Atm se paise kaise nikale | Step-by-Step जानिये सही तरीका

Atm se paise kaise nikale | Step-by-Step जानिये सही तरीका

इस भागदौड़ वाले जीवन में हर कोई पैसे कमाता है, और उसे सेव या इन्वेस्ट करता हैं, ताकि वो पैसा उसे जरूरत के समय काम आ सके जिसके लिए वह एक बैंक खता खुलवाता है,  और उसमे अपने पैसे दाल देता है, ताकि उसका पैसा सुरक्षित रह सके और जब चाहे उसे निकाल सके और उसका उपयोग कर सके, जब हम किसी बैंक में खता खुलवाते हैं तो हमे एक कार्ड दिया जाता हैं जिसे ATM  कहते हैं, यह एक कार्ड है जिसका उपयोग कर आप किसी भी स्थान से पैसे निकाल सकते हैं, इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होती | आपके सबसे नजदीक वाली ATM  मशीन में जाकर इस कार्डकी मदद से आप पैसे निकाल सकते हैं |  तो आप इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें आपको हम बताने वाले हैं की Atm se paise kaise nikale जिसे जानने के बाद आप पक्का एटीएम से पैसे निकलना सीख जायेंगे, 

तो चलिए जानते हैं - Atm se paise kaise nikale

Atm se paise kaise nikale | Step-by-Step जानिये सही तरीका

Atm se paise kaise nikale | Step-by-Step जानिये सही तरीका

यदि आपके पास भी ATM कार्ड है लकिन आपको इसका उपयोग करना नहीं आता, तो हम आपको  Step-by-Step जानिये सही तरीका बताएँगे ताकि आप अच्छे से इसे समझ सकें |

ATM क्या है ? 

ATM का फुल फॉर्म ऑटोमैटिक ट्रेलर मशीन होता है, यह बैंक से सम्बंधित एक मशीन है, जिसके द्वारा आप बिना बैंक जाए किसी भी स्थान से पैसे निकाल सकते हैं, इसके लिए आपको बैंक द्वारा एक कार्ड दिया जाता है, जिसे एटीएम कार्ड कहते हैं, जिसका उपयोग करके आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं | इसकी शुरआत विश्व में पहली बार 1967 में और भारत में 1987 में हुई थी, आपका बैंक खता किसी भी बैंक में हो आप यह कार्ड प्राप्त कर सकते हैं | 

पहली बार एटीएम कार्ड कैसे यूज़ करें?

यदि आप पहली बार एटीएम से पैसे निकालने वाले हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए जैसे-
  1. पहली तो यह की आपका जिस बैंक का एटीएम कार्ड है सबसे पहले उसी बैंक की एटीएम मशीन का उपयोग कर अपना पिन genrate करें| 
  2. दूसरी बात जो आपको याद रखनी है, आपको सबसे पहला ट्रांसक्शन अपने बैंक के एटीएम से ही करना है |
  3. तीसरी आपको एटीएम  डालने के बाद थोड़ा इंतज़ार करना है जब तक मशीन आपको आगे बढ़ने की इजाजत न दे 
  4. चौथई बात आपको अपना कार्ड मशीन में डालते वक्त कार्ड की चिप को हमेशा आगे की ओर रखना है | 
पहली बार  एटीएम से पैसे निकलते समय इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है | 

एटीएम से पैसा कैसे निकालें ? | ATM se paise kaise nikaale 

क्या आप भी एटीएम कार्ड रखते हैं, लकिन आप इसका उपयोग करना नहीं जानते, क्या आप भी जानना चाहते हैं की Atm se paise kaise nikale आपको मैं बता दूँ की भारत में जितनी भी प्रकार की एटीएम मशीन हैं आप किसी से भी अपना कार्ड स्वाइप करके पैसे निकाल सकते हैं,  चाहे आपके घर के पास की एटीएम मशीन हो या आप कही यात्रा के दौरान पैसे निकलना चाहते हैं, आप वहां की मशीन का उपयोग कर पैसे निकल सकते हैं | हालाँकि आपको यह बताना चाहूंगा की हर एक एटीएम मशीन से पैसे निकालने का तरीका अलग होता है लकिन आपको घबराना नहीं है, यह ज्यादा कठिन नहीं होता, आप आसानी से पैसे निकल सकते हैं |

इसके लिए आपको सबसे पहले - 
  1. नजदीकी एटीएम मशीन में प्रवेश करें
  2. कार्ड को मशीन में डालें
  3. भाषा चुने ( हिंदी या इंग्लिश 
  4. Withdraw ऑप्शन पर क्लिक करे
  5. Amount डालें आपको जितना पैसा निकलना हो |
  6. Correct या yes बटन पर क्लिक करे
  7. एटीएम पिन डाले
  8. Yes पर क्लिक करें |
  9. पैसे प्राप्त करें 
आपको एटीएम से पैसे निकलने की आवाज आएगी थोड़ा रुके, पैसे लें,  उन्हें गिने अपना कार्ड निकालें, अपनी पर्ची प्राप्त करें | इसी प्रकार आप किसी भी एटीएम से अपना पैसा निकाल सकते हैं, चूँकि अलग अलग मशीन में पैसे निकलने के विकल्प अलग अलग होते हैं, यहाँ हमने नीचे आपको अलग अलग बैंक के एटीएम से पैसे निकलने की विधि बताई है, जो आपको जननी चाहिए | 

आज देश के हर शहर, कसबे गावं में आपको एटीएम की व्यवस्था मिल जायगी, यदि आपको भी नहीं पता की Atm se paise kaise nikale अलग अलग बैंक की मशीन से तो नीचे पढ़ सकते हैं | पढ़ें - ATM (डेबिट कार्ड) की पूरी जानकारी 

अलग - अलग बैंक एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालें 

हम अलग अलग बैंक से पैसे निकलना जानेंगे तो इसे पढ़ते रहें और जाने -
  1. SBI atm se paise kaise nikale
  2. BOI atm se paise kaise nikale
  3. HDFC atm se paise kaise nikale
  4. BOB atm se paise kaise nikale
  5. PNB atm se paise kaise nikale
  6. UCO bank atm se paise kaise nikale
  7. Union bank atm se paise kaise nikale
  8. Central bank atm se paise kaise nikale
  9. Canara  atm se paise kaise nikale
ये भारत के सबसे अच्छे बैंक्स हैं, जिनके Atm se paise kaise nikale हम Step-by-Step बताने जा रहे हैं | 

SBI atm se paise kaise nikale-

SBI atm se paise kaise nikale

यह भारत देश का सबसे बड़ा बैंक है, जिसमे सबसे ज्यादा खाताधारक हैं, इस बैंक की एटीएम मशीन आपको भारत के हर शहर, व गावं में मिल जाएँगी,  यदि आपको भी नहीं पता SBI atm se paise kaise nikale तो नीचे
  1. Sbi एटीएम मशीन मे प्रवेश करे।
  2. भाषा सिलेक्ट करे।
  3. Withdraw बटन पर क्लिक करे।
  4. आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं, वह अमाउंट डाले।
  5. Yes बटन पर क्लिक करे।
  6. अब एटीएम कार्ड का पिन डाले।
इतना करने के बाद थोड़ा इंतज़ार करें आपको एटीएम से पैसे निकलने की आवाज आएगी और पैसे निकलते ही उन्हें निकाल लें, गिने और अपने कार्ड को  वापस लें | आप एटीएम से एक बार में 500 से 9500 रूपए तक निकाल सकते हैं | यदि आप एटीएम से एक बार में 10000 निकलना चाहते हैं तो आपके मोबाइल न. में एक ोटप आएगी जिसे आपको मशीन में डालना होगा, तभी आप इससे पैसे प्राप्त कर सकोगे | 

BOI atm se paise kaise nikale-

BOI atm se paise kaise nikale
BOI  का पूरा नाम Bank of india  बैंक ऑफ़ इंडिया है यदि आपको भी नहीं पता की BOI atm se paise kaise nikale तो यहाँ Step-by-Step 
  1. BOI  एटीएम मशीन मे जाएँ | 
  2. अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाएं |
  3. थोड़ा रुके | 
  4. भाषा सिलेक्ट करे।
  5. Withdraw बटन दबाएं ।
  6. आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं, वह डाले 500 या 5000 ।
  7. Yes बटन को प्रेस करे।
  8. अब एटीएम कार्ड का पिन डाले।
  9. correct का बटन दबाएं | 
इतना करने के बाद थोड़ा रुके पैसे प्राप्त करें, और अपने कार्ड को वापस लें और रख लें | किसी भी बैंक एटीएम से पैसे निकलना आसान है बस आपको एक बात  जानने की जरूरत होती है, और आप आसानी से कहीं भी एटीएम द्वारा पैसे प्राप्त कर | यदि आपको BOI  एटीएम या बैंक से जुडी कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट करें | 

HDFC atm se paise kaise nikale- 

HDFC atm se paise kaise nikale

HDFC  भारत का एक बड़ा बैंक है, जो आपको भारत के हर एक शहर में मिल जायेगे और यह बैंक भी आपको एटीएम की सुविधा प्रदान करता है,  ताकि आप किसी भी स्थान से आसानी से पैसे प्राप्त कर सकें | यदि आप भी जानना चाहते हैं की HDFC atm se paise kaise nikale तो यह नीचे Step-by-Step जानिये सही तरीका -
  1. सबसे पहले नजदीकी HDFC एटीएम मशीन मे जाएँ | 
  2. अपना एटीएम कार्ड मशीन में डालें | 
  3. थोड़ा इंतज़ार करें  | 
  4. भाषा सिलेक्ट करे। हिंदी या इंग्लिश 
  5. अब एटीएम कार्ड का पिन डाले।
  6. Withdraw बटन दबाएं ।
  7. आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं, वह डाले 5000 या 10,000 ।
  8. Yes बटन को प्रेस करे।
  9. correct का बटन दबाएं | 
इसके बाद आपको पैसे निकलने की आवाज आएगी जैसे ही पैसे निकलें उन्हें सुरक्षित रख लें अपना कार्ड वापस लें, इस प्रकार आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से HDFC एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, HDFC बैंक से जुडी कोई भी जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करके बातएं 

BOB atm se paise kaise nikale-

BOB atm se paise kaise nikale

BOB जिसका फुल फॉर्म बैंक ऑफ़ बरोदा है, यह भारत का ही एक बैंक है, यह भी आपको एटीएम की सुविधा प्रदान करता है जिसकी सहायता से आप किसी भी स्थान के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं  | यदि आपको नहीं पता की BOB atm se paise kaise nikale तो आप यहाँ नीचे Step-by-Step सही तरीका जान सकते हैं | 
  1. सबसे पहले अपने पास के एटीएम मशीन में जाएँ | 
  2. एटीएम मशीन मे कार्ड को डालें।
  3. Domestic ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. भाषा चयन करे।
  5. Enter atm pin ऑप्शन पर क्लिक करे।
  6. एटीएम पिन डाले।BOB 
  7. Withdraw बटन पर क्लिक करे।
  8. बैंक अकाउंट प्रकार चयन करे। सेविंग या करेंट 
  9. अब जितना पैसा निकालना चाहते हैं वह डाले। 
  10. Correct बटन पर क्लिक करे। 
थोड़ा समय दे आपको पैसे प्राप्त हो जायेंगे, उस पैसे को लें अपने पास सुरक्षित करें अपना एटीएम कार्ड वापस निकालें | इसे तरह आप BOB एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं| बैंक ऑफ़ बरोदा से जुडी कोई भी जानकारी चाहते हैं तो कम्मेंट करें | पढ़ें - Karj se mukti kaise paye 

PNB atm se paise kaise nikale-

PNB atm se paise kaise nikale

यदि आपके पास भी PNB बैंक का एटीएम है और आपको नहीं पता  PNB atm se paise kaise nikale  तो यहाँ स्टेप नै स्टेप आपको बताया गया है- 
  1. सबसे पहले अपने घर के पास वाले एटीएम मशीन में जाएँ | 
  2. एटीएम मशीन मे कार्ड को लगाए | 
  3. भाषा चयन करे।
  4. atm pin ऑप्शन पर क्लिक करे।
  5. एटीएम पिन डाले।
  6. Withdraw बटन पर क्लिक करे।
  7. बैंक अकाउंट प्रकार चयन करे। सेविंग या करेंट 
  8. अब जितना पैसा निकालना चाहते हैं वह डाले।           
  9. Correct बटन पर क्लिक करे।
थोड़ा समय ले और पैसे प्राप्त करे उन्हें सुरक्षित रख लें, अपने कार्ड को निकालें, PNB का पूरा नाम पंजाब नेशनल बैंक है जो एक सुरक्षित और अच्छा बैंक है, यह आपको एटीएम की सुविधा प्रदान करता है | PNB से जुडी कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे कमेंट करें | 

UCO bank atm se paise kaise nikale-

UCO bank atm se paise kaise nikale

UCO एक इंडियन बैंक है, जिसकी ब्रांच आपको इंडिया के हर शहर में मिल जायँगी यह बैंक भी आपको एटीएम की सुविधा प्रदान करता है | यदि आपको भी जानना है की - UCO bank atm se paise kaise nikale तो आप यहाँ नीचे पढ़ सकते हैं | 

  1. सबसे पहले अपने पास वाले एटीएम मशीन में जाएँ | 
  2. एटीएम मशीन मे कार्ड को लगाए | 
  3. भाषा चयन करे।
  4. atm pin ऑप्शन पर क्लिक करे।
  5. एटीएम पिन डाले।
  6. Withdraw बटन पर क्लिक करे।
  7. बैंक अकाउंट प्रकार चयन करे। सेविंग या करेंट 
  8. अब जितना पैसा निकालना चाहते हैं वह डाले।
  9. Correct बटन पर क्लिक करे।
इन स्टेप को फॉलो करने के बाद थोड़ा इंतज़ार करें, आपको पैसे प्राप्त हो जाएंगे, उन्हें सुरक्षित रख लें, और अपना कार्ड निकल लें | इस प्रकार आप UCO बैंक एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, UCOबैंक से जुडी अन्य कोई बात जानने के लिए कमेंट करें | 

Union bank atm se paise kaise nikale-

Union bank atm se paise kaise nikale

जिसके पास यूनियन बैंक का खता है लकिन उसे नहीं पता की Union bank atm se paise kaise nikale तो इन स्टेप्स को फॉलो करके आप पैसे  निकाल सकते हैं | 
  1. सबसे पहले एटीएम मशीन में जाएँ | 
  2. एटीएम मशीन मे ATM कार्ड को लगाए | 
  3. भाषा चुनें | 
  4. एटीएम पिन डाले।
  5. Withdraw बटन पर यस करें | 
  6. बैंक अकाउंट प्रकार चयन करे। सेविंग या करेंट 
  7. अब जितना पैसा निकालना चाहते हैं वह डाले।           
  8. Correct बटन पर क्लिक करे।
यह सब करके थोड़ा wait करे पैसे निकालें अपने कार्ड व पैसे को सुरक्षित करें, इस प्रकार Union bank atm se paise nikale | Union bank से जुडी कोई जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं | 

Central bank atm se paise kaise nikale-

Central bank atm se paise kaise nikale
यह एक इंडेन बैंक है, इसे छोटे रूप में CBI कहा जाता है, यह बैंक भी आपको एटीएम देता है, जिससे आप आसानी से कहीं भी पैसे प्राप्त कर सकते हैं | यदि आपके पास भी सेंट्रल बैंक का खाताः व एटीएम हैं लकिन आपको नहीं पता की Central bank atm se paise kaise nikale तो आप इसकी प्रोसेस को नीचे पढ़ सकते हैं | 
  1. सबसे पहले एटीएम मशीन में प्रवेश करें | 
  2. एटीएम मशीन मे ATM कार्ड को लगाए | 
  3. भाषा को select करें | 
  4. एटीएम पिन डाले।
  5. Withdraw बटन को प्रेस करें | 
  6. बैंक अकाउंट प्रकार को चुने |  सेविंग या करेंट 
  7. अब जितना पैसा निकालना चाहते हैं, वह डाले।  
  8. Correct बटन पर क्लिक करे।
इस सब के बाद थोड़ी देर इंतज़ार करें आपका पैसा निकलते ही उसे सुरक्षित रख लें | और अपने कार्ड को निकाल लें | इस प्रकार आप Central bank atm se paise nikal सकते हैं, सेंट्रल बैंक से जुडी कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट करें | 

Canara atm se paise kaise nikale-

Canara atm se paise kaise nikale

यदि आपके पास भी Canara बैंक का एटीएम है और आपको नहीं पता की Canara atm se paise kaise nikale तो आप यहाँ नीचे इसकी प्रोसेस को  Step-by-Step पढ़ सकते हैं - 
  1. एटीएम मशीन पर प्रवेश करे।
  2. कार्ड को मशीन मे डाले, लेकिन चीप आगे की ओर तथा ऊपर रखना है।
  3. भाषा चयन करे।
  4. एटीएम पिन दर्ज करे।
  5. अब राशि चयन करे। या main mane पर क्लिक करे।
  6. Withdraw बटन पर क्लिक करे।
  7. अकाउंट प्रकार सिलेक्ट करे।
  8. कितना पैसा निकाला चाहते हैं वह डाले।
  9. Correct बटन पर क्लिक करे।
इस प्रकार आप canara  बैंक का एटीएम का उपयोग करके पैसे निकाल सकते हैं, यदि आपको इस बैंक से जुडी कोई इनफार्मेशन चाहिए तो कमेंट करके अभी बताएं | पढ़ें - Bonds क्या होते हैं? Bond में invest कैसे करें? 

एटीएम मशीन से पैसा नहीं निकल रहा है?

कभी - कभी आप एटीएम से पैसे निकाल रहे होते हैं, लकिन पैसे नहीं निकलते जिसके 3 बड़े कारण हो सकते हैं - 

पहला - हो सकता है आपके बैंक कहते में पैसा नहीं होगा, जिसके कारण पैसा नहीं निकल रहा | 

दूसरा - आप जिस एटीएम मशीन में पैसे निकालने गे हैं हो सकता है उस एटीएम  पैसे ना हों | इस वजह से पैसे नहीं निकलते | 

तीसरा - बहुत बार ऐसा  होता है, की आपके कहते में भी पैसे होते हैं और मशीन में भी पैसे होते हैं आपके कहते से पैसे कटने का मैसेज आता है लकिन आपका पैसा नहीं निकलता | इस स्थति में आपको तुरंत अपने बैंक में जाकर संपर्क करना चाहिए | 

Atm se paise kaise nikale | FAQ 

क्या मैं किसी भी एटीएम में पैसे निकाल सकता हूं?

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के जो निर्देश हैं उनके अनुसार, ATM कार्डधारकों को देश के सभी बैंक एटीएम से इंटरऑपरेबल कार्डलेस नकद निकासी की अनुमति है ।.

क्या मैं दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकता हूं?

जी हां, आप किसी भी बैंक के एटीएम से धनराशि निकाल सकते हैं .

एटीएम में किस कार्ड का उपयोग किया जाता है?

एटीएम कार्ड एक पिन-आधारित कार्ड है, जिसका उपयोग केवल एटीएम में लेनदेन के लिए किया जाता है। साथ ही दूसरी ओर, डेबिट कार्ड का उपयोग एटीएम के अलावा स्टोर, रेस्तरां, ऑनलाइन सामन खरीददारी जैसी कई जगहों पर लेनदेन के लिए किया जाता है। .

एक बार में एटीएम से कितने पैसे निकाल सकते हैं?

यह सभी बैंकों के लिए अलग अलग हो सकता है, जैसे आप BOI ATM कार्ड से आप एक दिन में 15000 रुपये निकल सकते है।.

मेरे डेबिट कार्ड पर कितना पैसा है?

आप अपने डेबिट कार्ड का बैलेंस फोन पर, एटीएम पर, बैंक में व्यक्तिगत रूप से जाकर , ऑनलाइन या अपने बैंक के मोबाइल ऐप के माध्यम से जांच सकते हैं। ओवरड्राफ्टिंग, या आपके पास जो पैसा नहीं है, उसे खर्च करने से बचने के लिए अपने डेबिट कार्ड बैलेंस पर कड़ी नजर रखना एक अच्छा विचार है।.

कौन सा बैंक फ्री डेबिट कार्ड देता है?

आईडीबीआई बैंक मूल बचत खाते की विशेषताएं और लाभ व फ्री में डेबिट कार्ड देता है | .

एटीएम से पैसा निकालने पर कितना चार्ज लगता है?

ATM Cash Withdrawal को लेकर नए बदलाव हुए हैं, पैसे निकालने पर देखें कितना देना होगा चार्ज और टैक्स, जाने कितना ट्रांजैक्शन होगा फ्री ATM Cash Withdrawal Charges: देशभर के सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक ने एटीएम से कैश विड्रॉल को लेकर बदलाव किये है. यह शुल्क 20 से 22 रुपये देना होगा.

मैं बिना एटीएम कार्ड के बैंक ऑफ बड़ौद से पैसे कैसे निकाल सकता हूं?

इसके लिए आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर 'UPI कैश विदड्रॉल' का विकल्प चुनना होगा । इसके बाद आपको एटीएम की स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड शो होगा। कोड स्कैन करने के बाद आपको पिन डालना होगा। इसके बाद आपको जो पैसे निकलने है उतना पैसा लिखना होगा |

एक महीने में कितनी बार एटीएम का इस्तेमाल किया जा सकता है?

आमतौर पर, बैंक ग्राहकों को एक महीने में बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के पांच निकासी करने की अनुमति देते हैं। उसके बाद, एटीएम से प्रत्येक निकासी पर आपको कुछ चार्ज देना होगा | .

एटीएम कार्ड कितने नंबर का होता है?

Conclusion 

एटीएम एक बहुत अच्छी मशीन है जो आपको किसी भी स्थान में आसानी से पैसे प्राप्त करने की सुविधा देती है, हर एक बैंक आज के समय में आपको एटीएम प्रदान करता है ताकि आप आसानी से पैसे प्राप्त कर सकें और आपको बैंक जाने की भी जरूरत न हो, एटीएम कार्ड एक  बेहतरीन उपकरण है, जो आपको आसानी से अपने पैसे  प्राप्त करने में मदद करता है | हमने आपको Atm se paise kaise nikale के बारे में बताया जो आपको एटीएम से पैसे निकालने में करेगा | 

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.