरों की हेल्प करने मे यूज करके पैसे कमा सकते हैं।"

15. Graphic Designing se paise kaise kamaye

Top 15 Online Business Ideas without Investment – जानिये हिन्दी में  
"ग्राफिक डिजाइनिंग से पैसा कमाना एक दमदार व हाई इनकम का तरीका हो सकता है। यदि आपको कलर आकृति का अच्छा ह्यां है  वा आपको इसमें रुचि है, तो आप लोगों के लिए ग्राफिक्स बनाकर करके इसके अच्छे पैसे ले सकते हैं। 

प्रक्रिया - 

इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर जाकर रेसिटर करना है, और लोगों  अच्छे अच्छे ग्राफिक्स बनाकर इन साइट्स में अपलोड कर सकते हैं, जब लोग साइट्स में आकर आपके डिज़ाइन को चुनते हैं, तो आपको उनसे काम मिलता है, आप उस काम को पूरा करके पैसे प्राप्त कर सकते हैं। यह आर्ट से जुड़ा हुआ पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है | पढ़ें - सोते समय पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? 

आज हमने क्या सीखा -

आज के ब्लॉग में Top 7 Online Business Ideas without Investment  के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। 

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको  Online Business Ideas without Investment से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप comment करके जरूर बताएं। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 

धन्यवाद ( Thank you )

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.