आपने सभी ने कभी न कभी नेटवर्क मार्केटिंग का नाम तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान के बारे में सुना है? यदि नहीं सुना तो आज यहाँ आप FLP की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट विश्व का जाना-माना MLM या कहे मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनी है। यह कंपनी एलोवेरा व मधुमक्खी पालन करके उनके कच्चे माल से अपने खुद के प्रोडक्ट का निर्माण करती है, और उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग के द्वारा बेचती है।
इस कम्पनी के प्रोडक्ट की बात करें तो ये अपने बिजनेस में ज्यादातर प्रोडक्ट न्यूट्रिशन, हेल्थ और सौंदर्य आदि के तैयार करती हैं। इस कंपनी का यह भी दावा है, कि ये विश्व में एलोवेरा का सबसे ज्यादा उत्पादन करती हैं, और फॉरएवर लिविंग कंपनी के ज्यादातर प्रोडक्ट एलोवेरा से बने होते हैं, तो यह जो दावा करती है, वो भी बहुत हद तक सही लगता है।
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान इन हिंदी | Forever Living Products marketing Plan in Hindi
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट क्या है? (forever living products kya h in hindi)
यदि कोई आपसे कहे की आप घर से रोज़ थोड़ा समय काम करके अपनी नौकरी या बिजनेस के अलावा भी कमाई कर सकते हैं | तो आप भी इसे जानना व करना चाहेंगे |
बस तो FLP भी वही है। फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट एक प्रोडक्ट बेचने वाली एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है, जिसकी स्थापना 1978 में रेक्स मौघन ने की थी।
वर्तमान में फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिजनेस में कम कम से कम 4500 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं, और अनुमान है की इस कम्पनी में 1 करोड़ से भी ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर का नेटवर्क है। भारत की बात करें तो फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान यहाँ वर्ष 2000 में आया था, और तभी से फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान भारत में लगातार फैल रही है, और लाखों की संख्या में लोगों को इसमे जुड़ चुकी है।
फॉरएवर कंपनी में काम कैसे करें ?
यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी है, जिसमें कोई भी अपनी मर्जी से जुड़ सकता है. इसमें जुड़ने के लिए आपकी age 18 साल या उससे ऊपर चाहिए. इसमें काम करने के लिए आपको सबसे पहले इसे ज्वाइन करना होता है जिसके लिए आपको forever app में अकाउंट व id बनाकर 1000 रूपए तक के प्रोडक्ट खरीदने होंगे. और जब आप अपनी id से 1000 तक के प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपकी id green/active हो जाएगी | और इसके बाद आप इस कम्पनी में काम कर सकते हैं |
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट से जुड़ने के लाभ (forever living products benefits)
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट के फायदे - यदि आप इस कम्पनी से जुड़ते हैं, तो आपको कुछ फायदे होते हैं, जो मैंने यहाँ नीचे बताये हैं |
- फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस में आप पार्ट टाइम काम करके बहुत कमाई कर सकते हैं।
- फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस से आपको हर प्रोडक्ट डिस्काउंट मिल जाता है, जिसे आप MRP में बेचकर आसानी से अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
- फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस से जुड़कर आप एक कम उम्र में ही पैसे कमाने लगेगे व खुद के पैरों पर खड़े हो जाएंगे।
- फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस में आपका जीवन और समय पहले से ज्यादा रोमांचक और प्रोडक्टिव होगा।
- फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस में जब आप मैनेजर पद तक पहुंच जायेंगे तो आपको बहुत सी संभावनाएं दिखेगी जिसके बाद आराम से बहुत ज्यादा कमाई कर सकते है।
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान forever plan in hindi
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस में आपको अभी ये बताया गया कि यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसकी शुरुआत 1978 में हुई थी। यदि इस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से कोई जुड़ना चाहे तो वो इससे कभी भी और कहीं से भी आसानी से जुड़ सकता है, और अच्छा पैसा कमा सकता है, लेकिन इससे जुड़ने के बाद आपको कुछ नियम व शर्तें पूरी करनी होती है।
इस कम्पनी के बिज़नेस प्लान में आप जैसे ही जुड़ते हैं, आपको इससे एक डिस्ट्रीब्यूटर की अनुमति मिल जाती है इसके बाद आपको इससे हर महीने तय पैसों का सामन खरीदना होगा जिसमें इसके ही प्रोडक्ट होंगे। यदि इसके मूल बिजनेस प्लान की बात करें तो फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट का बिजनेस प्लान यही है, कि जो भी इस कम्पनी से जुड़े वो उनके कुछ प्रोडक्ट खरीदे व प्रोडक्ट को बेचे और इसके बाद लोगों को एक तय कमीशन मिलता है।
इस कम्पनी के बिज़नेस का मुख्य उद्देश्य प्रोडक्ट बेचना ही है, और इससे जुड़ने पर आपको एक id दी जाती है, और उस id के जरिये आप ज्यादा प्रोडक्ट बेचते हैं, आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा। साथ ही आपको पता होना चाहिए की इस बिजनेस प्लान की एक मुख्य शर्त यह है, कि जैसे ही आप इस बिजनेस से जुड़ जाते हैं, तब आपको जुड़ने के बाद 2 महीने के अंदर ही 2CC की सेल करनी होती है।
CC यानी Company Currency (कंपनी पैसा) जिसमें 1 CC का प्राइस 14000 है तब 2 CC यानी 28000 की हुई . यदि इतना कर लिया यानी 2 CC की सेल कर दी तो आपको असिस्टेंट सुपरवाइजर का पद भी मिल सकता है।
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान से कमाई व कमीशन को अच्छी तरह से जनन्ने के लिए आगे पढ़ते रहें, इससे पहले मैंने आपको बताना चाहूंगा की यह एक MLM या कहें की मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है, तो इसमें जैसे-जैसे आप सेल बढ़ाते जायेंगे, आपका पद भी बढ़ता जाएगा इसके साथ ही आपका कमीशन भी धीरे धीरे बढ़ेगा जिससे कुछ समय बाद आप अच्छा पैसा कमाने लगेंगे।
यदि फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान में सबसे बड़े पद की बात करें तो इसमें मैनेजर का पद सबसे बड़ा होता है, जो सुपरवाइजर फिर असिस्टेंट मैनेजर के बाद आपको मिलता है और ये पद तब मिलता है, जब आप कम से कम 120 CC yaani 120×14000 = 1680000 की सेल करेंगे।
पढ़ें - पैसा इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट कितने देश में चलता है?
फॉरएवर एक बहुत बड़ी कम्पनी है, जिसकी सखायें 160 से ज्यादा देशों में हैं. और इसके हर देश में करोड़ो कस्टमर व डिस्ट्रीब्यूटर हैं, यह कम्पनी दुनिया के बहुत बड़े एलो वेरा का उत्पादन करने वाली कम्पनी के रूप में जानी जाती है ।
फॉरएवर लिविंग कम्पनी का इतिहास (forever living products history in hindi)
फॉरएवर लिविंग एक बड़ी कम्पनी है, जिसकी स्थापना 1978 में टेम्पे, एरिज़ोना में रेक्स मौघन ने की थी। 1990 में रेक्स मॉघन ने अमेरिका की टेक्सास कंपनी जो की एक एलोवेरा उत्पादन कम्पनी है, को खरीद लिया था, इसके बाद अमेरिका की इस एलोवेरा कम्पनी ने अपने प्रोडक्ट्स को लोगों तक पहुंचने के व बेचने के लिए फॉरएवर लिविंग कम्पनी को बेच दिया था।
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट पॉलिसी (forever living products policy in hindi)
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट का बिजनेस प्लान पूरी तरह से प्रोडक्ट बेचने पर निर्भर है, फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट का मूल बिजनेस प्लान यह है, कि जो भी व्यक्ति इससे जुड़ता है, उसे इस कंपनी के कुछ प्रोडक्ट खरीदने होते हैं, और फिर उन प्रोडक्ट को आगे किसी को बेचना होता है। जब ये प्रोडक्ट बिकते हैं, तो बेचने वाले व्यक्ति को तय कमीशन मिलता है। और किसी व्यक्ति द्वारा जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचें जायेंगे, उसे उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा।
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिजनेस के काम
जैसे की ऊपर मैंने आपको बताया की फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस एक तरह की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो प्रोडक्ट बेचने का काम करती है । इस कम्पनी के मुख्य कामों को देखा जाय तो इसमें 2 मुख्य काम होते हैं, जो इससे जुड़ने के बाद हर उस व्यक्ति को करने होते हैं |
1. प्रोडक्ट की खरीदी
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस से जुड़ने के बाद, जो भी व्यक्ति इस कंपनी से जुड़ जाता है, उसे इस कम्पनी के प्रोडक्ट खरीदने होते हैं, जिससे वो उन सभी प्रोडक्ट को बेचकर कमीशन के रूप में पैसे कमा सके। इसमें आपको पहले इस कंपनी से प्रोडक्ट खरीदने होंगे, और इन प्रोडक्ट्स पर आपको लगभग 15-30% तक की छूट मिल जायगी |
तब मान लेते हैं, आपने इस कम्पनी का सामन 1000 रूपए का लिया तो वो प्रोडक्ट आपको 700- 850 रुपए के बीच में मिल जायेगा, और इसके बाद आप उस प्रोडक्ट को बाजार में 1000 रुपए तक में बेचकर जो कमीशन बचता है, कमा सकते हैं। पढ़ें - फास्ट फूड रेस्टोरेंट बिज़नेस प्लान | fast food business plan in hindi
2. नए लोगों को जोड़ना
और इसमें आपको जो दूसरा काम काना होता है, वो है नए लोगों को जोड़ना, वैसे कहने के लिए तो ये कंपनी का दूसरा काम है, लेकिन ये सबसे महत्वपूर्ण काम माना जाता है। आप जब एक बार फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान में शामिल हो जाते हैं, तो इसके बाद लगातार आपको अपने नीचे नए लोगों को जोड़ना होता है, और जब नीचे वाले लोग प्रोडक्ट्स खरीदते हैं तो उसका भी कमिसन आपको मिलता है |
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स (forever living products in hindi)
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट की जानकारी - फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट के अंदर न्यूट्रिशन, हेल्थ और beauty से जुड़े प्रोडक्ट आते हैं। और देखा जाए तो यह कम्पनी एलोवेरा और मधुमक्खी पालन के लिए जानी जाती है। जैसा की फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान कम्पनी का कहना है, कि इनके सभी प्रोडक्ट दुनिया की सबसे अच्छी क्वालिटी देते हैं, इसलिए ये सभी प्रोडक्ट्स थोड़े महंगे भी हैं।
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस से कैसे जुड़ें
जैसा की मैंने आपको बताया था, कि इस कम्पनी से कोई भी, कहीं से भी से जुड़ सकता है, पार्ट-टाइम काम करके अच्छा पैसा कमा सकता हैं। वैसे यदि आप इस बिज़नेस प्लान से जुड़ना चाहते हैं, तो आपको पैन व आधार कार्ड की जरूरत होगी। जिसके बाद आपको पहले दिन ही एक 25 रुपए का फॉर्म व कम से कम 1000 रुपए से ज्यादा का कोई भी प्रोडक्ट खरीदना होगा।
फॉरएवर लिविंग कंपनी में 2cc क्या है? | forever living me 2cc kaise kare
फॉरएवर लिविंग कंपनी में "2cc" का मतलब है कि किसी व्यक्ति को दो "कंपनी क्रेडिट" (cc) हासिल करने होते हैं। यह क्रेडिट उस व्यक्ति द्वारा खरीदे और बेचे गए प्रोडक्ट्स की मात्रा पर आधारित होते हैं। जब कोई व्यक्ति 2cc पूरा कर लेता है, तो उसे कंपनी से कुछ खास फायदे मिलते हैं।
आज हमने क्या सीखा -
आज के ब्लॉग में हमने forever business plan in hindi के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
जैसे -
- फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान इन हिंदी | Forever Living Products marketing Plan in Hindi
- फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट क्या है? (forever living products kya h in hindi)
- फॉरएवर कंपनी में काम कैसे करें ?
- फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट से जुड़ने के लाभ (forever living products benefits)
- फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान forever plan in hindi
- फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट कितने देश में चलता है?
- फॉरएवर लिविंग कम्पनी का इतिहास (forever living products history in hindi)
- फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट पॉलिसी (forever living products policy in hindi)
- फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिजनेस के काम
- फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स (forever living products in hindi)
- फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस से कैसे जुड़ें
- फॉरएवर लिविंग कंपनी में 2cc क्या है? | forever living me 2cc kaise kare
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको forever business से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you )
इन्हे भी पढ़ें -